top

DHP COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DHP COURSE DETAILS IN HINDI |  योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DHP COURSE DETAILS IN HINDI 

DHP कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN HOMEOPATHIC PHARMACY हैं, यह स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को होम्योपैथिक फार्मेसी की फील्ड के प्रिंसिपल और प्रैक्टिस सिखाई जाए। Homeopathic pharmacy, होम्योपैथी की एक ब्रांच है जिसके अंदर होम्योपैथिक रेमेडीज की प्रिपरेशन, डिस्पेंसिंग और अंडरस्टैंडिंग पर फोकस किया जाता है।


DHP कोर्स के अंदर विद्यार्थी होम्योपैथी के फंडामेंटल प्रिंसिपल के बारे में सीखते हैं। इसके साथ विद्यार्थियों को होम्योपैथिक रेमेडीज के वेरियस सब्सटेंस के बारे में पढ़ाया जाता है जिसके अंदर उनकी प्रिपरेशन मेथड और थैरेपीयूटिक एप्लीकेशन शामिल होती है।


DHP कोर्स के करिकुलम के अंदर होम्योपैथिक फार्मेसी प्रोसीजर और प्रैक्टिस, फार्माकोग्नोसी, फार्माकोलॉजी और टॉक्सिकोलॉजी, डिस्पेंसिंग टेक्निक और डोसेज फॉर्म्स इन होम्योपैथी, क्वालिटी कंट्रोल जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


DHP कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। इसके साथ में असिस्टेंट होम्योपैथी, मैनेजिंग फार्मेसी ऑपरेशन और पेशेंट को गाइडेंस प्रोवाइड करने में काम कर सकते हैं। इनके अलावा कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी होम्योपैथिक से जुड़ी हुई फील्ड के अंदर आगे एडवांस कोर्स कर सकते हैं।


DHP COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


DHP कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथमेटिक्स होने चाहिए। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर आर्ट और कॉमर्स वाले विद्यार्थियों को भी एडमिशन दिया जाता है। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए।


DHP कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए। कोचिंग इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


DHP COURSE DURATION IN HINDI


DHP कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


ज्यादातर इंस्टिट्यूट के अंदर यह कोर्स 2 साल का होता है और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर 1 साल का भी होता है जो की less common हैं।


DHP कोर्स कितने साल का होगा, यह चेक करने के लिए आपको अपने सिलेक्टेड इंस्टीट्यूट की ऑफिशल वेबसाइट पर डबल चेक कर लेना है।


DHP COURSE SYLLABUS IN HINDI | DHP SYLLABUS IN HINDI


DHP कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FOUNDATION OF HOMEOPATHY
  • HUMAN ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • PHARMACEUTICAL CHEMISTRY
  • ELEMENTARY BOTANY
  • INTRODUCTION TO PHARMACEUTICS
  • PRACTICAL


SEMESTER 2:

  • MATERIA MEDICA
  • PHARMACOGNOSY
  • PHARMACEUTICAL JURISPRUDENCE
  • HOSPITAL AND CLINICAL PHARMACY
  • POSOLOGY AND DISPENSING
  • PRACTICAL

SEMESTER 3:

  • PHARMACY PRACTICE MANAGEMENT
  • PHARMACEUTICAL QUALITY CONTROL
  • COMMUNITY PHARMACY
  • CLINICAL PHARMACOLOGY AND THERAPEUTICS
  • FIRST AID AND MINOR AILMENTS
  • PRACTICAL


SEMESTER 4:

  • CLINICAL CASE STUDIES AND SEMINARS
  • PROJECT WORK
  • ELECTIVE SUBJECTS
  • INTERNSHIP


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यहां अलग भी हो सकता है। कोर्स का सिलेबस क्या होगा यहां आपको अपनी इंस्टीट्यूट की साइट पर चेक कर लेना है।




DHP COURSE DETAILS IN HINDI |  योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DHP COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DHP कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DHP कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए। विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद एडमिशन दिया जाता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर विद्यार्थियों को मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर काउंसलिंग और इंटरव्यू के द्वारा एडमिशन दिया जाता है।


4.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। फिर उनका एडमिशन कंफर्म हो गया है।


एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल, राज्य लेवल और कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल की हो सकती है। एडमिशन किस प्रकार से दिया जाता है, यह निर्भर करता है यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर।


DHP COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


DHP कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज है सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • SETH G.S MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI
  • NATIONAL INSTITUTE OF HOMEOPATHY, KOLKATA
  • GOVERNMENT HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, CHENNAI
  • STATE INSTITUTE OF HOMEOPATHY, PUNE
  • RAJASTHAN AYURVED UNIVERSITY, JODHPUR
  • DR DY PATIL COLLEGE OF PHARMACY, PUNE
  • BHARATI VIDYAPEETH COLLEGE OF PHARMACY, PUNE
  • PES COLLEGE OF PHARMACY, BENGALURU
  • KLE COLLEGE OF PHARMACY, BENGALURU
  • HINDU COLLEGE OF PHARMACY, CHENNAI


इनके अलावा भी भारत के अंदर कई सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


DHP COURSE FEES IN HINDI | डिप्लोमा इन होम्योपैथिक फार्मेसी फीस


DHP कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज किस जगह पर है और कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है।


DHP कोर्स यदि गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।


DHP कोर्स यदि प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


DHP COURSE JOBS LIST IN HINDI


DHP कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Homeopathic Pharmacist
  • Dispensing Pharmacist
  • Pharmacy Technician (Homeopathy)
  • Assistant Homeopath
  • Pharmacy Manager (Homeopathy)
  • Quality Control Officer (Homeopathic Medicine)
  • Regulatory Affairs Specialist (Homeopathy)
  • Manufacturing Technician (Homeopathic Remedies)
  • Sales Representative (Homeopathic Products)
  • Research Assistant (Homeopathic Pharmacy)


इनके अलावा विद्यार्थियों के पास नौकरी के बहुत सारी अपॉर्चुनिटी उपलब्ध होती है।


DHP COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DHP कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है, वह ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है महीने की।


DHP कोर्स करने के बाद जो एक्सपीरियंस्ड फार्मासिस्ट होते हैं, उनकी एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है। जो सीनियर फार्मासिस्ट और मैनेजर होते हैं, उनकी एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹60000 के बीच होती है महीने की।


रिटेल फार्मासिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹35000 के बीच होती है। हॉस्पिटल फार्मासिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है। होम्योपैथिक क्लिनिक फार्मासिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹22000 से ₹38000 की होती है।


DHP COURSE KE BAAD KYA KARE


DHP कोर्स करने के बाद विद्यार्थी retail pharmacist, hospital pharmacist, manufacturing pharmacist, homeopathic clinic pharmacist, medical representative, researcher जैसी बहुत सारी नौकरियां कर सकता है।


DHP कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी आगे BACHELOR OF HOMEOPATHIC PHARMACY, POST GRADUATE DIPLOMA IN HOMEOPATHIC PHARMACY, MASTER OF PHARMACY, PHD IN HOMEOPATHY जैसे कोर्स कर सकता है।


इनके अलावा विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद इंटर्नशिप के द्वारा प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल कर सकता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी अपने अंदर कम्युनिकेशन स्किल, कस्टमर सर्विस और बिजनेस मैनेजमेंट स्किल को डेवलप कर सकता है, जिससे अच्छी नौकरी मिलेगी।


FAQS


1.)DHP कोर्स क्या है?


DHP एक स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को होम्योपैथिक फार्मेसी के बारे में नॉलेज दी जाए और स्किल सिखाई जाए।


2.)DHP कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


DHP कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN HOMEOPATHIC PHARMACY है।


3.)DHP कितने साल का कोर्स है?


DHP कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


4.)DHP कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DHP कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए और उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close