top

BMRIT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BMRIT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BMRIT KYA HOTA HAI | BMRIT COURSE DETAILS IN HINDI


BMRIT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF MEDICAL RADIO DIAGNOSIS AND IMAGING TECHNOLOGY है, यह एक स्पेशलाइज्ड अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को मेडिकल इमेजिंग और रेडियोलॉजी की फील्ड के लिए तैयार किया जा सके।BMRIT कोर्स इमेजिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके मेडिकल कंडीशन को डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट करने पर फोकस करता है।


BMRIT प्रोफेशनल हेल्थ केयर इंडस्ट्री के अंदर डॉक्टर और रेडियोलॉजिस्ट को असिस्ट करने में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं और एक्यूरेट डायग्नोस्टिक इमेज ऑब्टेन करते हैं, जिससे प्रॉपर डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट प्लानिंग हो सके।BMRIT कोर्ट से 3 से 4 साल का प्रोग्राम होता है जिसके अंदर इंटर्नशिप और क्लीनिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती है।


BMRIT कोर्स के करिकुलम के अंदर एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, रेडियोग्राफी टेक्निक्स, रेडिएशन फिजिक्स और सेफ्टी, पैथोलॉजी, पेशेंट केयर और मैनेजमेंट, इमेजिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन और मेंटेनेंस, रेडियोग्राफिक पोजिशनिंग, मेडिकल एथिक्स और लीगल एक्सपेक्ट जैसे विषय शामिल होते हैं।


BMRIT कोर्स के अंदर क्लीनिकल सेटिंग के द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है और इसके साथ कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को इंटर्नशिप को पूरा करना होता है।BMRIT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को सर्टिफिकेशन और licensure को प्राप्त करना होगा मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में काम करने के लिए।


BMRIT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी radiologic technologist, MRI technologist, CT technologist, ultrasound technologist, Nuclear medicine technologist जैसी नौकरियां कर सकते हैं।BMRIT कोर्स विद्यार्थियों को मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी के बारे में कंप्रिहेंसिव ट्रेनिंग प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थी हेल्थ केयर इंडस्ट्री के अंदर अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।


BMRIT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BMRIT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए।


BMRIT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों के 12वीं के अंदर विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए।


भारत के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BMRIT COURSE DURATION IN HINDI


BMRIT कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर 3 साल का एकेडमिक कोर्सवर्क शामिल होता है और 1 साल की मैंडेटरी इंटर्नशिप होती है।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर BMRIT कोर्स 3.5 साल का होता है, जिसके अंदर इंटेंसिव करिकुलम और शार्टर इंटर्नशिप पीरियड शामिल होता है।


BMRIT COURSE SYLLABUS IN HINDI


BMRIT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • BASIC OF ANATOMY
  • COMMUNICATION SKILLS
  • PHYSICS
  • INTRODUCTION TO MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY


SEMESTER 2:

  • RADIOGRAPHIC ANATOMY
  • THE RADIOLOGICAL PHYSICS
  • GENERAL PRINCIPLES OF HOSPITAL PRACTICE
  • CARE OF PATIENTS


SEMESTER 3:

  • DARKROOM TECHNIQUE 
  • RADIOGRAPHIC POSITIONING AND AMAZING PROCESSING TECHNIQUES
  • X-RAY TECHNOLOGY AND PROCEDURES
  • MEDICAL ETHICS AND REGULATION


SEMESTER 4:

  • FLUOROSCOPY AND ITS APPLICATION
  • SPECIAL RADIOGRAPHIC PROCEDURES
  • INTRODUCTION TO CT SCAN TECHNOLOGY
  • INTRODUCTION TO MRI TECHNOLOGY


SEMESTER 5:

  • ADVANCED THE RADIOGRAPHIC TECHNIQUES
  • ULTRASONOGRAPHY
  • NUCLEAR MEDICINE TECHNOLOGY
  • RADIATION SAFETY AND PROTECTION


SEMESTER 6:

  • RESEARCH METHODOLOGY AND PROJECT WORK
  • CLINICAL ROTATION IN RADIOLOGY DEPARTMENT


इसके साथ कोर्स के अंदर 1 साल की मैंडेटरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


हम आपको बता दे कि यह कोर्स का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


BMRIT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BMRIT कोर्स के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस परीक्षा होती है, उसके लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NIPSEE
  • AIIMS-PEE
  • MHT-CET
  • GPET
  • IPU CET
  • JMI ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि वह किस कॉलेज में जाना चाहता है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देना चाहता है।


BMRIT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BMRIT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) BMRIT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज की रिसर्च करनी है की कौन सी कॉलेज है BMRIT कोर्स करने के लिए अच्छी है। विद्यार्थियों ने जिस भी कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, तो विद्यार्थियों को उस एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन 12वीं के मार्क्स के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


भारत की हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




BMRIT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BMRIT COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


BMRIT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND SUM HOSPITAL, BHUBANESWAR
  • GURU GOVIND SINGH INDRAPRASTHA UNIVERSITY, DELHI
  • JAMIA MILA ISLAMIA, NEW DELHI
  • PUNJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • SHRI RAMCHANDRA INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, CHENNAI
  • JAWAHARLAL INSTITUTE OF MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, PUDUCHERRY
  • NATIONAL INSTITUTE OF MENTAL HEALTH AND NEUROSCIENCE, BENGALURU
  • INSTITUTE OF POSTGRADUATE MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, KOLKATA
  • SCB MEDICAL COLLEGE, CUTTACK
  • GUWAHATI MEDICAL COLLEGE, ASSAM
  • MAHARASHTRA INSTITUTE OF MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, PUNE
  • SETH JI S MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI
  • AHMEDABAD CIVIL HOSPITAL, AHMEDABAD
  • GUJARAT ADVANCED EDUCATION SOCIETY INSTITUTE OF PARAMEDICAL AND ALLIED SCIENCE, AHMEDABAD
  • NATIONAL INSTITUTE OF AYURVEDA, JAIPUR
  • KANDI MEDICAL COLLEGE, BHOPAL
  • MAHARAJA YASHWANTRAO HOSPITAL, INDORE


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजहै, जिनकेअंदर BMRIT का कोर्स ऑफर किया जाता है।


BMRIT COURSE FEES IN HINDI


BMRIT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।


BMRIT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स के फीस 1 से 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


BMRIT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस 5 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


BMRIT COURSE JOBS LIST IN HINDI


BMRIT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Radiologic Technologist
  • MRI Technologist
  • CT Technologist
  • Ultrasound Technologist
  • Nuclear Medicine Technologist
  • X-ray Technologist
  • Mammography Technologist
  • Interventional Radiology Technologist
  • Fluoroscopy Technologist
  • PACS Administrator


यह सारी नौकरी विद्यार्थी भारत को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


BMRIT COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BMRIT कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।


BMRIT कोर्स को पूरा करने के बाद और अनुभव प्राप्त करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹70000 के बीच हो सकती है।


जो प्रोफेशनल्स सीनियर लेवल पोजीशन पर होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी ₹60000 से 150000 रुपए के बीच हो सकती है और उससे ऊपर भी हो सकती है महीने की।


BMRIT COURSE KE BAAD KYA KARE


BMRIT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी रेडियोग्राफर, रेडियोलोजीक टेक्नोलॉजिस्ट, सोनोग्राफर, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट और रेडिएशन थैरेपिस्ट जैसी नौकरी कर सकता है।


BMRIT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे MSC IN MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY और अन्य डिप्लोमा और सर्टिफिकेट्स सन कोर्स कर सकता है।


FAQS


1.) BMRIT कोर्स क्या है?


BMRIT स्पेशलाइज्ड अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को मेडिकल इमेजिंग और रेडियोलॉजी की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।


2.) BMRIT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


BMRIT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF MEDICAL RADIO DIAGNOSIS AND IMAGING TECHNOLOGY है।


3.)BMRIT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BMRIT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


4.) BMRIT कोर्स कितने साल का है?


BMRIT कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर 3 साल की एकेडमिक स्टडी और 1 साल की मैंडेटरी इंटर्नशिप शामिल होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close