BSC COURSE KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC COURSE KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC COURSE KYA HAI | BSC COURSE DETAILS IN HINDI

BSC कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF SCIENCE हैं, यह अंडरग्रैजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है साइंस और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर। BSC कोर्स का जो प्रायमरी ऑब्जेक्टिव है वह विद्यार्थियों को साइंटिफिक प्रिंसिपल्स, मेथाडोलॉजिस और एप्लीकेशन के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग प्रदान करना।


BSC कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल दोनों शामिल होती है जिससे क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल एबिलिटी की स्किल डेवलप होती है। BSC कोट के अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे की physics chemistry, biology, mathematics, computer science, environmental science और बहुत सारे।


BSC कोर्स 3 से 4 साल का होता है। पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल कोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे उनको साइंटिफिक प्रिंसिपल्स और मेथाडोलॉजिस के बारे में अंडरस्टैंडिंग दी जा सके। जैसे-जैसे वह प्रोग्रेस करते हैं वैसे उसे उनके पास स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन होता है और वह अपने फील्ड में आगे कोर्स कर सकते हैं।


BSC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों के पास डायवर्स करियर ऑपच्यरुनिटीज होती है और वह आगे एडवांस्ड डिग्री जैसे की master, PhD भी कर सकते हैं।


BSC COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BSC कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50 से 60% होने चाहिए।


आप यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BSC COURSE DURATION IN HINDI


BSC कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है और उसके बाद जैसे वह प्रोग्रेस करते हैं वैसे-वैसे उनका अपनी स्पेशलाइजेशन के हिसाब से विषय को पढ़ाया जाता है। विद्यार्थियों को थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है।


BSC COURSE SPECIALIZATION IN HINDI


BSC कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का विकल्प होता है जिसके अंदर आप अपने इंटरेस्ट की और अपनी मनपसंद फील्ड के अंदर यह कोर्स कर सकते हैं और नीचे इसकी लिस्ट दी गई है।

  • BSc Physics
  • BSc Chemistry
  • BSc Biology
  • BSc Mathematics
  • BSc Computer Science
  • BSc Environmental Science
  • BSc Geology
  • BSc Microbiology
  • BSc Biotechnology
  • BSc Biochemistry
  • BSc Botany
  • BSc Zoology
  • BSc Genetics
  • BSc Neuroscience
  • BSc Statistics
  • BSc Astrophysics
  • BSc Oceanography
  • BSc Pharmacy
  • BSc Nursing
  • BSc Nutrition and Dietetics
  • BSc Agricultural Science
  • BSc Forestry
  • BSc Wildlife Biology
  • BSc Food Science and Technology
  • BSc Biomedical Science
  • BSc Marine Biology
  • BSc Aeronautics
  • BSc Electronics
  • BSc Industrial Chemistry
  • BSc Data Science


आप अपने इंटरेस्ट की और अपनी मनपसंद फील्ड के अंदर कोर्स करके अपने मनपसंद नौकरी को पा सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे स्पेशलाइजेशन के विकल्प उपलब्ध होते हैं।


BSC COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


BSC कोर्स आप यदि भारत की सबसे अच्छी कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • JEE MAIN
  • NEET
  • NEST
  • JEST
  • IISER APTITUDE TEST
  • KCET
  • OJEE
  • UPSEE
  • BHU UET


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा को कंडक्ट करती है। आपको किस एंट्रेंस परीक्षा को देना है यह निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते हैं।


BSC COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI | BSC ME ADMISSION KAISE LE


BSC कोर्स की एडमिशन प्रोसेस क्या होती है और इस कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके 50% से 60% होने चाहिए कम से कम और कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को meet करना होगा।


2.) बहुत सारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा को कंडक्ट करती है और कुछ नेशनल लेवल की एंट्रेंस परीक्षा होती है। आप यदि टॉप यूनिवर्सिटी से कोर्स करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) उसके बाद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर और 12वीं के मार्क्स के हिसाब से कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट करेगी और उसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा जो विद्यार्थी सिलेक्ट है उनकी मेरिट लिस्ट को जारी करेगी।


5.) मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा के और कॉलेज की फीस को जमा करवा के एडमिशन कंफर्म हो गया।


कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन मेरिट के हिसाब से और डायरेक्ट दिया जाता है जिसके अंदर आपके 12वीं के मार्क्स गिने जाते हैं।




BSC COURSE KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BSC COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


BSC कोर्स करने के लिए कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DELHI UNIVERSITY
  • PRESIDENCY COLLEGE, CHENNAI
  • ST STEPHEN COLLEGE, DELHI
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION AND RESEARCH
  • NATIONAL INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION AND RESEARCH, BHUBANESWAR
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • LADIES SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN, DELHI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • MIRANDA HOUSE, DELHI
  • SYMBIOSIS SCHOOL OF ECONOMICS, PUNE
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिसके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।


BSC COURSE FEES IN HINDI


BSC कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप कौन सी कॉलेज करते हैं, कॉलेज किस प्रकार की है और कॉलेज किस जगह पर है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹1000 से ₹10000 के बीच होती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹6000 से ₹60000 के बीच होती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹300000 के बीच होती है।


BSC COURSE JOBS IN HINDI


BSC कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Research Assistant
  • Laboratory Technician
  • Data Analyst
  • Quality Control Analyst
  • Environmental Scientist
  • Biotechnologist
  • Pharmacist
  • Nurse
  • Wildlife Biologist
  • Forensic Scientist
  • Statistician
  • Mathematician
  • Computer Programmer
  • Software Developer
  • Geologist
  • Astrophysicist
  • Oceanographer
  • Agricultural Scientist
  • Nutritionist
  • Microbiologist
  • Biochemist
  • Botanist
  • Zoologist
  • Geneticist
  • Biomedical Scientist
  • Physicist
  • Chemist
  • Electronics Engineer
  • Industrial Chemist
  • Aeronautical Engineer


BSC कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी यह निर्भर करता है कि आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


BSC COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BSC कोर्स करने के बाद जो स्टार्टिंग यानी एंट्री लेवल सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की और यह सैलरी आगे चलकर ₹50000 से ₹100000 के बीच हो सकती है महीने की।


BSC CS करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की, BSC BIOTECHNOLOGY करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की, BSC NURSING करने के बाद एवरेज सैलेरी 18000 रुपए से ₹35000 के बीच हो सकती है महीने की।


BSC कोर्स करने के बाद जो एवरेज सैलेरी और स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह निर्भर करती है कि आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है, आप किस जगह पर काम कर रहे हैं और आपकी कंपनी कौन सी है और कंपनी किस जगह पर है आदि।


BSC COURSE KE BAAD KYA KARE


BSC कोर्स करने के बाद आप रिसर्च और डेवलपमेंट, टीचिंग के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं और गवर्नमेंट नौकरी और इंडस्ट्री नौकरी दोनों कर सकते हैं।


BSC कोर्स करने के बाद आप आगे MSC, PROFESSIONAL DEGREE और DIPLOMA COURSE कर सकते हैं।


BSC कोर्स करने के बाद आपके पास ENTREPRENEURSHIP कभी विकल्प है जिसके अंदर आप अपना खुद का बिजनेस चालू कर सकते हैं।


FAQS


1.)BSC क्या है


BSC एक अंडरग्रैजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर साइंस और उससे जुड़ी हुई फील्ड के बारे में नॉलेज प्रदान की जाती है।


2.)BSC कोर्स कितने साल का होता है?


BSC कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


3.)BSC का फुल फॉर्म क्या है?


BSC का फुल फॉर्म BACHELOR OF SCIENCE हैं।


4.)BSC के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध है?


BSC के अंदर physics, chemistry, biology, computer science, environmental science, zoology, botany, nursing, pharmacy, aeronautics, electronics और data science जैसे बहुत सारी स्पेशलाइजेशन शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close