top

DPED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DPED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DPED COURSE KYA HAI | DPED COURSE DETAILS IN HINDI

DPED कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN PHYSICAL EDUCATION है, यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जा सके।DPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स कोचिंग, फिटनेस ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के अंदर अपना करियर बन सकता है।


DPED कोर्स के अंदर anatomy, physiology, kinesiology, biomechanics, sports psychology, nutrition और coaching techniques जैसे विषय शामिल होते हैं।DPED कोर्स के अंदर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े हुए कंपोनेंट शामिल होते हैं जिसके अंदर इवेंट प्लैनिंग, फैसिलिटी मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स मार्केटिंग और स्पोर्ट्स लो जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


DPED कोर्स डिप्लोमा लेवल का है, जिसके अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल दोनों दी जाती है।DPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी स्कूल, प्राइवेट एकेडमिक्स, क्लब्स, जिम्स, फिटनेस सेंटर्स, कम्युनिटी सेंटर्स और पार्क के अंदर फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पोर्ट्स कोच, फिटनेस इनस्ट्रक्चर और रिक्रिएशन स्पेशलिस्ट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


DPED कोर्स विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन और भारत के बारे में जरूरी नॉलेज स्किल और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थी अपना बेहतरीन करियर फिजिकल एजुकेशन और भारत की फील्ड के अंदर बना सकते हैं।DPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे फिजिकल एजुकेशन और भारत के फील्ड के अंदर एडवांस्ड डिग्री और डिप्लोमा लेवल के कोर्स कर सकते हैं।


DPED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


DPED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों डिसिप्लिन के विद्यार्थी DPED कोर्स को कर सकते हैं। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


DPED COURSE DURATION IN HINDI


DPED कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


DPED कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल दोनों शामिल होती है, जिससे विद्यार्थियों को हेन्डस ऑन एक्सपीरियंस मिलता है।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर यह कोर्स पार्ट टाइम और डिस्टेंस लर्निंग मोड़ के द्वारा भी करवाया जाता है।


DPED COURSE SYLLABUS IN HINDI


DPED कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO PHYSICAL EDUCATION
  • COMMUNICATION SKILLS
  • PSYCHOLOGY
  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • BASIC PHYSICAL FITNESS SKILLS


SEMESTER 2:

  • CURRICULUM DEVELOPMENT AND PEDAGOGY
  • INTRODUCTION TO ADAPTED PHYSICAL EDUCATION
  • ADVANCED SKILLS DEVELOPMENT
  • PRACTICE TEACHING


SEMESTER 3:

  • MANAGEMENT OF PHYSICAL EDUCATION PROGRAM
  • HEALTH AND SAFETY EDUCATION IN PHYSICAL ACTIVITIES
  • ADVANCED ASSESSMENT TECHNIQUES
  • STATISTICS IN PHYSICAL EDUCATION
  • PRACTICE TEACHING
  • ORGANIZATION AND MANAGEMENT OF SPORTS EVENTS AND COMPETITIONS


SEMESTER 4:

  • INTRODUCTION TO RESEARCH METHODS
  • INTEGRATING TECHNOLOGY TOOLS
  • PROFESSIONAL ETHICS AND GUIDANCE
  • INTERNSHIP


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर इंटर्नशिप करवाई जाती है और कुछ के अंदर इंटर्नशिप कोर्स के अंदर शामिल नहीं होती।


इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


DPED COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DPED कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DPED कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 50% होने चाहिए। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों डिसिप्लिन के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और कॉलेज को सेलेक्ट करना है, फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है।


4.) कॉलेज में सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


DPED कोर्स के अंदर ज्यादातर कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसी है, जिसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


इसलिए विद्यार्थियों को अच्छे से रिसर्च करनी है और कॉलेज को सेलेक्ट करना है। हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




DPED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DPED COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI


DPED कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • LAKSHMIBAI NATIONAL UNIVERSITY OF PHYSICAL EDUCATION, GWALIOR
  • DELHI UNIVERSITY INSTITUTE OF EDUCATION, DELHI
  • SHRI RAMCHANDRA COLLEGE OF PHYSICAL EDUCATION, CHENNAI
  • THE MYSORE PHYSICAL EDUCATION COLLEGE, MYSORE
  • KERALA UNIVERSITY INSTITUTE OF EDUCATION, THIRUVANANTHAPURAM
  • SAI EASTERN CENTRE, KOLKATA
  • UTKAL UNIVERSITY COLLEGE OF PHYSICAL EDUCATION, BHUBANESWAR
  • ASSAM COLLEGE OF PHYSICAL EDUCATION, JORHAT
  • MAHARASHTRA COLLEGE OF PHYSICAL EDUCATION, PUNE
  • AHMEDABAD PHYSICAL EDUCATION COLLEGE, AHMEDABAD
  • SNDT WOMEN UNIVERSITY COLLEGE OF PHYSICAL EDUCATION, MUMBAI


इन कॉलेज के अंदर DPED कोर्स को करवाया जाता है और इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


DPED COURSE FEES IN HINDI


DPED कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


DPED कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹1000 से ₹5000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹20000 के बीच हो सकती है।


DPED कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।


DPED COURSE JOBS LIST IN HINDI


DPED कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Physical education teacher
  • Sports coach
  • Fitness instructor
  • Recreation specialist
  • Sports administrator
  • Personal trainer
  • Yoga instructor
  • Nutrition specialist
  • Sports journalist
  • Event organizer


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


DPED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DPED कोर्स करने के बाद नौकरी किस सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस प्रकार की है और किस जगह पर है।


DPED कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹12000 से ₹30000 के बीच हो सकती है महीने की।


Physical education teacher की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है। Sports coach की शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹25000 के बीच होती है। Fitness instructor की शुरुआती सैलरी ₹12000 से ₹20000 के बीच होती है।


DPED COURSE KE BAAD KYA KARE


DPED कोर्स करने के बाद विद्यार्थी टीचिंग, कोचिंग, फिटनेस इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के अंदर अपना करियर बना सकते हैं।


DPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी फिजिकल एजुकेशन टीचर, लेक्चर इन फिजिकल एजुकेशन, असिस्टेंट कोच, फिटनेस इंस्ट्रक्टर, पर्सनल ट्रेनर और असिस्टेंट कोच जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


DPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे BACHELOR OF PHYSICAL EDUCATION, COACHING CERTIFICATION COURSE, FITNESS INSTRUCTION CERTIFICATION COURSE कर सकते हैं।


FAQS


1.)DPED कोर्स क्या है?


DPED डिप्लोमा लेवल का कोर्स हैं, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स साइंस और उसे जुड़ी हुई फील्ड के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग प्रदान करने के लिए।


2.)DPED कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


DPED कोर्स काफुल फॉर्म DIPLOMA IN PHYSICAL EDUCATION है।


3.)DPED कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DPED कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% होने चाहिए। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों डिसिप्लिन के विद्यार्थी पोस्ट को कर सकते हैं।


4.)DPED कोर्स कितने साल का है?


DPED कोर्स 2 साल का है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close