MSC IN HINDI | MSC COURSE DETAILS IN HINDI
MSC कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF SCIENCE है, यह एक पोस्ट ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री है जिसके अंदर विद्यार्थियों को साइंस की फील्ड से जुड़े हुए स्पेसिफिक फील्ड के बारे में एडवांस्ड और स्पेशलाइज्ड नॉलेज दी जाती है।MSC 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर कोर्सवर्क, रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होता है।
MSC कोर्स के अंदर बहुत सारी डिसिप्लिन है जैसे की physics, chemistry, biology, computer science, environmental science, mathematics, engineering और बहुत सारी डिसिप्लिन शामिल होती है। इस कोर्स के करिकुलम को ऐसे डिजाइन किया गया है जैसे विद्यार्थियों को उनकी सिलेक्ट की गई फील्ड के बारे में गहरी नॉलेज दी जा सके जिसके अंदर एडवांस्ड रिसर्च, क्रिटिकल एनालिसिस और प्रॉब्लम सॉल्विंग शामिल है।
MSC कोर्स के अंदर core subjects, elective subjects, laboratory work, seminars, independent research project शामिल होते हैं। कुछ प्रोग्राम के अंदर विद्यार्थियों को इंडस्ट्री और रिसर्च इंस्टीट्यूट के अंदर काम करना होता है जिससे उनके प्रैक्टिकल स्किल डेवलप होती है।MSC कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी रिसर्च, ऐकेडेमीया या इंडस्ट्री और अन्य स्पेशलाइज्ड एरिया के अंदर अपना कैरियर बना सकता है।
MSC कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा है जिन्होंने BSC कोर्स को पूरा किया है और आगे अपने फील्ड के अंदर और ज्ञान पाना चाहते हैं और उसमें अच्छे बनना चाहते हैं।
MSC COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
MSC कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए।
इंजीनियरिंग और साइंस के अंदर बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद आप MSC का कोर्स कर सकते हैं। कुछ केस के अंदर आर्ट और कॉमर्स के विद्यार्थी भी कर सकते हैं।
आप यदि MSC कोर्स भारत के टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
MSC COURSE DURATION IN HINDI | MSC KITNE SAAL KA COURSE HAI
MSC 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को उनकी स्पेशलाइजेशन के हिसाब के कोर सब्जेक्ट पढ़ाया जाएंगे और उनको थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन दी जाएगी।
दूसरे साल के अंदर रिसर्च प्रोजेक्ट शामिल होगा। इसके अलावा अपने इंटरेस्ट के स्पेसिफिक एरिया के अंदर एक्सपर्टीज डेवलप करेंगे।
इसके अलावा कुछ प्रोग्राम के अंदर इंटर्नशिप और प्लेसमेंट शामिल होती है।
MSC COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
MSC कोर्स ऑफ यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।
- IIT JAM
- CUET PG
- CSIR NET
- UGC NET
- BITSAT
- IPU CET
- TISSNET
- NEST
कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह आपका निर्भर करता है कि आपको किस कॉलेज में जाना है और कौन सी परीक्षा देनी है।
MSC COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI | MSC KAISE KARE | MSC ME ADMISSION KAISE LE
MSC कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और इसकी प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।
2.) उसके बाद आपको एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसके लिए रजिस्टर करना है। फिर आपको उसके अच्छे से तैयारी करनी है और एंट्रेंस परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने हैं।
3.) फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस को जमा करवाना होगा।
4.) उसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा विद्यार्थियों के एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स और बैचलर डिग्री के मार्क्स के हिसाब से शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर यूनिवर्सिटी के द्वारा सिलेक्टेड कैंडिडेट के मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।
5.) उसके बाद आपको कॉलेज के अंदर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है और आपका एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।
कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन और मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।
MSC COURSE SPECIALIZATION IN HINDI
MSC कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है, उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- MSC in Physics
- MSC in Chemistry
- MSC in Biology
- MSC in Mathematics
- MSC in Computer Science
- MSC in Environmental Science
- MSC in Engineering (various disciplines)
- MSC in Data Science
- MSC in Artificial Intelligence
- MSC in Neuroscience
- MSC in Economics
- MSC in Finance
- MSC in Marketing
- MSC in Human Resource Management
- MSC in Public Health
- MSC in Biotechnology
- MSC in Information Technology
- MSC in Astrophysics
- MSC in Materials Science
- MSC in Renewable Energy
- MSC in Geology
- MSC in Political Science
- MSC in Psychology
- MSC in Sociology
- MSC in International Relations
आप अपनी मनपसंद और इंटरेस्टेड स्पेशलाइजेशन के अंदर अपना कोर्स करके, उसके अंदर एक्सपर्टीज पा सकते हैं और अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
MSC COURSE BEST COLLEGE IN HINDI
MSC कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज है सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
- BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
- INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE, BANGALORE
- JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY, DELHI
- THAPAR UNIVERSITY, PATIALA
- BITS PILANI
- MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
- VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY, VELLORE
- AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, COIMBATORE
- KALINGA INSTITUTE OF INDUSTRIAL TECHNOLOGY, BHUBANESWAR
- IIT KHARAGPUR
- UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
- IIT BOMBAY
- SAVITRIBAI FULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
- SNDT WOMEN UNIVERSITY, MUMBAI
- MS UNIVERSITY OF BARODA, VADODARA
- UNIVERSITY OF MADRAS, CHENNAI
- IISER PUNE
- NITK, SURATHKAL
- SYMBIOSIS INTERNATIONAL UNIVERSITY, PUNE
- SRM IST, CHENNAI
- PES UNIVERSITY, BANGALORE
इनके अलावा भी भारत के अंदर कई सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जिनके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।
MSC COURSE FEES IN HINDI
MSC कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आपका इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है और आपके कॉलेज किस जगह पर है।
आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹2000 से ₹35000 रुपए के बीच हो सकती है सेमेस्टर की और पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹150000 रुपए के बीच हो सकती है।
आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹150000 रुपए के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से 12 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
MSC COURSE JOBS IN HINDI
MSC कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिलती है, उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- Research Scientist
- Data Scientist
- Biotechnologist
- Environmental Consultant
- Software Developer
- Statistician
- Physicist
- Chemist
- Mathematician
- Engineer (various disciplines)
- Academic Researcher
- Financial Analyst
- Marketing Analyst
- Human Resources Manager
- Public Health Specialist
- Biomedical Engineer
- Information Technology Consultant
- Astrophysicist
- Materials Scientist
- Renewable Energy Specialist
- Geologist
- Political Analyst
- Psychologist
- Sociologist
- International Relations Specialist
आपको कौन सी नौकरी मिलेगी और आप कौन सी कर सकते हैं वह निर्भर करता है कि आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है।
MSC COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MSC कोर्स करने के बाद जो starting सैलेरी होती है वह ₹20000 से ₹60000 के बीच होती है महीने की।
MSC COMPUTER SCIENCE करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹100000 के बीच होती है महीने की, MSC MATHEMATICS करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹60000 के बीच होती है महीने की, MSC ENGINEERING करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹80000 के बीच होती है महीने की।
MSC KE BAAD KYA KARE
MSC कोर्स करने के बाद आप रिसर्च और डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और बैंकिंग, गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन और कंसलटिंग जैसे एरिया के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।
MSC कोर्स करने के बाद आप आगे M.PHIL, PHD जैसे कोर्स आगे कर सकते हैं।
इसके अलावा आप एंटरप्रेन्योरशिप के अंदर भी अपना करंट बना सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर आप गवर्नमेंट नौकरी भी कर सकते हैं।
FAQS
1.)MSC क्या है?
MSC एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को उनकी स्पेसिफिक फील्ड के बारे में एडवांस्ड नॉलेज दी जाती है।
2.)MSC का फुल फॉर्म क्या है?
MSC का फुल फॉर्म MASTER OF SCIENCE है।
3.)MSC करने के लिए क्या योग्यता है?
MSC करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।
4.)MSC कितने साल का कोर्स है?
MSC 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।