top

BSC BED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC BED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC BED COURSE DETAILS IN HINDI

BSC BED कोर्स BACHELOR OF SCIENCE और BACHELOR OF EDUCATION कोर्स का कॉन्बिनेशन है।BSC BED एक कंप्रिहेंसिव कोर्स है जिसके अंदर विद्यार्थियों को साइंटिफिक डिसिप्लिन और pedagogical टेक्निक्स के बारे में नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है।


BSC BED एक इंटीग्रेटेड कोर्स हैं, जो की 4 से 5 साल का होता है।BSC BED कोर्स के करिकुलम के अंदर physics, chemistry, biology, mathematics, educational theories, teaching methodologies, classroom management और assessment strategies जैसे विषय शामिल होते हैं।


BSC BED कोर्स के पहले फेस के अंदर विद्यार्थियों को साइंटिफिक डिसिप्लीन के कोर प्रिंसिपल्स और थ्योरी सिखाई जाती है। सबसीक्वेंट फेस के अंदर विद्यार्थियों को प्रोग्राम के एजुकेशनल एक्सपेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है।BSC BED कोर्स के अंदर इंटर्नशिप, टीचिंग प्रैक्टिकल्स और क्लासरूम ऑब्जरवेशन द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।


BSC BED कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को साइंटिफिक नॉलेज और टीचिंग एक्सपर्टीज के बारे में यूनिक और एडवांस्ड नॉलेज दी जाती है।BSC BED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी अपने फील्ड के अंदर टीचिंग के अंदर अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।


BSC BED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BSC BED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% से 55% होने चाहिए।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए।


BSC BED COURSE DURATION IN HINDI


BSC BED कोर्स 4 साल का होता है। यह इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है जिसके अंदर बैचलर ऑफ साइंस और बैचलर आफ एजुकेशन डिग्री शामिल है।


BSC BED कोर्स के अंदर कुल 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं। हर सेमेस्टर के अंदर साइंस सब्जेक्ट और एजुकेशनल रिलेटेड कोर्सवर्क शामिल होता है।


BSC BED कोर्स के अंदर इंटर्नशिप भी शामिल हो सकती है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।


BSC BED COURSE SPECIALIZATION LIST IN HINDI


BSC BED कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • B.Sc. B.Ed. in Physics Education
  • B.Sc. B.Ed. in Chemistry Education
  • B.Sc. B.Ed. in Biology Education
  • B.Sc. B.Ed. in Mathematics Education
  • B.Sc. B.Ed. in Computer Science Education
  • B.Sc. B.Ed. in Environmental Science Education
  • B.Sc. B.Ed. in Physical Education
  • B.Sc. B.Ed. in Integrated Science Education
  • B.Sc. B.Ed. in Agricultural Science Education
  • B.Sc. B.Ed. in Home Science Education


इनके अलावा भी अन्य बहुत सारे स्पेशलाइजेशन होती है। विद्यार्थी अपनी मनपसंद स्पेशलाइजेशन में कोर्स को करके अपना अच्छा करियर बना सकता है।


BSC BED COURSE SUBJECT IN HINDI


BSC BED कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • LANGUAGE ACROSS THE CURRICULUM
  • UNDERSTANDING ICT AND ITS APPLICATION
  • CHILDHOOD AND GROWING UP
  • CONTEMPORARY INDIA AND EDUCATION
  • PEDAGOGY OF SCHOOL SUBJECTS
  • SCHOOL EXPOSURE
  • PSYCHOLOGY OF ADOLESCENCE
  • ASSESSMENT FOR LEARNING
  • GENDER SCHOOL AND SOCIETY
  • SCHOOL MANAGEMENT
  • CURRICULUM DEVELOPMENT AND EVOLUTION
  • EDUCATIONAL TECHNOLOGY AND MEDIA


BSC BED कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होंगे और सिलेबस क्या होगा, यह निर्भर करता है कोर्स के स्पेशलाइजेशन पर और यूनिवर्सिटी पर।


यह तो सिर्फ कुछ common विषय की लिस्ट दी गई है, जो कोर्स के अंदर शामिल होंगे।


BSC BED COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BSC BED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • AIECET
  • MAH BSC BED CET
  • KCET
  • TSTEUT
  • JMIET
  • BHU-PET


कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह विद्यार्थी पर निर्भर करता है कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।




BSC BED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BSC BED ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSC BED कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BSC BED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। यह एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल, राज्य लेवल और यूनिवर्सिटी लेवल की हो सकती है।


4.) एंट्रेंस परीक्षा देने के बाद कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है, उन विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह प्रक्रिया पूरा करने के बाद विद्यार्थी का एडमिशन हो गया है।


नेशनल और राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रोसेस पूरा करना होता है, जिसके अंदर उनको कॉलेज को सिलेक्ट करना होता है। उसके बाद विद्यार्थियों को उनके मार्क्स के हिसाब से कॉलेज के अंदर सीट अलोट की जाती है।


कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग के हिसाब से दिया जाता है।


BSC BED COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


BSC BED कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DELHI UNIVERSITY, DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, PHAGWARA
  • CHANDIGARH UNIVERSITY, GHARUAN
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA
  • VISVA BHARATI UNIVERSITY, SANTINIKETAN
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY KHARAGPUR
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
  • UTKAL UNIVERSITY, BHUBANESWAR
  • TEZPUR UNIVERSITY, TEZPUR
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
  • UNIVERSITY OF MUMBAI, MUMBAI
  • MSU BARODA, VADODARA
  • AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, COIMBATORE
  • SYMBIOSIS INTERNATIONAL UNIVERSITY, PUNE
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY MADRAS, CHENNAI
  • UNIVERSITY OF HYDERABAD, HYDERABAD
  • ANNA UNIVERSITY, CHENNAI


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है, जिनके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।


BSC BED COURSE FEES IN HINDI


BSC BED कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज किस जगह पर है और प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन क्या है।


BSC BED कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹80000 के बीच हो सकती है।


BSC BED कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹25000 से ₹80000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹100000 से ₹300000 के बीच हो सकती है।


BSC BED COURSE JOBS LIST IN HINDI


BSC BED के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • High School Science Teacher
  • High School Mathematics Teacher
  • High School Physics Teacher
  • High School Chemistry Teacher
  • High School Biology Teacher
  • High School Computer Science Teacher
  • High School Environmental Science Teacher
  • High School Agriculture Science Teacher
  • High School Home Science Teacher
  • Curriculum Developer
  • Education Consultant
  • Educational Content Developer
  • Academic Coordinator
  • School Administrator
  • Education Researcher
  • Textbook Author
  • Private Tutor
  • Education Policy Analyst
  • Educational Technology Specialist
  • Instructional Designer


कोर्स पूरा करने के बाद किस प्रकार की नौकरी मिलेगी यह निर्भर करता है कोर्स की स्पेशलाइजेशन पर।


BSC BED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BSC BED कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की। कुछ सालों के अनुभव के बाद नौकरी की सैलरी ₹40000 से ₹70000 के बीच हो सकती है महीने की।


BSC BED कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में शुरुआती सैलरी ₹35000 रुपए से ₹60000 के बीच हो सकती है महीने की।


BSC BED कोर्स करने के बाद प्राइवेट इंस्टिट्यूट में शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।


BSC BED COURSE KE BAAD KYA KARE


BSC BED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट, प्राइवेट इंस्टिट्यूट, कोचिंग इंस्टिट्यूट और ऑनलाइन ट्यूटोरिंग प्लेटफार्म पर अपना कैरियर बन सकता है।


BSC BED कोर्स को पूरा करने के बाद आगे M.ED, PHD IN EDUCATION और अन्य स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।


इनके अलावा विद्यार्थी कंटेंट डेवलपर, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर, एजुकेशनल रिसर्चर, एजुकेशनल कंसलटेंट और एजुकेशन मैनेजमेंट में अपना कैरियर बन सकता है और एंटरप्रेन्योरशिप, सिविल सर्विसेज और फ्रीलांसिंग में भी अपना कलर बन सकता है।


FAQS


1.)BSC BED कोर्स क्या है?


BSC BED एक इंटीग्रेटेड कोर्स है, जिसके अंदर बैचलर ऑफ साइंस और बैचलर आफ एजुकेशन कोर्स शामिल है। इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को साइंटिफिक डिसिप्लिन और pedagogical टेक्निक्स के बारे में नॉलेज दी जाती है।


2.)BSC BED कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


BSC BED कोर्स एक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है, जिसके अंदर BACHELOR OF SCIENCE AND BACHELOR OF EDUCATION कोर्स शामिल है।


3.)BSC BED कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BSC BED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)BSC BED कोर्स कितने साल का है?


BSC BED कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close