MD COURSE IN HINDI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MD COURSE IN HINDI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MD KYA HAI | MD COURSE DETAILS IN HINDI

MD कोर्स जिसका फुल फॉर्म DOCTOR OF MEDICINE हैं, यह प्रोफेशनल डिग्री उन विद्यार्थियों को अवार्ड की जाती है जिन्होंने एकेडमिक और क्लीनिकल ट्रेनिंग को कंप्लीट किया है और लाइसेंस मेडिकल प्रैक्टिशनर बनना चाहते हैं।MD कोर्स के अंदर extensive और rigorous प्रोग्राम है जिसके अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल क्लीनिकल एक्सपीरियंस शामिल है।


MD कोर्स 3 से 4 साल का होता है और इस कोर्स के अंदर anatomy, physiology, pharmacology, pathology, microbiology, clinical medicine जैसे विषय के बारे में पढाया जाता है।MD कोर्स के पहले फेस के अंदर फाऊंडेशनल साइंस पर फोकस किया जाता है जिसके अंदर ह्यूमन बॉडी और उसके फंक्शन के बारे में पढाया जाता है। क्लीनिकल रोशन के अंदर विद्यार्थी एक्सपीरियंस्ड आफ फिजिशियंस के अंडर हॉस्पिटल या क्लीनिक के अंदर वर्क करते हैं। यह अनुभव उनको स्किल डेवलप करने में मदद करता है।


MD कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को रेजिडेंसी प्रोग्राम के अंदर जाना होता है जहां पर वह अपनी स्पेशलाइजेशन के हिसाब से क्लिनिकल प्रैक्टिस करते हैं।MD एक कंप्रिहेंसिव और डिमांडिंग एजुकेशनल जर्नी है जिसके अंदर वे नॉलेज, स्किल और एक्सपीरियंस को हासिल करते हैं।


MD COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MD कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को MBBS डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके का मार्क्स कम से कम 50% होने चाहिए।


यह कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को NEET PG और INI CET जैसी एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MBBS कोर्स करने के बाद आपको कंपलसरी 1 साल के इंटर्नशिप करनी होगी, MD कोर्स करने के लिए।


MD COURSE DURATION IN HINDI


MD कोर्स 3 से 4 साल का होता है और यह निर्भर करता है स्पेशलाइजेशन पर। कुछ स्पेशलाइजेशन के अंदर यह कोर्स 3 साल का होता है और कुछ स्पेशलाइजेशन के अंदर यह कोर्स 4 साल का होता है।


जनरल में बात करें तो MD 3 साल का कोर्स होता है, जिसके अंदर 2 साल का एकेडमिक कोर्स वर्क और 1 साल की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल मॉडल के बारे में पढ़ाया जाता है और उनकी स्पेशलाइजेशन के बेसिक सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। दूसरे साल के अंदर डायग्नोस्टिक टेक्निक्स, स्ट्रैटेजिक और बीमारी के बारे में पढाया जाता है। तीसरे साल के अंदर एडवांस टॉपिक और इंटर्नशिप शामिल होती है।


MD COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


MD कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NEET PG
  • AIIMS PG
  • INI CET
  • JIPMER POST GRADUATE MEDICAL ENTRANCE EXAMINATION
  • PGIMER MD ENTRANCE EXAM

कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सी कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


MD COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MD कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और उसकी प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को MBBS डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्टर और अप्लाई करना है जिसके अंदर एप्लीकेशन फीस और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाना है।


3.) फिर परफॉर्मेंस को एनालाइज करना है और कट ऑफ से अपने मार्क्स को कंपेयर करना है, की क्या आप इन मार्क से अपने मनपसंद स्पेशलाइजेशन में एडमिशन ले सकते हैं।


4.) उसके बाद आपको काउंसलिंग प्रोसेस में पार्टिसिपेट करना है जिसके अंदर आपको अपनी स्पेशलाइजेशन को और अपनी कॉलेज को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको आपकी रैंक के हिसाब से स्पेशलाइजेशन और कॉलेज मिलेगी।


5.) उसके बाद कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज फीस को जमा करवाना है और आपका एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।


MD कोर्स की कॉलेज और स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट करने के लिए आपके एंट्रेंस परीक्षा के अंदर मार्क्स अच्छे होने चाहिए, तभी ही आप अपनी मनपसंद स्पेशलाइजेशन और कॉलेज को सेलेक्ट कर सकते हैं।


MD COURSE SPECIALIZATION IN HINDI


MD कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है,उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Internal Medicine
  • Pediatrics
  • Surgery
  • Obstetrics and Gynecology
  • Psychiatry
  • Anesthesiology
  • Radiology
  • Dermatology
  • Orthopedics
  • Ophthalmology
  • Neurology
  • Cardiology
  • Gastroenterology
  • Nephrology
  • Pulmonology
  • Infectious Diseases
  • Endocrinology
  • Hematology
  • Rheumatology
  • Oncology
  • Urology
  • Otolaryngology (ENT)
  • Emergency Medicine
  • Family Medicine
  • Physical Medicine and Rehabilitation


आप अपने मनपसंद स्पेशलाइजेशन के अंदर यह कोर्स करके, MD की उपाधि प्राप्त कर सकते हैं।




MD COURSE IN HINDI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MD COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


MD कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है उनके एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • AIIMS, NEW DELHI
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • JIPMER,PONDICHERRY
  • GRANT MEDICAL COLLEGE AND SIR JJ HOSPITAL, MUMBAI
  • KING GEORGE MEDICAL COLLEGE, LUCKNOW
  • MAULANA AZAD MEDICAL COLLEGE, NEW DELHI
  • MADRAS MEDICAL COLLEGE, CHENNAI
  • SETH GS MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI
  • GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE, CHANDIGARH
  • ARMED FORCES MEDICAL COLLEGE, PUNE
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • KASTURBA MEDICAL COLLEGE, MANIPAL
  • ST JOHN’S MEDICAL COLLEGE, BANGALORE
  • AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, COIMBATORE
  • SYMBIOSIS MEDICAL COLLEGE FOR WOMEN, PUNE
  • KMC HOSPITAL, MANGALORE
  • APOLLO HOSPITAL MEDICAL COLLEGE, CHENNAI


इनके अलावा भारत के अंदर कई सारी कॉलेज है जिनके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं।


MD COURSE FEES IN HINDI


MD कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आपकी कॉलेज किस प्रकार की है, आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है और कॉलेज किस जगह पर है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹2000 से 45000 रुपए के बीच हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस ₹15000 से ₹300000 तक हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कोर्स कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹40000 से ₹3 लाख रुपए के बीच हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस 8 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


MD COURSE JOBS IN HINDI


MD कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Physician
  2. Surgeon
  3. General Practitioner
  4. Pediatrician
  5. Obstetrician/Gynecologist
  6. Psychiatrist
  7. Anesthesiologist
  8. Radiologist
  9. Dermatologist
  10. Orthopedic Surgeon
  11. Ophthalmologist
  12. Neurologist
  13. Cardiologist
  14. Gastroenterologist
  15. Nephrologist
  16. Pulmonologist
  17. Infectious Disease Specialist
  18. Endocrinologist
  19. Hematologist
  20. Rheumatologist
  21. Oncologist
  22. Urologist
  23. Otolaryngologist (ENT Specialist)
  24. Emergency Medicine Physician
  25. Family Medicine Practitioner
  26. Hospitalist
  27. Intensivist
  28. Pathologist
  29. Geriatrician
  30. Palliative Care Specialist


यह कोर्स करने के बाद आपको MD की उपाधि मिलेगी, जो की एक बहुत बड़ी उपाधि है। यह आपकी स्पेशल एडिशन पर निर्भर करता है कि आप कौन सी नौकरी करेंगे।


MD JOBS SALARY IN HINDI


MD कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹50000 से ₹100000 के बीच होती है महीने की। जो एक्सपीरियंस्ड MD डॉक्टर होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी 2 से 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है महीने की।


Neurosurgery के अंदर कोर्स करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹400000 के ऊपर हो सकती है महीने की, cardiothoracic surgery के अंदर कोर्स करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹500000 के ऊपर हो सकती है महीने की।


MD COURSE KE BAAD KYA KARE


MD कोर्स करने के बाद आप हॉस्पिटल या क्लीनिक को ज्वाइन कर सकते हैं, अपना खुद का प्राइवेट क्लीनिक सेटअप कर सकते हैं या तो आप आगे MD/MCH जैसे कोर्स के अंदर इनरोल हो सकते हैं।


इसके अलावा आप टीचिंग और रिसर्च के अंदर भी अपना कैरियर बना सकते हैं। मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के अंदर भी अपना कैरियर बना सकते हैं।


FAQS


1.)MD कोर्स क्या है?


MD एक प्रोफेशनल डिग्री है जो उन विद्यार्थियों को मिलती है जिन्होंने जरूरी एकेडमिक जो क्लीनिकल ट्रेनिंग को कंप्लीट किया है और जो लाइसेंस दम मेडिकल प्रैक्टिशनर बनना चाहते हैं। इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल क्लीनिकल एक्सपीरियंस शामिल है।


2.)MD का फुल फॉर्म क्या है?


MD कोर्स का फुल फॉर्म DOCTOR OF MEDICINE हैं।


3.)MD कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MD कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले MBBS कोर्स को पूरा करना होगा जिसके अंदर आपके कम से कम 50% होने चाहिए। इसके साथ एंट्रेंस परीक्षा को भी क्वालीफाई करना होगा।


4.)MD कितने साल का कोर्स है?


MD 3 से 4 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close