top

BA LLB COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BA LLB COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BA LLB COURSE IN HINDI | BA LLB COURSE DETAILS IN HINDI

BA LLB कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF ARTS AND BACHELOR OF LAWS हैं, यह एक इंटीग्रेटेड अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और लीगल करिकुलम शामिल है। यह 5 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर विद्यार्थियों को लीगल प्रिंसिपल्स और सोशल इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल कॉन्टेक्स्ट के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है।


BA LLB कोर्स के पहले कुछ सालों के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल कोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है जिसके अंदर history, political science, sociology और economics जैसे विषय शामिल होते हैं। जैसे आगे बढ़ते हैं उनको लीगल सब्जेक्ट जैसे की constitutional law, criminal law, और contract law जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

BA LLB कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है moot courts, internship और लीगल रिसर्च प्रोजेक्ट के द्वारा।


BA LLB कोर्स को पूरा करने के बाद आपको दो डिग्री प्राप्त होती है bachelor of arts और bachelor of laws की और आप law, public policy, business और academia के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।BA LLB डिजाइन किया गया है ताकि व्हाट्सएप टाइप प्रोफेशनल को प्रोड्यूस किया जा सके जिनके पास लीगल एक्सपर्टीज और societal dynamics की नॉलेज हो।


BA LLB कोर्स का इंटीग्रेटेड नेचर विद्यार्थियों को हॉलिस्टिक एजुकेशन प्रदान करता है जो उनको उनकी डायनेमिक और इवॉल्विंग लीगल प्रोफेशन के अंदर अपना कलर बनाने के अंदर मदद करती है।


BA LLB COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BA LLB कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 45% से 50% होने चाहिए।


आप यदि यह कोर्स भारत की टॉप यूनिवर्सिटी ऑल कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BA LLB COURSE DURATION IN HINDI


BA LLB 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जिसके अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


BA LLB कोर्स के अंदर आर्ट और लो से जुड़े हुए विषय शामिल होते हैं और यह कोर्स आपको सोशल कॉन्टेक्ट्स और लीगल सिस्टम के बारे में अच्छी अंडरस्टैंडिंग देता है।


BA LLB COURSE SYLLABUS IN HINDI


BA LLB कोर्स का सिलेबस क्या होता है और इसके अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1 & 2:

  • LEGAL METHODS AND RESEARCH
  • CONSTITUTIONAL LAWS
  • CONTRACT LAWS
  • TORTS
  • FAMILY LAW
  • POLITICAL SCIENCE AND SOCIOLOGY


SEMESTER 3 & 4:

  • CRIMINAL LAW
  • PROPERTY LAW
  • PUBLIC INTERNATIONAL LAW
  • JURISPRUDENCE
  • TAXATION LAW
  • ALTERNATIVE DISPUTE RESOLUTION


SEMESTER 5 & 6:

  • ENVIRONMENT LAW
  • COMPANY LAW
  • LABOR LAW
  • HUMAN RIGHTS LAW
  • CYBER LAW
  • LAW AND MEDICINE


SEMESTER 7 & 8:

  • MOOT COURT
  • LEGAL INTERNSHIP
  • ELECTIVES


SEMESTER 9 & 10:

  • DISSERTATION
  • ADDITIONAL ELECTIVES


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ एक ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


BA LLB ENTRANCE EXAM IN HINDI


BA LLB कोर्स ऑफ यदि भारत के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT INDIA
  • MH CET LAW
  • K-CET
  • AP LAWCET
  • DU LLB
  • BHU UET
  • AVLET


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। आपको किस कॉलेज के अंदर जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है यह आप पर निर्भर करता है।


BA LLB ADMISSION PROCESS IN HINDI


BA LLB कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और इसकी प्रक्रिया क्या होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद आपको एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसकी तैयारी करनी है।आपने जी सेंटेंस परीक्षा को सेलेक्ट किया है उसका एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और जरूरी डॉक्यूमेंट और फीस जमा करनी है।


3.) उसके बाद आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना है और उसको क्वालीफाई करना है। उसके बाद आपकी रैंक और रिजल्ट के आधार पर आपकी काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट होगी। आपकी रैंक और अवेलेबल सीट के आधार पर आपको कॉलेज के अंदर सीट मिलेगी।


4.) उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट करनी है इसके बाद आपका एडमिशन कंफर्मेशन होगा। उसके बाद कॉलेज में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्मेलिटी को पूरा करना है।


आपने यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं दी है तो आपके 12वीं के मार्क्स कितने जाएंगे। कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से और डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और यह कॉलेज पर निर्भर करता है।



BA LLB COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024


BA LLB COLLEGE LIST IN INDIA


BA LLB कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NATIONAL LAW SCHOOL OF INDIA UNIVERSITY, BANGALORE
  • NATIONAL LAW UNIVERSITY DELHI
  • NATIONAL ACADEMY OF LEGAL STUDIES AND RESEARCH, HYDERABAD
  • WEST BENGAL NATIONAL UNIVERSITY OF JURIDICAL SCIENCE, KOLKATA
  • NATIONAL LAW INSTITUTE UNIVERSITY, BHOPAL
  • GOVERNMENT LAW COLLEGE, MUMBAI
  • FACULTY OF LAW, UNIVERSITY OF DELHI
  • SYMBIOSIS LAW SCHOOL, PUNE
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • AMITY LAW SCHOOL, NOIDA


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज है भारत के अंदर जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


BA LLB COURSE FEES IN HINDI


BA LLB कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आपकी कॉलेज किस प्रकार की है, आपकी कॉलेज किस जगह पर है और कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹10000 के बीच होती है यानी पूरे कोर्स की फीस ₹25000 से ₹50000 के बीच होगी।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹20000 से 150000 रुपए के बीच होती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹100000 से ₹750000 के बीच हो सकती है।


BA LLB COURSE JOBS IN HINDI


BA LLB कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • Lawyer
  • Legal Consultant
  • Corporate Counsel
  • Public Prosecutor
  • Legal Advisor
  • Judge
  • Legal Researcher
  • Legal Analyst
  • Human Rights Activist
  • Legal Officer in Government Departments
  • Legal Editor
  • Legal Journalist
  • Legal Compliance Officer
  • Legal Educator
  • Legal Aid Officer
  • Arbitrator
  • Mediator
  • Company Secretary
  • Legal Officer in NGOs
  • Intellectual Property Attorney


इनके अलावा भी आप बहुत सारे नौकरियां कर सकते हैं यह कोर्स करने के बाद।


BA LLB JOBS SALARY IN HINDI


BA LLB कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹20000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की और गवर्नमेंट जॉब की शुरुआत सैलरी ₹30000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की।


जो एक्सपीरियंस्ड लॉयर्स होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹100000 के बीच होती है महीने की, जो लीगल काउंसिल होते हैं कंपनी के अंदर उनकी एवरेज सैलेरी 75000 से 1.5 लाख रुपए बीच होती है महीने की। Judges की एवरेज सैलेरी ₹45000 से ऊपर होती है महीने की।


BA LLB KE BAAD KYA KARE


BA LLB कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं।


BA LLB कोर्स करने के बाद आप आगे advocate, lawyer, legal advisor, legal consultant, corporate lawyer, litigation lawyer और judge जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BA LLB कोर्स करने के बाद आप आगे LLM, PHD IN LAW जैसे कोर्स आगे कर सकते हैं।


इनके अलावा आप टीचर और प्रोफेसर की भी नौकरी कर सकते हैं, पॉलिसी एनालिस्ट और एडवाइजर की भी नौकरी कर सकते हैं, लीगल जर्नलिस्ट और लेखक की भी नौकरी कर सकते हैं। आप लीगल एंटरप्रेन्योर भी बन सकते हैं।


FAQS


1.)BA LLB क्या है?


BA LLB एक इंडिकेटेड अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और लीगल करिकुलम की स्टडी शामिल है।


2.)BA LLB का फुल फॉर्म क्या है?


BA LLB का फुल फॉर्म BACHELOR OF ARTS AND BACHELOR OF LAW हैं।


3.)BA LLB करने के लिए क्या योग्यता है?


BA LLB कोर्स करने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए और टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.)BA LLB कितने साल का कोर्स है?


BA LLB 5 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं और इसके साथ इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close