MFA COURSE KYA HAI | MFA COURSE DETAILS IN HINDI
MFA कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF FINE ARTS है, यह एक ग्रेजुएट लेवल डिग्री है जो की क्रिएटिव डिसिप्लिन जैसे कि visual arts, writing, film making, theatre पर फोकस करती है।MFA कोर्स डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को एडवांस ट्रेनिंग, मेंटरशिप और आर्टिस्टिक एक्सप्लोरेशन और डेवलपमेंट की ऑपच्यरुनिटीज दी जा सके।
MFA कोर्स एक highly specialized प्रोग्राम है, जोकि विद्यार्थियों को उनके आर्टिस्टिक विजन को एक्सपेंड करने में मदद करता है, एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी के गाइडेंस के अंडर।
MFA कोर्स के अंदर स्टूडियो वर्क, सेमिनार, वर्कशॉप और क्रिटिक्यु शामिल होते हैं। स्टूडियो वर्क में विद्यार्थी आर्टिस्टिक प्रोजेक्ट को क्रिएटिंग और रिफायनिंग के अंदर अपना समय पसार करते हैं। सेमिनार और वर्कशॉप के द्वारा विद्यार्थी art theory, history और contemporary trends को स्टडी करने का मौका देती है।
MFA कोर्स का एक फीचर मेंटालिशप और कम्युनिटी है। विद्यार्थी अपने फैकल्टी के साथ closely होकर काम करते हैं, जो की एक इस्टैबलिश्ड आर्टिस्ट और लेखक है अपने फील्ड के अंदर, जिससे विद्यार्थियों को फीडबैक और गाइडेंस मिलता है।MFA कोर्स के अंदर कोलैबोरेटिव एनवायरमेंट होता है, जहां पर विद्यार्थी अपने आइडिया, फीडबैक और पर्सनल कनेक्शन बिल्ड कर सकते हैं।
MFA कोर्स विद्यार्थियों को सपोर्टिव और इंप्रेसिव लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जिससे विद्यार्थी अपनी फील्ड के अंदर खुद को अच्छे से एस्टेब्लिश कर सकते हैं।
MFA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
MFA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को BFA कोर्स को पूरा करना होगा और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर इससे जुड़ी हुई डिग्री पूरे करके भी मास्टर ओफ फाइन आर्ट का कोर्स कर सकते हैं।
MFA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों के BFA कोर्स के अंदर GPA कम से कम 3 से 4 होना चाहिए।
MFA कोर्स भारत के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। विद्यार्थियों का अच्छा पोर्टफोलियो और रिकमेंडेशन लेटर उनका एडमिशन के अंदर मदद कर सकता है।
MFA COURSE DURATION IN HINDI
MFA कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।
कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर MFA कॉस्को पार्ट टाइम भी करवाया जाता है और ऑनलाइन भी करवाया जाता है और इनकी अवधि अलग-अलग हो सकती है।
MFA कोर्स के अंदर कुछ स्पेशलाइजेशन ऐसी होती है जिनके अंदर ज्यादा समय लगता है और कुछ स्पेशलाइजेशन ऐसी होती है जिनमें कम समय लगता है।
MFA COURSE SPECIALIZATION LIST IN HINDI
MFA कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Visual Arts
- Creative Writing
- Graphic Design
- Photography
- Sculpture
- Painting
- Film Production
- Theater Arts
- Dance
- Animation
- Ceramics
- Printmaking
- Illustration
- Sound Design
- Costume Design
- Playwriting
- Poetry
- Fiction Writing
- Nonfiction Writing
- Screenwriting
विद्यार्थी अपनी मनपसंद और इंटरेस्ट की स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट करके, उनमें कोर्स पूरा कर सकते हैं।
MFA COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
MFA कोर्स यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।
- GRE
- NETMF
- SET
- PET
- AIFA ENTRANCE TEST
- ENTRANCE EXAM FOR DELHI UNIVERSITY
- PGCET
- MAH-M.CET
कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। विद्यार्थियों को कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है यह निर्भर करता है कि विद्यार्थियों को किस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना है।
MFA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
MFA कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MFA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को BFA और इससे जुड़ी हुई बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा।
2.) कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है। विद्यार्थी ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है यदि उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो विद्यार्थियों को इस एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन मेरिट के हिसाब से दिया जाता है, कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा के हिसाब से और कुछ कॉलेज के अंदर काउंसलिंग सेशन के हिसाब से।
5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। फिर उनका एडमिशन कंफर्म हो गया है।
कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को उनके अच्छे पोर्टफोलियो और रिकमेंडेशन लेटर से एडमिशन के अंदर फायदा होता है।
हर कॉलेज के अंदर एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, तो विद्यार्थियों को जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना है उसकी एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।
MFA COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI
MFA कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज है सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- MS UNIVERSITY BARODA
- KALA BHAVAN, SHANTINIKETAN
- NATIONAL INSTITUTE OF DESIGN, AHMEDABAD
- COLLEGE OF ART, DELHI UNIVERSITY
- SIR JJ SCHOOL OF ARTS, MUMBAI
- NATIONAL SCHOOL OF DRAMA, NEW DELHI
- SANGEET NATAK AKADEMI, NEW DELHI
- FILM AND TELEVISION INSTITUTE OF INDIA, PUNE
- ZOHRA SEHGAL THEATRE TRAINING SCHOOL, GURGAON
- ASIAN ACADEMY OF FILM AND TELEVISION, NOIDA
इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज की उपलब्ध है, जिनके अंदर यह कोर्स करवाया जाता हैजिनके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।
MFA COURSE FEES IN HINDI
MFA कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है और किस जगह पर है और कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन कौन सी है और प्रोग्राम कितने साल का है।
MFA कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹50000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।
MFA कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹25000 से ₹100000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस 2 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
MFA COURSE JOBS LIST IN HINDI
MFA कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Visual Artist
- Writer/Author
- Graphic Designer
- Photographer
- Filmmaker
- Theater Director
- Art Director
- Creative Director
- Sculptor
- Painter
- Animator
- Ceramic Artist
- Printmaker
- Illustrator
- Costume Designer
- Sound Designer
- Playwright
- Poet
- Screenwriter
- Arts Administrator
कोर्स को पूरा करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी, यह निर्भर करता है, विद्यार्थी की स्पेशलाइजेशन पर और स्किल पर।
MFA COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MFA कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी कितनी होगी यह निर्भर करता है स्पेशलाइजेशन पर और नौकरी कि इंडस्ट्री में है और किस जगह पर है उसे पर भी निर्भर करती है। इसके साथ विद्यार्थी के स्किल और एक्सपीरियंस पर भी नौकरी की सैलरी निर्भर करती है।
Visual arts फील्ड के अंदर कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों की सैलरी ₹25000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की। Performing arts फील्ड के अंदर कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी की सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच हो सकती है महीने की। filmmaking फील्ड में कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹30000 के बीच हो सकती है महीने की।
ग्राफिक डिजाइनर की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है। स्कल्पचर की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है। डांसर और म्यूजिशियन की एवरेज सैलेरी 18000 रुपए से ₹35000 के बीच होती है। असिस्टेंट डायरेक्टर और फिल्म एडिटर की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹45000 के बीच होती है।
MFA COURSE KE BAAD KYA KARE
MFA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी अपनी स्पेशलाइजेशन के अंदर नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा वे फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी entrepreneur में भी अपना कैरियर बन सकता है।
MFA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे PHD IN FINE ARTS, MASTER IN EDUCATION, BUSINESS MANAGEMENT COURSES को आगे कर सकता है और इसके अलावा अन्य शॉर्ट कोर्स और वर्कशॉप में भी इनरोल हो सकता है।
FAQS
1.)MFA कोर्स क्या है?
MFA एक ग्रेजुएट लेवल डिग्री प्रोग्राम है, जिसके अंदर विजुअल आर्ट्स, राइटिंग, फिल्म मेकिंग और थिएटर जैसे क्रिएटिव डिसिप्लिन पर फोकस किया जाता है।
2.)MFA का फुल फॉर्म क्या है?
MFA कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF FINE ARTS है।
3.)MFA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
MFA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को BFA और इससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा।
4.)MFA कितने साल का कोर्स है?
MFA 2 साल का कोर्स होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।