top

BANK PO KAISE BANE | योग्यता | परीक्षा & सिलेबस | सैलरी | 2024

BANK PO KAISE BANE | योग्यता | परीक्षा & सिलेबस | सैलरी | 2024

BANK PO IN HINDI | BANK PO KYA HOTA HAI


BANK PO का फुल फॉर्म BANK PROBATIONARY OFFICER है, यह बैंकिंग आर्गेनाइजेशन के अंदर प्रेस्टीजियस और crucial पोजीशन निभाता है। BANK POs बहुत सारे टास्क के लिए जिम्मेदार होते हैं जिसके अंदर banking operation, managing customer relationship और ensuring compilers with banking regulation जैसे काम शामिल होते हैं।


BANK PO बैंक पॉलिसीज ओर स्ट्रैटेजिस को इंप्लीमेंट और एग्जीक्यूट करने में एक key रोल निभाते हैं। इसके साथ-साथ BANK PO लोन प्रोसेसिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस और रिस्क मैनेजमेंट जैसे काम को भी हैंडल करते हैं।BANK PO बनने के लिए स्ट्रांग एनालिटिकल और लीडरशिप स्किल की डिमांड होती है जिससे वह इंर्पोटेंट डिसीजन ले सके।


BANK PO बनने के लिए कैंडिडेट को बैंकिंग अथॉरिटीज द्वारा कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन को पास करना होता है। सिलेक्शन प्रोसेस के अंदर रिटन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल होता है। जिन्होंने इन तीन लेवल को पार कर लिया है उन कैंडिडेट को ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंदर लिया जाता है जिसके अंदर उन्हें बैंकिंग, फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़े हुए टॉपिक के बारे में नॉलेज दी जाती है। ट्रेनिंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद कैंडिडेट BANK PO की नौकरी करने के लिए तैयार है।


BANK PO का करियर ग्रोथ, करियर एडवांसमेंट और बैंकिंग इंस्टीट्यूशन के अंदर कंट्रीब्यूट करने का मौका प्रदान करता है।BANK PO एक डायनेमिक, चैलेंजिंग और vital रोल है बैंकिंग के अंदर।


BANK PO ELIGIBILITY IN HINDI | BANK PO KE LIYE QUALIFICATION


BANK PO बनने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा।


BANK PO बनने के लिए आपकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए और भारतीय नागरिक होने चाहिए।


BANK PO बनने के लिए कॉम्पिटेटिव एक्जाम को पास करना होगा जैसे की IBPS PO, SBI PO आदि।


BANK PO बनने के लिए प्रिलिमनरी एक्जाम, मैंन एग्जाम, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा।


BANK PO बनने के लिए आपके पास इंग्लिश और हिंदी की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और आपके राज्यों की जो लोकल लैंग्वेज है उसके भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।


BANK PO EXAM LIST IN HINDI


BANK PO बनने के लिए विद्यार्थियों को बैंकिंग अथॉरिटी द्वारा जो एग्जामिनेशन कंडक्ट होती है उनको क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है जिन्हें पास करके आप यह नौकरी पा सकते हैं।

  • IBPS PO
  • SBI PO
  • RBI GRADE B
  • PRIVATE BANK PO EXAMS
  • RRB PO
  • SO EXAMS


आपको कौन सी परीक्षा देनी है यह अपने निर्भर करता है कि आपको प्राइवेट बैंक का PO बना है या गवर्नमेंट बैंक का।


BANK PO KAISE BANE IN HINDI


BANK PO बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है और इसकी प्रक्रिया क्या होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BANK PO बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा और उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।


2.) उसके बाद BANK PO बनने के लिए एग्जामिनेशन को सेलेक्ट करना होगा और उसे पास करना होगा जैसे की IBPS PO, SBI PO आदि।


3.)BANK PO की सिलेक्शन प्रोसेस के अंदर प्रिलिमनरी एक्जाम, मैंन एग्जाम, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल होता है जिन्हें आपके पास करना होगा।


4.) यह सब पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंदर बैंकिंग, फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़ी हुई नॉलेज और स्किल सिखाई जाएगी। ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने के बाद आप BANK PO बनने के लिए क्वालीफाई हो।


BANK PO बनने के लिए आपको एग्जाम को पास करना होगा जिसके लिए आपको अच्छी तैयारी करनी होगी।


BANK PO SYLLABUS IN HINDI


BANK PO बनने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती है और नीचे सिलेबस दिया गया है की कौन-कौन से विषय और टॉपिक को एग्जाम के अंदर लिया जाता है और कौन-कौन से विषय से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं।


REASONING ABILITY:

  • VERBAL REASONING
  • NONVERBAL REASONING
  • CODING DECODING
  • BLOOD RELATIONS
  • NUMBER SERIES
  • CLOCK AND CALENDAR


QUANTITATIVE APTITUDE:

  • ARITHMETIC
  • ALGEBRA
  • GEOMETRY
  • DATA INTERPRETATION


ENGLISH LANGUAGE:

  • READING COMPREHENSION
  • PARA JUMBLES
  • CLOZE TEST
  • ERROR CORRECTION
  • VOCABULARY


GENERAL AWARENESS:

  • CURRENT AFFAIRS
  • BANKING AND FINANCIAL AWARENESS
  • ECONOMIC CONCEPTS
  • STATIC GK

COMPUTER APTITUDE:

  • BASIC COMPUTER HARDWARE AND SOFTWARE
  • OPERATING SYSTEMS
  • INTERNET AND E-COMMERCE
  • COMPUTER SECURITY

इनके अलावा भी डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, जनरल बैंकिंग अवेयरनेस और डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश जैसे टॉपिक भी शामिल होते हैं।


हम आपको बता दें कि यह तो सिलेबस का सिर्फ एक ओवर भी दिया गया है और यह परीक्षा के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।




BANK PO KAISE BANE | योग्यता | परीक्षा & सिलेबस | सैलरी | 2024



BANK PO KI TAIYARI KAISE KARE | PO KI TAIYARI KAISE KARE


BANK PO बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं और तैयारी कैसे करनी चाहिए उसके लिए नीचे कुछ टिप्स दी गई है।


1.)BANK PO की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा की पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह से पता होना चाहिए।


2.)BANK PO की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक स्टडी प्लान को डेवलप करना है की आपको कैसे कैसे तैयारी करनी है और किस समय पर कौन सा टॉपिक तैयार करना है आदि।


3.) आप अपनी रीजनिंग एबिलिटी को पजल्स और क्रिटिकल रीजनिंग प्रश्न द्वारा अच्छा कर सकते हैं। गणित के प्रॉब्लम्स, कैलकुलेशन और डाटा इंटर्मिशन को ज्यादा प्रेक्टिस करके मास्टर कर सकते हैं।


4.) आपको अपने आप को करंट अफेयर्स, नेशनल ओर इंटरनेशनल दोनों के बारे में अपडेट और इनफॉर्म्ड रहना है। बैंकिंग फाइनेंस और इकोनामिक ट्रेंड्स की लेटेस्ट न्यूज़ और अपडेट के बारे में हमेशा अपडेटेड रहना है क्योंकि आपको परीक्षा के अंदर बहुत मदद करेगा।


5.) इंटरव्यू के लिए आप अपने बैकग्राउंड कैरियर और करंट अफेयर से जुड़े हुए प्रश्न की प्रैक्टिस कर सकते हैं। अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, कॉन्फिडेंस और क्लेरिटी पर ध्यान देना है। मॉक इंटरव्यू के अंदर पार्टिसिपेट करें जिसकी वजह से आपको एक्सपीरियंस हो।


इन सारे स्टेप्स को आप अपनी तैयारी के अंदर आजमा सकते हैं जो आपको मदद करेगा तैयारी के अंदर और इनके अलावा भी बहुत सारे टिप्स से जिन्हें फोकस करके आप Bank po की परीक्षा को क्वालीफाई कर सकते हैं।


BANK PO SALARY IN HINDI | BANK PO KI SALARY KITNI HOTI HAI


BANK PO बनने के बाद जो स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


PRIVATE BANK PO की एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹70000 के बीच होती है महीने की।


SBI PO परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹60000 महीने के आसपास रहेगी, IBPS PO परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद सैलरी ₹57000 महीने के आसपास रहेगी।


BANK PO की सैलरी निर्भर करती है कि आप कौन से बैंक में काम कर रहे हैं और आपके बैंक किस प्रकार की है और आपकी बैंक किस जगह पर आई हुई है।


FAQS


1.)BANK PO का काम क्या होता है?


BANK PO का काम बैंकिंग ऑपरेशन को मैनेज करना, कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशनशिप मैनेज करना और बैंकिंग रेगुलेशन के साथ कंप्लायंस को एश्योर करना और बहुत सारा काम होता है।


2.)BANK PO बनने के लिए क्या योग्यता होती है?


BANK PO बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा और उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए और बैंकिंग अथॉरिटी द्वारा जो परीक्षा ली जाती है उसको क्वालीफाई करना होगा।


3.)BANK PO EXAM किस सिलेक्शन प्रोसेस क्या होती है?


BANK PO बनने के लिए प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन, मैंन एग्जाम का इंटरव्यू को क्वालीफाई करना होगा उसके बाद ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करना होगा।


4.) BANK PO की सैलरी कितनी होती है?


BANK PO की एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹60000 के बीच होती है महीने की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close