top

WHAT IS MBA IN HINDI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

WHAT IS MBA IN HINDI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

WHAT IS MBA COURSE IN HINDI | MBA COURSE DETAILS IN HINDI

MBA कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF BUSINESS ADMINISTRATION हैं, यह ग्रेजुएट लेवल डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर बिजनेस और मैनेजमेंट से जुड़ी हुई कंप्रिहेंसिव नॉलेज दी जाती है। MBA कोर्स का जो मुख्य हेतु है वह विद्यार्थियों को लीडरशिप रोल और बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी हुई नॉलेज, स्किल और क्रिटिकल थिंकिंग एबिलिटी प्रदान करना है।


MBA कोर्स के अंदर finance, marketing, operation, human resource, strategy, entrepreneurship और leadership जैसे विषय शामिल होते हैं।MBA कोर्स का करिकुलम इस तरह डिजाइन किया है जिससे विद्यार्थियों को बिजनेस ऑपरेशन और चैलेंज के बारे में हॉलिस्टिक अंडरस्टैंडिंग दिशा सके और विद्यार्थियों को कोम्पलेक्स और डायनामिक नौकरियों के लिए तैयार किया जा सके। इसके साथ इस कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन है जो विद्यार्थियों को उनके मनपसंद फील्ड के लिए तैयार करता है।


MBA कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल एप्लीकेशन भी शामिल है। इस कोर्स के अंदर केस स्टडीज और ग्रुप प्रोजेक्ट भी शामिल है जिसे विद्यार्थियों को बिजनेस प्रोबलम सॉल्व करने के लिए एक्सपीरियंस मिलता है। इसके साथ इस कोर्स के अंदर इंटर्नशिप और कंसलटिंग प्रोजेक्ट भी शामिल है। यह प्रैक्टिकल अप्रोच विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग, प्रोबलम सॉल्विंग और डिसीजन मेकिंग स्किल डेवलप करने में मदद करता है।


MBA कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को हायर लेवल पोजीशन पर नौकरी मिलती है। इसके साथ उनका हायर सैलेरी और एडवांसमेंट के लिए बड़ी अपॉर्चुनिटी मिलती है।MBA कोर्स करने के बाद विद्यार्थी मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, सप्लाई चैन मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर जैसी अलग-अलग नौकरियां कर सकते हैं।MBA कोर्स विद्यार्थियों को बिजनेस मैनेजमेंट के अंदर एडवांस नॉलेज प्रदान करता है जो उनको हायर लेवल नौकरी और सैलरी प्रदान करता है।


MBA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | MBA KE LIYE QUALIFICATION IN HINDI


MBA कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनका GPA कम से कम 3 से 4 होना चाहिए।


आप यदि यह कोर्स भारत के टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MBA COURSE DURATION IN HINDI


MBA 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


Part-time MBA कोर्स 2 से 5 साल का होता है। executive MBA 1 से 2 साल का होता है। online MBA कोर्स 1 से 3 साल का होता है।


MBA COURSE SYLLABUS IN HINDI


MBA 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इसका सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • FOUNDATION OF BUSINESS
  • BUSINESS COMMUNICATION
  • QUANTITATIVE METHODS
  • ORGANIZATIONAL BEHAVIOR
  • ELECTIVE


SEMESTER 2:

  • MARKETING MANAGEMENT
  • FINANCIAL MANAGEMENT
  • OPERATION MANAGEMENT
  • HUMAN RESOURCE MANAGEMENT
  • ELECTIVE


SEMESTER 3:

  • STRATEGIC MANAGEMENT
  • ELECTIVE
  • BUSINESS ANALYTICS
  • LEADERSHIP


SEMESTER 4:

  • CAPSTONE PROJECT
  • ELECTIVE


MBA कोर्स के अंदर कई सारी स्पेशलाइजेशन होती है और स्पेशलाइजेशन के हिसाब से आपका सिलेबस अलग-अलग हो सकता है। कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जीने विद्यार्थी अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। यह जो ऊपर सिलेबस दिया गया है यह सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।


MBA COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


MBA कोर्स यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CAT
  • XAT
  • MAT
  • SNAP
  • NMAT
  • GMAT
  • IIFT
  • TISSNET
  • ATMA


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। आपको किस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना है उसे पर निर्भर करता है कि आपको कौन सी परीक्षा देनी है।


MBA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MBA कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और उसकी प्रक्रिया क्या होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर आपका GPA कम से कम 3 से 4 के बीच होना चाहिए। उसके बाद आपको एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उस एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना है।


2.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) उसके बाद एप्लीकेशन और एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के हिसाब से कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। उसके बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी कॉलेज के द्वारा।


4.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको कॉलेज के अंदर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। फिर आपका एडमिशन कंफर्मेशन होगा।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर विद्यार्थियों को डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब दे दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा के हिसाब से दिया जाता है।


MBA SPECIALIZATION LIST IN HINDI


MBA कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन होता है यानी आप अपनी मनपसंद फील्ड के अंदर यह कोर्स कर सकते हैं और उसमें अपना कैरियर बना सकते हैं और नीचे स्पेशलाइजेशन की लिस्ट दी गई है।

  • Finance
  • Marketing
  • Human Resources
  • Operations Management
  • Entrepreneurship
  • Information Technology Management
  • International Business
  • Supply Chain Management
  • Strategic Management
  • Healthcare Management
  • Project Management
  • Data Analytics
  • Real Estate
  • Sustainability and Environmental Management
  • Luxury Brand Management
  • Hospitality Management
  • Risk Management
  • Leadership and Organizational Behavior
  • Corporate Social Responsibility
  • E-commerce and Digital Marketing


आप अपनी मनपसंद स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट करके उसके अंदर कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। आपकी स्पेशलाइजेशन के हिसाब से आपका सिलेबस अलग होगा।





WHAT IS MBA IN HINDI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MBA COURSE COLLEGE IN HINDI


MBA कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज है सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INDIAN INSTITUTE OF MANAGEMENT AHMEDABAD
  • INDIAN INSTITUTE OF MANAGEMENT BANGALORE
  • INDIAN SCHOOL OF BUSINESS
  • FACULTY OF MANAGEMENT STUDIES, DELHI UNIVERSITY
  • XAVIER SCHOOL OF MANAGEMENT
  • INDIAN INSTITUTE OF MANAGEMENT CALCUTTA
  • INDIAN INSTITUTE OF MANAGEMENT LUCKNOW
  • SP JAIN INSTITUTE OF MANAGEMENT AND RESEARCH
  • MANAGEMENT DEVELOPMENT INSTITUTE
  • NARSEE MONJEE INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES


इनके अलावा भारत के अंदर कई सारी प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज उपलब्ध थे जिनके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।


MBA COURSE FEES IN HINDI


MBA कोर्स की फीस नेटवर्क करती है कि आपके कॉलेज कौन सी है और उसकी रैंकिंग और रेपुटेशन क्या है और वह किस जगह पर है और आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होगी सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹100000 तक हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹50000 से ₹500000 के बीच हो सकती है यानी पूरे कोर्स की फीस 10 से 20 लाख लख रुपए के बीच हो सकती है।


MBA COURSE JOBS IN HINDI


MBA कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिलती है उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Marketing Manager
  • Financial Analyst
  • Human Resources Manager
  • Operations Manager
  • Entrepreneur
  • IT Manager
  • International Business Consultant
  • Supply Chain Manager
  • Strategic Planner
  • Healthcare Administrator
  • Project Manager
  • Data Analyst
  • Real Estate Manager
  • Sustainability Manager
  • Luxury Brand Manager
  • Hotel Manager
  • Risk Manager
  • Corporate Social Responsibility Manager
  • E-commerce Manager
  • CEO (Chief Executive Officer)


इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरियां हैं जिन्हें आप कर सकते हैं और आप अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


MBA JOBS SALARY IN HINDI


MBA कोर्स करने के बाद नौकरी की जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹40000 से ₹70000 के बीच होती है महीने की।


MBA कोर्स करने के बाद जिनका 2 से 5 साल का एक्सपीरियंस है उनकी सैलरी ₹60000 से ₹100000 के बीच हो सकती है महीने की।


जिन लोगों की एमबीए कोर्स करने के बाद मैनेजमेंट पोजीशन होती है उनकी सैलरी ₹200000 के ऊपर होती है महीने की।


MBA KE BAAD KYA KARE


MBA करने के बाद आपके पास दो कप होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं।


MBA कोर्स करने के बाद आप मार्केटिंग मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, हुमन रिसोर्स मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, टेक्नोलॉजी कंसलटेंट जैसी बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।


MBA कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


MBA कोर्स करने के बाद आप आगे executive MBA, professional certificate, specialization master programs और leadership development program कर सकते हैं।


FAQS


1.)MBA क्या है?


MBA एक डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को बिजनेस और मैनेजमेंट से जुड़ी हुई एडवांस्ड नॉलेज और कंप्रिहेंसिव एजुकेशन दिया जाता है।


2.)MBA का फुल फॉर्म क्या है?


MBA का फुल फॉर्म MASTER OF BUSINESS ADMINISTRATION हैं।


3.)MBA करने के लिए क्या योग्यता है?


MBA करने के लिए सबसे पहले आपको बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर आपका GPA कम से कम 3 से 4 होना चाहिए। टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.)MBA कितने साल का कोर्स है?


MBA 2 साल का कोर्स है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close