top

BHMS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BHMS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BHMS COURSE DETAILS IN HINDI

BHMS कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF HOMEOPATHIC MEDICINE AND SURGERY है, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को होम्योपैथी के बारे में एडवांस्ड नॉलेज दी जाती है।BHMS कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसके अंदर 1 साल की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


BHMS कोर्स के करिकुलम के अंदर विद्यार्थियों को होम्योपैथी के प्रिंसिपल और फिलॉसफी के बारे में सिखाया जाता है।BHMS कोर्स के अंदर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, मटेरियल मेडिका और repertory जैसे विषय शामिल होते हैं। इसके साथ कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है जिसके अंदर विद्यार्थियों को हैंड्स ओंन एक्सपीरियंस दिया जाता है।


BHMS कोर्स और इंटर्नशिप को पूरा करने के बाद विद्यार्थी होम्योपैथिक पार्टीशनर रजिस्टर होने के लिए योग्य हो जाता है और प्राइवेट प्रैक्टिस क्लीनिक, हॉस्पिटल, रिसर्च और टीचिंग के अंदर अपना कैरियर बन सकता है।BHMS. कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी होम्योपैथिक पार्टिशनर्स, मेडिकल ऑफिसर्स, लेक्चरर्स, रिसर्चर और हेल्थकेयर एडमिनिस्टर के रूप में काम कर सकता है।


BHMS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को होम्योपैथी के बारे में कंप्रिहेंसिव एजुकेशन प्रदान की जाती हैं, जिससे उनको होम्योपैथिक पार्टीशनर के अंदर करियर बनाने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल मिलती है।


BHMS COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BHMS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा। साइंस के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के काम से कम 45% होने चाहिए।


BHMS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


BHMS कोर्स को करने के लिए लगभग भारत के हर राज्य में NEET UG एंट्रेंस एग्जाम मैंडेटरी है। कुछ राज्यों की अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा होती है। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


BHMS COURSE DURATION IN HINDI


BHMS कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसके अंदर एक साल की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है और 4.5 साल की एकेडमिक स्टडी शामिल होती है और कुछ कॉलेज के अंदर 4 साल की एकेडमिक स्टडी दी जाती है।


कॉलेज के अंदर यदि 4 साल की एकेडमिक स्टडी होती है, तो कोर्स के अंदर 8 सेमेस्टर होते हैं और 4.5 साल की एकेडमिक स्टडी होती है, तो ना सेमेस्टर शामिल होते हैं।


BHMS COURSE SYLLABUS IN HINDI


BHMS कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • HOMEOPATHIC MATERIA MEDICA
  • BASIC SCIENCE FOUNDATION
  • ENGLISH
  • INTRODUCTION TO PSYCHOLOGY


SEMESTER 2:

  • ANATOMY, HISTOLOGY AND EMBRYOLOGY
  • PHYSIOLOGY
  • PRINCIPLES OF HOMEOPATHY
  • PRINCIPLES OF HOMEOPATHIC PHILOSOPHY


SEMESTER 3:

  • HOMEOPATHIC MATERIA MEDICA
  • PATHOLOGY
  • PHARMACOGNOSY
  • POSOLOGY


SEMESTER 4:

  • HOMEOPATHIC MATERIA MEDICA
  • COMMUNITY MEDICINE
  • PRACTICE OF MEDICINE
  • PHARMACY


SEMESTER 5:

  • HOMEOPATHIC MATERIA MEDICA
  • SURGERY
  • OBSTETRICS AND GYNECOLOGY
  • CASE STUDIES


SEMESTER 6:

  • HOMEOPATHIC MATERIA MEDICA
  • REPERTORY
  • RESEARCH METHODOLOGY
  • CLINICAL PRACTICE


SEMESTER 7:

  • CLINICAL PRACTICE
  • CLINICAL CASE TAKING
  • ELECTIVE SUBJECTS

SEMESTER 8:

  • CLINICAL INTERNSHIP
  • DISSERTATION


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


कुछ कॉलेज में कोर्स के अंदर 9 सेमेस्टर शामिल होते हैं और इसका सिलेबस अलग हो सकता है।


BHMS COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BHMS कोर्स भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है और नीचे ऐसी एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NEET UG
  • AP EAMCET
  • IPU CET
  • KEAM
  • PUCET
  • AIAPGET


कुछ एंट्रेंस परीक्षा नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।




BHMS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BHMS COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BHMS कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BHMS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए और उम्र 17 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना होगा और एंट्रेंस परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने होंगे। यह एंट्रेंस परीक्षा नेशनल राज्य और यूनिवर्सिटी मजदूर की हो सकती है।


3.) एंट्रेंस परीक्षा देने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया चालू होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के अंदर विद्यार्थियों को कॉलेज को सेलेक्ट करना होता है। कॉलेज को सेलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों की रैंक और एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के हिसाब से कॉलेज के अंदर सीट अलॉटमेंट की जाती है।


4.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद, विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सब करने के बाद विद्यार्थी का एडमिशन कॉलेज के अंदर हो गया है।


कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज के द्वारा ली जा रही एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना।


हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को ‌ एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।


BHMS COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


BHMS कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DR BR AMBEDKAR CENTRE OF BIOMEDICAL SCIENCE, DELHI
  • RAJIV GANDHI MEMORIAL COLLEGE OF HOMEOPATHY, CHANDIGARH
  • NATIONAL INSTITUTE OF HOMEOPATHY, PATNA
  • BHARTIYA VIDYAPEETH HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, PUNE
  • BOX ON HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, GREATER NOIDA
  • SMT KAMALBHAI HIMMATLAL MANJHI PATEL HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, MUMBAI
  • KLE UNIVERSITY COLLEGE OF HOMEOPATHIC MEDICINE BELGAUM
  • THE TAMILNADU DR MGR MEDICAL UNIVERSITY, CHENNAI
  • GOVERNMENT HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, HYDERABAD
  • KOLKATA HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, KOLKATA
  • BC ROY HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, KOLKATA
  • SCB MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, CUTTACK


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है, यहां कोर्स करवाया जाता है।


BHMS COURSE FEES IN HINDI


BHMS कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और कॉलेज के रेपुटेशन और रैंकिंग कितनी है।


BHMS कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹50000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


BHMS कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹50000 से ₹100000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस 5 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


BHMS COURSE JOBS LIST IN HINDI


BHMS कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Homeopathic Practitioner
  • Medical Officer (Homeopathy)
  • Research Associate in Homeopathy
  • Lecturer/Professor in Homeopathy Colleges
  • Clinical Trial Coordinator
  • Consultant Homeopath
  • Healthcare Administrator in Homeopathic Hospitals/Clinics
  • Public Health Specialist
  • Wellness Consultant
  • Medical Writer/Journalist in Homeopathy


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी BHMS कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं और अपना प्राइवेट क्लीनिक भी शुरू कर सकते हैं।


BHMS COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BHMS कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि एक्सपीरियंस कितना है, किस जगह पर नौकरी है, कौन सी स्पेशलाइजेशन है और इंडिविजुअल के पास स्किल और एबिलिटी कितनी है।


BHMS कोर्स को करने के बाद गवर्नमेंट नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹30000 के बीच हो सकती है। प्राइवेट नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच हो सकती है।


1 से 5 साल के अनुभव के बाद एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच हो सकती है। एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।


BHMS COURSE KE BAAD KYA KARE


BHMS कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी प्राइवेट प्रैक्टिस, अस्पताल और क्लिनिक, टीचिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, गवर्नमेंट नौकरी और वैलनेस कंसल्टेंट के अंदर अपना कैरियर बन सकता है।


BHMS कोर्स को करने के बाद आगे MD, MPH, MBA और अन्य डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकता है।


FAQS


1.)BHMS कोर्स क्या है?


BHMS एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को होम्योपैथिक फील्ड के बारे में नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।


2.)BHMS कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


BHMS कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF HOMEOPATHIC MEDICINE AND SURGERY है।


3.)BHMS कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BHMS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% होने चाहिए और उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


4.)BHMS कोर्स कितने साल का है?


BHMS कोर्स 5.5 साल का है, जिसके अंदर 1 साल के कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close