MA HISTORY COURSE DETAILS IN HINDI
MA HISTORY यानी MASTER OF ARTS IN HISTORY ग्रेजुएट लेवल का एकेडमिक प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को HISTORY की फील्ड के बारे में एडवांस्ड नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।MA HISTORY कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को हिस्टॉरिकल रिसर्च मेथाडोलॉजिस और थ्योरी के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है।
MA HISTORY कोर्स के करिकुलम के अंदर core courses, specialization courses, dissertation/thesis शामिल होते हैं।MA HISTORY कोर्स के अंदर historiography, research methodology, historical periods, ancient Indian history, world history, social history, economic history जैसे विषय शामिल होते हैं।
MA HISTORY के आखिरी सेमेस्टर के अंदर dissertation और thesis शामिल होते हैं, जिसके अंदर विद्यार्थियों को अपनी सिलेक्टेड स्पेशलाइजेशन के ऊपर इंडिपेंडेंस रिसर्च करनी होती है।MA HISTORY कोर्स को करने से विद्यार्थियों के अंदर हिस्टोरिकल सोर्सेस को एनालाइज करने की एबिलिटी मिलती है और स्ट्रांग रिसर्च और राइटिंग स्किल डेवलप होती है।
MA HISTORY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी teaching, research, civil services, civil society organization, travel and tourism, entrepreneurship के अंदर अपना कैरियर बन सकता है।MA HISTORY कोर्स ओं विद्यार्थियों के लिए है, जो अपना कैरियर इतिहास की फील्ड के अंदर बनाना चाहते हैं और जिनको रिसर्च करना पसंद है।
MA HISTORY कोर्स विद्यार्थियों को इतिहास की फील्ड के बारे में कंप्रिहेंसिव नॉलेज प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थी इतिहास की फील्ड के अंदर अपना सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं।
MA HISTORY COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
MA HISTORY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए।
भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए, विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
MA HISTORY COURSE DURATION IN HINDI
MA HISTORY कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है। हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर MA HISTORY कोर्स को पार्ट टाइम और फास्ट ट्रैक द्वारा करवाया जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को कोर्स के अवधि को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
MA HISTORY SYLLABUS IN HINDI
MA HISTORY कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- HISTORY OF INDIA
- WORLD HISTORY
- HISTORIOGRAPHY
- RESEARCH METHODOLOGY
- ARCHAEOLOGY
- GENDER STUDIES IN HISTORY
- ECONOMIC HISTORY
SEMESTER 2:
- ADVANCED HISTORIAL TOPICS
- HISTORIOGRAPHY AND THEORY
- SEMINAR IN HISTORY
- PUBLIC HISTORY
- DIGITAL HISTORY
- ENVIRONMENTAL HISTORY
SEMESTER 3:
- METHODS OF HISTORICAL RESEARCH
- ORAL HISTORY
- ARCHIVAL RESEARCH
- HISTORY AND FILM
- SPECIALIZATION COURSE 1
- SPECIALIZATION COURSE 2
SEMESTER 4:
- DISSERTATION/THESIS SEMINAR
- DISSERTATION/THESIS RESEARCH
- TEACHING HISTORY
- DIGITAL HUMANITIES
- SPECIAL TOPICS IN HISTORY
MA HISTORY कोर्स के अंदर इलेक्टिव सब्जेक्ट्स और स्पेशलाइजेशन सब्जेक्ट शामिल होते हैं, जो विद्यार्थी अपने इंटरेस्ट की फील्ड के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं।
हम आपको बता दे की यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है, इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
MA HISTORY COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI
MA HISTORY कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- BHU PET
- JNU ENTRANCE EXAM
- DSAT
- SMEAT
- PU CET PG
- CUET
कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है। कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।
MA HISTORY COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
MA HISTORY कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MA HISTORY कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और कॉलेज को सिलेक्ट करना होगा। विद्यार्थी ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है। यदि एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।
5.) सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।
हर कोर्स और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
MA HISTORY COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI
MA HISTORY कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
- JAMIA MILA ISLAMIA, DELHI
- BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
- ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
- UNIVERSITY OF MADRAS, CHENNAI
- LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
- MADRAS CHRISTIAN COLLEGE, CHENNAI
- PRESIDENCY COLLEGE, CHENNAI
- INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY MADRAS, CHENNAI
- JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
- PRESIDENCY UNIVERSITY, KOLKATA
- VISHWA BHARTI UNIVERSITY, SHANTINIKETAN
- UTKAL UNIVERSITY, BHUBANESWAR
- MUMBAI UNIVERSITY, MUMBAI
- SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
- FERGUSSON COLLEGE, PUNE
- ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन हिस्ट्री कोर्स करने के लिए यह सारी कॉलेज भारत की टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।
MA HISTORY COURSE FEES IN HINDI
MA HISTORY कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है, रेपुटेशन कितनी है और कोर्स कितने साल का है।
MA HISTORY कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹500 से ₹2000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹40000 के बीच होती है।
MA HISTORY कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹40000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹160000 के बीच होती है।
MA HISTORY COURSE JOBS LIST IN HINDI
MA HISTORY कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Historian
- Archivist
- Museum Curator
- Secondary School Teacher
- College or University Professor
- Research Analyst
- Cultural Heritage Manager
- Historical Consultant
- Librarian
- Documentary Filmmaker
- Public Historian
- Writer/Author
- Government Historian
- Historical Interpreter
- Genealogist
यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।
MA HISTORY COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MA HISTORY कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है और अनुभव कितना है।
MA HISTORY कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है, महीने की। एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹100000 के बीच होती है, महीने की।
History Teacher की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है। Research assistant की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है। Museum assistant की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹20000 के बीच होती है।
Professor/lecturer की सैलरी ₹50000 से ₹100000 के बीच होती है। Archivist/curator की सैलरी ₹40000 से ₹80000 के बीच होती है।
MA HISTORY KE BAAD KYA KARE
MA HISTORY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी टीचिंग, रिसर्च, म्यूजियम, सिविल सर्विसेज और सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन जैसे सेक्टर के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।
MA HISTORY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे M.PHIL/PHD IN HISTORY और अन्य एडवांस्ड सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर फ्रीलांसर हिस्टोरियन, ट्रैवल और टूरिज्म, एंटरप्रेन्योरशिप के अंदर बना सकते हैं।
FAQS
1.)MA HISTORY कोर्स क्या है?
MA HISTORY पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को इतिहास की फील्ड के बारे में एडवांस्ड रिसर्च स्किल और हिस्टोरिकल एनालिसिस टूल्स के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन दी जाती है।
2.)MA HISTORY कोर्स कितने साल का है?
MA HISTORY कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।
3.)MA HISTORY कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
MA HISTORY कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।