BSC MLT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC MLT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

WHAT IS BSC MLT COURSE IN HINDI | BSC MLT COURSE DETAILS IN HINDI 

BSC MLT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF SCIENCE IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY हैं, यह अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को मेडिकल लैबोरेट्री साइंस की फील्ड के बारे में नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स का फोकस विद्यार्थियों को लैबोरेट्री टेक्निक्स और प्रोसीड्युअर के बारे में एजुकेटेड करना होता है।


BSC MLT कोर्स के अंदर clinical chemistry, microbiology, hematology, immunology और pathology जैसे विषय शामिल होते हैं। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को डायग्नोस्टिक टेस्ट कैसे करते हैं, सैंपल को एनालाइज कैसे करते हैं और रिजल्ट को एक्युरेटली कैसे इंटरप्रेट करते हैं वह भी सिखाया जाता है। इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ विद्यार्थियों को क्लीनिकल लैबोरेट्री,  अस्पताल और रिसर्च इंस्टीट्यूशन के द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।


BSC MLT कोर्स के अंदर ह्यूमन बॉडी साइकोलॉजिकल और पैथोलॉजिकल प्रोसेस के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को sophisticated laboratory equipment को कैसे ऑपरेट करते हैं और डायग्नोस्टिक पर्पस के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को कैसे यूटिलाइज करते हैं वह भी सिखाया जाता है। विद्यार्थियों को क्वालिटी कंट्रोल के प्रिंसिपल्स और क्लिनिकल टेस्ट की एक्यूरेसी और रिलायबिलिटी के बारे में नॉलेज दी जाती है।


BSC MLT कोर्स के अंदर इंटर्नशिप और क्लीनिकल रोशन के द्वारा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस करवाया जाता है। BSC MLT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन के रूप में काम करने के लिए योग्य बन जाते हैं। यह प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा है जो अपना करियर मेडिकल लैबोरेट्री साइंस की फील्ड के अंदर बनाना चाहते हैं।


BSC MLT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI 


BSC MLT कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।PCB / PCMB दोनों प्रकार के विद्यार्थी इस कोर्स को करने के लिए योग्य है।


आप यदि यह कोर्स भारत के टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा।


BSC MLT COURSE DURATION IN HINDI | BSC MLT KITNE SAAL KA HOTA HAI


BSC MLT कोर्ट से 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल होती है।


कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर यह कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर इंटर्नशिप भी शामिल होती है लेकिन भारत की लगभग सारी कॉलेज के अंदर 3 साल का BSC MLT फोर्स करवाया जाता है।


BSC MLT COURSE SYLLABUS IN HINDI


BSC MLT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विशेषण में होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FUNDAMENTALS OF MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY
  • HUMAN ANATOMY I
  • HUMAN PHYSIOLOGY I
  • BIOCHEMISTRY
  • GENERAL MICROBIOLOGY AND IMMUNOLOGY THEORY


SEMESTER 2:

  • FUNDAMENTAL OF MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY AND BIOMEDICAL TECHNIQUES
  • HUMAN ANATOMY II
  • HUMAN PHYSIOLOGY II
  • PHARMACOLOGY THEORY
  • BIOMEDICAL WASTE MANAGEMENT


SEMESTER 3:

  • CLINICAL PATHOLOGY
  • HEMATOLOGY
  • PARASITOLOGY
  • HISTOPATHOLOGY AND HISTOTECHNIQUES


SEMESTER 4:

  • CLINICAL MICROBIOLOGY
  • BACTERIOLOGY AND MYCOLOGY
  • VIROLOGY AND SEROLOGY
  • BLOOD BANKING AND IMMUNOHEMATOLOGY


SEMESTER 5:

  • CLINICAL CHEMISTRY
  • INSTRUMENTATION AND QUALITY CONTROL
  • URINALYSIS AND BODY FLUIDS
  • CLINICAL ENDOCRINOLOGY AND IMMUNOLOGY


SEMESTER 6:

  • CLINICAL RESEARCH AND PROJECT WORK
  • HOSPITAL MANAGEMENT AND MEDICAL ETHICS
  • RECENT ADVANCE IS IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY
  • ELECTIVE SUBJECT


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।




BSC MLT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BSC MLT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BSC MLT कोर्स आप यदि भारत के टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NEET
  • CUET
  • JIPMER MBBS ENTRANCE EXAM
  • BHU PMT
  • AMU ENTRANCE EXAM
  • LPUNEST
  • MHT CET
  • KEAM
  • PET


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है। आपको कौन से कॉलेज में यह कोर्स करना है और कौन सी परीक्षा देनी है यह आपको सेलेक्ट करना है।


BSC MLT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSC MLT कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा और इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करना होगा।


2.) उसके बाद विद्यार्थी को एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस को जमा करवाना होगा।


4.) उसके बाद विद्यार्थियों के 12वीं के मार्क्स और एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा और कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।


5.) उसके बाद काउंसलिंग होगी जिसके अंदर विद्यार्थियों को उनकी रैंक के हिसाब से कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा जिसके अंदर उनको सीट दी जाएगी।


6.) उसके बाद कॉलेज के अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर और एडमिशन फीस को कॉलेज के अंदर जमा करवरकर उनका एडमिशन हो गया।


आप यदि बिना एंट्रेंस परीक्षा के एडमिशन लेते हैं तो आपके 12वीं के मार्क्स देने जाएंगे। कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से और कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और यह इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है और एडमिशन प्रक्रिया भी यूनिवर्सिटी पर ही निर्भर करती है।


BSC MLT COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


BSC MLT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • JAMIA HAMDARD UNIVERSITY, NEW DELHI
  • UNIVERSITY COLLEGE OF MEDICAL SCIENCE AND GTB HOSPITAL, DELHI
  • PT BHAGWAT DAYAL SHARMA POST GRADUATE INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, ROHTAK
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA
  • SRM INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, CHENNAI
  • SAVEETHA MEDICAL COLLEGE, CHENNAI
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • INSTITUTE OF POST GRADUATE MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, KOLKATA
  • SETH SUKHLAL KARNANI COLLEGE OF MEDICAL SCIENCE, KOLKATA
  • ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, BHUBANESWAR
  • REGIONAL INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, IMPHAL
  • GRANT MEDICAL COLLEGE AND SIR JAMSHEDJEE JEEJEEBHOY GENERAL HOSPITAL, MUMBAI
  • SETH GS MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज है जिसके अंदर इस कोर्स को प्रदान किया जाता है।


BSC MLT COURSE FEES IN HINDI


BSC MLT कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आपकी कॉलेज किस जगह पर है, आपकी कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है और कॉलेज किस प्रकार की है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है यानी पूरे कोर्स की फीस ₹30000 से ₹90000 के बीच होती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹30000 के बीच होती है यानी पूरे कोर्स की फीस 60000 से 180000 रुपए के बीच होती है।


BSC MLT COURSE JOBS LIST IN HINDI


BSC MLT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिलती है उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Medical Laboratory Technologist
  • Clinical Laboratory Scientist
  • Laboratory Supervisor
  • Blood Bank Technologist
  • Microbiologist
  • Pathologist Assistant
  • Cytotechnologist
  • Histotechnologist
  • Clinical Research Associate
  • Infection Control Officer
  • Quality Control Analyst
  • Molecular Biology Technologist
  • Medical Laboratory Manager
  • Immunology Technologist
  • Biochemistry Analyst
  • Hematology Technologist
  • Serology Technologist
  • Point of Care Testing Coordinator
  • Laboratory Information Systems Analyst
  • Public Health Laboratory Scientist


इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरी है जिन्हें आप कर सकते हैं और आप अपना खुद का अस्पताल और क्लिनिक भी खोल सकते हैं।


BSC MLT COURSE JOBS SALARY IN HINDI | BSC MLT SALARY IN INDIA


BSC MLT कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है महीने की।।


जैसे-जैसे आपका अनुभव इस फील्ड के अंदर बढ़ता है वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है और आपकी सैलरी ₹25000 से ₹40000 के बीच भी हो सकती है। जो सीनियर और स्पेशलाइज्ड  रोल होते हैं उनके एवरेज सैलेरी ₹40000 से ज्यादा होती है महीने की।


BSC MLT KE BAAD KYA KARE


BSC MLT कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के पास दो विकल्प होते हैं या तो वह अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं या तो वह नौकरी कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन, phlebotomist, cytotechnologist, histotechnologist, microbiologist, quality control specialist जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


यदि आप यह कोर्स करने के बाद आगे पर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आगे MSC MLT, MBBS, MSC BIOTECHNOLOGY, MBA IN HEALTHCARE MANAGEMENT जैसे कोर्स कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप रिसर्च अस्सिटेंट, क्लिनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर और साइंटिस्ट के रूप में रिसर्च कर सकते है।


यह कोर्स करें आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आप अपने खुद की डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री चालू कर सकते हैं, नई मेडिकल टेक्नोलॉजी को डेवलप कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं।


FAQS


1.)BSC MLT क्या है?


BSC MLT एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को लैबोरेट्री टेक्निक्स और प्रोसीजर के बारे में नॉलेज दी जाती है और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।


2.)BSC MLT का फुल फॉर्म क्या है?


BSC MLT का फुल फॉर्म BACHELOR OF SCIENCE IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY हैं।


3.)BSC MLT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BSC MLT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)BSC MLT कोर्स कितने साल का होता है?


BSC MLT 3 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और 6 महीने की इंटर्नशिप भी होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close