top

BMLT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | नौकरी & सैलरी | 2024

BMLT COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | नौकरी & सैलरी | 2024

WHAT IS BMLT COURSE IN HINDI | BMLT COURSE DETAILS IN HINDI

BMLT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY हैं, यह स्पेशलाइज्ड अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो विद्यार्थियों को मेडिकल लैबोरेट्री साइंस के अंदर करियर बनाने में फॉक्स करता है।


BMLT 3 साल का प्रोग्राम होता है जिसके अंदर थिएटर आर्टिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल स्किल्स सिखाई जाती है।BMLT कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि डायग्नोस्टिक टेस्ट कैसे परफॉर्म करते हैं, मेडिकल सैंपल को कैसे एनालाइज करते हैं और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को कैसे एसिस्ट करते हैं डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट डिजीज के अंदर।


BMLT कोर्स के अंदर anatomy, physiology, biochemistry, microbiology, pathology, hematology और immunology जैसे विषय शामिल होते हैं और इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को लैबोरेट्री टेक्निक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और क्वालिटी कंट्रोल मेजरस के बारे में भी सिखाया जाता है। विद्यार्थी लेबोरेटरी के अंदर हेन्डस ऑन एक्सपीरियंस भी हासिल करते हैं।


BMLT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन के रूप में काम करने के लिए योग्य हो जाते हैं।BMLT कोर्स के विद्यार्थी hospitals, diagnostic laboratories, research institution, public health agencies के अंदर काम कर सकते हैं।


BMLT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BMLT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।

PCB / PCM दोनों के विद्यार्थी यह कोर्स कर सकते हैं।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।


BMLT COURSE DURATION IN HINDI | BMLT KITNE SAAL KA HAI


BMLT कोर्स 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं। यह कोर्स भारत की सारी कॉलेज में पढ़ाया जाता है और यह common और regular कोर्स है। 


कुछ कॉलेज के अंदर यह कोर्स 4 साल का होता है और 2 साल का भी होता है लेकिन यह कोर्स भारत की कुछ ही कॉलेज के अंदर पढ़ाया जाता है।


BMLT COURSE SYLLABUS IN HINDI


BMLT कोर्स के अंदर कुल 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • HUMAN ANATOMY
  • HUMAN PHYSIOLOGY
  • BIOCHEMISTRY
  • TERMINOLOGY AND GENERAL PLAN OF THE BODY


SEMESTER 2:

  • HISTOLOGY
  • PATHOLOGY
  • MICROBIOLOGY
  • IMMUNOLOGY


SEMESTER 3:

  • CLINICAL BIOCHEMISTRY
  • HEMATOLOGY
  • CLINICAL MICROBIOLOGY


SEMESTER 4:

  • PARASITOLOGY
  • SEROLOGY
  • MYCOLOGY


SEMESTER 5 & 6:

  • CLINICAL PATHOLOGY
  • RESEARCH PROJECT 
  • INTERNSHIP


हम आपको बता दें कि यह तो सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों शामिल होता है।


BMLT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BMLT कोर्स ऑफ यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NEET
  • CUET
  • JNUEE
  • JIPMER
  • IPU CET
  • KEAM
  • LPU NEST
  • AP EAMCET


इन एंट्रेंस परीक्षा के अलावा भी बहुत सारी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है जिन्हें आप क्वालीफाई करके टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन ले सकते हैं। कुछ परीक्षा ऐसी होती है जिन्हें कॉलेज द्वारा कंडक्ट की जाती है।


BMLT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BMLT कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को क्या करना पड़ता है और उसकी प्रक्रिया क्या होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए और इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करना होगा।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होगा और एप्लीकेशन फीस भी जमा करवानी होगी।


4.) उसके बाद कॉलेज आपके एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी करेगी। मेरिट लिस्ट में उन विद्यार्थियों का नाम आएगा जो सेलेक्ट हो गए हैं।


5.) उसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज की फीस को जमा करवाना है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है उसके बाद विद्यार्थियों का एडमिशन उसे कॉलेज में हो जाएगा।


आप बिना एंट्रेंस परीक्षा के एडमिशन लेते हैं तो आपके 12वीं के मार्क्स गिने जाएंगे। एंट्रेंस परीक्षा के अंदर आपको अच्छे मार्क्स लाने होंगे अगर आप टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं।





BMLT COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | नौकरी & सैलरी | 2024



BMLT COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


BMLT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • ARMED FORCES MEDICAL COLLEGE, PUNE
  • KASTURBA MEDICAL COLLEGE, MANIPAL
  • KING GEORGE MEDICAL COLLEGE, LUCKNOW
  • GRANT MEDICAL COLLEGE AND SIR JJ HOSPITAL, MUMBAI
  • MAULANA AZAD MEDICAL COLLEGE, NEW DELHI
  • INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE , BHU , VARANASI
  • MADRAS MEDICAL COLLEGE, CHENNAI
  • SETH GS MEDICAL COLLEGE, MUMBAI
  • JIPMER, PUDUCHERRY
  • PANJAB UNIVERSITY , CHANDIGARH
  • ST. JOHN MEDICAL COLLEGE, BANGLORE
  • AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, KOLLAM
  • SYMBIOSIS UNIVERSITY OF APPLIED SCIENCE, PUNE


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिनके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।


BMLT COURSE FEES IN HINDI | BMLT कोर्स फीस


BMLT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप भारत के कौन से कॉलेज से करते हैं और आपकी कॉलेज किस जगह पर है और किस प्रकार की है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी सेमेस्टर की फीस 50000 से 2.5 लाख रुपए तक हो सकती है यानी पूरे कोर्स की फीस 3 से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 तक हो सकती है यानी पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹300000 तक हो सकती है।


BMLT COURSE JOBS LIST IN HINDI


BMLT कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Medical Laboratory Technologist
  2. Clinical Laboratory Scientist
  3. Laboratory Technician
  4. Pathologist Assistant
  5. Blood Bank Technologist
  6. Microbiologist
  7. Histotechnologist
  8. Cytotechnologist
  9. Molecular Biologist
  10. Laboratory Manager


इन नौकरी के अलावा भी आप दूसरी नौकरियां भी कर सकते हैं।


BMLT COURSE JOBS SALARY IN HINDI | BMLT KI SALARY KITNI HOTI HAI


BMLT कोर्स करने के बाद जो स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है महीने की।


जो एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की। जो सीनियर प्रोफेशनल होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹60000 तक होती है महीने की।


BMLT KE BAAD KYA KARE


BMLT कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं और या तो आप आगे पढ़ाई कर सकते हैं।


BMLT कोर्स को करने के बाद आप लेबोरेटरी टेक्नीशियन, रिसर्च अस्सिटेंट, क्वालिटी कंट्रोल टेक्नीशियन, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BMLT कोर्स को करने के बाद आप आगे M.SC IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY, POST GRADUATE DIPLOMA IN PUBLIC HEALTH MANAGEMENT, MBBS जैसे कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)BMLT क्या है?


BMLT कोर्स का फूल फार्म bachelor of medical laboratory technology हैं, यही एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को मेडिकल लैबोरेट्री साइंस के बारे में नॉलेज दी जाती है।


2.)BMLT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होती है?


BMLT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)BMLT कोर्स कितने साल का होता है?


BMLT कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


4.)BMLT कोर्स के अंदर कौन से विषय शामिल होते हैं?


BMLT कोर्स के अंदर anatomy, physiology, biochemistry, pathology, immunology, laboratory techniques, instrumentation जैसे कई सारे विषय शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. BMLT के छात्रों को पढ़ाने वाले अध्यापक की qualification क्या होनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं

close