MPHW COURSE IN HINDI | MPHW COURSE DETAILS IN HINDI
MPHW कोर्स का फुल फॉर्म MULTIPURPOSE HEALTH WORKER है, यह एक वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को हेल्थ वर्कर बनने के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज सिखाई जाए।MPHW कोर्स के अंदर पब्लिक हेल्थ, प्रायमरी हेल्थ केयर और कम्युनिटी मेडिसिन से जुड़े हुए टॉपिक शामिल होते हैं।
MPHW कोर्स के करिकुलम के अंदर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, हाइजीन, न्यूट्रिशन, मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ, कम्युनिकेबल डिसीज, फर्स्ट एड ओर बेसिक मेडिकल प्रोसीजर्स जैसे विषय शामिल होते हैं।इसके साथ विद्यार्थियों को इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन, कम्युनिटी इंगेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स सिखाई जाती है।
MPHW कोर्स को पूरा करने के बाद हेल्थ एजुकेटर, कम्युनिकेटिव हेल्थ वर्कर और हेल्थकेयर असिस्टेंट जैसी नौकरियां कर सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद क्लीनिक, हॉस्पिटल, गवर्नमेंट हेल्थ डिपार्मेंट, NGOs और कम्युनिटी बेस्ड आर्गेनाइजेशन के अंदर काम कर सकते हैं।
MPHW कोर्स हेल्थकेयर वर्कफोर्स मजबूत करने के अंदर कंट्रीब्यूट करता है।MPHW कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो जल्दी हेल्थकेयर सेक्टर के अंदर अपना कलर बनाना चाहते हैं और हेल्थ केयर वर्कर के रूप में काम करना चाहते हैं।
MPHW COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
MPHW कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा। कुछ कॉलेज के अंदर 10वीं पास वाले विद्यार्थी भी कोर्स को कर सकते हैं।
MPHW कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।
MPHW कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को राज्य लेवल या यूनिवर्सिटी लेवल के एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
MPHW COURSE DURATION IN HINDI
MPHW कोर्स 1 से 2 साल का होता है। भारत के लगभग हर कॉलेज के अंदर MPHW कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
MPHW कोर्स कितने साल का होगा, यह निर्भर करता है इंस्टिट्यूट और कॉलेज के ऊपर।
MPHW COURSE SYLLABUS IN HINDI
MPHW कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- ANATOMY AND PHYSIOLOGY
- INTRODUCTION TO HEALTHCARE
- FIRST AID AND BASIC LIFE SUPPORT
- COMMUNICATION SKILLS
SEMESTER 2:
- MICROBIOLOGY AND PARASITOLOGY
- PATHOLOGY AND CLINICAL PROCEDURES
- MATERNAL AND CHILD HEALTH
- NUTRITION AND DIETETICS
SEMESTER 3:
- COMMUNICABLE DISEASE AND NON COMMUNICABLE DISEASE
- COMMUNITY HEALTH PROGRAMS
- PHARMACOLOGY AND DRUG ADMINISTRATION
- MENTAL HEALTH AND SOCIAL ISSUES
SEMESTER 4:
- CLINICAL PRACTICE AND ROTATIONS
- PROJECT WORK AND INTERNSHIP
- PROFESSIONAL ETHICS AND COMMUNICATION
हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।
MPHW COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
MPHW कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।
- GPMHEE
- HSMPHEE
- MPPET
- OJEEHS
- RPET
- UPCET
- WBJEE-P
- AIIMS ENTRANCE EXAM
- JIPMER
कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थियों पर कि उन्हें किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।
MPHW COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
MPHW कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MPHW कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा और उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज और इंस्टीट्यूट की रिसर्च करनी है और एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज या इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट किया है, उसके अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा होती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
4.) सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। उसके बाद विद्यार्थियों का एडमिशन कंफर्म हो गया है।
नेशनल और राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा को देने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होती है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को कॉलेज को सेलेक्ट करना होता है और रंक के हिसाब से विद्यार्थियों को कॉलेज अलॉट की जाती है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है।
हर कॉलेज और इंस्टीट्यूट की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है। इसलिए विद्यार्थियों को कॉलेज के एडमिशन प्रक्रिया को चेक कर लेना है।
MPHW COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI
MPHW कोर्स को करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- LAL BAHADUR SHASTRI COLLEGE OF NURSING, HARYANA
- RAJENDRA INSTITUTE OF HEALTH AND SCIENCE, HARYANA
- SOS NURSING SCHOOL, HARYANA
- INSTITUTE OF NURSING AND RESEARCH, PGIMER, CHANDIGARH
- HIRAKUD NURSING SCHOOL, ODISHA
- NEEL RATAN SIRCAR MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, WEST BENGAL
- SETH GS MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MAHARASHTRA
- LOKMANYA TILAK MUNICIPAL MEDICAL COLLEGE AND GENERAL HOSPITAL, MAHARASHTRA
- BJ MEDICAL COLLEGE, GUJARAT
- GUJARAT ADANI INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, GUJARAT
- CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE, TAMIL NADU
- KASTURBA GANDHI MEDICAL COLLEGE, TAMIL NADU
- ST JOHN MEDICAL COLLEGE, KARNATAKA
- BENGALURU MEDICAL COLLEGE AND RESEARCH INSTITUTE, KARNATAKA
- AMRITA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND RESEARCH CENTER, KERALA
- GANDHI MEDICAL COLLEGE, MADHYA PRADESH
इनके अलावा भारत के हर राज्य के अंदर गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है, जिनके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।
MPHW COURSE FEES IN HINDI
MPHW कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, इंस्टीट्यूट किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।
MPHW कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 रुपए के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।
MPHW कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹30000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹120000 रुपए के बीच हो सकती है।
MPHW COURSE JOBS LIST IN HINDI
MPHW कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Community Health Worker
- Health Educator
- Medical Assistant
- Public Health Assistant
- Healthcare Coordinator
- Primary Health Worker
- Maternal and Child Health Worker
- Disease Control Worker
- Health Promotion Officer
- Rural Health Worker
यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पाने के बाद कर सकते हैं।
MPHW COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MPHW कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, नौकरी किस जगह पर है, कैंडिडेट का अनुभव कितना है और किस सेक्टर के अंदर नौकरी है।
MPHW कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹5000 से ₹30000 के बीच हो सकती है महीने की।
MPHW कोर्स करने के बाद ANM की एवरेज सैलेरी ₹10000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की। CLINICAL ASSISTANT की एवरेज सैलेरी ₹8000 से ₹20000 के बीच होती है महीने की।
COMMUNITY HEALTH WORKER की एवरेज सैलेरी ₹9000 से ₹28000 रुपए के बीच होती है महीने की। ANGANWADI WORKER की एवरेज सैलेरी ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की।
MPHW COURSE KE BAAD KYA KARE
MPHW कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के अंदर नौकरी कर सकता है और इसके अलावा सेल्फ एंप्लॉयमेंट का भी ऑप्शन होता है।
MPHW कोर्स को करने के बाद आगे BSC NURSING, BSC PUBLIC HEALTH, DIPLOMA IN PHARMACY, DMLT जैसे कोर्स कर सकते हैं।
FAQS
1.)MPHW कोर्स क्या है?
MPHW कोर्स एक वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को हेल्थ वर्कर के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।
2.)MPHW कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
MPHW कोर्स का फुल फॉर्म MULTIPURPOSE HEALTH WORKER है।
3.)MPHW कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
MPHW कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा और उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन 10वीं पास के बाद भी दिया जाता है।
4.)MPHW कोर्स कितने साल का है?
MPHW कोर्स 1 से 2 साल का होता है। भारत के लगभग हर इंस्टिट्यूट के अंदर MPHW कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।