DNCA COURSE IN HINDI | DNCA COURSE KYA HOTA HAI
DNCA कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN NURSING CARE ASSISTANT है, यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को नर्सिंग केयर असिस्टेंट बनने के लिए ट्रेन किया जाए।DNCA 2 साल का कोर्स होता है, जिसके अंदर विद्यार्थियों पेशेंट को बेसिक केयर देने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है।
DNCA कोर्स के करिकुलम के अंदर basic nursing care procedures, patient hygiene, vital science monitoring, infection control, patient safety, communication skills और medical terminology जैसे टॉपिक शामिल होते हैं। इसके साथ विद्यार्थियों को कोर्स के अंदर हेल्थ केयर के लीगल और एथिकल एक्सपेक्ट और पेशेंट कांफिडिलिटी और प्राइवेसी के प्रिंसिपल भी सिखाए जाते हैं।
DNCA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को क्लासरूम लर्निंग के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। अस्पताल, नर्सिंग होम्स और क्लीनिक के अंदर क्लीनिकल रोटेशन के द्वारा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।DNCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम्स, रिहैबिलिटेशन सेंटर और अन्य हेल्थ केयर फैसिलिटी के अंदर नर्सिंग केयर असिस्टेंट, हेल्थ केयर असिस्टेंट और नर्सिंग एड्स के रूप के अंदर काम कर सकते हैं।
DNCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे एडवांस्ड सर्टिफिकेशन और डिग्री हासिल कर सकते हैं, जिससे विद्यार्थी नर्सिंग की फिल्म के अंदर अपना सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं।DNCA कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जो हेल्थ केयर की फील्ड के अंदर अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन जिनके पास समय और रिसोर्स कम है और 4 साल का नर्सिंग का प्रोग्राम नहीं कर सकते हैं।
DNCA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
DNCA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा को पास करना होगा।
कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।
DNCA COURSE DURATION IN HINDI
DNCA कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
कोर्स के पहले साल के अंदर फाऊंडेशनल नॉलेज और स्केल पर फोकस किया जाता है। दूसरे साल के अंदर प्रैक्टिकल एक्सपेक्ट पर ज्यादा फोकस किया जाता है।
DNCA COURSE SYLLABUS IN HINDI
DNCA कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- FUNDAMENTALS OF NURSING
- ANATOMY AND PHYSIOLOGY
- INTRODUCTION TO MEDICAL AND SURGICAL NURSING
SEMESTER 2:
- MEDICAL AND SURGICAL NURSING
- GROWTH AND DEVELOPMENT
- COMMUNICATION SKILLS
SEMESTER 3:
- MATERNITY AND CHILD HEALTHCARE
- MENTAL HEALTHCARE
SEMESTER 4:
- GERIATRIC CARE
- FIRST AID AND CPR
- CLINICAL ROTATION
हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
DNCA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
DNCA कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे होता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)DNCA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले 10वीं कक्षा को पास करना होगा।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा। कॉलेज को सेलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
4.) कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है।
5.) कॉलेज में सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।
भारत की ज्यादातर कॉलेज के अंदर DNCA कोर्स कोर्स में ऐडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ गिनी चुनी कॉलेज के अंदर ही एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है।
हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।
DNCA COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI
DNCA कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनके लिस्ट नीचे दी गई है।
- GOVERNMENT COLLEGE OF NURSING, THIRUVANANTHAPURAM
- THE TAMIL NADU DOCTOR MGR MEDICAL UNIVERSITY, CHENNAI
- NATIONAL INSTITUTE OF NURSING SCIENCE, BANGALORE
- GUJARAT COLLEGE OF NURSING, AHMEDABAD
- RAMAIAH COLLEGE OF NURSING, BANGALORE
- SRI VENKATESWARA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE
- DEVBHUMI UTTARAKHAND UNIVERSITY
- ATAL BIHARI VAJPAYEE PARAMEDICAL AND HEALTH SCIENCE
- DS INSTITUTE OF PARAMEDICAL SCIENCE AND NURSING
- AAYUSH AND HEALTH SCIENCE UNIVERSITY
DNCA कोर्स करने के लिए यह सारे भारत के टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।
DNCA COURSE FEES IN HINDI
DNCA कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।
DNCA कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹10000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है।
DNCA कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹120000 के बीच होती है।
DNCA COURSE JOBS LIST IN HINDI
DNCA कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Nursing assistant
- Geriatric care assistant
- Pediatric care assistant
- Home health aide
- Rehabilitation care assistant
- Clinic assistant
- Doctor office assistant
- Hospital ward assistant
- Daycare nurse assistant
- Assisted living facility aide
यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।
DNCA COURSE JOBS SALARY IN HINDI
DNCA कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है और अनुभव कितना है।
DNCA कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹8000 से ₹16000 के बीच हो सकती है महीने की।
Nursing assistant की सैलरी ₹10000 से ₹15000 के बीच होती है। Geriatric care assistant की सैलरी ₹12000 से ₹18000 के बीच होती है। Pediatric care assistant की सैलरी ₹11000 से ₹16000 के बीच होती है।
DNCA COURSE KE BAAD KYA KARE
DNCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम्स, होम हेल्थकेयर एजेंसीज और एसिस्टेड लिविंग फैसिलिटी के अंदर नौकरी कर सकते हैं।
DNCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे नर्सिंग के फील्ड के अंदर स्पेशलाइज्ड कोर्स कर सकते हैं। विद्यार्थी wound care, geriatric care, maternity care, pediatric care, critical care के अंदर स्पेशलाइज्ड कोर्स कर सकते हैं।
FAQS
1.)DNCA कोर्स क्या है?
DNCA कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थी को जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिससे विद्यार्थी रजिस्टर्ड नर्स और अन्य हेल्थ केयर प्रोफेशनल को असिस्ट कर पाए और पेशेंट को बेसिक केयर प्रदान कर पाए।
2.)DNCA कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
DNCA कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN NURSING CARE ASSISTANT है।
3.)DNCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
DNCA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा को पास करना होगा।
4.)DNCA कोर्स कितने साल का है?
DNCA कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।