top

B.OPTOMETRY COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

B.OPTOMETRY COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BACHELOR OF OPTOMETRY IN HINDI | B.OPTOMETRY COURSE DETAILS IN HINDI

B.OPTOM कोर्स जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF OPTOMETRY है, यह अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो की ऑप्टोमेट्री की स्टडी पर फोकस करता है। OPTOMETRY हेल्थकेयर प्रोफेशन है जिसके अंदर आंख की कंडीशन और विजुअल डिसऑर्डर की एग्जामिनेशन, डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट शामिल होती है।


OPTOMETRISTS हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स होते हैं, जो आंख की प्रायमरी केयर सर्विस प्रदान करने के अंदर स्पेशलाइज्ड होते हैं। यह प्रोफेशनल सर कलेक्टिव लेंस को प्रिसक्राइब करने में, आंख की सामान्य बीमारियों को डायग्नोज करने में, विजन और आंख की हेल्थ से जुड़ी हुई कंडीशन को मैनेज करने के अंदर स्पेशलाइज्ड होते हैं।


B.OPTOMETRY कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं।B.OPTOMETRY कोर्ट से करी कलाम के अंदर एनाटॉमीऔर फिजियोलॉजी, ऑप्टिक्स और रेफरेक्शन, ऑकुलर डिजीज और पैथोलॉजी, कांटेक्ट लेंस प्रैक्टिस, बिनोक्युलर विजन और विजन थेरेपी, क्लीनिकल ऑप्टोमेट्री, पब्लिक हेल्थ ओर कम्युनिटी ऑप्टोमेट्री जैसे विषय शामिल होते हैं।


B.OPTOMETRY कोर्स के अंदर थियोरेटिकल कोर्स वर्क के साथ-साथ प्रेक्टिकल और क्लीनिकल ट्रेनिंग शामिल होती है। इस कोर्स के अंदर 1 साल की मैंडेटरी इंटर्नशिप शामिल होती है।B.OPTOMETRY प्रोग्राम विद्यार्थियों को ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए जरूरी नॉलेज, स्किल और क्लीनिकल एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थी अपना कैरियर इस फील्ड के अंदर बना सकते हैं।


B.OPTOMETRY COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


B.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


B.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


B.OPTOMETRY कोर्स भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


B.OPTOMETRY COURSE DURATION IN HINDI


B.OPTOMETRY कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं। कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल लर्निंग दोनों शामिल होती है।


पहले 6 सेमेस्टर के अंदर क्लासरूम लर्निंग पर फोकस किया जाता है। आखिर के 2 सेमेस्टर के अंदर विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और क्लीनिकल ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।


B.OPTOMETRY कोर्स के अंदर 1 साल के कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


B.OPTOMETRY COURSE SYLLABUS IN HINDI


B.OPTOMETRY कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • GENERAL ANATOMY AND OCULAR ANATOMY
  • GENERAL BIOCHEMISTRY AND OCULAR BIOCHEMISTRY
  • GENERAL PHYSIOLOGY AND OCULAR PHYSIOLOGY
  • GEOMETRIC OPTICS


SEMESTER 2:

  • PHYSICAL OPTICS
  • INTRODUCTION TO OPTOMETRY
  • INTRODUCTION TO PSYCHOLOGY
  • OCULAR PHARMACOLOGY


SEMESTER 3:

  • MICROBIOLOGY AND PATHOLOGY
  • PRINCIPLES OFF CONTACT LENSES
  • GEOMETRICAL AND PHYSICAL OPTICS PRACTICAL
  • CLINICAL OPTOMETRY


SEMESTER 4:

  • BINOCULAR VISION AND REFRACTIVE TECHNIQUES
  • OCULAR DISEASE I
  • DISPENSING OPTICS
  • CLINICAL OPTOMETRY II


SEMESTER 5:

  • LOW VISION REHABILITATION
  • OCULAR DISEASE II
  • PAEDIATRIC OPTOMETRY
  • GERIATRIC OPTOMETRY


SEMESTER 6:

  • VISION THERAPY
  • OCULAR PHARMACOLOGY AND THERAPEUTICS
  • OPTOMETRIC PROJECT WORK
  • CLINICAL OPTOMETRY III 


SEMESTER 7:

  • PUBLIC HEALTH AND OPTOMETRY
  • OPTOMETRIC PRACTICE MANAGEMENT
  • OCULAR EMERGENCIES
  • CLINICAL OPTOMETRY IV


SEMESTER 8:

  • PROFESSIONAL ETHICS AND COMMUNICATION SKILLS
  • RECENT ADVANCE IN OPTOMETRY
  • CLINICAL OPTOMETRY V

हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है, इसलिए विद्यार्थियों को एक बार सिलेबस को चेक और वेरीफाई कर लेना है।




B.OPTOMETRY COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



B.OPTOMETRY COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


B.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षा होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NEET
  • CUET
  • TJEE
  • KCET
  • GUJCET
  • MHT-CET
  • ANDHRA PRADESH EAMCET


कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर की उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


B.OPTOMETRY COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


B.OPTOMETRY कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)B.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जारी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस भी कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारे प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एक बार एडमिशन प्रक्रिया को चेक और वेरीफाई कर लेना है।


B.OPTOMETRY COURSE BEST COLLEGE LIST IN INDIA


B.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, NEW DELHI
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
  • GURU NANAK DEV UNIVERSITY, AMRITSAR
  • INSTITUTE OF OPTOMETRY, CHANDIGARH UNIVERSITY, GHARUAN
  • PT BD SHARMA UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE, ROHTAK
  • THE TAMILNADU DR MGR MEDICAL UNIVERSITY, CHENNAI
  • INSTITUTE OF OPTOMETRY AND VISUAL SCIENCE, CHENNAI
  • SHRI RAMCHANDRA INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, CHENNAI
  • LITTLE FLOWER COLLEGE OF PARAMEDICAL SCIENCE, BANGALORE
  • DR SHROFF CHARITY EYE HOSPITAL, HYDERABAD
  • BHARTIYA VIDYAPEETH, PUNE
  • BJ MEDICAL COLLEGE, AHMEDABAD
  • MAHARASHTRA INSTITUTE OF TECHNOLOGY, PUNE
  • DR DY PATIL COLLEGE OF OPTOMETRY AND RESEARCH VISION, PUNE
  • INSTITUTE OF OPTOMETRY, KOLKATA
  • INSTITUTE OF OPTOMETRY AND VISUAL SCIENCE, INDORE
  • NATIONAL INSTITUTE OF AYURVEDA, JAIPUR
  • RAJIV GANDHI INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, RANCHI


इनके अलावा अभी भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज है, जिसके अंदर  B.OPTOMETRY का कोर्स उपलब्ध है।


B.OPTOMETRY FORCE FEES IN HINDI


B.OPTOMETRY कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और कॉलेज की रेपुटेशन और फैसेलिटीज कितनी है।


B.OPTOMETRY का कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹25000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।


B.OPTOMETRY का कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹30000 से ₹150000 रुपए के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस 1 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


B.OPTOMETRY COURSE JOBS LIST IN HINDI


B.OPTOMETRY कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Optometrist
  • Clinical Optometrist
  • Optometry Consultant
  • Contact Lens Specialist
  • Low Vision Specialist
  • Pediatric Optometrist
  • Refractive Surgeon Assistant
  • Ophthalmic Technician
  • Vision Therapist
  • Optometric Assistant
  • Public Health Optometrist
  • Research Optometrist
  • Occupational Optometrist
  • Sports Vision Specialist
  • Community Health Optometrist


यह सारी नोकिया विद्यार्थी बैचलर ओफ ऑप्टोमेट्री का कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।


B.OPTOMETRY COURSE JOB SALARY IN HINDI


B.OPTOMETRY का कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है, नौकरी किस प्रकार की है और स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


B.OPTOMETRY कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।


B.OPTOMETRY कोर्स करने के बाद और अनुभव करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹60000 के बीच हो सकती है महीने की। एक्सपीरियंस्ड का प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹60000 से ₹80000 के बीच हो सकती है महीने की।


B.OPTOMETRY COURSE KE BAD KYA KARE


B.OPTOMETRY कोर्स करने के बाद विद्यार्थी क्लीनिकल ऑप्टोमेट्रिस्ट, हॉस्पिटल ऑप्टोमेट्रिस्ट, रिसर्च ऑप्टोमेट्रिस्ट, कम्युनिटी ऑप्टोमेट्रिस्ट, एकेडमिक ऑप्टोमेट्रिस्ट, ऑप्टोमेट्रिक सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जैसी नौकरी या कर सकता है।


B.OPTOMETRY कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आगे MASTER OF OPTOMETRY, MSC IN OPTOMETRY जैसे कोर्स कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी low vision rehabilitation, contact lens fitting, patriotic optometry, ocular disease management के अंदर स्पेशलाइज्ड कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)B.OPTOMETRY कोर्स क्या है?


B.OPTOMETRY एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर ऑप्टोमेट्री फील्ड पर फोकस किया जाता है। ऑप्टोमेट्री फील्ड के अंदर आंख की कंडीशन और विजुअल डिसऑर्डर के एग्जामिनेशन, डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट शामिल होती है।


2.)B.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


B.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होनी चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। विद्यार्थियों की उम्र 17 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।


3.)B.OPTOMETRY कोर्स कितने साल का है?


B.OPTOMETRY कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर 8 सेमेस्टर और 1 साल के कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


4.)B.OPTOMETRY कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


B.OPTOMETRY कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF OPTOMETRY है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close