MCA KYA HAI | WHAT IS MCA COURSE IN HINDI
MCA कोर्स जिसका फुल फॉर्म MASTER OF COMPUTER APPLICATION हैं, यह एक पोस्ट ग्रैजुएट्स डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की एडवांस नॉलेज दी जाती है। MCA 3 साल का कोर्स है जिसके अंदर software development, programming language, database Management, network administration और system analysis के बारे में सिखाया जाता है।
MCA कोर्स के अंदर data structure, algorithm, software engineering, Computer architecture और web development जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इसके साथ-साथ विद्यार्थी हैंड्स ओन एक्सपीरियंस प्राप्त करते हैं इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट और इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्सवर्क के द्वारा।MCA कोर्स विद्यार्थियों को artificial intelligence, cyber security, mobile computing जैसे स्पेसिफिक एरिया के अंदर अपना करियर बनाने के लिए यानी specialize करने के लिए इनकरेज करती है।
MCA कोर्स थियोरेटिकल नॉलेज और हाथ ऑन प्रैक्टिकल स्किल का कंबीनेशन देता है जिसकी वजह से ग्रैजुएट्स को आईटी इंडस्ट्री के रियल वर्ल्ड चैलेंज के लिए तैयार किया जाए।MCA कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी software developer, system analyst, database administrator, IT consultant और project manager के रूप में काम कर सकता है।
MCA कोर्स विद्यार्थियों को सिर्फ टेक्निकल नॉलेज नहीं देता इसके साथ-साथ उनको प्रॉब्लम सॉल्विंग और एनालिटिकल स्किल भी प्रदान करती है।MCA कोर्स एक अच्छा रोल निभाता है प्रोफेशनल्स को प्रोड्यूस करने के अंदर।
MCA KARNE KE FAYDE
MCA कोर्स को करने के फायदे कौन-कौन से हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MCA कोर्स आप अंडरग्रैजुएट कोर्स के बाद कर सकते हैं इसकी वजह से आपके पास पहले से ही टेक्निकल नॉलेज होगी और इस कोर्स को करने के बाद आपके पास एडवांस्ड टेक्निकल नॉलेज होगी। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारी करियर ऑपच्यरुनिटीज होगी यानी आप बहुत सारी फील्ड के अंदर नौकरी कर सकते हैं।
2.)MCA कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन होता है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपनी फील्ड को सेलेक्ट कर सकते हैं।MCA कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज प्रदान किया जाता है जिसकी वजह से विद्यार्थी के अंदर जो जरूरी स्किल है वह डेवलप होगी।
3.)MCA कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी के पास प्रॉब्लम सॉल्विंग की स्किल आएगी जो उसको बहुत मदद करेगी।MCA कोर्स को करने के बाद आपको विदेश के अंदर भी नौकरी मिल सकती है क्योंकि MCA को internationally recognised किया जाता है।
MCA कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा है जो कंप्यूटर फील्ड के अंदर मास्टर बनना चाहते हैं और अपनी स्किल को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं।
MCA KAISE KARE
MCA कोर्स को कैसे करें उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.) सबसे पहले आपको इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करना है कि क्या आप योग्य है या नहीं उसके बाद आपको अपनी स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट करना है और एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करनी है।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज की रिसर्च करनी है कि वह कौन सी कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहता है और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होगा और एप्लीकेशन फिस को।
3.) अगर विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा देनी है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा देकर उसे क्वालीफाई करना होगा। उसके बाद उनके मार्क्स के हिसाब से विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर एडमिशन दिया जाएगा और एडमिशन के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना होगा।
4.) एडमिशन हो जाने के बाद विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना है और जरूरी स्किल को डेवलप करना है और अपना एक नेटवर्क बनाना है प्रोफेशनल्स के साथ और जॉब एप्लीकेशन के लिए प्रिपेयर करना है।
आप यदि यह सारे स्टेप्स अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपका एडमिशन भी अच्छी कॉलेज के अंदर हो जाएगा और आपको नौकरी भी जल्दी मिल जाएगी।
MCA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | MCA KARNE KE LIYE QUALIFICATION
MCA कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।
BCA, B.SC, B.E, B.TECH, B.A और B.COM गणित और स्टैटिसटिक्स के साथ और अन्य बैचलर डिग्री आईटी फील्ड के अंदर पूरा करने के बाद आप MCA कोर्स को करने के लिए क्वालीफाई है।
भारत के टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।
MCA KITNE SAAL KA HOTA HAI | MCA COURSE DURATION IN HINDI
MCA कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं। यह कोर्स भारत की लगभग सारी कॉलेज के अंदर बड़ा होता है। यह common कोर्स है।
कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज और जो यूनिवर्सिटी इस कोर्स को ऑनलाइन उपलब्ध कराती है उसकी जो अवधि होती है वह 2 साल की होती है।
MCA COURSE SYLLABUS IN HINDI
MCA कोर्स के अंदर कुल 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इस कोर्स कासिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।
SEMESTER 1:
- COMPUTER PROGRAMMING
- DISCRETE MATHEMATICS
- BUSINESS COMMUNICATION AND PRESENTATION SKILLS
- OBJECT ORIENTED PROGRAMMING LAB
SEMESTER 2:
- DATA STRUCTURE AND ALGORITHMS
- DATABASE MANAGEMENT SYSTEM
- OPERATING SYSTEMS
- OBJECT ORIENTED PROGRAMMING LAB
SEMESTER 3:
- COMPUTER NETWORK
- WEB DEVELOPMENT
- SOFTWARE ENGINEERING
- DBMS LAB
SEMESTER 4:
- SYSTEM ANALYSIS AND DESIGN
- GRAPHICS AND MULTIMEDIA
- OBJECT ORIENTED PROGRAMMING WITH JAVA
- WEB DEVELOPMENT LAB
SEMESTER 5:
- ELECTIVE SUBJECTS - विद्यार्थी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से विषय सेलेक्ट कर सकते हैं।
- PROJECT WORK
SEMESTER 6:
- PROJECT WORK AND SEMINAR
हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ सिलेबस का overview ही दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।
MCA COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI
MCA कोर्स आप यदि भारत के टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और उसको क्वालीफाई करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।
- NIMCET
- MAT
- GATE
- CAT
- BHU PET
- MAH MCA CET
- IPU CET
- BIT MCA
- PGET
- UPSEE
कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल की होती है, स्टेट लेवल की होती है और यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। अब जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं उसे कॉलेज के अंदर किस प्रकार की एंट्रेंस परीक्षा मान्य है उसके हिसाब से आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना है।
MCA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
MCA कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए कौन सी प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1.)MCA कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं।
2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होती है।
3.) भारत के टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को देना होता है तो आपको जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना है क्या उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है अगर ली जाती है तो आपको उसे परीक्षा को देना है और क्वालीफाई करना है।
4.) उसके बाद एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग होगी । विद्यार्थियों को अपने रैंक के हिसाब से कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा और विद्यार्थियों को उसके आधार पर seat allotment दी जाएगी।
5.) उसके बाद विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा और कॉलेज की फीस को जमा करवाना होगा, उसके बाद विद्यार्थी का एडमिशन उसे कॉलेज के अंदर हो जाएगा।
किसी विद्यार्थी ने अगर एंट्रेंस परीक्षा नहीं दी है तो उनको बैचलर डिग्री के मार्क्स के हिसाब से एडमिशन दिया जाएगा।
MCA COURSE COLLEGE LIST IN HINDI
MCA कोर्स को करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- DELHI UNIVERSITY
- JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY, DELHI
- BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
- JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
- BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY, RANCHI
- SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
- SARDAR PATEL INSTITUTE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY, MUMBAI
- SYMBIOSIS UNIVERSITY OF PUNE
- BITS PILANI, HYDERABAD
- MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
- ANNA UNIVERSITY, CHENNAI
- MAULANA AZAD NATIONAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY, BHOPAL
- DEVI AHILYABAI UNIVERSITY, INDORE
यह तो सिर्फ कुछ कॉलेज की ही लिस्ट है इसके अलावा अभी भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज है जिसके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।
MCA COURSE FEES IN HINDI
MCA कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप कौन सी कॉलेज चेक कर रहे हैं, आपकी कॉलेज किस जगह पर है और आपके कॉलेज किस प्रकार की है।
आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹15000 से ₹60000 तक हो सकती है एक सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस 3 से 10 लाख लख रुपए के बीच हो सकती है।
आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹1000 से ₹15000 के बीच हो सकती है एक सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹15000 से ₹50000 के बीच हो सकती है।
इसके साथ-साथ एडमिशन फीस, एग्जामिनेशन फीस, लैबोरेट्री फीस, हॉस्टल में रहते हैं तो हॉस्टल की फीस।
MCA COURSE JOBS IN HINDI
MCA कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- Software Developer
- System Analyst
- Database Administrator
- Network Administrator
- Web Developer
- Mobile App Developer
- IT Consultant
- Project Manager
- Business Analyst
- Data Scientist
- Cloud Architect
- Security Analyst
- Machine Learning Engineer
- Software Development Manager
- IT Manager
इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरियां हैं जिन्हें आप यह कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।
MCA COURSE JOBS SALARY IN HINDI
MCA कोर्स को करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह 25000 से 45000 रुपए के बीच होती है महीने की।
MCA कोर्स करने के बाद जो एक्सपीरियंस्ड विद्यार्थी है उसकी जो सैलरी होती है वह 40000 से 75000 रुपए के बीच होती है महीने की।
आप यदि नौकरी मेट्रोपॉलिटन सिटी के अंदर करते हैं तो आपकी सैलरी ज्यादा होगी। आप यदि अच्छी कंपनी के अंदर नौकरी करते हैं तो सैलरी ज्यादा होगी। यह सारे फैक्टर पर निर्भर करती है कि आपकी सैलरी कितनी होगी।
MCA KE BAAD KYA KARE
MCA कोर्स को करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे पढ़ने जाते हैं तो डिग्री भी कर सकते हैं।
MCA कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा साइंटिस्ट, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, क्लाउड इंजीनियर और बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।
MCA कोर्स के बाद आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप M.TECH, PHD, MBA, PGDM जैसे कोर्स कर सकते हैं।
FAQS
1.)MCA क्या है?
MCA कोर्स जिसका फुल फॉर्म master of computer application हैं, यह एक पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसके अंदर कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की एडवांस स्टडी करवाई जाती है।
2.) MCA कोर्स कितने साल का होता है?
MCA कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
3.)MCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?
MCA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को हासिल करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए। यह बैचलर डिग्री कंप्यूटर फील्ड से रिलेटेड होनी चाहिए।
4.)MCA कोर्स करने की फीस कितनी है?
MCA कोर्स को करने की फीस 1000 से 15000 रुपए के बीच होती है एक सेमेस्टर की।