top

PGDCA COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2024

PGDCA COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023

PGDCA COURSE IN HINDI | PGDCA COURSE DETAILS IN HINDI

PGDCA कोर्स जिसका फुल फॉर्म POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATIONS हैं, यह एक स्पेशलाइज्ड कोर्स है जिसे डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन की फील्ड के बारे में ज्यादा नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।


PGDCA कोर्स 1 साल का होता है और यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद विद्यार्थी कर सकते हैं जो अपना करियर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर बनाना चाहते हैं।PGDCA कोर्स के अंदर programming languages, database management, system analysis, networking और web development जैसे विषय पढ़ाई जाते हैं और इसके साथ-साथ data Structure, software engineering और Computer architecture जैसे एडवांस टॉपिक पढ़ाए जाते हैं।


विद्यार्थियों को C, C++, JAVA जैसी लैंग्वेज सिखाई जाती है जिससे वह कोड को लिख सकते हैं और समझ सकते हैं और इसके साथ-साथ डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथम के बारे में भी सिखाया जाता है जो की प्रॉब्लम सॉल्विंग के अंदर मदद करते हैं। डेटाबेस मैनेजमेंट के बारे में भी सिखाया जाता है जिससे विद्यार्थियों को डिजाइनिंग और मैनेजिंग डाटाबेस की एक्सपर्टीज मिले।


सिस्टम एनालिसिस और डिजाइन के बारे में सिखाया जाता है जिसकी वजह से विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर डेवलपिंग सॉल्यूशन का प्रोसेस समझ सके। नेटवर्किंग और वेब डेवलपमेंट के द्वारा विद्यार्थी लोकल और ग्लोबल नेटवर्क्स को कैसे क्रिएट किया जाता है और कैसे मैनेज करते हैं उनके बारे में सिखाया जाता है। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट भी दिए जाते हैं जिसकी वजह से वह अपनी स्किल को अप्लाई कर सकते हैं।


PGDCA एक अच्छा कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स है जिसकी वजह से विद्यार्थी अपनी स्किल और नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।


PGDCA KARNE KE FAYDE


PGDCA कोर्स करने से विद्यार्थियों को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं वह नीचे दिए गए हैं।


1.)PGDCA कोर्स करने से विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन के अंदर जो जरूरी स्किल है उन्हें डेवलप करने में मदद मिलेगी। यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के पास बहुत सारी करियर ऑपच्यरुनिटीज आएगी।


2.) PGDCA कोर्स डिजाइन किया गया है ताकि इंडस्ट्री ट्रेंड्स की जरूरत को पूरा किया जा सके और यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और मेथाडोलॉजिस की वजह से अपडेट होता रहता है जिसकी वजह से विद्यार्थियों को अभी की इंडस्ट्री ट्रेंड्स से जुड़े हुए टॉपिक सिखाए जाते हैं। इससे विद्यार्थियों को जॉब लेने के अंदर आसानी होगी।


3.)PGDCA कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल कंपोनेंट शामिल होता है जिसकी वजह से उनको hands on experience प्राप्त होगा। कोई विद्यार्थी ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कंप्यूटर का कोर्स करना चाहता है तो यह कोर्स करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।


PGDCA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


PGDCA कोर्स करने के लिए आपको बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर आपके कम से कम 40% होने चाहिए।


कुछ यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करते हैं और जिन्हें पास करने के बाद आप यह कोर्स कर सकते हैं।


PGDCA COURSE DURATION IN HINDI


PGDCA कोर्स 1 साल का होता है जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं। जिसके अंदर आपको अलग-अलग मॉड्युल्स और टॉपिक सिखाए जाते हैं।


कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे होते हैं जो इस कोर्स को 2 साल के अंदर पूरा करवाते हैं। जिसके अंदर एडिशनल स्पेशलाइजेशन ऑप्शन और इंटर्नशिप शामिल होती है।


PGDCA COURSE SYLLABUS IN HINDI


PGDCA कोर्स के अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इन दो सेमेस्टर का सिलेबस दिया गया है और हम आपको बता दें कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।


SEMESTER 1:

  • FUNDAMENTALS OF INFORMATION TECHNOLOGY
  • C PROGRAMMING
  • OFFICE AUTOMATION TOOLS
  • INTRODUCTION TO OPERATING SYSTEMS
  • COMPUTER FUNDAMENTALS LAB


SEMESTER 2:

  • DATA STRUCTURES AND ALGORITHM
  • OBJECT ORIENTED PROGRAMMING
  • DATABASE MANAGEMENT SYSTEM
  • SYSTEM ANALYSIS AND DESIGN
  • WEB PROGRAMMING
  • C++ PROGRAMMING LAB
  • DBMS LAB
  • WEB PROGRAMMING LAB


इसके साथ-साथ इसके अंदर कुछ एडीशनल सब्जेक्ट शामिल है जैसे की Linux programming, mobile application development, cloud computing, artificial intelligence, soft skills project management।


PGDCA COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


PGDCA कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी और एंट्रेंस परीक्षा नेशनल लेवल की, स्टेट लेवल की और यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • KMAT
  • OJEE
  • APPGCET
  • MAH-PGCET
  • JMI
  • DUCET


यह तो सिर्फ कुछ एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट है और इसके अलावा भी बहुत सारी एंट्रेंस परीक्षा होती है।




PGDCA COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023



PGDCA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


PGDCA कोर्स के अंदर आप कैसे एडमिशन ले सकते हैं और उसकी प्रक्रिया क्या है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको चेक करना है इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं।


2.) कुछ यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट अपना खुद का एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करते हैं और इस एंट्रेंस परीक्षा को रजिस्टर करके आपको इन्हें देना होगा और इसको क्वालीफाई करने के बाद आप एडमिशन ले सकते हैं।


3.) कुछ कॉलेज के अंदर आपको एडमिशन मेरिट के हिसाब से दिया जिसके अंदर आपके बैचलर डिग्री के मार्क्स कंसीडर किए जाएंगे। आपको उसे यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करवाना होगा और मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको एडमिशन दिया जाएगा।


PGDCA COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


PGDCA कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन सी कॉलेज और यूनिवर्सिटी अच्छी है उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY DELHI
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA
  • DAV COLLEGE
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY
  • INDIAN STATISTICAL INSTITUTE
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA
  • JADAVPUR UNIVERSITY
  • UTKAL UNIVERSITY
  • XAVIER INSTITUTE OF MANAGEMENT BHUBANESWAR
  • NARSEE MONJEE INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF COMPUTER STUDY AND RESEARCH
  • UNIVERSITY OF PUNE
  • AHMEDABAD UNIVERSITY
  • AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM
  • ANNA UNIVERSITY
  • BITS PILANI-HYDERABAD CAMPUS
  • VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY
  • INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY
  • DR BR AMBEDKAR OPEN UNIVERSITY

PGDCA COURSE FEES IN HINDI


PGDCA करने की फीस निर्भर करती है कि आप भारत के कौन से कॉलेज से कर रहे हैं और यह कॉलेज किस प्रकार की है।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹30000 तक होती है।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹300000 तक होती है।


PGDCA COURSE JOBS IN HINDI


PGDCA कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Software Developer
  2. System Analyst
  3. Database Administrator
  4. Network Administrator
  5. Web Developer
  6. IT Consultant
  7. Data Analyst
  8. Application Developer
  9. Technical Support Engineer
  10. Project Manager (IT)
  11. Quality Assurance Analyst
  12. Network Security Analyst
  13. Business Intelligence Analyst
  14. Mobile App Developer
  15. Computer Programmer
  16. IT Trainer
  17. IT Sales Professional
  18. E-commerce Specialist
  19. Cloud Computing Specialist
  20. Cybersecurity Analyst

PGDCA COURSE JOBS SALARY IN HINDI


PGDCA कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी करते हैं तो उसकी एवरेज सैलेरी 3 से 6 लाख रुपए तक होती है सालाना। वेब डेवलपर की एवरेज सैलेरी 3 से 5 लाख रुपए तक होती है सालाना। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर की एवरेज सैलेरी 3 से 6 लाख तक होती है सालाना।प्रोजेक्ट मैनेजर की एवरेज सैलेरी 5 से 8 लाख रुपए तक होती है सालाना।


3 से 5 साल का अनुभव हो जाने के बाद आपके एवरेज सैलेरी पांच से आठ लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।


FAQS


1.)PGDCA क्या है?


PGDCA जिसका फुल फॉर्म post graduate diploma in computer application हैं, यह एक स्पेशलाइज्ड कोर्स जिसके अंदर आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन की नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है।


2.) PGDCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


PGDCA कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन को प्राप्त करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 40% होने चाहिए और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एंट्रेंस परीक्षा को पास करने के बाद आपको एडमिशन दिया जाएगा।


3.) PGDCA कोर्स कितने साल का होता है?


PGDCA कोर्स 1 साल का होता है जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close