PSYCHOLOGIST KAISE BANE | कोर्स & फीस | JOBS SALARY | 2024

PSYCHOLOGIST एक Trained प्रोफेशनल होता है जो human mind and behaviour को स्टडी करने के लिए स्पेशलाइज्ड होता है।

PSYCHOLOGIST MEANING IN HINDI | PSYCHOLOGIST KYA HOTA HAI

PSYCHOLOGIST एक Trained प्रोफेशनल होता है जो human mind and behaviour को स्टडी करने के लिए स्पेशलाइज्ड होता है। यह एक्सपर्ट अपने साइंटिफिक प्रिंसिपल्स को अप्लाई करते हैं मेंटल प्रोसेस, इमोशन और प्रोसेस को समझने के लिए और उसे एनालाइज करने के लिए। PSYCHOLOGIST बहुत सारी रिसर्च मेथड को उपयोग में लेते हैं जैसे की experiment, service, observational studies जिसे वह हुमन बिहेवियर को इन्वेस्टिगेट कर सके।


Psychologist काका मां डायवर्स फील्ड के अंदर होता है जिसके अंदर clinical psychology,  counselling, industrial organisational psychology और बहुत कुछ। Psychologist एक क्रुशल रोले प्ले करते हैं दूसरों की mental health, relationship और personal development जैसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन करने के लिए। साइकोलॉजिस्ट बहुत सारे थैरेपीयूटिक टेक्निकल का उपयोग करते हैं अपने क्लाइंट की स्ट्रेस मैनेज करने के लिए, साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर से बाहर आने के लिए और स्वस्थ बनाने के लिए।


PSYCHOLOGIST बनने के लिए विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को हासिल करना होगा और उसके बाद वे आगे मास्टर और डॉक्टर लेवल की एडवांस्ड स्टडी करनी होती है। Psychologist बहुत सारी जगह पर काम करते हैं जैसे कि प्राइवेट प्रैक्टिस, हॉस्पिटल, स्कूल, बिज़नेस और रिसर्च इंस्टीट्यूशन में। Psychologist की एक्सपर्टीज बहुत सारी इशू को एड्रेस करने के लिए वैल्युएबल होती है और साइकोलॉजिस्ट society के अंदर एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं।


PSYCHOLOGIST बनने के फायदे


आप भी अगर यह सोच रहे हैं कि साइकोलॉजिस्ट बनने के फायदे कौन-कौन से हैं तो उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) साइकोलॉजिस्ट बनने के बाद आप मेंटल हेल्थ इंडस्ट्री के अंदर कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं। साइकोलॉजी फील्ड के अंदर बहुत सारे करियर ऑपच्यरुनिटीज उपलब्ध होती है जिससे नौकरी लेने में आसानी होगी।


2.) साइकोलॉजी की जो फील्ड होती है वह  डायनेमिक होती है जिससे आप हमेशा सीखते रहेंगे और इनोवेशन करते रहेंगे। साइकोलॉजिस्ट बनने के बाद आप काम करने के लिए फ्लैक्सिबिलिटी होगी। आप बहुत सारी जगह पर काम कर पाओगे।


3.) साइकोलॉजिस्ट बने के अंदर आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ दोनों होगी और साइकोलॉजिस्ट बनने के बाद आप इस फील्ड के अंदर अपनी रिसर्च और नॉलेज से कंट्रीब्यूशन कर पाओगे।


PSYCHOLOGIST बनने के लिए जरूरी SKILLS:

  • EMPATHY AND INTERPERSONAL SKILLS
  • ANALYTICAL AND CRITICAL THINKING
  • COMMUNICATION SKILLS
  • RESEARCH AND DATA ANALYSIS
  • ETHICAL AWARENESS
  • ADAPTABILITY AND RESILIENCE
  • CULTURAL COMPETENCE
  • SELF REFLECTION AND SELF CARE


यह सारी स्किल साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए जरूरी है और आपको इन स्किल को डेवलप करना होगा।


PSYCHOLOGIST COURSE IN HINDI


आपको अगर साइकोलॉजिस्ट बना है तो आपको कोर्स करने होंगे और नीचे उनको उसकी लिस्ट दी गई है जिन्हें करके आप साइकोलॉजिस्ट बन सकते हैं।

  • DIPLOMA IN PSYCHOLOGY
  • BA IN PSYCHOLOGY
  • BSC IN PSYCHOLOGY
  • MA IN PSYCHOLOGY
  • BSC IN PSYCHOLOGY
  • PHD IN PSYCHOLOGY
  • DOCTOR OF PSYCHOLOGY
  • DOCTOR OF EDUCATION IN PSYCHOLOGY
  • BACHELOR OF BEHAVIOURAL SCIENCES
  • BA IN CHILD PSYCHOLOGY
  • BA IN EDUCATIONAL PSYCHOLOGY
  • BSC IN SPORTS PSYCHOLOGY
  • BSC IN NEUROSCIENCE
  • BA IN SOCIAL WORK
  • PG DIPLOMA IN COUNSELING PSYCHOLOGY
  • PG DIPLOMA IN FAMILY AND CHILD PSYCHOLOGY
  • PG DIPLOMA IN PSYCHOMETRIC TESTING
  • PG DIPLOMA IN ADDICTION COUNSELING
  • ADVANCED THE DIPLOMA IN FORENSIC PSYCHOLOGY 
  • ADVANCED DIPLOMA IN REHABILITATION PSYCHOLOGY


इन कोर्स के अलावा भी बहुत सारे सर्टिफिकेट और ऑनलाइन कोर्स अवेलेबल है जिन्हें करके आप साइकोलॉजिस्ट बन सकते हैं। एक अच्छा और एक्सपीरियंस्ड साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको बैचलर डिग्री के साथ-साथ एचडी और डॉक्टर डिग्री को भी पास करना होगा।


PSYCHOLOGY COURSES ELIGIBILITY IN HINDI


आप अगर साइकोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैचलर डिग्री, डिप्लोमा, पोस्टग्रेजुएट डिग्री को हासिल करना होगा और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग होता है।


साइकोलॉजी के अंदर बैचलर डिग्री करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए। कुछ कुछ ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ साइंस वाले विद्यार्थी कर सकते हैं और कुछ कोर्स ऐसे हैं जिन्हें all stream के विद्यार्थी कर सकते हैं।


साइकोलॉजी के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 55% होने चाहिए।


डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा और कुछ कोर्स ऐसे हैं जिन्हें करने के लिए दसवीं कक्षा को पास करना होगा।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


PSYCHOLOGY COURSES DURATION IN HINDI


साइकोलॉजी की फील्ड के अंदर जो डिप्लोमा कोर्स होते हैं वह 1 से 2 साल के होते हैं।


साइकोलॉजी फील्ड के अंदर जितने पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स होते हैं वह 1 से 2 साल के होते हैं।


साइकोलॉजी फील्ड के अंदर जितने अंडरग्रैजुएट कोर्स होते हैं वह 3 से 4 साल के होते हैं।


साइकोलॉजी फील्ड के अंदर जितने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होते हैं वह 2 साल के होते हैं।


PHD और इससे जुड़े हुए कोर्स 4 से 5 साल का होता है।


PSYCHOLOGY COURSES ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


साइकोलॉजी की फील्ड के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है। भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NET BY UGC
  • PGIMER
  • AIIMS POST GRADUATE ENTRANCE EXAM
  • TISS NET
  • MUHS PGCET
  • BHU ENTRANCE EXAM
  • JMI ENTRANCE

इसके अलावा भी बहुत सारे एंट्रेंस परीक्षा है और कुछ यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करवाती है।




PSYCHOLOGIST एक Trained प्रोफेशनल होता है जो human mind and behaviour को स्टडी करने के लिए स्पेशलाइज्ड होता है।



PSYCHOLOGIST KAISE BANE


PSYCHOLOGIST बना है तो आपको नीचे दी गई जो प्रक्रिया है उसको फॉलो करना होगा।


1.) सबसे पहले आपको तय करना है कि आपका इंटरेस्ट साइकोलॉजी की किस फील्ड के अंदर है और उसके हिसाब से आपको कोर्स को सेलेक्ट करना है।


2.) उसके बाद अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आपको कोर्स को सेलेक्ट करके उसको करना है और उसके बाद मास्टर डिग्री और डॉक्टर डिग्री को हासिल करना है।


3.) विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस को हासिल करना होता है जिसे भी इंटर्नशिप, प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स और प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट को ज्वाइन करके के हासिल कर सकते हैं।


4.) एकेडमिक रिक्वायरमेंट को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को EPPP परीक्षा को देना होगा लाइसेंस साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए। यह लाइसेंस प्राप्त करना साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए जरूरी है।


5.) लाइसेंस को हासिल करने के बाद आप साइकोलॉजिस्ट के रूप में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं और आप अपना कैरियर बना सकते हैं।


PSYCHOLOGY COURSES COLLEGES LIST IN HINDI


साइकोलॉजी कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • LADY SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN, DELHI UNIVERSITY
  • NATIONAL INSTITUTE OF MENTAL HEALTH AND NEUROSCIENCE, BANGALORE
  • CENTRAL INSTITUTE OF PSYCHIATRY, RANCHI
  • TATA INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCE, MUMBAI
  • INSTITUTE OF HUMAN BEHAVIOR AND ALLIED SCIENCE, DELHI
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • DR HARI SINGH GAUR VISHWAVIDYALAY, SAGAR
  • UNIVERSITY OF MADRAS
  • UNIVERSITY OF PUNE
  • INDIAN INSTITUTE OF MANAGEMENT BANGALORE
  • TATA INSTITUTE OF MANAGEMENT, MUMBAI
  • MANAGEMENT DEVELOPMENT INSTITUTE, GURGAON


यह तो सिर्फ कुछ कॉलेज ही है जिनमें आप यह कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज है जिनमें आप साइकोलॉजी के कोर्स कर सकते हैं।


PSYCHOLOGY COURSES FEES IN HINDI


साइकोलॉजी की फील्ड के अंदर आप यदि अंडरग्रैजुएट डिग्री करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच हो सकती है सालाना।


आप यदि पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री करते हैं तो उसकी फीस ₹25000 से एक लाख रुपए तक हो सकती है प्रतिवर्ष।


आप यदि डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹30000 तक होती है प्रतिवर्ष।


आप यदि पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो उसकी फीस ₹20000 से ₹50000 तक होती है प्रतिवर्ष।


PSYCHOLOGY COURSE JOBS LIST IN HINDI


साइकोलॉजी का कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं यानी साइकोलॉजिस्ट की फील्ड के अंदर किन-किन प्रकार की नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Clinical Psychologist
  2. Counseling Psychologist
  3. School Psychologist
  4. Forensic Psychologist
  5. Industrial-Organizational Psychologist
  6. Sports Psychologist
  7. Health Psychologist
  8. Neuropsychologist
  9. Rehabilitation Psychologist
  10. Educational Psychologist
  11. Geriatric Psychologist
  12. Military Psychologist
  13. Human Resources Specialist
  14. Market Research Analyst
  15. Behavioral Analyst
  16. Substance Abuse Counselor
  17. Career Counselor
  18. Marriage and Family Therapist
  19. Psychiatric Technician
  20. Social Worker


PSYCHOLOGIST JOB SALARY IN HINDI | PSYCHOLOGIST KI SALARY KITNI HOTI HAI


साइकोलॉजी का कोर्स करने के बाद साइकोलॉजिस्ट की जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की यानी 2 लाख से 4 लाख के बीच होती है सालाना।


जो एक्सपीरियंस्ड साइकोलॉजिस्ट होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹75000 के बीच होती है महीने की।


जूस सीनियर साइकोलॉजिस्ट होते हैं उनकी सैलरी ₹80000 से डेढ़ लाख रुपए के बीच होती है।


आप यदि टॉप यूनिवर्सिटी या टॉप हॉस्पिटल के अंदर काम करते हैं तो आपकी सैलरी इससे भी कई ज्यादा होती है और सैलरी आपके अनुभव पर निर्भर करती है।


FAQS


1.) PSYCHOLOGIST क्या है?


Psychologist एक प्रोफेशन होता है साइकोलॉजी के फील्ड के अंदर जो साइकोलॉजिकल नॉलेज और प्रिंसिपल को अप्लाई करके लोगों के प्रॉब्लम का सॉल्यूशन करता है।


2.) PSYCHOLOGIST बनने में कितना समय लगता है?


साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होता है उसके बाद मास्टर डिग्री करनी होती है और उसके बाद डॉक्टर डिग्री करनी होती है यानी एक टॉप लेवल का साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए 9 से 10 साल लगते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close