top

ITI WELDER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & सिलेबस | फीस & सैलेरी | 2024

ITI WELDER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & सिलेबस | फीस & सैलेरी | 2024

ITI WELDER COURSE DETAILS IN HINDI

ITI WELDER कोर्स एक वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को वेल्डिंग इंडस्ट्री के अंदर नौकरी करने के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज दी जाती है।ITI WELDER कोर्स गवर्नमेंट रिकॉग्नाइज्ड वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट और प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा ऑफर किया जाता है।


ITI WELDER कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को फंडामेंटल ओफ वेल्डिंग टेक्निक्स, सेफ्टी प्रोसीजर्स और इक्विपमेंट ऑपरेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ विद्यार्थियों को वेल्डिंग प्रोसेस जैसे की आर्क वेल्डिंग, गैस वेल्डिंग, TIG वेल्डिंग, MIG वेल्डिंग और FLUX-CORED ARC जैसी वेल्डिंग प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को सिखाया जाता है। विद्यार्थियों को वेल्डिंग सिंबल का व्याख्यान करना, ब्लूप्रिंट पटना और वेल्डिंग कोड और स्टैंडर्ड को समझना सिखाया जाता है।


ITI WELDER का कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल के बीच का होता है। कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को सर्टिफिकेशन मिलता है, यह सर्टिफिकेशन के द्वारा विद्यार्थी इंडस्ट्री के अंदर एंट्री लेवल पोजीशन पर काम कर सकते हैं। कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, आटोमोटिव, शिप बिल्डिंग और एयरोस्पेस जैसे इंडस्ट्री के अंदर नौकरी कर सकते हैं।


ITI WELDER विद्यार्थियों को थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ हेंन्डस ऑन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थी अपना कैरियर वेल्डिंग के अंदर बना पाए।


ITI WELDER COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


ITI WELDER का कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा को पास करना होगा। कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष की होनी चाहिए।


इसके साथ विद्यार्थी फिजिकली फिट होने चाहिए जिससे वह भारी सामानों को लिफ्ट कर पाए, ऑकवर्ड पोजीशन में काम कर पाए और वेल्डिंग इक्विपमेंट उपयोग कर पाए।


कुछ प्राइवेट इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


ITI WELDER COURSE DURATION IN HINDI


ITI WELDER कोर्स 1 साल का होता है, जिसको दो सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


ITI WELDER कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है। इसके साथ कोर्स के अंदर प्रोजेक्ट वर्क और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी शामिल है।


ITI WELDER COURSE SYLLABUS IN HINDI


ITI WELDER कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:


WORKSHOP CALCULATION AND SCIENCE:

  • Basic mathematics, mensuration and trigonometry
  • Physics and chemistry related to wedding processes
  • Workshop tools and their uses


ENGINEERING DRAWING:

  • Basic principle of engineering drawing
  • Reading and interpreting engineering drawing
  • Creating simple engineering drawing


EMPLOYABILITY SKILLS:

  • Communication skills
  • Computer literacy
  • workplace safety and ethics


TRADE THEORY:

  • Introduction to welding and its application
  • Different types of welding processes
  • Basic metallurgy
  • Welding techniques and procedures
  • Welding defects and their remedies


TRADE PRACTICAL:

  • GAS WELDING
  • SMAW WELDING
  • GTAW AND GMAW WELDING


SEMESTER 2:


WORKSHOP CALCULATION AND SCIENCE:

  • Advanced workshop calculation
  • Strength of materials
  • Applied mechanics


ENGINEERING DRAWING:

  • Advanced engineering drawing concept
  • Introduction to computer aided design
  • Creating more complex engineering drawings


EMPLOYABILITY SKILLS:

  • Entrepreneurship skills
  • Industrial safety regulation


TRADE THEORY:

  • Advanced welding techniques and procedures
  • Welding of different metals and alloys
  • Welding automation
  • Welding inspection and testing


TRADE PRACTICAL:

  • Welding of pipes and tubes
  • Welding of thin sheets
  • Advanced a practice on various welding processes
  • Project work


यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।




ITI WELDER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & सिलेबस | फीस & सैलेरी | 2024



ITI WELDER COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


ITI WELDER कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा को पास करना होगा और विद्यार्थी की उम्र कम से कम 14 वर्ष की होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा के हिसाब से दिया जाता है, कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर काउंसलिंग सेशन के द्वारा एडमिशन दिया जाता है।


4.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और इंस्टिट्यूट की फीस को जमा करवाना है।


गवर्नमेंट आईटीआई इंस्टीट्यूट की एडमिशन प्रक्रिया के अंदर विद्यार्थियों को अपने कोर्स को और इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करना होता है और उनके मार्क्स के हिसाब से उनको कोर्स और इंस्टिट्यूट दिया जाता है।


एडमिशन प्रोसेस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट कौन सा है। यह एडमिशन प्रक्रिया का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और इंस्टिट्यूट के हिसाब से एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग हो सकती है।


ITI WELDER COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


ITI WELDER कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से इंस्टिट्यूट सबसे अच्छे हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ITI KANPUR
  • ITI LUDHIANA
  • ITI SONEPAT
  • GOVERNMENT ITI BANGALORE
  • ITI CHENNAI
  • ITI HYDERABAD
  • ITI PUNE
  • ITI MUMBAI
  • ITI AHMEDABAD
  • ITI KOLKATA
  • ITI BHUBANESWAR
  • ITI GUWAHATI
  • NATIONAL INSTITUTE OF FIRE ENGINEERING AND SAFETY, KOLKATA
  • INSTITUTE OF WELDING TECHNOLOGY AND MANAGEMENT, CHENNAI
  • INDUSTRIAL TRAINING AND TECHNICAL INSTITUTE, MUMBAI


भारत के हर एक इलाके के अंदर गवर्नमेंट आईटीआई उपलब्ध होती है। अच्छे इंस्टीट्यूट से कोर्स करेंगे तो विद्यार्थियों को अच्छी प्लेसमेंट मिलेगी।


ITI WELDER COURSE FEES IN HINDI


ITI WELDER का कोर्स गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹500 से ₹2000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹1000 रुपए से ₹5000 के बीच हो सकती है।


ITI WELDER का कोर्स प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹10000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है।


ITI WELDER कोर्स की फीस नेटवर्क करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, इंस्टीट्यूट किस जगह पर है और इंस्टीट्यूट की रेपुटेशन कितनी है।


ITI WELDER COURSE JOBS LIST IN HINDI


ITI WELDER का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Welder
  • Fabricator
  • Welding Technician
  • Welding Inspector
  • Welding Supervisor
  • Pipe Welder
  • Structural Welder
  • Maintenance Welder
  • Production Welder
  • TIG Welder
  • MIG Welder
  • Arc Welder
  • Gas Welder
  • Flux-Cored Arc Welder
  • Welding Operator


यह सारी नौकरियां आप कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


ITI WELDER COURSE JOBS SALARY IN HINDI


ITI WELDER का कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है बहुत ₹10000 से ₹12000 के बीच होती है,श महीने की।


ITI WELDER का कोर्स करने के बाद भारत के अंदर जो एवरेज सैलेरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की।


जितने भी एक्सपीरियंस्ड वेल्डर हैं और जिनके पास स्पेशलाइज्ड स्किल है, उनकी सैलरी ₹40000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।


नौकरी की जो सैलरी होती है वहां निर्भर करती है की नौकरी किस जगह पर है और कौन सी इंडस्ट्री के अंदर है और निर्भर करती है कि कैंडिडेट की स्किल क्या है, एक्सपीरियंस क्या है और नौकरी किस प्रकार की है।


ITI WELDER COURSE KE BAAD KYA KARE


ITI WELDER का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी वेल्डर, फेब्रिकेशन वर्कर, पाइप वेल्डर और अंडर वोटर वेल्डर जैसी नौकरियां कर सकता है।


ITI WELDER का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे DIPLOMA IN WELDING TECHNOLOGY, SPECIALISED WELDING CERTIFICATE जैसे कोर्स कर सकता है और NSDC को ज्वाइन कर सकता है, जो स्पेशलाइज्ड कोर्स ऑफर करती है।


इनके अलावा विद्यार्थी अपना खुद का वेल्डिंग वर्कशॉप चालू कर सकता है और वेल्डिंग ठेकेदार भी बन सकता है।


FAQS


1.)ITI WELDER कोर्स क्या है?


ITI WELDER एक वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को वह जरूरी स्किल और नॉलेज सिखाई जाती है, जिसकी वजह से विद्यार्थी वेल्डिंग इंडस्ट्री के अंदर नौकरी को हासिल कर पाए।


2.)ITI WELDER कितने साल का कोर्स है?


ITI WELDER कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं।


3.)ITI WELDER कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


ITI WELDER कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 8वीं कक्षा को पास करना होगा और विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष होने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close