top

MA COURSE KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA COURSE KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA KYA HAI | MA COURSE DETAILS IN HINDI

MA कोर्स जिसका फुल फॉर्म MASTER OF ARTS हैं, यह पोस्ट ग्रेजुएट एकेडमिक प्रोग्राम है जो ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस पर फोकस करता है। यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को उनकी स्पेसिफिक फील्ड के हिसाब से एडवांस्ड नॉलेज और एक्सपर्टीज दी जा सके।MA कोर्सवर्क और रिसर्च का कंबीनेशन होता है और यह कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को MA की डिग्री मिलती है।


MA कोर्स के अंदर literature, history,‌ sociology, psychology और अन्य कई सारी रिलेटेड फील्ड्स और डिसिप्लिन शामिल होती है। विद्यार्थियों को सेमिनार, लेक्चर और रिसर्च प्रोजेक्ट के अंदर इंगेज किया जाता है जिससे उनके क्रिटिकल थिंकिंग, एनालिटिकल स्किल्स और थियोरेटिकल अंडरस्टैंडिंग एनहांस होती है।


MA कोर्स विद्यार्थियों की इंटेलेक्चुअल ग्रंथ को बढ़ाता है और ऐकडेमिया, रिसर्च और अन्य प्रोफेशन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करता है।MA 2 साल का कोर्स होता है और यह कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को बचरा डिग्री को पूरा करता होता है।MA कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी एकेडमिक रिसर्च, टीचिंग पोजीशन और अन्य स्पेशलाइज्ड रोल पर नौकरी कर सकते हैं।


MA कोर्स विद्यार्थियों को ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस की फील्ड के अंदर इन डेप्थ एक्सप्लोरेशन और स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है।


MA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होता है, किसी भी डिसिप्लिन के अंदर, जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


MA कोर्स आप यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MA COURSE DURATION IN HINDI | MA KITNE SAAL KA COURSE HAI


MA 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


कुछ यूनिवर्सिटी में यह कोर्स 1 साल का होता है और यदि आप यह कोर्स पार्ट टाइम करते हैं तो वह 2 साल से ऊपर का भी हो सकता है।


पहले 2 सेमेस्टर के अंदर आपकी स्पेशलाइजेशन के फाऊंडेशनल सब्जेक्ट पर फोकस करता है और आखिर के 2 सेमेस्टर के अंदर एडवांस्ड सब्जेक्ट और इलेक्टिव सब्जेक्ट शामिल होते हैं और इसके साथ-साथ रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल होता है।


MA COURSE SPECIALIZATION LIST IN HINDI


MA कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है, उसकी जानकारी और लिस्ट नीचे दी गई है।

  • MA in English Literature
  • MA in History
  • MA in Sociology
  • MA in Psychology
  • MA in Political Science
  • MA in Economics
  • MA in Linguistics
  • MA in International Relations
  • MA in Anthropology
  • MA in Philosophy
  • MA in Communication Studies
  • MA in Education
  • MA in Cultural Studies
  • MA in Geography
  • MA in Fine Arts
  • MA in Musicology
  • MA in Gender Studies
  • MA in Environmental Studies
  • MA in Public Administration
  • MA in Social Work


आप अपने इंटरेस्टेड और मनपसंद स्पेशलाइजेशन के अंदर कोर्स को पूरा कर सकते हैं और अच्छी नौकरी पा सकते हैं।


MA COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


MA कोर्स ऑफ यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसी ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • UGC NET
  • JNUEE
  • BHU PET
  • PU CET
  • AAT


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सी कॉलेज में एडमिशन लेना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


MA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI | MA ME ADMISSION KAISE LE 


MA कोर्स की एडमिशन प्रोसेस क्या होती है और इसमें एडमिशन कैसे मिलता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होती है।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को देना होता है और उसके अंदर अच्छे मार्क्स लाने होते हैं एडमिशन सिक्योर करने के लिए।


4.) उसके बाद कॉलेज के द्वारा विद्यार्थियों के बैचलर डिग्री के मार्क्स और एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के हिसाब से शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। उसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट को जारी किया जाता है।


5.) मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना होता है फिर उनका एडमिशन कन्फर्मेशन होता है।


कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को डायरेक्ट एडमिशन और मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती है तो विद्यार्थियों के बैचलर डिग्री के मार्क्स के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।




MA COURSE KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MA COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


MA कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेजेस सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DELHI UNIVERSITY
  • JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY
  • JADAVPUR UNIVERSITY
  • VISHVA BHARATI UNIVERSITY
  • MUMBAI UNIVERSITY
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY
  • UNIVERSITY OF MYSORE
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY
  • CENTRAL UNIVERSITY OF RAJASTHAN


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज है जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


MA COURSE FEES IN HINDI


MA कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आपका विषय कौन सा है, कॉलेज किस जगह पर है और स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹1000 से ₹20000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹5000 से ₹40000 के बीच होती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹150000 रुपए के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹50000 से ₹6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


MA COURSE JOBS LIST IN HINDI


MA कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Research Analyst
  • College or University Professor
  • Social Worker
  • Human Resources Specialist
  • Journalist
  • Policy Analyst
  • Museum Curator
  • Educational Consultant
  • Public Relations Specialist
  • Librarian
  • Linguist
  • Psychologist
  • Economist
  • Historian
  • Nonprofit Program Manager
  • Art Director
  • Environmental Consultant
  • Political Scientist
  • Foreign Service Officer
  • Literary Agent


MA कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी, यह निर्भर करता है कि स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


MA COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MA कोर्स करने के बाद नौकरी की जो एवरेज सैलेरी होती है वह ₹15000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की।


ARTS & HUMANITIES के अंदर कोर्स पूरा करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की, SOCIAL SCIENCE के अंदर कोर्स करने के बाद नौकरी की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹50000 के बीच होती है, MANAGEMENT के अंदर कोर्स करने के बाद नौकरी की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹60000 के बीच होती है महीने की।


MA COURSE KE BAAD KYA KARE


MA कोर्स करने के बाद विद्यार्थी अपनी स्पेशलाइज्ड फील्ड के अंदर नौकरी कर सकते हैं। Research analyst, content writer, editor, teacher, lecturer, librarian, social worker, marketing manager जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


MA कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आगे M.PHIL, PHD, PROFESSIONAL DIPLOMA COURSES जैसे कोर्स कर सकते हैं।


MA कोर्स करने के बाद आपके पास एंटरप्रेन्योरशिप का भी आप्शन उपलब्ध होता है यानी आप अपना खुद का बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


FAQS


1.)MA क्या है?


MA एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस जैसे विषय पर फोकस किया जाता है। यह डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को उनकी फील्ड के बारे में एडवांस्ड नॉलेज और एक्सपर्टीज दी जा सके।


2.)MA कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


MA का फुल फॉर्म MASTER OF ARTS है।


3.)MA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)MA कितने साल का कोर्स है?


MA 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close