top

MA HINDI SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA HINDI SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA HINDI | MA HINDI COURSE DETAILS IN HINDI

MA HINDI यानी MASTER OF ARTS IN HINDI पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, झुकी डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को Hindi language, literature, culture और linguistics के बारे में गहरी नॉलेज दी जा सके। कोर्स के अंदर विद्यार्थी क्लासिकल और मॉडल हिंदी लिटरेचर को एक्सप्लोर करते हैं, लैंग्वेज इवोल्यूशन और कल्चर सिग्निफिकेंस के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग हासिल करते हैं।


MA HINDI कोर्स के करिकुलम के अंदर हिंदी लिटरेचर और लैंग्वेज के अलग-अलग एक्सपेक्ट शामिल होते हैं, जिसके अंदर poetry, prose, drama, grammar, phonetics और semantics जैसे टॉपिक होते हैं। इसके साथ कोर्स के अंदर भाषा के structure, syntex, semantics और phonetics किस साइंटिफिक स्टडी शामिल होती है।


MA HINDI कोर्स के अंदर विद्यार्थी हिंदी भाषा के हिस्टॉरिकल डेवलपमेंट, रीजनल वेरिएशन और डायलेक्ट्स के बारे में भी सिखते हैं।MA HINDI कोर्स को करने से हिंदी लैंग्वेज और लिटरेचर की स्ट्रांग फाऊंडेशन मिलती है और इसके साथ क्रिटिकल थिंकिंग, एनालिटिकल, रिसर्च और कम्युनिकेशन स्किल डेवलप होती है।


MA HINDI कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी एजुकेशन, मीडिया, कंटेंट क्रिएशन, ट्रांसलेशन, रिसर्च, गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।MA HINDI कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जिनको हिंदी लैंग्वेज और लिटरेचर के लिए पैशन है, हिंदी टीचिंग के अंदर कैरियर बनाना चाहते हैं, ट्रांसलेशन और इंटरप्रिटेशन के अंदर इंटरेस्ट है, मीडिया और जर्नालिज्म के अंदर कैरियर बनाना चाहते हैं।


MA HINDI COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MA HINDI कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MA HINDI COURSE DURATION IN HINDI


MA HINDI कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर कोर्स को पार्ट टाइम ऑफर किया जाता है, जो की 2 साल से ऊपर का होता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर कोर्स को डिस्टेंस एजुकेशन मोड़ से करवाया जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को कोर्स की अवधि को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA HINDI SYLLABUS IN HINDI | MA HINDI LITERATURE SYLLABUS IN HINDI


MA HINDI कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • HISTORY OF HINDI LITERATURE
  • ANCIENT AND MEDIEVAL POETRY
  • MODERN POETRY
  • STORY LITERATURE
  • LINGUISTICS
  • TRANSLATION THEORY AND PRACTICE
  • FUNCTIONAL HINDI


SEMESTER 2:

  • MODERN PROSE
  • LANGUAGE STUDY AND HINDI LANGUAGE
  • ONE ACT PLAYS
  • HISTORY OF HINDI POETRY
  • DEVELOPMENT OF HINDI LANGUAGE
  • POETRY OF THE ELEGANT STYLE PERIOD
  • STRUCTURE OF HINDI


SEMESTER 3:

  • MODERN HINDI POETRY
  • INDIAN LITERATURE AND HINDI LITERATURE
  • OFFICIAL LANGUAGE HINDI AND FUNCTION HINDI
  • DALIT LITERATURE
  • INFLUENCE OF SANSKRIT LITERATURE ON HINDI LITERATURE

SEMESTER 4:

  • INDIAN LITERARY TRENDS
  • FEMINIST WRITING IN HINDI
  • MINOR LITERARY FORMS IN HINDI
  • POST CHAYAVAD HINDI POETRY
  • PROJECT WORK/DISSERTATION


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA HINDI COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


MA HINDI कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • CUCET
  • DUET
  • JNUEE
  • BHU PET
  • TISSNET
  • OUCET
  • PU CET
  • GUET


कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए नेशनल और राज्य लेवल की होती है।कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।




MA HINDI SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MA HINDI COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MA HINDI कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)MA HINDI कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करना है। फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थी ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कोर्स और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।


MA HINDI COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


MA HINDI कोर्स को करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट में चली गई है।

  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • ALLAHABAD UNIVERSITY, ALLAHABAD
  • MAHARAJA AGRASEN COLLEGE, DELHI
  • UNIVERSITY OF MADRAS, CHENNAI
  • UNIVERSITY OF MYSORE, MYSORE
  • UNIVERSITY OF KERALA, THIRUVANANTHAPURAM
  • MANONMANIAM SUNDARANAR UNIVERSITY, TIRUNELVELI
  • VISHVA BHARATI UNIVERSITY, SHANTINIKETAN
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
  • CALCUTTA UNIVERSITY, KOLKATA
  • UTKAL UNIVERSITY, BHUBANESWAR
  • MUMBAI UNIVERSITY, MUMBAI
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
  • GUJARAT UNIVERSITY, AHMEDABAD
  • MILIND MAHAVIDYALAY, AURANGABAD
  • MAHARAJA RANJIT SINGH COLLEGE, INDORE
  • DAW BABASAHEB AMBEDKAR MARATHWADA UNIVERSITY, AURANGABAD
  • VIKRAM UNIVERSITY, UJJAIN
  • RANI DURGAVATI UNIVERSITY, JABALPUR


मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन हिंदी कोर्स के लिए यह सारी भारत की टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


MA HINDI COURSE FEES IN HINDI


MA HINDI कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है, प्रोग्राम क्या है और कितने साल का है।


MA HINDI कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹25000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच होती है।


MA HINDI कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹400000 के बीच हो सकती हैं।


MA HINDI COURSE JOBS LIST IN HINDI


MA HINDI कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Hindi Professor/ Lecturer
  • Hindi Language Instructor
  • Translator/ Interpreter (Hindi)
  • Content Writer/ Editor (Hindi)
  • Journalist/ Reporter (Hindi)
  • Copywriter (Hindi)
  • Scriptwriter (Hindi)
  • Subtitler/ Captioner (Hindi)
  • Proofreader (Hindi)
  • Research Assistant (Hindi Studies)
  • Curriculum Developer (Hindi Language and Literature)
  • Public Relations Officer (Hindi)
  • Language Specialist (Hindi)
  • Cultural Consultant (Hindi)
  • Government Translator/ Interpreter (Hindi)


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


MA HINDI COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MA HINDI कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, किस सेक्टर के अंदर है और अनुभव कितना है।


MA HINDI कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से₹50000 के बीच होती है, महीने की।


Teacher की सैलरी₹20000 से ₹35000 के बीच होती है, translator/interpreter की सैलरी ₹18000 से ₹40000 के बीच होती है, public relations specialist की सैलरी ₹25000 से 45000 रुपए के बीच होती है, research assistant/associate की सैलरी ₹20000 से ₹30000 के बीच होती है।


MA HINDI KE BAAD KYA KARE


MA HINDI कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी टीचिंग, ट्रांसलेशन, इंटरप्रिटेशन, पब्लिक रिलेशन, रिसर्च असिस्टेंट, मीडिया और जर्नलिज्म और गवर्नमेंट जैसी फील्ड के अंदर अपना करे बना सकते हैं।


MA HINDI कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे M.PHIL IN HINDI, PHD IN HINDI और अन्य एडवांस्ड डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर फ्रीलांसिंग, क्रिएटिव राइटिंग, एजुकेशन कंसलटेंट और कंटेंट मैनेजमेंट जैसे फील्ड के अंदर बना सकते हैं।


FAQS


1.)MA HINDI कोर्स क्या है?


MA HINDI पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को हिंदी भाषा और लिटरेचर के बारे में गहरी नॉलेज और एडवांस स्किल सिखाई जाती है।


2.)MA HINDI कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता है?


MA HINDI कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)MA HINDI कोर्स कितने साल का है?


MA HINDI कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close