DPT COURSE DETAILS IN HINDI | DPT KYA HAI
DPT कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN PHYSIOTHERAPY हैं, यह एक स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा लेवल का कोर्स है, और जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फिजियोथैरेपी की फील्ड के लिए तैयार किया जा सके। Physiotherapy, हेल्थ केयर फील्ड की ब्रांच है जो मस्कुलर स्केलेटन और न्यूरोलॉजिकल कंडीशंस, इंज्रीज ओर डिसेबिलिटीज पर फोकस करती है।
DPT कोर्स 2 से 3 साल का होता है।DPT कोर्स का कार्यक्रम डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फिजियोथैरेपी की फील्ड के बारे में कंप्रिहेंसिव नॉलेज और स्किल सिखाई जाए और कोर्स के अंदर anatomy and physiology, biomechanics and kinesiology, pathology, exercise therapy, manual therapy, electrotherapy, rehabilitation जैसे विषय शामिल होते हैं।
DPT कोर्स के दौरान विद्यार्थी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के द्वारा क्लीनिकल और प्रोफेशनल स्किल सीखते हैं।DPT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को नेशनल और रीजनल licensing परीक्षा को पास करना होगा, रजिस्टर्ड और licensed फिजियोथैरेपिस्ट बनने के लिए।DPT उसको पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे फिजियोथैरेपी की फील्ड के अंदर बैचलर कोर्स कर सकते हैं।
DPT कोर्स विद्यार्थियों को फिजियोथैरेपिस्ट में अपना कलर बनाने के लिए जरूरी एजुकेशन, ट्रेनिंग और क्लीनिकल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
DPT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
DPT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर उनके कम से कम 45% होने चाहिए।
DPT उसको करने के लिए 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए।
DPT कोर्स टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
DPT COURSE DURATION IN HINDI
DPT कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर DPT कोर्स 3 साल का भी होता है, जिसके अंदर इंटर्नशिप भी शामिल होती है।
DPT COURSE SYLLABUS IN HINDI
DPT कोर्स का सिलेबस क्या होता है और कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- ANATOMY
- PHYSIOLOGY
- BIOCHEMISTRY
- BIOMECHANICS
- KINESIOLOGY
- INTRODUCTION TO PHYSIOTHERAPY
SEMESTER 2:
- PATHOLOGY
- PHARMACOLOGY
- ELECTROTHERAPY
- REHABILITATION SCIENCE
- CLINICAL SKILLS
SEMESTER 3:
- MUSCULOSKELETAL PHYSIOTHERAPY
- CARDIOPULMONARY PHYSIOTHERAPY
- NEUROLOGICAL PHYSIOTHERAPY
- COMMUNITY PHYSIOTHERAPY
- RESEARCH METHODS
SEMESTER 4:
- CLINICAL PRACTICE
- ELECTRIC COURSES
- DISSERTATION
हम आपको बता दे कि यह कोर्स के सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।
DPT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
DPT कोर्स करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस परीक्षा होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- NEET
- AIIMS
- KEAM
- COMEDK UGET
- BCECE
- MAHARASHTRA CET
- IPU CET
- BHU PET
- AMU PET
- MET
कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है। कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।
NEET और AIIMS जैसे नेशनल लेवल एंट्रेंस परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए होती है, लेकिन कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर DPT कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इन एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स एक्सेप्ट किए जाते हैं।
DPT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
DPT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)DPT कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% होने चाहिए।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्टर करना है और क्वालीफाई करना है।
4.) उसके बाद कॉलेज के द्वारा एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।
5.) सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारे प्रोसेस करने के बाद विद्यार्थियों का एडमिशन हो गया है।
कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन डायरेक्टर और मैथ के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।
हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।
DPT COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI
DPT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
- AMRITA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND RESEARCH CENTRE, KOCHI
- KASTURBA MEDICAL COLLEGE, MANIPAL
- ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, NEW DELHI
- KING GEORGE MEDICAL UNIVERSITY, LUCKNOW
- SETH GS MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI
- INSTITUTE OF POST GRADUATE MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, KOLKATA
- SCB MEDICAL COLLEGE, CUTTACK
- VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY, CHENNAI
- NATIONAL INSTITUTE OF PHYSIOTHERAPY, PUNE
- KJ SOWMYA COLLEGE OF PHYSIOTHERAPY, MUMBAI
- SYMBIOSIS INSTITUTE OF HEALTH SCIENCE, PUNE
इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है, जिसके अंदर डीपीटी कोर्स को करवाया जाता है।
DPT COURSE FEES IN HINDI
DPT कोर्स करने की फीस निर्भर करती है की कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज किस जगह पर है और कॉलेज की रेपुटेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है और प्रोग्राम कितने साल का है।
DPT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹3000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹12000 से ₹80000 के बीच हो सकती है।
DPT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹300000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से 12 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
DPT COURSE JOBS LIST IN HINDI
DPT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Physiotherapist
- Rehabilitation Therapist
- Clinical Physiotherapy Assistant
- Sports Physiotherapist
- Pediatric Physiotherapist
- Geriatric Physiotherapist
- Orthopedic Physiotherapist
- Neurological Physiotherapist
- Cardiovascular and Pulmonary Physiotherapist
- Community Physiotherapist
- Occupational Health Physiotherapist
- Home Care Physiotherapist
- Industrial Physiotherapist
- Academic Instructor/Teacher in Physiotherapy
- Research Assistant in Physiotherapy
- Physiotherapy Consultant
- Private Practice Owner/Entrepreneur in Physiotherapy
- Telehealth Physiotherapist
- Hospice and Palliative Care Physiotherapist
- Fitness and Wellness Coach with Physiotherapy background
यह सारी नौकरियां विद्यार्थी डीपीटी कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।
DPT COURSE JOBS SALARY IN HINDI
DPT कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि नौकर किस जगह पर है, नौकरी किस प्रकार की है और विद्यार्थी का एक्सपीरियंस कितना है।
DPT कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।
DPT कोर्स करने के बाद और अनुभव लेने के बाद एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹70000 के बीच हो सकती है महीने की।
एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹70000 रुपए से ₹100000 के बीच हो सकती है महीने की।
DPT COURSE KE BAAD KYA KARE
DPT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी क्लीनिकल फिजियोथैरेपिस्ट, एकेडमिक फिजियोथैरेपिस्ट, रिसर्च फिजियोथैरेपिस्ट और पब्लिक हेल्थ फिजियोथैरेपिस्ट जैसी नौकरी या कर सकते हैं।
DPT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आगे BPT और एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट जैसे कोर्स कर सकते हैं।
FAQS
1.)DPT कोर्स क्या है?
DPT एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फिजियोथैरेपी की फील्ड के लिए तैयार किया जा सके।
2.)DPT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
DPT कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN PHYSIOTHERAPY है।
3.)DPT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
DPT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर उनके कम से कम 45% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी होने चाहिए।
4.)DPT कोर्स कितने साल का है?
DPT कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।