BTC COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BTC COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

बीटीसी कोर्स क्या है | BTC COURSE DETAILS IN HINDI

BTC कोर्स जिसका फुल फॉर्म BASIC TRAINING CERTIFICATE हैं और यह टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है।BTC कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को प्राइमरी टीचर बनने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिससे विद्यार्थी प्राइमरी लेवल पर टीचर का रोल निभा पाए।


BTC कोर्स 2 साल का होता है।BTC कोर्स के करिकुलम के अंदर टीचिंग मेथाडोलॉजिस, चाइल्ड साइकोलॉजी, चिल्ड्रन फिलासफी और सब्जेक्ट स्पेसिफाइड Pedagogy जैसे टॉपिक शामिल होते हैं। इसके साथ विद्यार्थियों को लेसन प्लानिंग, क्लासरूम मैनेजमेंट टेक्निक्स, असेसमेंट स्ट्रैटेजिक और इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में भी सिखाया जाता है।


BTC कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है।BTC सर्टिफिकेशन भारत के अंदर एजुकेशनल बोर्ड और अथॉरिटीज के द्वारा रिकॉग्नाइज्ड है, जो BTC को वैल्युएबल क्वालिफिकेशन बनता है, टीचिंग के अंदर करियर बनाने के लिए।


BTC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी गवर्नमेंट स्कूल, प्राइवेट स्कूल और अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के अंदर प्राइमरी लेवल के टीचर के रूप में काम कर सकता है।BTC कोर्स कंपटेंट और स्किल्ड टीचर्स को बनाने में महत्वपूर्ण रोल निभाता है।BTC कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जो अपना कैरियर टीचिंग और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बनाना चाहते हैं।


BTC COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BTC कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंडर ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के काम से कम 45% से 50% होने चाहिए।


BTC कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BTC COURSE DURATION IN HINDI | बीटीसी कितने साल का कोर्स है


BTC कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


BTC कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती है, जिससे विद्यार्थी हैंड्स ओन एक्सपीरियंस हासिल करते हैं।


BTC COURSE SYLLABUS IN HINDI | बीटीसी में कितने सब्जेक्ट होते हैं


BTC कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FOUNDATION OF EDUCATION
  • CHILD DEVELOPMENT AND PSYCHOLOGY
  • SCHOOL CURRICULUM AND ASSESSMENT
  • LANGUAGE (EG., HINDI, ENGLISH)


SEMESTER 2:

  • LANGUAGE (EG., SANSKRIT/URDU)
  • TEACHING OF SPECIFIC SUBJECTS
  • COMMUNICATION SKILLS AND ICT IN EDUCATION
  • SCHOOL MANAGEMENT AND INCLUSIVE EDUCATION


SEMESTER 3:

  • CONTENT CUM METHODOLOGY OF SPECIFIC SUBJECT
  • HEALTH, ENVIRONMENT AND POPULATION EDUCATION
  • GUIDANCE AND COUNSELING
  • WORK EXPERIENCE/ PRACTICAL


SEMESTER 4:

  • SCHOOL INTERNSHIP
  • ACTION RESEARCH PROJECT
  • EDUCATION IN DIVERS SETTINGS
  • PROFESSIONAL ETHICS AND VALUES IN EDUCATION


हम आपको बता दे की यह कोर्स के सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


BTC COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BTC कोर्स करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • UP JEE
  • IGNOU ENTRANCE EXAM
  • BHU UET
  • IPU CET


कुछ एंट्रेंस परीक्षाए राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर क्यों उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


BTC COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BTC कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BTC कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंडर ग्रेजुएट को पूरा करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थी के कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और कॉलेज को सेलेक्ट करना है। सिलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस भी कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


कॉलेज और राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा में बहुत अंतर होता है और इन एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद एडमिशन प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है।


यह तो सिर्फ एडमिशन प्रक्रिया का ओवरव्यू दिया गया है। विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




BTC COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BTC COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


BTC कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NATIONAL INSTITUTE OF EDUCATION, NEW DELHI
  • CENTRAL INSTITUTE OF EDUCATION, DELHI UNIVERSITY
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • MAHARAJA AGRASEN COLLEGE, GHAZIABAD
  • RAMJAS COLLEGE, DELHI UNIVERSITY
  • SHRI RAMAKRISHNA COLLEGE OF EDUCATION, COIMBATORE
  • THE INDIAN COLLEGE OF EDUCATION, CHENNAI
  • BANGALORE COLLEGE OF EDUCATION, BANGALORE
  • STELLA MARIS COLLEGE,CHENNAI
  • ANDHRA MAHILA SABHA COLLEGE OF EDUCATION, CHENNAI
  • SHIKSHA SATHI COLLEGE OF EDUCATION, KOLKATA
  • ASUTOSH COLLEGE, KOLKATA
  • IET COLLEGE OF EDUCATION, KOLKATA
  • NETAJI NAGAR COLLEGE, KOLKATA
  • ST XAVIER COLLEGE, KOLKATA
  • SNDT WOMEN UNIVERSITY, MUMBAI
  • MAHARASHTRA COLLEGE OF EDUCATION, MUMBAI
  • GUJARAT UNIVERSITY, AHMEDABAD
  • THE MAHARAJA SAYAJIRAO UNIVERSITY OF BARODA, VADODARA
  • JAI HIND COLLEGE OF EDUCATION, MUMBAI


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर बीटीसी का कोर्स करवाया जाता है।


BTC COURSE FEES IN HINDI | बीटीसी की फीस कितनी है


BTC कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है और कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है।


BTC कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹10000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹15000 से ₹30000 के बीच हो सकती है।


BTC कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹30000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹120000 रुपए के बीच हो सकती है।


BTC COURSE JOBS LIST IN HINDI


BTC कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Primary School Teacher
  • Assistant Teacher
  • Nursery Teacher
  • Junior Teacher
  • Elementary School Teacher
  • Educator
  • Teaching Assistant
  • Subject Teacher
  • Preschool Teacher
  • Special Education Teacher


यह सारी नौकरियां बीटीसी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


BTC COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BTC कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, कौन सा रोल है और अनुभव कितना है।


BTC कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹25000 के बीच हो सकती है महीने की।


BTC कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट टीचर की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच हो सकती है महीने की।


BTC कोर्स करने के बाद प्राइवेट स्कूल टीचर की शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।


BTC COURSE KE BAAD KYA KARE


BTC कोर्स करने के बाद विद्यार्थी प्राइमरी स्कूल टीचर, स्पेशल नीड्स टीचर, अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन टीचर, ट्युटर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BTC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे D.ED, B.ED और अन्य डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी अपना करियर कंटेंट डेवलपर, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर, एजुकेशनल कंसलटेंट के रूप में बना सकते हैं।


FAQS


1.)BTC कोर्स क्या है?


BTC डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल का प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को प्राइमरी टीचर के रूप में नौकरी करने के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज प्रदान की जाए।


2.)BTC कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


BTC कोर्स का फुल फॉर्म BASIC TRAINING CERTIFICATE है।


3.)BTC कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BTC कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंडर ग्रेजुएट को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए और उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।


4.)BTC कोर्स कितने साल का होता है?


BTC कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close