top

MSC CHEMISTRY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MSC CHEMISTRY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

एमएससी केमिस्ट्री | MSC CHEMISTRY IN HINDI

MSC CHEMISTRY यानी MASTER OF SCIENCE AND CHEMISTRY पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को केमिस्ट्री के प्रिंसिपल, थ्योरी और एप्लीकेशन के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जा सके। कोर्स के अंदर केमिस्ट्री की अलग-अलग ब्रांचेस जैसे की ऑर्गेनिक, इनॉर्गेनिक, फिजिकल, एनालिटिकल और बायोकेमेस्ट्री के बारे में गहरी नॉलेज दी जाती है।


MSC CHEMISTRY कोर्स के करिकुलम के अंदर physical chemistry, inorganic chemistry, organic chemistry, analytical chemistry, polymer chemistry, pharmaceutical chemistry, environmental chemistry, materials chemistry, computational chemistry जैसे विषय शामिल होते हैं और इसके अलावा कोर्स के अंदर लैबोरेट्री वर्क और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होते हैं।


विद्यार्थी लैबोरेट्री वर्क में एंगेज होते हैं, जिससे एक्सपेरिमेंट कंडक्ट करने का, डाटा एनालाइज करने का और कंपाउंड को सिंथेसिस करने का अनुभव हासिल होता है।MSC CHEMISTRY कोर्स को करने से विद्यार्थियों के अंदर क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, कम्युनिकेशन, टीमवर्क, टाइम मैनेजमेंट और आर्गेनाईजेशन स्किल डेवलप होती है।


MSC CHEMISTRY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी रिसर्च और डेवलपमेंट, क्वालिटी कंट्रोल और क्वालिटी एश्योरेंस, केमिकल इंडस्ट्री, एनवायरमेंटल केमेस्ट्री, टीचिंग और एकेडमिक्स जैसी फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।MSC CHEMISTRY कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जिनको केमिस्ट्री के लिए मजबूत पैशन है, प्रोबलम सॉल्विंग और क्रिटिकल थिंकिंग को एंजॉय करते हैं और रिसर्च के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।


MSC CHEMISTRY COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को केमिस्ट्री और उससे जुड़ी हुई फील्ड जैसे की बायोकेमेस्ट्री, केमिकल इंजीनियरिंग फॉर फॉरेंसिक साइंस के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा


MSC CHEMISTRY COURSE DURATION IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


कुंज इंस्टिट्यूट के अंदर कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा करवाया जाता है, जो की 5 साल तक का भी हो सकता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर कोर्स करिकुलम के अंदर रिसर्च प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप शामिल होती है।


इसलिए विद्यार्थीयों को कोर्स की अवधि को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MSC CHEMISTRY SYLLABUS IN HINDI | MSC CHEMISTRY ME KITNE SUBJECT HOTE HAI


MSC CHEMISTRY कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • PHYSICAL CHEMISTRY I
  • INORGANIC CHEMISTRY I
  • ORGANIC CHEMISTRY I
  • INSTRUMENTAL TECHNIQUES/CHEMICAL ANALYSIS
  • MATHEMATICS FOR CHEMISTRY
  • SPECTROSCOPY
  • COMPUTATIONAL CHEMISTRY


SEMESTER 2:

  • PHYSICAL CHEMISTRY II
  • INORGANIC CHEMISTRY II
  • ORGANIC CHEMISTRY II
  • ADVANCE INSTRUMENTAL TECHNIQUES/PROJECT WORK
  • MATERIALS CHEMISTRY
  • ENVIRONMENT CHEMISTRY
  • MEDICINAL CHEMISTRY


SEMESTER 3:

  • POLYMER CHEMISTRY
  • PHARMACEUTICAL CHEMISTRY
  • COMPUTATIONAL CHEMISTRY
  • SPECTROSCOPY
  • CHEMINFORMATICS
  • ADVANCED THE INSTRUMENTAL TECHNIQUES
  • ADVANCED TOPICS IN SPECIALISATION AREA


SEMESTER 4:

  • THESIS/PROJECT WORK
  • SEMINAR
  • ADVANCED ELECTIVES
  • ASSESSMENT


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MSC CHEMISTRY COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • CSIR UGC NET
  • IIT JAM
  • JEST
  • AP PGCET
  • BHU PET
  • TNPGEE
  • DUET
  • IISER ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए नेशनल और राज्य लेवल की होती है। कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


MSC CHEMISTRY COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)MSC CHEMISTRY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को केमिस्ट्री और उसे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करना है, फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थी ने जिस इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, यदि देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है, कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा का क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है, कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कोर्स और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक जरूर कर लेना है।




MSC CHEMISTRY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MSC CHEMISTRY TOP COLLEGES LIST IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स को करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION AND RESEARCH PUNE
  • UNIVERSITY OF MUMBAI, MUMBAI
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY BOMBAY, MUMBAI
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE, BENGALURU
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY MADRAS, CHENNAI
  • UNIVERSITY OF MADRAS, CHENNAI
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY HYDERABAD, HYDERABAD
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY, DELHI
  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY KANPUR
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY KHARAGPUR
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY GUWAHATI
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION AND RESEARCH KOLKATA
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA


मास्टर ऑफ़ साइंस इन केमिस्ट्री कोर्स को करने के लिए यह सारी भारत की टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


MSC CHEMISTRY COURSE FEES IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है, रेपुटेशन कितनी है और प्रोग्राम कितने साल का है।


MSC CHEMISTRY कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹25000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹100000 के बीच होती है।


MSC CHEMISTRY कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹50000 से ₹200000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस 2 से 8 लाख रुपए के बीच होती है।


MSC CHEMISTRY COURSE JOBS LIST IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स को पूरा करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Research Scientist
  • Analytical Chemist
  • Organic Chemist
  • Inorganic Chemist
  • Physical Chemist
  • Biochemist
  • Medicinal Chemist
  • Environmental Chemist
  • Quality Control Chemist
  • Process Chemist
  • Polymer Chemist
  • Forensic Scientist
  • Pharmaceutical Scientist
  • Materials Scientist
  • Chemical Engineer
  • Laboratory Manager
  • Regulatory Affairs Specialist
  • Technical Writer/Editor
  • Science Teacher/Professor
  • Research and Development Manager


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


MSC CHEMISTRY COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MSC CHEMISTRY कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, किस सेक्टर के अंदर है और अनुभव कितना है।


MSC CHEMISTRY कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी₹20000 से₹ 45000 के बीच होती है, महीने की। एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की सैलरी ₹40000 से ₹100000 के बीच होती है, महीने की।


MSC CHEMISTRY KE BAAD KYA KARE


MSC CHEMISTRY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी रिसर्च और डेवलपमेंट, क्वालिटी कंट्रोल और क्वालिटी एश्योरेंस, केमिकल इंडस्ट्री, एनवायरमेंटल इंडस्ट्री, टीचिंग और एकेडमिक जैसी फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


MSC CHEMISTRY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे PHD IN CHEMISTRY, MTECH/MS IN SPECIALIZED CHEMISTRY FIELD और MANAGEMENT COURSES कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर एंटरप्रेन्योरशिप और सिविल सर्विसेज के अंदर बना सकते हैं।


FAQS


1.)MSC CHEMISTRY क्या है?


MSC CHEMISTRY पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को केमिकल कंपाउंड के फेसिनेटिंग वर्ल्ड के बारे में गहरी नॉलेज दी जाती है। यह कोर्स विद्यार्थियों को केमिस्ट्री की फील्ड के बारे में एडवांस स्किल और एक्सपर्टीज प्रदान करता है।


2.)MSC CHEMISTRY कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MSC CHEMISTRY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को केमिस्ट्री और उसे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए।


3.)MSC CHEMISTRY कोर्स कितने साल का है?


MSC CHEMISTRY कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close