top

BSTC KYA HAI | योग्यता & सिलेबस | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSTC KYA HAI | योग्यता & सिलेबस | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSTC KYA HAI | BSTC COURSE DETAILS IN HINDI

BSTC कोर्स का फूल फॉर्म BASIC SCHOOL TEACHING COURSE है, यह एकेडमी प्रोग्राम इसलिए डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को एलिमेंट्री स्कूल टीचर बनने के लिए ट्रेन किया जा सके।BSTC कोर्स विद्यार्थियों को प्राइमरी लेवल के स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान करने में फोकस करता है।


BSTC कोर्स के करिकुलम के अंदर educational psychology, pedagogy, child development, curriculum development, teaching methodologies, classroom management, educational technology और assessment techniques जैसे टॉपिक शामिल होते हैं। कोर्स के कार्यकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल एक्सपेक्ट दोनों शामिल होते है।


BSTC कोर्स क्लासरूम इंस्ट्रक्शन, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और फील्ड एक्सपीरियंस का कंबीनेशन होता है। इसके साथ कोर्स के अंदर विद्यार्थी सुपरवाइजर टीचिंग प्रैक्टिकल के अंदर पार्टिसिपेट करते हैं, जिस विद्यार्थी हैंड्स ओन एक्सपीरियंस हासिल करते हैं।


BSTC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी प्राइमरी स्कूल के अंदर टीचिंग पोजीशन पर नौकरी करने के लिए योग्य हो जाता है। विद्यार्थी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल के अंदर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।BSTC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे एजुकेशन के फील्ड के अंदर एडवांस डिग्री लेवल के कोर्स कर सकते हैं।


BSTC COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BSTC कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


BSTC कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों डिसिप्लिन के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।


BSTC कोर्स को करने के लिए राज्य गवर्नमेंट और यूनिवर्सिटी के द्वारा जो एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट की जाती है, उसको क्वालीफाई करना होता है।


BSTC COURSE DURATION IN HINDI


BSTC कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है और हर एक सेमेस्टर 5 से 6 महीने का होता है।


कोर्स के पहले साल के अंदर एजुकेशन के फाऊंडेशनल कॉन्सेप्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। दूसरे साल के अंदर टीचिंग मेथाडोलॉजिस, क्लासरूम मैनेजमेंट टेक्निक्स और इवोल्यूशन मेथड के बारे में इन-डेप्थ एक्सप्लोरेशन प्रदान की जाती है।


BSTC COURSE SYLLABUS IN HINDI


BSTC कोर्स के अंदर कौन-कौन से विशेषण मील होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • CHILD DEVELOPMENT AND PSYCHOLOGY
  • FOUNDATIONS OF EDUCATION
  • SCHOOL MANAGEMENT AND LEADERSHIP
  • LANGUAGE 1
  • LANGUAGE 2


SEMESTER 2:

  • CURRICULUM DEVELOPMENT AND EVOLUTION
  • PEDAGOGY OF MATHEMATICS
  • PEDAGOGY OF ENVIRONMENTAL STUDIES
  • PEDAGOGY OF A SUBJECT


SEMESTER 3:

  • PEDAGOGY OF HEALTH AND PHYSICAL EDUCATION
  • INFORMATION AND COMMUNICATION TECHNOLOGY IN EDUCATION
  • INCLUSIVE EDUCATION
  • SCHOOL INTERNSHIP I


SEMESTER 4:

  • GUIDANCE AND COUNSELING
  • ACTION RESEARCH PROJECT
  • SCHOOL INTERNSHIP II
  • EVOLUTION AND ASSESSMENT


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


BSTC COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


BSTC कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • RAJASTHAN BSTC
  • UTTAR PRADESH BTC ENTRANCE
  • BIHAR BSTC
  • MADHYA PRADESH BSTC ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज के अंदर जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


BSTC COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSTC कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BSTC कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) ज्यादातर राज्यों के अंदर BSTC कोर्स करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट होती है और कुछ यूनिवर्सिटी की अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा होती है।


3.) एंट्रेंस परीक्षा को सिलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्टर और अप्लाई करना होगा। एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन के लिए अप्लाई करना शुरू करना होगा।


4.) एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


5.) कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


6.) कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना होगा। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


राज्य लेवल की परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज को सेलेक्ट करना होता है। विद्यार्थियों को उनकी रैंक और एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर के हिसाब से कॉलेज के अंदर सेट एलोट की जाती है।


हर राज्य और कॉलेज के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना होगा।




BSTC KYA HAI | योग्यता & सिलेबस | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BSTC COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


BSTC कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • SHRI RAMAKRISHNA COLLEGE OF TEACHER EDUCATION, CHENNAI
  • GOVERNMENT COLLEGE OF EDUCATION, THIRUVANANTHAPURAM
  • GOKHALE INSTITUTE OF EDUCATION, BENGALURU
  • SARVAJNA EDUCATION SOCIETY COLLEGE OF EDUCATION, HYDERABAD
  • SNDT WOMEN'S UNIVERSITY COLLEGE OF EDUCATION, MUMBAI
  • GUJARAT UNIVERSITY COLLEGE OF EDUCATION, AHMEDABAD
  • DHANLAXMI COLLEGE OF EDUCATION, AHMEDABAD
  • DELHI INSTITUTE OF EDUCATION, DELHI
  • ST XAVIER COLLEGE OF EDUCATION, JAIPUR
  • CENTRAL INSTITUTE OF EDUCATION, LUCKNOW
  • MAHRSHI DAYANAND UNIVERSITY COLLEGE OF EDUCATION, ROHTAK
  • IET BHAGALPUR COLLEGE OF EDUCATION, BIHAR
  • IET COLLEGE OF EDUCATION, SAMBALPUR
  • SHIKSHA SATHI COLLEGE OF EDUCATION, BHUBANESWAR


यह सारी कॉलेज BSTC कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


BSTC COURSE FEES IN HINDI | BSTC KI FEES KITNI HAI


BSTC कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, कौन से राज्य के अंदर है और प्रोग्राम का स्ट्रक्चर क्या है।


BSTC कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹80000 के बीच होती है।


BSTC कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹200000 के बीच होती है।


BSTC COURSE JOBS LIST IN HINDI


BSTC कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Primary school teacher
  • Kindergarten teacher
  • Montessori teacher
  • Special education teacher
  • Academic counselor
  • After school program teacher
  • Learning assistant
  • Substitute teacher
  • Home school teacher
  • Childcare worker
  • Teacher trainer
  • Education NGO worker


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


BSTC COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BSTC कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, किस प्रकार के स्कूल के अंदर है और अनुभव कितना है।


BSTC कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की।


BSTC कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट स्कूल के अंदर एक्सपीरियंस्ड टीचर की सैलरी ₹25000 से ₹50000 के बीच होती है। प्राइवेट स्कूल के अंदर एक्सपीरियंस्ड टीचर की सैलरी ₹30000 से ₹75000 के बीच होती है।


BSTC KARNE KE BAD KYA KARE | BSTC KE BAAD KYA KARE


BSTC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी प्राइमरी स्कूल टीचर, एजुकेशन ट्यूटर, एकेडमिक काउंसलर, स्पेशल एजुकेशन टीचर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BSTC कोर्स को पूरा करने के बाद आगे B.ED, DIPLOMA/CERTIFICATE COURSES IN EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION और अन्य सर्टिफिकेट और एडवांस्ड डिप्लोमा लेबर के कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)BSTC कोर्स क्या है?


BSTC एकेडमिक प्रोग्राम है, जो इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को एलिमेंट्री स्कूल टीचर बनने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिससे विद्यार्थी टीचिंग की फील्ड के अंदर अपना सक्सेसफुल करियर बना पाए।


2.)BSTC कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


BSTC कोर्स का फुल फॉर्म BASICS SCHOOL TEACHING COURSE है।


3.)BSTC कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BSTC कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। विद्यार्थियों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


4.)BSTC कोर्स कितने साल का है?


BSTC कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close