top

PGDT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

PGDT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

PGDT COURSE IN HINDI | PGDT COURSE DETAILS IN HINDI

PGDT कोर्स का फुल फॉर्म POST GRADUATE DIPLOMA IN TRANSLATION है, यह स्पेशलिस्ट प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को ट्रांसलेशन की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल्स सिखाई जाए। यह कोर्स आमतौर पर ऐसे विद्यार्थियों को लक्षित करता है, जिनके पास काम से कम दो भाषाओं पर मजबूत पकड़ है और भाषा और संचार के प्रति जुनून है।


PGDT कोर्स करिकुलम के अंदर ट्रांसलेशन से जुड़े हुए बहुत सारे एक्सेप्ट शामिल होते हैं जैसे की linguistic theory, cultural nuances और practical translation techniques। इसके साथ विद्यार्थी लिटरेचर, लीगल डॉक्यूमेंट, साइंटिफिक पेपर और बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस मैसेज टेक्स्ट को कैसे एनालाइज करते हैं, वह सकते हैं।


PGDT कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को स्पेशलाइज्ड ट्रांसलेशन टूल्स और टेक्नोलॉजी से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है, जैसे की computer assisted translation software और terminology databases, जो ट्रांसलेशन प्रक्रिया में उपयोगी होती है। हैंड्स ऑन एक्सरसाइज, असाइनमेंट और ट्रांसलेशन प्रोजेक्ट के द्वारा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस दिया जाता है और ट्रांसलेशन स्किल सिखाई जाती है।


PGDT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी पब्लिशिंग, मीडिया, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन और मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन के अंदर प्रोफेशनल ट्रांसलेटर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।PGDT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, लैंग्वेज स्पेशलिस्ट, टेक्निकल ट्रांसलेटर, मेडिकल ट्रांसलेटर और टर्मिनोलॉजी मैनेजर जैसी नौकरियां कर सकता है।


PGDT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


PGDT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


विद्यार्थी का बैकग्राउंड लैंग्वेज, लिटरेचर और ट्रांसलेशन स्टडीज के अंदर है, तो विद्यार्थियों को ज्यादा प्रायोरिटी दी जाएगी।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर PGDT कोर्स करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


PGDT COURSE DURATION IN HINDI


PGDT कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं। हर एक सेमेस्टर 4 से 6 महीने का होता है।


1st सेमेस्टर के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल सब्जेक्ट जैसे कि ट्रांसलेशन प्रिंसिपल्स, मेथाडोलॉजी और लैंग्वेज स्किल के बारे में पढ़ाया जाता है।2nd सेमेस्टर के अंदर एडवांस्ड ट्रांसलेशन टेक्निक्स, डोमेन स्पेसिफिक ट्रांसलेशन और प्रैक्टिकल ट्रांसलेशन प्रोजेक्ट होते हैं।


PGDT COURSE SPECIALIZATION LIST IN HINDI


PGDT कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का आप्शन उपलब्ध होता है और नीचे‌ कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन के ऑप्शन है, उसकी लिस्ट दी गई है।

  • LITERARY TRANSLATION
  • LEGAL TRANSLATION
  • MEDICAL TRANSLATION
  • TECHNICAL TRANSLATION
  • FINANCIAL TRANSLATION
  • WEBSITE LOCALIZATION
  • SOFTWARE LOCALIZATION
  • MEDIA AND ENTERTAINMENT TRANSLATION
  • GOVERNMENT AND PUBLIC SECTOR TRANSLATION
  • SCIENTIFIC TRANSLATION
  • EDUCATIONAL TRANSLATION


विद्यार्थी अपने इंटरेस्ट की स्पेशलाइजेशन के अंदर कोर्स को पूरा कर सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।


PGDT COURSE SYLLABUS IN HINDI


PGDT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FOUNDATIONAL TRANSLATION STUDIES
  • LANGUAGE SKILL DEVELOPMENT
  • INTRODUCTION TO TRANSLATION TOOLS AND TECHNOLOGY
  • INTRODUCTION TO DOMAIN SPECIFIC TRANSLATION


SEMESTER 2:

  • ADVANCED THE TRANSLATION TECHNIQUES
  • DOMAINS SPECIFIC TRANSLATION
  • TRANSLATION PROJECT MANAGEMENT


PGDT कोर्स का सिलेबस निर्भर करता है कि कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन कौन सी है और कौन से यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट से कोर्स कर रहे हैं।


हम आपको बता दे कि यह कोर्स के सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


PGDT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


PGDT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)PGDT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और कॉलेज या इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करना होगा। फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस इंस्टिट्यूट और कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


PGDT कोर्स करने के लिए कोई नेशनल और राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती है। कुछ इंस्टिट्यूट और कॉलेज अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करते हैं।


हर कॉलेज और इंस्टिट्यूट के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




PGDT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



PGDT BEST COLLEGE LIST IN HINDI


PGDT कोर्स करने के लिए कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY, DELHI
  • ENGLISH AND FOREIGN LANGUAGE UNIVERSITY, HYDERABAD
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA UNIVERSITY, DELHI
  • INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY, DELHI
  • UNIVERSITY OF MUMBAI, MUMBAI
  • BHARTIYA VIDYA BHAVAN, MUMBAI
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
  • MAHARAJA SAYAJIRAO UNIVERSITY OF BARODA, VADODARA
  • ANNAMALAI UNIVERSITY, TAMIL NADU
  • CHRIST, BANGALORE
  • SYMBIOSIS INTERNATIONAL, PUNE


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज है, जिनके अंदर PGDT कोर्स करवाया जाता है।


PGDT COURSE FEES IN HINDI


PGDT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, इंस्टीट्यूट किस जगह पर है, इंस्टिट्यूट की रेपुटेशन कितनी है और प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


PGDT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस ₹5000 से ₹50000 के बीच होती है


PGDT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस ₹50000 से ₹200000 के बीच होती है।


PGDT COURSE JOBS LIST IN HINDI


PGDT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Translator
  • Freelance translator
  • Interpreter
  • Localization specialist
  • Bilingual customer support specialist
  • Subtitler/captionar 
  • Editor Proofreader
  • Content writer
  • Teacher/trainer
  • Terminology manager
  • Technical translator
  • Legal translator
  • Medical translator
  • Literary translator


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


PGDT COURSE JOBS SALARY IN HINDI


PGDT कोर्स करने के बाद नौकरी की सैन्य निर्भर करती है की नौकरी किस जगह पर है और कि इंडस्ट्री में है, स्पेशलाइजेशन कौन सी है और अनुभव कितना है।


PGDT कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की।


Translator की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है। Localization specialist की शुरुआती सैलरी ₹30000 से ₹50000 के बीच होती है। Subtitle/captioner की शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है।


PGDT COURSE KE BAAD KYA KARE 


PGDT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, subtitle/captioner, content writer, terminology manager जैसे नौकरियां कर सकते हैं।


PGDT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे MASTER IN TRANSLATION STUDIES, LANGUAGE COURSES, BUSINESS MANAGEMENT COURSES, DIPLOMA/CERTIFICATE COURSES IN TRANSLATION TOOLS & TECHNOLOGY जैसे कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)PGDT कोर्स क्या है?


PGDT पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा लेवल का कोर्स है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को ट्रांसलेशन की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है, जिससे विद्यार्थी अपना अच्छा करियर ट्रांसलेशन की फील्ड के अंदर बना पाए।


2.)PGDT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


PGDT कोर्स का फुल फॉर्म POST GRADUATE DIPLOMA IN TRANSLATION है।


3.)PGDT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


PGDT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% होने चाहिए।


4.)PGDT कोर्स कितने साल का है?


PGDT कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close