BHM COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2024

BHM COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023

BHM COURSE DETAILS IN HINDI


BHM कोर्स जिसका फुल फॉर्म BACHELOR IN HOTEL MANAGEMENT हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के बारे में नॉलेज और अंडरस्टैंडिंग दी जा सके इसके अंदर hotel operation and Management की स्टडी पर फोकस किया जाता है।


BHM कोर्स के अंदर hotel administration, food and beverage management, housekeeping, front office operation और event management जैसे विषय शामिल होते हैं। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के various facets के बारे बताया जाता है और इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों शामिल होता है।


BHM कोर्स की शुरुआत में विद्यार्थियों को history of hotels, the importance of customer service, fundamental principles of management के बारे में सिखाया जाता है और उसके बाद hotel accounting, facility management और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अंदर टेक्नोलॉजी का उसे कैसे करें वह सिखाया जाता है।

इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को अपॉर्चुनिटी दी जाती है अपने करियर गोल के हिसाब से सब्जेक्ट सिलेक्ट करने की।


BHM कोर्स के अंदर रिसर्च और capstone प्रोजेक्ट शामिल होता है जिससे विद्यार्थी अपनी नॉलेज को रियल वर्ल्ड के अंदर अप्लाई कर सकते हैं।BHM कोर्स विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की अच्छी नॉलेज प्रदान करता है और जरूरी स्किल सीखना है जिससे वह अपना कैरियर आसानी से होटल मैनेजमेंट के अंदर बना सके।


BHM COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BHM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत के कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के साथ-साथ एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।


BHM COURSE DURATION IN HINDI


BHM कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर यह कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं लेकिन भारत की ज्यादातर कॉलेज के अंदर 3 साल का कोर्स प्रोवाइड किया जाता है।


BHM कोर्स के अंदर होटल मैनेजमेंट से जुड़े हुए फंडामेंटल एक्सपेक्ट सिखाए जाते हैं और उसके साथ काम करने के लिए जो भी जरूरी स्किल और नॉलेज होती है वह सिखाई जाती है।


BHM COURSE SYLLABUS IN HINDI


BHM कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO THE HOSPITALITY INDUSTRY
  • FOOD PRODUCTION I
  • FOOD AND BEVERAGE SERVICES I
  • COMMUNICATION SKILLS
  • ENGLISH LANGUAGE
  • COMPUTER APPLICATION
  • BUSINESS MATHEMATICS


SEMESTER 2:

  • FOOD PRODUCTION II
  • FOOD AND BEVERAGE SERVICE II
  • MARKETING MANAGEMENT
  • ACCOUNTING AND FINANCE
  • HUMAN RESOURCE MANAGEMENT


SEMESTER 3:

  • FOOD PRODUCTION III
  • FOOD AND BEVERAGE SERVICE III
  • HOSPITALITY LAW
  • ADVANCED ROOMS DIVISION MANAGEMENT
  • TOURISM STUDIES
  • FOOD SAFETY AND QUALITY CONTROL
  • COMPUTERISED ACCOUNTING


SEMESTER 4:

  • RESTAURANT MANAGEMENT
  • HOTEL MANAGEMENT
  • EVENT MANAGEMENT
  • INTERNATIONAL HOSPITALITY
  • COST CONTROL AND BUDGETING
  • FOOD ENGINEERING AND TECHNOLOGY
  • RESEARCH METHODOLOGY


SEMESTER 5:

  • SPECIALISATION SUBJECT
  • INTERNSHIP / INDUSTRY PROJECT
  • ELECTIVE SUBJECT


SEMESTER 6:

  • SPECIALISATION SUBJECT
  • INTERNSHIP / INDUSTRY PROJECT
  • PROJECT WORK
  • VIVA-VOCE


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू दिया गया है सिलेबस का और यह अलग भी हो सकता है। कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिन्हें विद्यार्थी अपनी फील्ड के हिसाब से ले सकते हैं।


BHM COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BHM कोर्स आप यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NCHMCT JEE
  • AIMA UGAT HOSPITALITY
  • IPU CET
  • PUTHAT
  • IHMCTAN ENTRANCE EXAM
  • OBEROI STEP
  • IHM AEE


यह तो सिर्फ कुछ एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट है इसके अलावा भी कई सारी परीक्षाएं होती है और कुछ कॉलेज अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करवाती है।


BHM COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BHM कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए क्या प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है और उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करवाना है।


2.) एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और उसे जमा करवाना है जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जैसे 12वीं की मार्कशीट, कैरक्टर सर्टिफिकेट आदि।


3.) कोच इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और उसे परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) उसके बाद आपके मार्क्स के आधार पर सिलेक्शन प्रोसेस होगी जिसके अंदर आपकी एप्लीकेशन फॉर्म और एंट्रेंस परीक्षा स्कूल के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग होगी।


5.) शॉर्ट लिस्टिंग के अंदर जिन विद्यार्थियों का नाम आया होगा उनको इंस्टिट्यूट के अंदर जाकर फीस को जमा करवाना होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा और उसके बाद उनके एडमिशन हो जाएगा। एंट्रेंस परीक्षा आपने नहीं दी है तो आपके 12वीं के मार्क्स गिने जाएंगे।




BHM COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023



BHM COURSE COLLEGES LIST IN HINDI


BHM कोर्स करने के लिए भारत के कौन-कौन से कॉलेज अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • IHM PUSA, NEW DELHI
  • IHM MUMBAI
  • IHM CHENNAI
  • IHM KOLKATA
  • IHM BANGALORE
  • IHM HYDERABAD 
  • OBEROI CENTRE OF LEARNING AND DEVELOPMENT, NOIDA
  • THE INSTITUTE OF HOTEL MANAGEMENT, CATERING TECHNOLOGY AND APPLIED NUTRITION, NOIDA
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA
  • APEEJAY SCHOOL OF HOSPITALITY, NEW DELHI
  • THE INTERNATIONAL INSTITUTE OF HOTEL MANAGEMENT, KOLKATA
  • UNIVERSITY OF RAJASTHAN, JAIPUR
  • UNIVERSITY OF MUMBAI 


इसके अलावा भी बहुत सारी कॉलेज है जिसके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।IHM भारत की टॉप गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट है जिसके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं और NCHMCT से जो वेरीफाइड इंस्टिट्यूट में आप यह कोर्स कर सकते हैं।


BHM COURSE FEES IN HINDI


BHM कोर्स की फीस निर्भर करती है आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं या प्राइवेट कॉलेज से करते हैं।


BHM कोर्स आप यदि गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹1000 से ₹80000 तक हो सकती है 1 साल की।


BHM कोर्स ऑफ यदि प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹30000 से 140000 रुपए तक हो सकती है 1 साल की।


BHM COURSE JOBS LIST IN HINDI


BHM कोर्स को करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Hotel Manager
  2. Restaurant Manager
  3. Event Manager
  4. Front Office Manager
  5. Food and Beverage Manager
  6. Executive Chef
  7. Catering Manager
  8. Resort Manager
  9. Cruise Director
  10. Spa Manager
  11. Banquet Manager
  12. Revenue Manager
  13. Tourism Officer
  14. Travel Consultant
  15. Guest Relations Manager
  16. Hotel Sales Manager
  17. Conference Coordinator
  18. Night Auditor
  19. Hospitality Trainer
  20. Casino Manager


इसके अलावा भी बहुत सारी नौकरियां होती है जिनको आप यह कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।


BHM COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BHM कोर्स को करने के बाद जो एवरेज सैलेरी होती है वह 3 से 4 लाख रूपों के बीच होती है सालाना की।


BHM कोर्स को करने के बाद जो स्टार्टिंग की सैलरी होती है वह 2.5 से 3 लाख रुपए के बीच होती है सालाना की।


जो एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल होते हैं उनकी एवरेज सैलेरी 5 से 8 लाख रुपए के बीच होती है सालाना।


BHM COURSE KE BAAD KYA KARE


BHM कोर्स को करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप आगे कोई कोर्स कर सकते हैं और या तो आप आगे नौकरी कर सकते हैं।


BHM कोर्स को करने के बाद आप आगे MHM, MTHM, PGDHM, MBA IN HOSPITALITY MANAGEMENT, MBA IN EVENT MANAGEMENT का कोर्स कर सकते हैं और इस फील्ड से जुड़े हुए भी कोर्स आगे कर सकते हैं।


FAQS


1.)BHM कोर्स क्या है?


BHM कोर्स का फूल फार्म है bachelor in hotel management, यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसके अंदर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई नॉलेज और स्किल प्रदान की जाती है।


2.)BHM कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BHM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


3.)BHM कोर्स कितने साल का होता है?


BHM कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों नॉलेज दी जाती है।


4.) BHM कोर्स करने की फीस कितनी होती है?


BHM कोर्स करने की जो एवरेज फीस होती है वह ₹1000 से ₹200000 के बीच हो सकती है प्रतिवर्ष।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close