ADCA COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ADCA COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ADCA COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI | ADCA COURSE DETAILS IN HINDI

ADCA कोर्स का फुल फॉर्म ADVANCED THE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION है, यह स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के बारे में कंप्रिहेंसिव नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल सिखाई जाए।ADCA कोर्स के अंदर फंडामेंटल कॉन्सेप्ट और एडवांस्ड टॉपिक की इन डेथ नॉलेज दी जाती है।


ADCA कोर्स 1 साल का होता है, जिसके कार्यक्रम के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है।ADCA कोर्स के करिकुलम के अंदर फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, वेब टेक्नोलॉजी, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रिंसिपल्स जैसे विषय शामिल होते हैं।


ADCA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को लैबोरेट्री सेशन, प्रोजेक्ट और रियल वर्ल्ड सिमुलेशन के द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।ADCA कोर्स का करिकुलम बदलता रहता है, एडवांस्ड और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के आधार पर, इसके द्वारा विद्यार्थियों को अप टू डेट स्किल सिखाई जाती है।


ADCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, वेब डेवलपर और आईटी कंसलटेंट जैसी नौकरी कर सकता है।ADCA कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के बारे में नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिस विद्यार्थी इंडस्ट्री के अंदर एंट्री लेवल पोजीशन पर काम कर सके।


ADCA COMPUTER COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


ADCA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 40% होने चाहिए। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर 10वीं पास वाले विद्यार्थी भी ADCA कोर्स को कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को अपने सिलेक्टेड इंस्टीट्यूट की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक कर लेना है।


ADCA COMPUTER COURSE DURATION IN HINDI


ADCA कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


ADCA कोर्स को फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों प्रकार से किया जा सकता है। कुछ इंस्टीट्यूट ADCA को 3 से 6 महीने के अंदर भी पूरा करवा देते हैं।


इसलिए विद्यार्थियों को अपने सिलेक्टेड इंस्टीट्यूट के अंदर कोर्स की अवधि को चेक और वेरीफाई कर लेना है।


ADCA COMPUTER COURSE SYLLABUS IN HINDI


ADCA कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FUNDAMENTALS OF COMPUTER AND IT
  • INTRODUCTION TO PROGRAMMING
  • WORD PROCESSING AND SPREADSHEETS
  • WEB TECHNOLOGIES
  • OPERATING SYSTEMS


SEMESTER 2:

  • C PROGRAMMING/C++ PROGRAMMING
  • DATABASE MANAGEMENT SYSTEM
  • NETWORKING CONCEPT
  • PROJECT MANAGEMENT
  • ELECTRIC SUBJECTS


ADCA कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और सॉफ्ट स्किल से जुड़े हुए विषय भी शामिल होते हैं।


यह तो सिर्फ सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


ADCA COMPUTER COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


ADCA कोर्स करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी या नहीं देनी होगी, यह निर्भर करता है कि किस इंस्टीट्यूट से विद्यार्थी कोर्स करना चाहते हैं।


ADCA कोर्स करने के लिए CUET और DUET जैसे एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर को ध्यान में लिया जाता है।


कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर कोर्स करने के लिए कोई एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई करने की जरूरत नहीं होती। भारत के लगभग हर कॉलेज और इंस्टिट्यूट विद्यार्थियों को एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है।


ADCA COMPUTER COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


ADCA कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)ADCA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 40% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट और कॉलेज की रिसर्च करनी है और इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करना है। विद्यार्थियों ने जिस इंस्टिट्यूट या कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षाओं क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) कुछ इंस्टिट्यूट और कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है।


5.) कॉलेज और इंस्टिट्यूट में सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


भारत के लगभग हर इंस्टिट्यूट और कॉलेज के अंदर ADCA कोर्स में एडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ ही इंस्टिट्यूट और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है।


हर कॉलेज और इंस्टिट्यूट की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है। इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




ADCA COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



ADCA COMPUTER COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI


ADCA कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज अच्छी है, उसके लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ACHARYA NARENDRA DEV COLLEGE, NEW DELHI
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA, NEW DELHI
  • MATA SUNDRI COLLEGE FOR WOMEN, NEW DELHI
  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • DAV COLLEGE, PUNJAB
  • BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE, PILANI
  • INDIAN INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY AND MANAGEMENT, KERALA
  • ST JOSEPH COLLEGE, BENGALURU
  • VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY, CHENNAI
  • ANNA UNIVERSITY, CHENNAI
  • KIIT SCHOOL OF COMPUTER APPLICATION, BHUBANESWAR
  • INSTITUTE OF TECHNICAL EDUCATION AND MANAGEMENT, BHUBANESWAR
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF COMPUTER STUDIES AND RESEARCH, PUNE
  • BHARTIYA VIDYAPEETH, PUNE
  • PANDIT DEENDAYAL PETROLEUM UNIVERSITY, GANDHINAGAR
  • MUMBAI UNIVERSITY, MUMBAI
  • CENTERS OF ADVANCED COMPUTING (C-DAC)


यह सारे भारत के एडीसीए कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट और कॉलेज है। इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारे गवर्नमेंट और प्राइवेट इंस्टिट्यूट और कॉलेज है, जिनके अंदर एडीसीए कोर्स को करवाया जाता है।


ADCA COMPUTER COURSE FEES IN HINDI 


ADCA कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, इंस्टीट्यूट किस जगह पर है और प्रोग्राम का स्ट्रक्चर कैसा है।


ADCA कोर्स गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट और कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹30000 के बीच हो सकती है।


ADCA कोर्स प्राइवेट कॉलेज और इंस्टीट्यूट से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹30000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स के फीस ₹40000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।


ADCA COMPUTER COURSE JOBS LIST IN HINDI


ADCA कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Computer operator
  • Data entry operator
  • DTP operator
  • Office executive
  • 0 customer support executive
  • Web designer
  • Graphic designer
  • Help desk operator
  • Photo editor
  • HTML coder
  • Network administrator
  • Database administrator
  • Account assistant


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी ADCA कंप्यूटर कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


ADCA COMPUTER COURSE JOBS SALARY IN HINDI


ADCA कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।


ADCA कोर्स को पूरा करने के बाद और एडिशनल ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस लेने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹35000 रुपए के बीच हो सकती है महीने की।


Computer operator और data entry operator की शुरुआती सैलरी₹15000 से ₹20000 के बीच हो सकती है, web designer और graphic designer की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹30000 के बीच हो सकती है।


ADCA COMPUTER COURSE KE BAAD KYA KARE 


ADCA कस को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आईटी फील्ड, वेब और डिजाइन फील्ड, टेक्निकल‌‌ सपोर्ट, डेटाबेस मैनेजमेंट के अंदर एंट्री लेवल पोजीशन पर काम कर सकते हैं।


ADCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी अन्य एडिशनल और सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं, जिसे उनकी स्किल एनहांस होगी।


विद्यार्थी एडवांस रोल पर नौकरी करना चाहते हैं तो विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और उसे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को करना होगा।


FAQS


1.)ADCA कंप्यूटर कोर्स क्या है?


ADCA कंप्यूटर कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिस विद्यार्थी अपना करियर बना पाए और एंट्री लेवल पोजीशन पर काम कर सके।


2.)ADCA कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


ADCA कोर्स का फूलफॉर्म ADVANCED THE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION है।


3.)ADCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


ADCA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 40% होने चाहिए।


4.)ADCA कोर्स कितने साल का है?


ADCA कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


5.)ADCA कोर्स की फीस कितनी है?


ADCA कोर्स के एक सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच हो सकती है।


6)ADCA कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी कितनी होगी?


ADCA कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹20000 के बीच होगी महीने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close