BSC AGRICULTURE IN HINDI | योग्यता & फीस | गवर्नमेंट जॉब & सैलेरी | 2024

BSC AGRICULTURE IN HINDI | योग्यता & फीस |  गवर्नमेंट जॉब & सैलेरी | 2024

BSC AGRICULTURE IN HINDI | BSC AGRICULTURE KYA HAI

BSC AGRICULTURE यानी BACHELOR OF SCIENCE IN AGRICULTURE, यह एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो एग्रीकल्चर और उससे जुड़ी हुई फील्ड पर फोकस करता है। यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को agriculture science, practices और technology के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जा सके।


BSC AGRICULTURE थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल का कंबीनेशन होता है जिसके अंदर crop cultivation, animal husbandry, agri Business Management, soil science और agriculture engineering के बारे में पढ़ाया जाता है।BSC AGRICULTURE कोर्स के अंदर agronomy, horticulture, plant pathology, livestock management, agricultural economics और agricultural extension जैसे विषय शामिल होते हैं।


BSC AGRICULTURE कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को फील्डवर्क, इंटर्नशिप और लैबोरेट्री सेशन के द्वारा हैंड्स ओन ट्रेंनिंग को दी जाती है। एग्रीकल्चर मशीनरी, सॉइल टेस्टिंग और क्रॉप मैनेजिंग के द्वारा विद्यार्थी अनुभव हासिल करते हैं। यह प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र विद्यार्थियों को अपने थियोरेटिकल नॉलेज को अप्लाई करने का मौका देता है।


BSC AGRICULTURE कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी कई सारे career path pursue कर सकते हैं जैसे की farm management, agriculture research, extension services, agribusiness और Government agriculture agencies। BSC AGRICULTURE कोर्स विद्यार्थियों को फाउंडेशन प्रोवाइड करता है जो अपना कैरियर एग्रीकल्चर सेक्टर के अंदर बनाना चाहते हैं।


BSC AGRICULTURE KARNE KE FAYDE


BSC AGRICULTURE करने के फायदे कौन-कौन से हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BSC AGRICULTURE कोर्स के द्वारा विद्यार्थियों को एग्रीकल्चर फील्ड के बारे में क्रिटिकल नॉलेज बेस मिलता है और जरूरी स्किल विद्यार्थियों के अंदर डेवलप होती है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और लेबोरेटरी सेशन के द्वारा विद्यार्थियों को हैंड्स ओन ट्रेंनिंग मिलती है।


2.)BSC AGRICULTURE कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे नौकरी के विकल्प होते हैं और यह कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट एजेंसीज के अंदर नौकरी कर सकते हैं।


3.)BSC AGRICULTURE आपको एग्रीकल्चर फील्ड के बारे में फाउंडेशन नॉलेज प्रदान करती है और कैरियर के लिए जो जरूरी स्किल होती है वह प्रदान करती है। इस कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन भी उपलब्ध है जिसके अंदर आप अपने मनपसंद फील्ड के अंदर कोर्स को करके नौकरी पा सकते हैं।


4.) यह कोर्स करने से आप फूड सिक्योरिटी के अंदर कंट्रीब्यूशन कर पाओगे। इस कोर्स के अंदर आप सस्टेनेबल और एनवायरमेंटल फ्रेंडली एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेज के बारे में पढ़ेंगे।


5.) इस कोर्स के अंदर आपको एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन दी जाती है जिसकी वजह से एंटरप्रेन्योरशिप की ऑपच्यरुनिटीज पैदा होती है और एग्रीकल्चर एक ग्लोबल इंडस्ट्री है और यह कोर्स करने के बाद आप विदेश के अंदर नौकरी पा सकते हैं।


BSC AGRICULTURE ELIGIBILITY IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा और इस कोर्स को PCM / PCB दोनों के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं। 12वीं के अंदर आपके कम से कम 50% होने चाहिए।


BSC AGRICULTURE कोर्स आप यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और क्वालीफाई करना होगा।


BSC AGRICULTURE DURATION IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर कुल 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं। यह कोर्स थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल दोनों का कंबीनेशन होता है।


कुछ कॉलेज के अंदर यह कोर्स 3 साल का होता है लेकिन यह कोर्स भारत की कुछ गिनी चुनी कॉलेज के अंदर दिया जाता है।


पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल कोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है और दूसरे साल के अंदर एडवांस्ड सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है और तीसरे साल के अंदर ज्यादा एडवांस्ड कोर्स वर्क होता है और रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल होते हैं और आखिर के साल में रिसर्च प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप शामिल होती है।


BSC AGRICULTURE SYLLABUS IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स 4 साल का होता है और नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1 & 2:

  • FOUNDATION COURSES
  • INTRODUCTION TO AGRICULTURE
  • SOIL SCIENCE
  • PLANT SCIENCE
  • ANIMAL SCIENCE


SEMESTER 3 & 4:

  • CROP PRODUCTION
  • HORTICULTURE
  • AGRICULTURE ECONOMICS


SEMESTER 5 & 6:

  • PLANT BREEDING AND GENETICS
  • ANIMAL BREEDING AND GENETICS
  • AGRICULTURE EXTENSION


SEMESTER 7 & 8:

  • ELECTIVE SUBJECTS
  • PROJECT WORK
  • INTERNSHIP


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ सिलेबस का एक overview दिया गया है पर यह अलग भी हो सकता है।


BSC AGRICULTURE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स आप यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • ICAR AIEEA
  • JEE MAIN
  • AP EAMCET
  • KCET
  • KEAM
  • MHT CET
  • PAU CET
  • BCECE

कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपने हिसाब से कंडक्ट करती है। इनके अलावा भी बहुत सारी एंट्रेंस परीक्षा है।


BSC AGRICULTURE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है और इसकी प्रक्रिया क्या है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) यह कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके कम से कम 50% होने चाहिए और इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को आपको meet करना होगा।


2.) उसके बाद आपको एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे परीक्षा को देना है और क्वालीफाई करना है।


3.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा वह भी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ और एप्लीकेशन फीस को भी भरना होगा।


4.) उसके बाद एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर और अकादमिक परफॉर्मेंस के हिसाब से यूनिवर्सिटी और कॉलेज मेरीट लिस्ट को जारी करेगी।


5.) आपका नाम यदि मेरिट लिस्ट में आता है तो आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है कॉलेज के अंदर और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है और उसके बाद आपका एडमिशन हो जाएगा।


आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं और उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती तो आपके 12वीं के मार्क्स की गिने जाएंगे।





BSC AGRICULTURE IN HINDI | योग्यता & फीस |  गवर्नमेंट जॉब & सैलेरी | 2024



BSC AGRICULTURE COLLEGE LIST IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • PUNJAB AGRICULTURE UNIVERSITY, LUDHIANA
  • INDIAN AGRICULTURE RESEARCH INSTITUTE, NEW DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • CHAUDHARY CHARAN SINGH HARYANA AGRICULTURE UNIVERSITY, HISAR
  • TAMILNADU AGRICULTURE UNIVERSITY, COIMBATORE
  • BIRSA AGRICULTURE UNIVERSITY, RANCHI
  • BIDHAN CHANDRA KRISHI VISHWAVIDYALAYA, WEST BENGAL
  • ACHARYA NG RANGA AGRICULTURAL UNIVERSITY, HYDERABAD
  • MAHATMA PHULE KRISHI VIDYAPEETH RAHURI, MAHARASHTRA


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिनके अंदर आप इस कोर्स को कर सकते हैं।


BSC AGRICULTURE FEES IN HINDI


BSC AGRICULTURE की फीस निर्भर करती है कि आप भारत की कौन सी कॉलेज से करते हैं और कॉलेज किस प्रकार की है।


BSC AGRICULTURE कोर्स का यदि गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹3600 से ₹30000 के बीच होती है एक सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस 14000 रूपए से 120000 रुपए के बीच हो सकती है।


आप यदि प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो उसकी फीस ₹33000 से 150000 रुपए तक हो सकती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹90000 से ₹6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


BSC AGRICULTURE JOBS IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Agricultural Officer
  2. Agronomist
  3. Farm Manager
  4. Crop Consultant
  5. Soil Scientist
  6. Livestock Inspector
  7. Agricultural Extension Officer
  8. Agricultural Research Scientist
  9. Agribusiness Manager
  10. Agricultural Economist
  11. Horticulturist
  12. Seed Technologist
  13. Plant Pathologist
  14. Agricultural Engineer
  15. Food Technologist
  16. Rural Development Officer
  17. Environmental Consultant
  18. Fisheries Officer
  19. Dairy Technologist
  20. Pest Control Officer


इन सारी नौकरियां के अलावा अभी आप बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं या तो आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।


BSC AGRICULTURE JOB SALARY IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स को पूरा करने के बाद जो स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की।


जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और आपकी सैलरी ₹35000 से 60000 रुपए के बीच हो सकती है महीने की।


आप मेट्रोपॉलिटन सिटी और अच्छी कंपनी के अंदर नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी अच्छी होती है बाकी लोगों के मुकाबले और आपकी सैलरी आपके काम और आपके अनुभव पर निर्भर करती है।


BSC AGRICULTURE KE BAAD GOVERNMENT JOBS KE LIYE EXAM


BSC AGRICULTURE कोर्स करने के बाद आप यदि गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ परीक्षाओं को देना होगा और उस परीक्षा को पास करना होगा और नीचे ऐसी परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है।

  • UPSC-IFOS
  • ICAR AIEEA
  • NABARD GREEDY OFFICER EXAM
  • AP EAMCET
  • KCET

कुछ परीक्षा ऐसी होती है जिन्हें राज्यों के द्वारा कंडक्ट किया जाता है और कुछ परीक्षाएं नेशनल लेवल की होती है।


HOW TO GET GOVERNMENT JOB AFTER BSC IN AGRICULTURE IN HINDI


BSC AGRICULTURE कोर्स को करने के बाद आप यदि गवर्नमेंट जॉब लेना चाहते हैं तो उसके लिए क्या प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको एक परीक्षा को टारगेट करना है जिसकी वजह से आपको गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है।


2.) उसके बाद आपको परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी है और हमेशा अपडेटेड रहना है।


3.) उसके बाद आपको इस परीक्षा को देना है और क्वालीफाई करना है और एक बार क्वालीफाई करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए योग्य हो जाते हैं।


गवर्नमेंट जॉब आसानी से नहीं मिलती है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।


BSC AGRICULTURE KE BAAD KYA KARE


BSC AGRICULTURE कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे पढ़ाई अपनी जारी रख सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट नौकरी कर सकते हैं, प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं या तो आप अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आगे M.SC AGRICULTURE, PROFESSIONAL DIPLOMA AND CERTIFICATE COURSE कर सकते हैं।


FAQS


1.)BSC AGRICULTURE क्या है?


BSC AGRICULTURE एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर एग्रीकल्चर साइंस और इससे जुड़ी हुई फील्ड के बारे में नॉलेज और स्किल प्रदान की जाती है।


2.)BSC AGRICULTURE कोर्स की क्या योग्यता है?


BSC AGRICULTURE कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)BSC AGRICULTURE कोर्स कितने साल का है?


BSC AGRICULTURE कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज शामिल होती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close