top

MA POLITICAL SCIENCE SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA POLITICAL SCIENCE SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA POLITICAL SCIENCE IN HINDI | MA POLITICAL SCIENCE COURSE DETAILS IN HINDI

MA POLITICAL SCIENCE यानी MASTER OF ARTS IN POLITICAL SCIENCE ग्रेजुएट लेवल प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को political systems, institutions, behaviour और theories के बारे में एडवांस्ड नॉलेज और स्किल प्रदान करते हैं।MA POLITICAL SCIENCE कोर्स के अंदर लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की पॉलीटिकल प्रोसेस के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है।


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स के करिकुलम के अंदर political theory and ideologies, comparative politics, political institutions, research methodology, contemporary political issues जैसे सब्जेक्ट शामिल होते हैं और इसके साथ कोर्स के अंदर इलेक्ट्रिक सब्जेक्ट भी शामिल होते हैं।MA POLITICAL SCIENCE कोर्स के अंदर विद्यार्थी rigorous academic coursework में इंगेज होते हैं, जिसमें पॉलिटिकल फिनोफेना, रिसर्च मेथाडोलॉजिस और थियोरेटिकल फ्रेमवर्क की क्रिटिकल एनालिसिस शामिल होती है।


MA POLITICAL कोर्स के अंदर विद्यार्थी democracy, authoritarianism, globalization, human rights, conflict resolution, public policy और governance जैसे टॉपिक को एक्सप्लोरर करते हैं।MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने से विद्यार्थियों के अंदर क्रिटिकल थिंकिंग, रिसर्च, कम्युनिकेशन, एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग की स्किल डेवलप होती है।


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी गवर्नमेंट सेक्टर, रिसर्च और अकैडमीया, मीडिया और कम्युनिकेशन, कॉरपोरेट सेक्टर और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के अंदर अपना करियर बना सकते हैं।MA POLITICAL SCIENCE कोट्स ओं विद्यार्थियों के लिए है, जिनको पॉलिटिक्स और करंट अफेयर का पैशन है और रिसर्च कंडक्ट करने के अंदर इंटरेस्टेड है।


MA POLITICAL SCIENCE COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को पॉलिटिकल साइंस और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज के कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MA POLITICAL SCIENCE COURSE DURATION IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स के अंदर lectures, tutorials, assignments और examinations शामिल होते हैं।


कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर कोर्स को पार्ट टाइम मोड और एक्सीलरेटेड मोड करवाया जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को कोर्स की अवधि को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA POLITICAL SCIENCE SYLLABUS IN HINDI | MA POLITICAL SCIENCE SUBJECTS LIST IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • POLITICAL THEORY AND IDEOLOGIES
  • RESEARCH METHODOLOGY
  • COMPARATIVE POLITICS
  • INTERNATIONAL RELATIONS THEORIES
  • PUBLIC ADMINISTRATION


SEMESTER 2:

  • POLITICAL INSTITUTIONS
  • CONTEMPORARY POLITICAL ISSUES
  • THEMES IN POLITICAL THOUGHTS
  • POLITICAL ECONOMY
  • HUMAN RIGHTS AND INTERNATIONAL LAWS


SEMESTER 3:

  • REGIONAL POLITICS
  • GENDER POLITICS
  • ENVIRONMENT POLITICS
  • POLITICAL COMMUNICATION
  • ELECTIVE SUBJECT


SEMESTER 4:

  • DISSERTATION/THESIS
  • SEMINAR COURSES
  • INTERNSHIP
  • ELECTIVE SUBJECT

हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA POLITICAL SCIENCE COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • CUET PG
  • JNUEE
  • AUCET
  • KSP GET
  • BHU PET
  • DUET
  • TISSNET


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है। कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा लेनी है।





MA POLITICAL SCIENCE SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024




MA POLITICAL SCIENCE COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को पॉलिटिकल साइंस और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और कॉलेज को सिलेक्ट करना है। फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कोर्स और कॉलेज के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA POLITICAL SCIENCE COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY, NEW DELHI
  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE, CHENNAI
  • CHRIST UNIVERSITY, BENGALURU
  • UNIVERSITY OF HYDERABAD, HYDERABAD
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
  • PRESIDENCY UNIVERSITY, KOLKATA
  • UTKAL UNIVERSITY, BHUBANESWAR
  • VISHVA BHARATI UNIVERSITY, SHANTINIKETAN
  • MUMBAI UNIVERSITY, MUMBAI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
  • GUJARAT UNIVERSITY, AHMEDABAD


मास्टर ऑफ आर्ट इन पॉलिटिकल साइंस कोर्स को करने के लिए यह सारी भारत की टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज है।


MA POLITICAL SCIENCE COURSES FEES IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है और रेपुटेशन क्या है और प्रोग्राम का स्ट्रक्चर क्या है।


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹8000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹30000 से ₹80000 के बीच हो सकती है।


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹200000 के बीच होती है।


MA POLITICAL SCIENCE COURSE JOBS LIST IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Political Analyst
  • Policy Analyst
  • Government Relations Specialist
  • Diplomat/Foreign Service Officer
  • Intelligence Analyst
  • Political Campaign Manager
  • Legislative Assistant
  • International Development Specialist
  • Nonprofit Program Manager
  • Research Associate/Researcher


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


MA POLITICAL SCIENCE COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि स्किल और एक्सपीरियंस कितना है, नौकरी किस जगह पर है और कौन से सेक्टर के अंदर है।


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है, महीने की


मिड लेवल प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹70000 के बीच होती है। सीनियर लेवल प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹70000 से ₹150000 के बीच होती है।


MA POLITICAL SCIENCE KE BAAD KYA KARE


MA POLITICAL SCIENCE ओट्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी सिविल सर्वेंट, लेजिसलेटिव असिस्टेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्च अस्सिटेंट, पब्लिक जर्नलिस्ट और पब्लिक अफेयर्स मैनेजर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे M.PHIL और PHD IN POLITICAL SCIENCE, LAW DEGREE, MASTER OF PUBLIC POLICY, MASTER OF BUSINESS ADMINISTRATION जैसे कोर्स कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी पॉलीटिकल कैंपेन वर्क में पॉलीटिकल पार्टी के साथ काम करके अनुभव हासिल कर सकते हैं, फ्रीलांसिंग कंसल्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के अंदर भी अपना कैरियर बना सकते हैं।


FAQS


1.)MA POLITICAL SCIENCE क्या है?


MA POLITICAL SCIENCE पोस्ट गैजेट प्रोग्रामिंग, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को पॉलिटिक्स, गवर्नमेंट और इंटरनेशनल रिलेशनशिप के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जा सके।


2.)MA POLITICAL SCIENCE कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को पॉलिटिकल साइंस और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


3.)MA POLITICAL SCIENCE कोर्स कितने साल का है?


MA POLITICAL SCIENCE कोर्स से 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टरशामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close