D.EL.ED COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & सिलेबस | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

D.EL.ED COURSE IN HINDI | योग्यता & सिलेबस | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

D.EL.ED COURSE IN HINDI | D.EL.ED COURSE DETAILS IN HINDI

D.EL.ED कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION हैं, यह प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि एलिमेंट्री लेवल आफ एजुकेशन पर टीचर्स को तैयार किया जाए।D.EL.ED कोर्स का लक्ष्य है वह विद्यार्थियों को जरूर स्किल, नॉलेज और एटीट्यूड प्रदान करना है ताकि वह प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेबर के बच्चों को अच्छी तरीके से पढा सके।


D.EL.ED 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर एजुकेशन के फाऊंडेशनल एक्सेप्ट्स, पेडगॉगिकल टेक्निक्स और क्लासरूम मैनेजमेंट स्ट्रैटेजिस के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल कंपोनेंट दोनों शामिल होता है।D.EL.ED कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को child development, educational psychology, language pedagogy, mathematics education, social studies जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।


D.EL.ED कोर्स के अंदर क्लासरूम ऑब्जरवेशन, इंटर्नशिप और टीचिंग प्रैक्टिस सेशन के द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स के अंदर चाइल्ड साइकोलॉजी, लर्निंग थिअरीज और इफेक्टिव टीचिंग मेथाडोलॉजिस की गहरी अंडरस्टैंडिंग दी जाती है।D.EL.ED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल पर टीचर की नौकरी कर सकते हैं।


D.EL.ED एक बेहद ही अच्छा कोर्स है उन विद्यार्थियों के लिए जो एलिमेंट्री टीचर की नौकरी करना चाहते हैं और अपना कैरियर टीचिंग के अंदर बनाना चाहते हैं। एलिमेंट्री टीचर छोटे बच्चों को ज्ञान देने में और उनका भविष्य बनाने में एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं।


D.EL.ED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


D.EL.ED कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


D.EL.ED कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष की होनी चाहिए।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


D.EL.ED COURSE DURATION IN HINDI | D.EL.ED KITNE SAAL KA HOTA HAI


D.EL.ED 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं और एक सेमेस्टर 5 से 6 महीने का होता है।


पहले दो सेमेस्टर के अंदर एजुकेशन के थियोरेटिकल फाउंडेशन पर फोकस किया जाता है जिसके अंदर चाइल्ड साइकोलॉजी लर्निंग मैथर्ड और करिकुलर डेवलपमेंटल जैसे विषय के बारे में पढाया जाता है।


आखिर के 2 सेमेस्टर के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है जिसके अंदर इंटर्नशिप, क्लासरूम ऑब्जरवेशन शामिल होता है।


D.EL.ED COURSE SYLLABUS IN HINDI


D.EL.ED कोर्स के अंदर कुल 4 सेमेस्टर होते हैं और नीचे इसका सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • CHILDHOOD AND THE DEVELOPMENT OF THE CHILDREN
  • CONTEMPORARY SOCIETY
  • EDUCATION AND SOCIETY
  • PROFICIENCY IN ENGLISH
  • FOUNDATION COURSES


SEMESTER 2:

  • MATHEMATICS EDUCATION FOR THE PRIMARY STAGE
  • PEDAGOGY OF ENGLISH LANGUAGE
  • WORK AND EDUCATION
  • TOWARDS UNDERSTANDING THE SELF
  • FOUNDATION COURSES


SEMESTER 3:

  • PEDAGOGY OF LANGUAGE ACROSS THE CURRICULUM
  • ENVIRONMENTAL STUDIES EDUCATION
  • HEALTH AND PHYSICAL EDUCATION
  • SCHOOL INTERNSHIP


SEMESTER 4:

  • LANGUAGE EDUCATION
  • SCIENCE EDUCATION
  • SOCIAL SCIENCE EDUCATION
  • SCHOOL INTERNSHIP
  • PROJECT WORK


कुछ राज्यों के अंदर 1 साल के अंदर सिर्फ एक सेमेस्टर होता है और कुछ राज्यों के अंदर 1 साल के अंदर दो सेमेस्टर होते हैं।


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ एक ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।




D.EL.ED COURSE IN HINDI | योग्यता & सिलेबस | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



D.EL.ED COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


D.EL.ED कोर्स ऑफ यदि भारत के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।


CUCET एक नेशनल लेवल की एंट्रेंस एग्जाम है।


RAJASTHAN PRE D.EL.ED EXAM, BIHAR D.EL.ED ENTRANCE EXAM और ऐसी ही कई सारी अलग-अलग राज्यों की अपने राज्य लेवल की परीक्षा होती है।


कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए यूनिवर्सिटी लेवल की होती है यानी वह यूनिवर्सिटी द्वारा खुद ली जाती है।


D.EL.ED COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


D.EL.ED कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और उसकी प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस को जमा करवाना होगा।


3.) उसके बाद आपको एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे एंट्रेंस परीक्षा को देना है और उसे क्वालीफाई करना है।


4.) उसके बाद कॉलेज के द्वारा आपके एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स और 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा। फिर काउंसलिंग होगी जिसके अंदर आपको आपके कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा।


5.) कॉलेज को सेलेक्ट करने के बाद आपको उसे कॉलेज के अंदर सिट अलॉट की जाएगी। फिर आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट करनी होगी। उसके बाद आपका एडमिशन कंफर्मेशन हो जाएगा।


कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर काउंसलिंग की प्रक्रिया भी होती है।


D.EL.ED COURSE TOP COLLEGES IN HINDI


D.EL.ED कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज है सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • JAMIA MILLIA ISLAMIA UNIVERSITY, NEW DELHI
  • LADY SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN, NEW DELHI
  • NATIONAL INSTITUTE OF EDUCATION, LUCKNOW
  • SNDT WOMEN UNIVERSITY, MUMBAI
  • TATA INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCE, MUMBAI
  • MAHARASHTRA COLLEGE OF TEACHER EDUCATION, MUMBAI
  • CENTRAL INSTITUTE OF EDUCATION, CHENNAI
  • GOVERNMENT COLLEGE OF TEACHER EDUCATION, THIRUVANANTHAPURAM
  • SHRI KRISHNA INSTITUTE OF TEACHER EDUCATION, HYDERABAD
  • PATNA WOMEN COLLEGE, PATNA
  • RABINDRA BHARATI UNIVERSITY, KOLKATA
  • IT DAV COLLEGE OF EDUCATION, CUTTACK


इनके अलावा भी भारत के अंदर कई सारी ऐसी कॉलेज है जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


D.EL.ED COURSE FEES IN HINDI


D.EL.ED कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आपकी कॉलेज किस प्रकार की है, वह किस जगह पर है, कॉलेज के रेपुटेशन क्या है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹25000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹35000 से ₹60000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹100000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स distance mode से करते हैं तो आपकी पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹30000 के बीच हो सकती से।


D.EL.ED COURSE JOBS LIST IN HINDI


D.EL.ED कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Primary School Teacher
  • Upper Primary School Teacher
  • Elementary School Educator
  • Assistant Teacher
  • Subject Teacher 
  • Language Teacher 
  • Special Education Teacher
  • Early Childhood Educator
  • Tutor
  • Education Consultant


इनके अलावा भी बहुत सारे नौकरियां हैं जिन्हें आप कर सकते हैं।


D.EL.ED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


D.EL.ED कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की।


आप यदि गवर्नमेंट स्कूल के अंदर नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी ₹20000 से ₹30000 के बीच हो सकती है महीने की।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच हो सकती है महीने की।


इसके अलावा आप NGO, COACHING CENTER और EDUCATIONAL STARTUP के अंदर नौकरी को फाइंड कर सकते हैं।


D.EL.ED COURSE KE BAAD KYA KARE


D.EL.ED कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं और या तो आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।


D.EL.ED कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट स्कूल श, प्राइवेट स्कूल और अलग-अलग इंस्टिट्यूट के अंदर नौकरी कर सकते हैं।


D.EL.ED कोर्स करने के बाद आप आगे B.ED, M.ED और अन्य डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।


इसके अलावा आप कंटेंट राइटर और एडिटर, एजुकेशनल कंसलटेंट, ट्युटर, लाइब्रेरियन की नौकरी भी कर सकते हैं।


FAQS


1.)D.EL.ED क्या है?


D.EL.ED एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है जो कि विद्यार्थियों को प्राइमरी लेवल टीचर बनने में मदद करता है।


2.)D.EL.ED का फुल फॉर्म क्या है?


D.EL.ED कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION है।


3.)D.EL.ED कोर्स की क्या योग्यता है?


D.EL.ED कोर्स करने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)D.EL.ED कितने साल का है?


D.EL.ED 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close