MSC IT COURSE IN HINDI | MSC IT COURSE DETAILS IN HINDI
MSC IT कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF SCIENCE IN INFORMATION TECHNOLOGY हैं, यह पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी फील्ड के एडवांस्ड स्टडी पर फोकस करता है। यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को IT फील्ड के थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल एक्सेप्ट की कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जा सके।
MSC IT कोर्स के कार्यकुलम में computer science, software engineering, database management, network administration, cyber security और information system जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।MSC IT प्रोग्राम के अंदर hands on project और case studies शामिल होती है जिसे प्रैक्टिकल स्किल और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी डेवलप होती है।
MSC IT के कोर्स वर्क के अंदर data analytics, cloud computing, artificial intelligence और emerging technologies जैसे विषय भी शामिल होते हैं। इसके साथ विद्यार्थियों को स्पेसिफिक एरिया जैसे कि साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और बिजनेस इंटेलिजेंट के अंदर स्पेशलाइज्ड होने का मौका मिलता है।
MSC IT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी IT ROLES जैसे की system analyst, IT consultant, network administrator, software developer, project manager पर काम करने के लिए योग्य होता है। IT PROFESSIONAL जिनके पास अच्छी एडवांस्ड स्किल होती है उनके डिमांड हमेशा इंडस्ट्री के अंदर गो होती रहती है जो इस डिग्री को वैल्युएबल बनाते हैं।
MSC IT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
MSC IT कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को आईटी फील्ड से जुड़ी हुई बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।
BSC IT, BCA, B.E IT & CS B.TECH IT & CS, B.COM.IT जैसे कोर्स को पूरा करने के बाद MSC IT कर सकते हैं।
आप यदि यह कोर्स भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
MSC IT COURSE DURATION IN HINDI
MSC IT 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
यह कोर्स सेमेस्टर बेस्ड लर्निंग प्रदान करता है जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल कंपोनेंट दोनों शामिल होते हैं। इसके साथ स्पेशलाइजेशन का भी ऑप्शन होता है।
कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर यह कोर्स पार्ट टाइम ऑफर किया जाता है जो की 3 से 4 साल का होता है।
MSC IT COURSE SYLLABUS IN HINDI
MSC IT कोर्स के अंदर कुल 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इसका सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।
SEMESTER 1:
- FUNDAMENTALS OF IT
- PROGRAMMING
- DATA STRUCTURE AND ALGORITHM
- MATHEMATICS FOR IT
SEMESTER 2:
- OPERATING SYSTEMS
- DATABASE MANAGEMENT SYSTEMS
- ANALYSIS AND DESIGN OF ALGORITHMS
- DATA COMMUNICATION AND NETWORKING
SEMESTER 3:
- OBJECT ORIENTED PROGRAMMING
- SOFTWARE ENGINEERING
- ELECTIVE SUBJECT
SEMESTER 4:
- PROJECT WORK
- RESEARCH WORK
हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।
MSC IT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
MSC IT कोर्स आप यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।
- CUET PG
- IIT JAM
- JNUEE
- BITSAT
- DUET
- JMI
- IPU CET
कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।
MSC IT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
MSC IT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और इसकी प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को आईटी फील्ड से जुड़ी हुई बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।
2.) अपने जी यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट किया है, क्या उसे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को देना पड़ता है, अगर देना पड़ता है तो आपको उसे एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्टर करना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा।
3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस को जमा करवाना होगा।
4.) उसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा कैंडीडेट्स की शॉर्ट लिस्टिंग होगी। काउंसलिंग और शॉर्ट लिस्टिंग के आधार पर कॉलेज के द्वारा सिलेक्टेड कैंडिडेट की मरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।
5.) उसके बाद कॉलेज के अंदर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा के और कॉलेज की फीस को जमा करवा कर आपका एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।
कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन और मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।
MSC IT COURSE BEST COLLEGE IN INDIA
MSC IT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज है सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- DELHI UNIVERSITY, DELHI
- INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY (IITS)
- UNIVERSITY OF HYDERABAD, HYDERABAD
- INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE, BANGALORE
- JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
- BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE PILANI
- UNIVERSITY OF MUMBAI
- SYMBIOSIS INSTITUTE OF TECHNOLOGY, PUNE
- AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM
- IIIT BANGALORE
इनके अलावा भारत के अंदर कई सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।
MSC IT COURSE BEST COLLEGE IN WORLD
विदेश के अंदर MSC IT कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है|
- STAMFORD UNIVERSITY, USA
- MIT, USA
- CMU,USA
- UNIVERSITY OF TORONTO
- ETH ZURICH, SWITZERLAND
- UNIVERSITY OF CAMBRIDGE, UK
- IMPERIAL COLLEGE LONDON, UK
- TUM, GERMANY
- NATIONAL UNIVERSITY OF SINGAPORE
- UNIVERSITY OF HONG KONG
- PEKING UNIVERSITY, CHINA
- SNU, SOUTH KOREA
इनके अलावा भी विश्व के अंदर बहुत सारी कॉलेज है जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।
MSC IT COURSE FEES IN HINDI
MSC IT कोर्स की फीस नहीं पर करती है कि आपका यूनिवर्सिटी किस प्रकार की है, यूनिवर्सिटी किस जगह पर है और आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है।
आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹40000 के बीच हो सकती है यानी पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹80000 के बीच हो सकती है।
आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹40000 से ₹200000 के बीच हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹400000 के बीच हो सकती है।
आप यदि यह कोर्स भारत के बाहर यानी विदेश में करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की एवरेज फीस ₹50000 से ₹300000 के बीच हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस 10 लाख रुपए से 60 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
MSC IT COURSE JOBS LIST IN HINDI
MSC IT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- Systems Analyst
- IT Consultant
- Network Administrator
- Software Developer
- Database Administrator
- Cybersecurity Analyst
- Business Intelligence Analyst
- Project Manager (IT)
- IT Manager
- Data Scientist
- Cloud Architect
- Web Developer
- Mobile App Developer
- IT Auditor
- Information Systems Manager
- IT Trainer
- Network Engineer
- DevOps Engineer
- Technical Support Specialist
- UX/UI Designer
इनके अलावा अभी आप बहुत सारी नौकर कर सकते हैं और आप अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।
MSC IT COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MSC IT कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹25000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की।
MSC IT कोर्स करने के बाद आपको यदि दो-तीन साल का अनुभव है तो आपके शुरुआती सैलरी ₹50000 से ₹75000 के बीच हो सकती है महीने की।
MSC IT कोर्स करने के बाद आप विदेश के अंदर नौकरी करते हैं, तो आपकी शुरुआती सैलरी ₹200000 से ₹400000 के बीच हो सकती है महीने की। आपका यदि अनुभव है तो आपकी एवरेज सैलेरी 4 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है महीने की।
MSC IT COURSE KE BAAD KYA KARE
MSC IT कोर्स को करने के बाद आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे कोई उच्च डिग्री कर सकते हैं।
MSC IT कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा एनालिस्ट, आईटी सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, क्लाउड आर्किटेक्ट, बिजनेस इंटेलिजेंट एनालिस्ट, आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
MSC IT कोर्स करने के बाद आप आगे PHD IN COMPUTER SCIENCE OR IT, MBA WITH A FOCUS ON IT OR TECHNOLOGY MANAGEMENT और दूसरे स्पेशलाइज्ड कोर्स और सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
FAQS
1.)MSC IT क्या है?
MSC IT एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड के अंदर, यह कोर्स विद्यार्थियों को आईटी फील्ड की एडवांस स्टडी प्रदान करता है।
2.)MSC IT का फुल फॉर्म क्या है?
MSC IT कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF SCIENCE IN INFORMATION TECHNOLOGY हैं।
3.)MSC IT करने के लिए क्या योग्यता है?
MSC IT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले आईटी फील्ड से जुड़ी हुई बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।
4.)MSC IT कितने साल का कोर्स है?
MSC IT 2 साल का कोर्स है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल है।