DECE COURSE DETAILS IN HINDI
DECE कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION है, यह स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम इसलिए डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल दिखाई जाए, जिससे विद्यार्थी जन्म से लेकर 8 साल वाले बच्चों को पढ़ा पाए।
DECE कोर्स के अंदर चाइल्ड डेवलपमेंट, प्ले और लर्निंग, करिकुलर प्लानिंग और इंप्लीमेंटेशन, क्लासरूम मैनेजमेंट, चाइल्ड हेल्थ-न्यूट्रिशन और सेफ्टी, और कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे विषय शामिल होते हैं।DECE कोर्स के अंदर चाइल्डकेयर सेंटर और प्रीस्कूल के अंदर प्रैक्टिकल प्लेसमेंट के द्वारा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस करवाया जाता है।
DECE कोर्स के अंदर चाइल्ड डेवलपमेंट से जुड़े हुए वेरियस एक्सेप्ट जैसे की चाइल्ड डेवलपमेंट, एजुकेशनल थिअरीज, टीचिंग मेथाडोलॉजिस और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस शामिल होते हैं।DECE कोर्स के अंदर चाइल्ड डेवलपमेंट के फंडामेंटल प्रिंसिपल्स शामिल होते हैं।DECE कोर्स के अंदर करिकुलम डेवलपमेंट और इंप्लीमेंटेशन के बारे में कंप्रिहेंसिव ट्रेनिंग दी जाती है।
DECE कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जो अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन के लिए पैशनेट है और young children के साथ काम करना चाहते हैं। विद्यार्थी preschool teacher, daycare teacher और अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन की फील्ड के अंदर कैरियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए DECE कोर्स सबसे अच्छा है।
DECE COURSE BENEFITS IN HINDI
DECE कोर्स को करने के कौन-कौन से फायदे हैं, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)DECE कोर्स को करने से विद्यार्थियोंको young children के साथ काम करने की स्ट्रांग फाऊंडेशन मिलती है।
2.)DECE कोर्स करने से चाइल्डहुड एजुकेशन प्रिंसिपल और प्रैक्टिस की नॉलेज और स्किल प्राप्त होती है।
3.)DECE कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी preschools, daycare centres, anganwadi और अन्य अर्ली चाइल्डहुड सेटिंग के अंदर नौकरी कर सकते हैं।
DECE COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
DECE कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 50% होने चाहिए।
आर्ट, साइंस और कॉमर्स तीनों फील्ड के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं। कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।
DECE COURSE DURATION IN HINDI
DECE कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 5 से 6 महीने का होता है।
DECE कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है। कुछ कॉलेज के अंदर कोर्स के अंदर इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल प्लेसमेंट भी शामिल होते हैं।
DECE SYLLABUS IN HINDI
DECE कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- CHILD DEVELOPMENT AND PSYCHOLOGY
- PLAY ACTIVITIES FOR PRESCHOOLERS-I
- ORGANIZING A CHILD CARE CENTER
- COMMUNICATION SKILLS AND FUNDAMENTALS COMPUTER KNOWLEDGE
SEMESTER 2:
- PLAY ACTIVITIES FOR PRESCHOOLERS-II
- CHILDREN WITH SPECIAL NEEDS-I&II
- SERVICES FOR CHILDREN
- COMMUNICATING WITH PARENTS AND THE COMMUNITY
हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
DECE COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
DECE कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)DECE कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों डिसिप्लिन के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रिसर्च करनी है और इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करना है। इंस्टिट्यूट को सिगरेट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
3.) विद्यार्थियों ने जिस इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी।
4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा का क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है।
5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।
हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
DECE COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI
DECE कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- LADY IRWIN COLLEGE, NEW DELHI
- SAR AUROBINDO INSTITUTE OF EDUCATION, NEW DELHI
- SNDT WOMEN'S UNIVERSITY, MUMBAI
- AMITY INSTITUTE OF EDUCATION, NOIDA
- INSTITUTE OF CHILD DEVELOPMENT, KOLKATA
- GAUHATI UNIVERSITY, GUWAHATI
- MADRAS COLLEGE OF SOCIAL WORK, CHENNAI
- NATIONAL INSTITUTE OF MONTESSORI EDUCATION, BENGALURU
- MAHARAJA SAYAJIRAO UNIVERSITY OF BARODA, VADODARA
- AGA KHAN EARLY CHILDHOOD DEVELOPMENT CENTRE, MUMBAI
- INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY
यह सारी कॉलेज के अंदर DECE कोर्स को करवाया जाता है और इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।
DECE COURSE FEES IN HINDI
DECE कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और प्रोग्राम का स्ट्रक्चर क्या है।
DECE कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो सेमेस्टर की फीस ₹1000 से ₹5000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹20000 के बीच हो सकती है।
DECE कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स के फीस ₹50000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।
DECE COURSE JOBS LIST IN HINDI
DECE कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- PRESCHOOL TEACHER
- DAYCARE TEACHER
- NURSERY TEACHER
- PLAY SCHOOL TEACHER
- KINDERGARTEN TEACHER
- EARLY CHILDHOOD EDUCATOR
- ASSISTANT TEACHER
- CHILDCARE WORKER
- MONTESSORI TEACHER
- SPECIAL NEEDS ASSISTANT
- EARLY CHILDHOOD CURRICULUM DEVELOPER
- EARLY CHILDHOOD EDUCATION CONSULTANT
यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।
DECE COURSE JOBS SALARY IN HINDI
DECE कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है और किस प्रकार की है।
DECE कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती सकती है महीने की।
DECE कोर्स करने के बाद मिड लेवल टीचर की सैलरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है। सीनियर टीचर की सैलरी ₹35000 से ₹50000 के बीच होती है।
DECE COURSE KE BAAD KYA KARE
DECE कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी preschool teacher, nursery teacher, childcare worker, Montessori teacher जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
DECE कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे BACHELOR DEGREE IN EDUCATION और अन्य स्पेशलाइज्ड थ्सर्टिफिकेशन जैसे कोर्स कर सकते हैं।
FAQS
1.) DECE कोर्स क्या है?
DECE डिप्लोमा लेवल का कोर्स है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन किस फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है। कोर्स करने के बाद विद्यार्थी अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन की फील्ड के अंदर एंट्री लेवल पोजीशन पर काम कर सकते हैं।
2.)DECE कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
DECE कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION है।
3.)DECE कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
DECE कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों फील्ड के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।
4.)DECE कोर्स कितने साल का है?
DECE कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं।