ITI CARPENTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ITI CARPENTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ITI CARPENTER COURSE DETAILS IN HINDI

ITI CARPENTER कोर्स, इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) के द्वारा प्रदान किया जाता है और ITI CARPENTER कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को carpentry के अंदर करियर बनाने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।ITI CARPENTER कोर्स के अंदर थियोरेटिकल प्रिंसिपल और प्रैक्टिकल टेक्निक्स दोनों शामिल होती है।


ITI CARPENTER कोर्स के अंदर वुड वर्किंग, कंस्ट्रक्टर और फर्नीचर मेकिंग से जुड़े हुए टॉपिक शामिल होते हैं।ITI CARPENTER कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को वुड वर्किंग टूल्स, इक्विपमेंट और मटेरियल से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है। इसके साथ विद्यार्थियों को ब्लूप्रिंट और टेक्निकल ड्राइंग को कैसे समझ सकते हैं, कंस्ट्रक्शन प्लांस को कैसे अंडरस्टैंड करते हैं और विभिन्न वुड वर्किंग प्रोजेक्ट के लिए स्पेसिफिकेशन की व्याख्या करना सिखाया जाता है।


ITI CARPENTER कोर्स के अंदर विद्यार्थी saws, drills, sanders, hammer, chisels और planes जैसे टूल्स को चलना सीखते हैं। कोर्स के अंदर विद्यार्थी फार्मिंग, कैबिनेट्री, फर्नीचर मेकिंग और फिशिंग टेक्निक्स से जुड़े हुए कार्पेंट्री प्रोजेक्ट करते हैं। विद्यार्थी लकड़ी को कैसे मेजर करते हैं, कैसे कट करते हैं, लकड़ी को कैसे shape देते हैं और ज्वाइन करते हैं, उसके बारे में सिखाया जाता है।


ITI CARPENTER कस को पूरा करने के बाद विद्यार्थी residential and commercial carpentry, woodworking shops, furniture manufacturing और renovation projects जैसे सेक्टर के अंदर अपना करियर बना सकते हैं।ITI CARPENTER कोर्स करने से विद्यार्थी जरूरी नॉलेज और स्किल प्राप्त करते हैं, जिससे विद्यार्थी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के अंदर अपना करियर बन सकता है।


ITI CARPENTER COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा को पास करना होगा और विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष की होनी चाहिए।


ITI CARPENTER कोर्स के अंदर वुड वर्किंग टूल्स और उनके उपयोग, वर्किंग ड्राइंग्स और स्पेसिफिकेशन, कार्पेंट्री वर्कशॉप प्रैक्टिस, फिटिंग और असेंबलिंग टेक्निक्स, वुड फिनिशिंग और पॉलिशिंग जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


ITI CARPENTER COURSE DURATION IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


ITI CARPENTER कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल कंपोनेंट दोनों शामिल होते हैं, जिस विद्यार्थी कार्पेंट्री की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज हासिल करते हैं और इसके साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करते हैं।


ITI CARPENTER COURSE SYLLABUS IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स के अंदर कौन-कौन से विशेष शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • WORKSHOP CALCULATION AND SCIENCE
  • ENGINEERING DRAWING
  • INTRODUCTION TO CARPENTRY TRADER
  • SAFETY PRECAUTIONS IN THE CARPENTRY WORKSHOP
  • IDENTIFICATION OF TIMBER
  • DEFECTS IN TIMBER
  • INTRODUCTION TO CARPENTRY HAND TOOLS
  • MEASURING AND TESTING TOOLS


SEMESTER 2:

  • DIFFERENT SAW AND THEIR USES
  • TYPES OF DIFFERENT PLANES AND THEIR PROPER USES
  • KNOWLEDGE OF USING MARKETING GAUGES
  • TYPES OF CHISEL AND THEIR USES
  • TYPES OF HAMMER AND THEIR USES
  • TYPES OF FILE AND THEIR USES
  • SEASONING OF TIMBER


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है।


ITI CARPENTER COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)ITI CARPENTER कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा को पास करना होगा और उम्र 14 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को आईटीआई की गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर ज्वेलरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करना होता है। इसके बाद मेरिट लिस्ट को जारी किया जाता है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को उनके मार्क्स के हिसाब से इंस्टिट्यूट के अंदर सीट ऑफर की जाती है।


4.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंस्टिट्यूट की फीस को जमा करवाना है। यह सारे प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


प्राइवेट इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन प्रोसेस अलग हो सकती है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर ऐडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एंट्रेंस परीक्षा को देने के बाद एडमिशन दिया जाता है।


गवर्नमेंट ओर प्राइवेट इंस्टिट्यूट की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग हो सकती है। इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




ITI CARPENTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024




ITI CARPENTER COURSE BEST INSTITUTE LIST IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से इंस्टिट्यूट सबसे अच्छे हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • SIR CV RAMAN INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, NEW DELHI
  • INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, KANPUR
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, CHENNAI
  • GOVERNMENT ITI, MUMBAI
  • INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, KOLKATA
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, BANGALORE
  • INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, PUNE
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, HYDERABAD
  • INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, AHMEDABAD


इनके अलावा अभी भारत के हर इलाके के अंदर गवर्नमेंट आईटीआई इंस्टीट्यूट है, जिसके अंदर आईटीआई के बहुत सारे कोर्स करवाए जाते हैं।


ITI CARPENTER COURSE FEES IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और फैसेलिटीज कौन-कौन सी है।


ITI CARPENTER कोर्स गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹500 से ₹2000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹2000 से ₹8000 के बीच हो सकती है।


ITI CARPENTER कोर्स प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹2000 से ₹10000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच हो सकती है।


ITI CARPENTER COURSE JOBS LIST IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • Carpenter
  • Cabinetmaker
  • Furniture Maker
  • Joiner
  • Finish Carpenter
  • Rough Carpenter
  • Construction Carpenter
  • Woodworker
  • Renovation Carpenter
  • Trim Carpenter


यह सारे नौकरियां विद्यार्थी आईटीआई कारपेंटर कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


ITI CARPENTER COURSE JOBS SALARY IN HINDI


ITI CARPENTER कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है और कौन से सेक्टर के अंदर है।


ITI CARPENTER कोर्स को करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।


ITI CARPENTER कोर्स को करने के बाद और अनुभव करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹25000 के बीच हो सकती है।


एक्सपीरियंस्ड आईटीआई ट्रेनेड कारपेंटर की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।


ITI CARPENTER COURSE KE BAD KYA KARE


ITI CARPENTER कॉस्को पूरा करने के बाद विद्यार्थी कारपेंटर, फॉर्मवर्क कारपेंटर, ज्वाइनरी कारपेंटर और साइट सुपरवाइजर जैसी नौकरियां कर सकता है।


ITI CARPENTER कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे ADVANCED DIPLOMA IN CARPENTRY, DIPLOMA IN FURNITURE DESIGN AND PRODUCTION और अन्य वोकेशनल ट्रेंनिंग कोर्स कर सकता है।


इसके अलावा विद्यार्थी अपना खुद का कार्पेंटी बिजनेस चालू कर सकता है, फिल्म और थिएटर इंडस्ट्री के अंदर काम कर सकता है और रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के अंदर भी काम कर सकता है।


FAQS


1.)ITI CARPENTER कोर्स क्या है?


ITI CARPENTER कोर्स वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है और यह इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किया जाता है।ITI CARPENTER कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कार्पेंट्री फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिससे वे अपना करियर कारपेंटर के अंदर बना सके।


2.)ITI CARPENTER कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


ITI CARPENTER कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा को पास करना होगा। कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष की होनी चाहिए।


3.)ITI CARPENTER कोर्स कितने साल का है?


ITI CARPENTER कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


4.)ITI CARPENTER कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी कितनी होती है?


ITI CARPENTER का कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹20000 के बीच होती है महीने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close