MMLT COURSE DETAILS IN HINDI
MMLT कोर्स का फुल फॉर्म MASTER IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY है, यह एक स्पेशलाइज्ड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के बारे में एडवांस नॉलेज और स्किल सिखाई जाए। यह फील्ड लोगों के निदान, उपचार और रोकथाम में सहायता के लिए blood, urine और tissue के नमूनों के विश्लेषण पर केंद्रित है।
MMLT कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को क्लिनिकल लैबोरेट्री साइंस से जुड़े हुए एडवांस्ड टॉपिक को पढ़ाया जाता है जैसे की clinical biochemistry, hematology, microbiology, immunology, serology, clinical pathology, molecular diagnostics और इसके अलावा बहुत सारे अन्य टॉपिक भी शामिल होते हैं।
MMLT कोर्स के अंदर थियोरेटिकल कोर्स वर्क, प्रैक्टिकल लैबोरेट्री ट्रेनिंग और रिसर्च कंपोनेंट शामिल होता है। कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक लैबोरेट्रीज, रिसर्च फैसिलिटी और पब्लिक हेल्थ एजेंसी के अंदर नौकरी और काम कर सकते हैं।MMLT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी clinical laboratory technologist, medical laboratory scientist, microbiologist, molecular biologist जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
MMLT कोर्स के ग्रेजुएट मेडिकल प्रोफेशनल्स को डायग्नोसिस और पेशेंट को इफेक्टिवली ट्रीटमेंट करने के लिए सपोर्टिंग रोल निभाते हैं।
MMLT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
MMLT कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को BMLT कोर्स को पूरा करना होगा और इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और फिजियोलॉजी के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करने के बाद MMLT का कोर्स कर सकते हैं।
MMLT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री के अंदर कम से कम 50% से 60% होने चाहिए।
MMLT कोर्स यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो इसके लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
MMLT COURSE DURATION IN HINDI
MMLT कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है। हर एक सेमेस्टर 5 से 6 महीने का होता है।
MMLT कोर्स के पहले सेमेस्टर के अंदर फाऊंडेशनल कॉन्सेप्ट पर फोकस किया जाता है। दूसरे सेमेस्टर के अंदर स्पेशलाइज्ड एरिया के बारे में नॉलेज दी जाती है। तीसरे सेमेस्टर के अंदर प्रैक्टिकल नॉलेज जो लैबोरेट्री सेटिंग शामिल होती है। फाइनल सेमेस्टर के अंदर प्रोजेक्ट वर्क शामिल होता है।
कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर accelerated MMLT कोर्स ऑफर किया जाता है, जिसको 1.5 साल के अंदर पूरा किया जाता।
MMLT COURSE SYLLABUS IN HINDI
MMLT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- BIOCHEMISTRY
- MICROBIOLOGY
- HEMATOLOGY
- IMMUNOLOGY
- BASIC LABORATORY TECHNIQUES AND INSTRUMENTATION
- SAFETY PROTOCOLS IN THE LABORATORY
SEMESTER 2:
- CLINICAL CHEMISTRY
- HISTOPATHOLOGY
- MOLECULAR DIAGNOSTICS
- ADVANCED LABORATORY TECHNIQUES
- CASE STUDIES AND PROBLEM SOLVING EXERCISES
SEMESTER 3:
- CLINICAL ROTATION
- RESEARCH PROJECT
SEMESTER 4:
- DISSERTATION
- ELECTIVE COURSES
हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।
MMLT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
MMLT कोर्स भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो इसके लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।
- CUET
- CUCET
- AUCET
- GRE
कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा है यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी है जिनके अंदर एंट्रेंस परीक्षा नहीं ली जाती और डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है।
MMLT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
MMLT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MMLT कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को BMLT कोर्स को पूरा करना होगा या इससे रिलेटेड फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होती है।
3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और क्वालीफाई करना होगा।
4.) उसके बाद विद्यार्थियों के एप्लीकेशन, एकेडमिक मार्क्स और एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर के हिसाब से कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम आएगा उनको सिलेक्ट माना जाएगा।
5.) मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। फिर विद्यार्थी का एडमिशन कंफर्म हो गया है।
नेशनल लेवल या राज्य लेवल एंट्रेंस परीक्षा को देने के बाद विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज को सेलेक्ट करना होता है। फिर मार्क्स के हिसाब से विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर सीट अलॉटमेंट दी जाती है। कुछ यूनिवर्सिटी की अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा होती है।
कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती है और विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री के मार्क्स के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।
MMLT COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI
MMLT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज है सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- POST GRADUATE INSTITUTE OF MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, CHANDIGARH
- SANJAY GANDHI POSTGRADUATE INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, LUCKNOW
- KING GEORGE MEDICAL UNIVERSITY, LUCKNOW
- MT INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND RESEARCH, NOIDA
- MANIPAL UNIVERSITY JAIPUR
- SHRI RAMCHANDRA INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, CHENNAI
- CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
- KASTURBA MEDICAL COLLEGE, MANIPAL
- ST JOHN MEDICAL COLLEGE, BENGALURU
- AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, COIMBATORE
- SETH JS MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI
- ARMED FORCES MEDICAL COLLEGE, PUNE
- MAHARASHTRA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND RESEARCH, NASHIK
- MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
- SYMBIOSIS INTERNATIONAL UNIVERSITY, PUNE
- AMITY UNIVERSITY KOLKATA
- VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY CHENNAI
- JIPMER, PUDUCHERRY
- IPGMER, KOLKATA
- AIIMS, NEW DELHI
इनके अलावा भारत के अंदर कई सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।
MMLT COURSE FEES IN HINDI
MMLT कोर्स के सेमेस्टर की जो एवरेज फीस होती है वह ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की एवरेज फीस ₹40000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।
MMLT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹25000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।
MMLT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।
MMLT COURSE JOBS LIST IN HINDI
MMLT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, इसकी लिस्ट नीचे दी गई हैं।
- Clinical Laboratory Technologist
- Medical Laboratory Scientist
- Laboratory Supervisor
- Laboratory Manager
- Clinical Research Associate
- Quality Assurance Specialist
- Blood Bank Technologist
- Microbiologist
- Histotechnologist
- Molecular Biologist
- Cytogenetic Technologist
- Immunohematologist
- Clinical Chemistry Technologist
- Immunology Specialist
- Pathology Assistant
इनके अलावा भी इंडस्ट्री के अंदर बहुत सारी नौकरियां उपलब्ध होती है, जिन्हें आप कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।
MMLT COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MMLT कोर्स करने के बाद नौकरी की जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹20000 से ₹35000 के बीच होती है महीने की।
MMLT कोर्स करने के बाद जो मिड लेवल के प्रोफेशनल्स होते हैं, उनके एवरेज सैलेरी ₹35000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की।
जितने भी सीनियर लेवल के प्रोफेशनल होते हैं, उनकी एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹75000 के बीच होती है महीने की। जो एक्सपीरियंस्ड थे प्रोफेशनल्स होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी 1 लाख से ऊपर की होती है महीने की।
MMLT COURSE KE BAAD KYA KARE
MMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी medical laboratory technologist, clinical technologist, research technology के अंदर डायरेक्ट एंप्लॉयमेंट ले सकते हैं।
MMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी आगे PHD IN MEDICAL LABORATORY SCIENCE, MASTER IN PUBLIC और अन्य स्पेशलाइजेशन कोर्स आगे कर सकते हैं।
इनके अलावा विद्यार्थी मेडिकल लैबोरेट्री सुपरवाइजर, हेल्थ एजुकेटर, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव और एंटरप्रेन्योर के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।
FAQS
1.)MMLT कोर्स क्या है?
MMLT कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का एकेडमिक प्रोग्राम है ,जिसके अंदर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के एडवांस्ड नॉलेज और स्केल पर फोकस किया जाता है।
2.)MMLT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
MMLT कोर्स का फुल फॉर्म MASTER IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY है।
3.)MMLT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
MMLT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को BMLT कोर्स को पूरा करना होगा और इससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करने के बाद भी कोर्स कर सकते हैं।
4.)MMLT कोर्स कितने साल का होता है?
MMLT कोर्स 2 साल का होता है और कोर्स के अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।