CMS ED COURSE KYA HAI | CMS ED COURSE DETAILS IN HINDI
CMS ED कोर्स का फुल फॉर्म COMMUNITY MEDICAL SERVICE AND ESSENTIAL DRUGS हैं, यह कोर्स विद्यार्थियों को कम्युनिटी हेल्थ केयर के अंदर नॉलेज और स्किल प्रदान करता है।CMS ED 1.5 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को नॉलेज दी जाती है कि वह कैसे रूलर एरिया के अंदर कम्युनिटी को सर्व कर सकते हैं।
CMS ED कोर्स के अंदर कम्युनिटी हेल्थ केयर, एसेंशियल ड्रग्स और प्रैक्टिकल स्किल पर फोकस किया जाता है।CMS ED कोर्स के करिकुलम के अंदर एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, एसेंशियल ड्रग्स, first aid and cpr, मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ, कम्युनिटी हेल्थ और हाइजीन और कम्युनिकेशन स्किल जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।
CMS ED कोर्स को करने का फायदा है कि आप अनडिजर्व्ड कम्युनिटी को सर्व कर सकते हैं, डायवर्स करियर ऑप्शन होते हैं और यह कोर्स एक शॉर्ट प्रोग्राम है।CMS ED कोर्स को करने के बाद आप कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, मेडिकल अस्सिटेंट, फार्मेसी असिस्टेंट, ऑग्ज़ीलियरी नर्स मिडवाइफ और लैब टेक्नीशियन के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।
CMS ED कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो कम्युनिटी हेल्थ केयर के अंदर पैशनेट है, जिनको बेसिक हेल्थ केयर नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल के अंदर इंटरेस्ट है और जो रेलीवेंट वर्क एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं।
CMS ED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
CMS ED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा को पास करना होगा।
कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर दसवीं कक्षा को पास करने के बाद भी एडमिशन मिलता है और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर 12वीं कक्षा को पास करने के बाद एडमिशन मिलता है।
किसी भी डिसिप्लिन के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं और यदि साइंस से पास किया है तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
CMS ED COURSE DURATION IN HINDI
CMS ED 1.5 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है, जिसको 3 सेमेस्टर के अंदर डिवाइड किया गया है और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
सेमेस्टर एक और दो के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज पर फोकस किया गया है, जिसके अंदर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ, न्यूट्रीशन और हाइजीन, मेंटल हेल्थ जैसे विषय शामिल होते हैं।
तीसरे सेमेस्टर के अंदर इंटर्नशिप शामिल होती है जिसके अंदर विद्यार्थियों को हैंड्स ओन एक्सपीरियंस दिया जाता है, जिससे स्किल डेवलप होती है और यह एक्सपीरियंस क्वालिफाइड प्रोफेशनल के सुपरविजन के अंदर दिया जाता है।
CMS ED COURSE SYLLABUS IN HINDI
CMS ED कोर्स का सिलेबस क्या होता है और कौन से विषय शामिल होते हैं, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
SEMESTER 1:
- ANATOMY AND PHYSIOLOGY
- FIRST AID AND CPR
- COMMUNITY HEALTH AND HYGIENE
- COMMUNICATION SKILLS
SEMESTER 2:
- ESSENTIAL DRUGS
- MATERNAL AND CHILD HEALTH
- MENTAL HEALTH
- MEDICAL JURISPRUDENCE
SEMESTER 3:
- INTERNSHIP
- PRACTICAL APPLICATION
हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।
CMS ED COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
CMS ED कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं कक्षा को पास करना होगा।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।
3.) आपने जिस कॉलेज और यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट किया है, क्या उसमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है। यदि ली जाती है तो आपको उस एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
4.) उसके बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी के द्वारा एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स और मार्कशीट के मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।
5.) जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में है, उन विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। फिर उनका एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।
कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और कुछ के अंदर मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स गिने जाएंगे।
CMS ED COURSE COLLEGE LIST IN HINDI
CMS ED कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज है सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- INSTITUTE OF PARAMEDICAL AND HEALTH SCIENCE, DELHI
- COLLEGE OF EDUCATION AND PARAMEDICAL COURSES, DELHI
- GURU JAMBHESHWAR UNIVERSITY OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, HARYANA
- INDIRA GANDHI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, HIMACHAL PRADESH
- GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE, JAMMU
- GYAN JYOTI INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND RESEARCH, PUNJAB
- SARDAR PATEL MEDICAL COLLEGE, BIKANER
- BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
- PATNA MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, BIHAR
- RAJENDRA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, RANCHI
- MEDICAL COLLEGE, KOLKATA
- SCB MEDICAL COLLEGE, CUTTACK
- AHMEDABAD MEDICAL COLLEGE, AHMEDABAD
- DAW BABASAHEB AMBEDKAR MEMORIAL COLLEGE, NAGPUR
- BENGALURU MEDICAL COLLEGE AND RESEARCH INSTITUTE, BENGALURU
- MADRAS MEDICAL COLLEGE, CHENNAI
- GRANT MEDICAL COLLEGE AND SIR JJ HOSPITAL, MUMBAI
इनके अलावा भारत के अंदर कई सारी प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज है, जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।
CMS ED COURSE FEES IN HINDI
CMS ED कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आपके कॉलेज किस प्रकार की है और कॉलेज किस जगह पर है।
आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹10000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹25000 से ₹50000 के बीच हो सकती है।
आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹25000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹45000 से ₹75000 के बीच हो सकती है।
CMS ED COURSE JOBS LIST IN HINDI
CMS ED कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- COMMUNITY HEALTH WORKER
- MEDICAL ASSISTANT
- EMERGENCY MEDICAL TECHNICIAN
- PHARMACY ASSISTANT
- AUXILIARY NURSE MIDWIFE
- LAB TECHNICIAN
- X-RAY TECHNICIAN
- HEALTH EDUCATOR
- ENVIRONMENTAL HEALTH SPECIALIST
- EPIDEMIOLOGIST
- COMMUNITY OUTREACH WORKER
- CLINICAL RESEARCH COORDINATOR
- MEDICAL RECORDS TECHNICIAN
- HEALTH INSURANCE CLAIMS PROCESSOR
इनके अलावा भी आप अलग-अलग सेक्टर के अंदर, कई सारी नौकरियां कर सकते हैं।
CMS ED COURSE JOBS SALARY IN HINDI
CMS ED कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹10000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की।
जिन प्रोफेशनल के पास एक्सपीरियंस और एडिशनल ट्रेनिंग है, उनकी एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की एवरेज सैलेरी ₹10000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की, मेडिकल अस्सिटेंट की एवरेज सैलेरी ₹12000 से 18000 रुपए के बीच होती है, लैब टेक्नीशियन की एवरेज सैलेरी ₹14000 से ₹20000 के बीच होती है।
CMS ED COURSE KE BAAD KYA KARE
CMS ED कोर्स करने के बाद कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, मेडिकल अस्सिटेंट, फार्मेसी असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, हेल्थ एजुकेटर, एनवायरमेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट और बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।
CMS ED कोर्स करने के बाद आप आगे GNM, LAB TECHNICIAN DIPLOMA COURSE, ADVANCE MEIN DIPLOMA IN COMMUNITY HEALTH MANAGEMENT और अन्य मेडिकल फील्ड के बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
FAQS
1.)CMS ED कोर्स क्या है?
CMS ED विद्यार्थियों को कम्युनिटी हेल्थ केयर के अंदर जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान करता है जिससे वह रूलर एरिया के अंदर सर्विस प्रदान कर सके।
2.)CMS ED का फुल फॉर्म क्या है?
CMS ED का फुल फॉर्म COMMUNITY MEDICAL SERVICE AND ESSENTIAL DRUGS है।
3.)CMS ED कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
CMS ED कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं कक्षा को पास करना होगा।
4.)CMS ED कितने साल का कोर्स है?
CMS ED 1.5 साल का कोर्स होता है, जिसके अंदर तीन सेमेस्टर शामिल होते हैं।