MDCA COMPUTER COURSE IN HINDI | MDCA COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI
MDCA कोर्स का फुल फॉर्म MASTER DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION है, यह वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन के फील्ड के बारे में प्रैक्टिकल स्किल और जरूरी नॉलेज दी जाए।MDCA कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा है जिन्होंने 12वीं कक्षा को पास कर लिया है श, और अपना करियर आईटी फील्ड के अंदर बनाना चाहते हैं।
MDCA कोर्स 1 से 2 साल का होता है।MDCA कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है।MDCA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को कंप्यूटर फंडामेंटल्स, ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की सॉलिड फाउंडेशन दी जाती है।MDCA कोर्स के अंदरविद्यार्थियों को C, C++, JAVA और PYTHON जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है। इसके साथ विद्यार्थियों को डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम और SQL के बारे में भी नॉलेज दी जाती है।
MDCA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को वेब डेवलपमेंट के फंडामेंटल्स के बारे में भी सिखाया जाता है। इसके अलावा कोर्स के अंदर नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट, इंटरनेट एप्लीकेशन, मल्टीमीडिया और ग्राफिक, बेसिक अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स जैसे विषय भी शामिल होते हैं।MDCA कोर्स करने के बाद विद्यार्थी एंट्री लेवल आईटी नौकरी करने के लिए एलिजिबल हो जाता है।
MDCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी सपोर्ट स्पेशलिस्ट, क्वालिटी एश्योरेंस टेस्टर, यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर जैसी नौकरी कर सकता है।MDCA प्रोग्रामर वैल्युएबल स्टेपिंग स्टोन होता है, कंप्यूटर एप्लीकेशन की डायनेमिक फील्ड के अंदर रिवोर्डिंग करियर बनाने के लिए।
MDCA KARNE KE FAYDE
MDCA कोर्स को करने के कौन-कौन से फायदे होते हैं, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MDCA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को कंप्यूटर फंडामेंटल्स, ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के सॉलिड फाउंडेशन दी जाती है।
2.)MDCA कोर्स के अंदर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट फंडामेंटल और नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट के बारे में भी सिखाया जाता है।
3.)MDCA कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी आईटी इंडस्ट्री के अंदर एंट्री लेवल पोजीशन पर नौकरी कर सकते हैं।
4.)MDCA कोर्स को करने से पैसे और समय की बचत होती है। इस कोर्स को करने के लिए कम पैसे रखते हैं और यह कोर्स सिर्फ 1 साल का है।
MDCA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
MDCA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए।
आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस, तीनों डिसिप्लिन के विद्यार्थी MDCA कोर्स को कर सकते हैं।
विद्यार्थियों ने डिप्लोमा किसी भी फील्ड में किया है और आईटी फील्ड के अंदर आना चाहते हैं, तो MDCA कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है।
विद्यार्थियों ने अन्य आईटी फील्ड के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स किए हैं और एडवांस कोर्स करना चाहते हैं, तो MDCA कोर्स अच्छा हो सकता है क्योंकि यह कोर्स विद्यार्थियों को upskilling और करियर एडवांसमेंट प्रदान करता है।
MDCA COURSE DURATION IN HINDI
MDCA कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
MDCA कोर्स विद्यार्थी पार्ट टाइम करते हैं, तो कोर्स 2 साल का हो सकता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल हो सकते हैं।
विद्यार्थी पर निर्भर करता है कि वह कोर्स को फुल टाइम या पार्ट टाइम करना चाहता है। विद्यार्थियों को अपने सिलेक्टेड इंस्टिट्यूट के अंदर कोर्स की अवधि को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
MDCA SYLLABUS IN HINDI
MDCA कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- COMPUTER FUNDAMENTALS
- PROGRAMMING FUNDAMENTALS
- INTRODUCTION TO OPERATING SYSTEM
- WORD PROCESSING
- SPREADSHEET APPLICATIONS
- PRESENTATION TOOLS
SEMESTER 2:
- DATABASE MANAGEMENT SYSTEM
- ADVANCED PROGRAMMING
- WEB DEVELOPMENT FUNDAMENTALS
- NETWORKING CONCEPTS
- PROJECT
इसके अलावा कोर्स के अंदर इंटरनेट एप्लीकेशन और सर्विस, मल्टीमीडिया और ग्राफिक्स, एकाउंटिंग फंडामेंटल्स जैसे विषय भी शामिल हो सकते हैं।
MDCA कोर्स का सिलेबस निर्भर करता है की विद्यार्थी कोर्स को फुल टाइम कर रहे हैं या पार्ट टाइम कर रहे हैं।
यह तो सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।
MDCA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
MDCA कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MDCA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। किसी भी डिसिप्लिन के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को कोर्स को करने के लिए इंस्टिट्यूट और कॉलेज को ढूंढना है। इंस्टिट्यूट और कॉलेज को सेलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
3.) विद्यार्थियों ने जिस इंस्टिट्यूट और कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
4.) कॉलेज और इंस्टिट्यूट में एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंस्टिट्यूट और कॉलेज के फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।
भारत के लगभग हर इंस्टिट्यूट और कॉलेज में एडमिशन 12वीं के मार्क्स के हिसाब से दिया जाता है। कुछ ही इंस्टिट्यूट और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है।
हर इंस्टिट्यूट और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
MDCA COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI
MDCA कोर्स करने के लिए कौन-कौन से इंस्टिट्यूट और कॉलेज सबसे अच्छे हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- APTECH LIMITED
- NIIT LIMITED
- INDIAN INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY AND MANAGEMENT
- ASIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY
- WELINGKAR INSTITUTE OF MANAGEMENT DEVELOPMENT AND RESEARCH
- INSTITUTE OF COMPUTER ACCOUNTANTS
- INDIAN INSTITUTE OF BUSINESS MANAGEMENT
- MAHARASHTRA INSTITUTE OF TECHNOLOGY
- NATIONAL INSTITUTE OF ELECTRONICS AND INFORMATION TECHNOLOGY
- INDIAN INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY
MDCA कोर्स करने के लिए यह सारे भारत के बेस्ट इंस्टिट्यूट है। भारत के लगभग हर इलाके के अंदर बहुत सारे इंस्टिट्यूट है, जिनके अंदर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा लेवल के कंप्यूटर कोर्स करवाए जाते हैं।
MDCA COURSE FEES IN HINDI
MDCA कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और इंस्टीट्यूट की रेपुटेशन कितनी है।
MDCA कोर्स गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹2000 से ₹10000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स के फीस ₹4000 से ₹20000 के बीच हो सकती है।
MDCA कोर्स प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।
MDCA COURSE JOBS LIST IN HINDI
MDCA कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- SOFTWARE DEVELOPER
- WEB DEVELOPER
- DATABASE ADMINISTRATOR
- SYSTEM ADMINISTRATOR
- NETWORK ADMINISTRATOR
- BUSINESS ANALYST
- QUALITY ASSURANCE TESTER
- GRAPHIC DESIGNER
- MULTIMEDIA SPECIALIST
- USER INTERFACE DESIGNER
- USER EXPERIENCE DESIGNER
- IT SUPPORT SPECIALIST
यह सारी नौकरियां विद्यार्थी एमडीसीए कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।
MDCA COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MDCA कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस जगह पर है, कंपनी की रेपुटेशन कितनी है और अनुभव और स्किल कैसी है।
MDCA कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी₹15000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।
Software developer की शुरुआती सैलरी ₹15000 ₹30000 के बीच हो सकती है। Web developer की शुरुआती सैलरी 18000 रुपए से ₹35000 के बीच हो सकती है। It support specialist की शुरुआती सैलरी ₹15000 ₹30000 के बीच हो सकती है।
MDCA COURSE KE BAAD KYA KARE
MDCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, बिजनेस एनालिस्ट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
MDCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सर्टिफिकेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग सर्टिफिकेशन और नेटवर्किंग सर्टिफिकेशन से जुड़े हुए सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं।
FAQS
1.)MDCA कोर्स क्या है?
MDCA कोर्स वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, चौकी डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन फील्ड के बारे में जरूर नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल सिखाई जाए।
2.)MDCA कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
MDCA कोर्स का फुल फॉर्म MASTER DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION है।
3.)MDCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
MDCA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।
4.)MDCA कोर्स कितने साल का है?
MDCA कोर्स 1 साल का है, जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं।