B.PHARM KYA HAI | योग्यता & फायदे | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

B.PHARM KYA HAI | योग्यता & फायदे |  फीस |  जॉब & सैलेरी | 2024

WHAT IS B PHARMA IN HINDI | B PHARM COURSE DETAILS IN HINDI

B.PHARM जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF PHARMACY हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फार्मास्यूटिकल साइंस की फील्ड के बारे में नॉलेज दी जा सके।


B.PHARM 4 साल का कोर्स होता है, जिसके अंदर फार्मास्यूटिकल फील्ड से जुड़े हुए सब्जेक्ट के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है जैसे की drug discovery, development, manufacturing और dispensing। B.PHARM कोर्स के अंदर pharmaceutics, pharmacology, medicinal chemistry, pharmaceutical analysis और pharmacognosy जैसे विषय शामिल होते हैं।


B.PHARM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को फार्मेसी और फार्मोकोलॉजी के प्रिंसिपल के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन दी जाती है और various drugs के फायदे और प्रॉपर्टी के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को ह्यूमन बॉडी के मेकैनिज्म के बारे में भी सिखाया जाता है। विद्यार्थियों को लेबोरेटरी के द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है और यह प्रैक्टिकल ट्रेनिंग विद्यार्थियों को जरूर स्किल डेवलप करने के अंदर मदद करती है।


B.PHARM कोर्स करने के बाद विद्यार्थी pharmacist, pharmaceutical researcher और quality control analyst जैसी बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।B.PHARM एक कंप्रिहेंसिव करे से जो विद्यार्थियों को फार्मेसी के फील्ड के अंदर अपना करियर बनाने के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज प्रदान करती है।


B.PHARM KARNE KE FAYDE | B.PHARM COURSE BENEFITS IN HINDI


B.PHARM कोर्स को क्यों करें और इस कोर्स को करने के फायदे कौन-कौन से हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)B.PHARM कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के पास डायवर्स करियर ऑपच्यरुनिटीज होती है यानी वह कम्युनिटी और हॉस्पिटल फार्मासिस्ट के अंदर फार्मासिस्ट का काम कर सकते हैं और ड्रग रिसर्च और डेवलपमेंट इंडस्ट्री के अंदर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं और क्वालिटी कंट्रोल और इंश्योरेंस के अंदर भी अपना कैरियर बना सकते हैं।


2.)B.PHARM कोर्स करने से आप हेल्थकेयर सेक्टर के अंदर कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं और आपका रिसर्च और इनोवेशन के अंदर इंटरेस्ट है तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा है। इस कोर्स ग्रैजुएट्स नए ड्रग्स, फॉर्मूलेशन और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के अंदर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं।


3.)B.PHARM कोर्स के ग्रेजुएट जिनके एजुकेशनल बैकग्राउंड और स्किल मजबूत है उनके डिमांड विदेश में भी है।B.PHARM कोर्स के ग्रेजुएट को एंटरप्रेन्योरशिप का मौका मिलता है अपनी खुद की फार्मेसी और फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को एस्टेब्लिश करके।


4.)B.PHARM कोर्स के अंदर जॉब स्टेबिलिटी मिलती है जिसकी वजह से आपको नौकरी आसानी से मिलती है पर फार्मेसी के इंडस्ट्री हमेशा डिमांड में रहती है।


B.PHARM गुड्स विद्यार्थियों को फार्मेसी और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के बारे में फाऊंडेशनल नॉलेज प्रदान करता है और यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो फार्मेसी के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।


B.PHARMA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


B.PHARM कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा वह भी साइंस के अंदर जिसके अंदर आपके कम से कम 50% से 55% होने चाहिए।PCB / PCM दोनों प्रकार के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।


B.PHARM कोर्स का यदि भारत के टॉप कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


B.PHARM COURSE DURATION IN HINDI


B.PHARM कोर् से 4 साल का होता है जिसे 8 सेमेस्टर के अंदर डिवाइड किया गया है।


पहले 1-4 सेमेस्टर के अंदर विद्यार्थियों को फाउंडेशन सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे की pharmaceutical chemistry ,pharmaceutics, pharmacology, anatomy, physiology biochemistry। इसके साथ विद्यार्थियों को फार्मास्यूटिकल एनालिसिस , डोज फॉर्म डिजाइन और ड्रग डिस्कवरी से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है।


5-8 सेमेस्टर के अंदर विद्यार्थियों को उनके स्पेशलाइज्ड एरिया जैसे की pharmacology, toxicology, pharmaceutical jurisprudence, quality control और industrial pharmacy के अंदर गहरी नॉलेज प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ आप अपने करियर के हिसाब से और इंटरेस्ट के हिसाब से अपने मनपसंद सब्जेक्ट को सेलेक्ट करने का मौका मिलता है।


इसके साथ-साथ इस कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है और लैबोरेट्री वर्क भी शामिल होता है जो स्किल डेवलपमेंट के अंदर मदद करते हैं।


B.PHARM COURSE SYLLABUS IN HINDI 


B.PHARM कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय आते हैं और इसका सिलेबस क्या है वहां नीचे सेमेस्टर के हिसाब से दिया गया है।


SEMESTER 1 & 2 :

  • HUMAN ANATOMY AND PHYSIOLOGY I
  • PHARMACEUTICAL CHEMISTRY I
  • PHARMACEUTICAL ANALYSIS I
  • PHARMACEUTICS
  • COMMUNICATION SKILLS
  • REMEDIAL BIOLOGY / MATHEMATICS
  • PATHOPHYSIOLOGY
  • COMPUTER APPLICATIONS IN PHARMACY
  • ENVIRONMENTAL SCIENCE

SEMESTER 3 & 4:

  • PHARMACOLOGY II
  • PHARMACEUTICS II
  • PHARMACEUTICAL ANALYSIS II
  • BIOCHEMISTRY
  • PHARMACOGNOSY
  • PHARMACOLOGY AND TOXICOLOGY
  • HOSPITAL PHARMACY


SEMESTER 5 & 6 :

  • PHARMACOLOGY III
  • PHARMACEUTICS III
  • PHARMACEUTICAL ANALYSIS III
  • BIOTECHNOLOGY
  • FORENSIC PHARMACY
  • INDUSTRIAL PHARMACY
  • CLINICAL PHARMACY


SEMESTER 7 & 8 :

  • PHARMACOLOGY IV
  • PHARMACEUTICS IV
  • PHARMACY PRACTICE
  • DRUG REGULATORY AFFAIRS
  • PHARMACEUTICAL MARKETING
  • PROJECT WORK


हम आपको बता दें कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू दिया गया है सिलेबस का और यह अलग भी हो सकता है।




B.PHARM KYA HAI | योग्यता & फायदे |  फीस |  जॉब & सैलेरी | 2024




B.PHARM COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


B.PHARM कोर्स ऑफ यदि भारत के टॉप कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा। नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NEET
  • GPAT
  • AP EAMCET
  • TS EAMCET
  • KCET
  • KEAM
  • GUJCET
  • BITSAT
  • MHT-CET
  • OJEE
  • UPSEE
  • WBJEE


कुछ इंस्टिट्यूट अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करते हैं। आपी इन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करके भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।


B.PHARM ADMISSION PROCESS IN HINDI


B.PHARM कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और एडमिशन की प्रक्रिया क्या होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा वह भी साइंस के अंदर जिसके अंदर आपके कम से कम 50% होने चाहिए और इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मीट करना होगा।


2.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होगा और एप्लीकेशन फीस को भरना होगा।


3.) उसके बाद आपको एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे परीक्षा को क्वालीफाई करना है।


4.) उसके बाद आपको काउंसलिंग को अटेंड करना है जिसके अंदर आप अपनी रैंक और स्कोर के हिसाब से कॉलेज को सेलेक्ट करना है।


5.) उसके बाद आपका जिस कॉलेज के अंदर ऐडमिशन मिलता है उसके अंदर आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है।


आप यदि एंट्रेंस परीक्षा के बिना एडमिशन लेते हैं तो आपके 12वीं के मार्क्स की नहीं जाएंगे।


B.PHARM COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


B.PHARM कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NATIONAL INSTITUTE OF PHARMACEUTICAL EDUCATION AND RESEARCH, HYDERABAD
  • BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE
  • JAMIA HAMDARD UNIVERSITY, NEW DELHI
  • JSS COLLEGE OF PHARMACY, MYSORE
  • INSTITUTE OF CHEMICAL TECHNOLOGY, MUMBAI
  • NATIONAL INSTITUTE OF PHARMACEUTICAL EDUCATION AND RESEARCH, MOHALI
  • MANIPAL COLLEGE OF PHARMACEUTICAL SCIENCE, MANIPAL
  • PUNJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH
  • SRM INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, CHENNAI
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, JALANDHAR
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA


इनके अलावा अभी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिसके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।


B.PHARM COURSE FEES IN HINDI


B.PHARM कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप कौन सी कॉलेज से कोर्स कर रहे हो और आपकी कॉलेज किस प्रकार की है और किस जगह पर है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी एवरेज फीस ₹3000 से ₹15000 के बीच होती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹12000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।


आप यदि प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपकी एवरेज फीस ₹20000 से ₹100000 तक हो सकती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹400000 तक हो सकती है।


B.PHARM COURSE JOBS IN HINDI


B.PHARM कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Pharmacist
  2. Clinical Research Associate
  3. Regulatory Affairs Officer
  4. Pharmaceutical Sales Representative
  5. Drug Safety Associate
  6. Quality Control Analyst
  7. Medical Writer
  8. Production Pharmacist
  9. Hospital Pharmacist
  10. Community Pharmacist
  11. Pharmaceutical Research Scientist
  12. Formulation Development Scientist
  13. Pharmacovigilance Specialist
  14. Analytical Chemist
  15. Drug Inspector
  16. Medical Affairs Specialist
  17. Community Health Officer
  18. Pharmaceutical Marketing Executive
  19. Research and Development Manager
  20. Pharmacy Educator/Professor


इनके अलावा अभी आप हो अलग-अलग फील्ड के अंदर नौकरी कर सकते हैं और अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


B.PHARM COURSE JOBS SALARY IN HINDI


B.PHARM कोर्स करने के बाद आपकी एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।


फार्मासिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की, रिसर्च साइंटिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹35000 से ₹70000 के बीच होती है। ड्रग इंस्पेक्टर की एवरेज सैलेरी ₹45000 रुपए से ₹50000 के बीच होती है महीने की।


B.PHARM COURSE KE BAAD KYA KARE


B.PHARM कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप फार्मासिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, रिसर्च साइंटिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल एसोसिएट, ड्रग इंस्पेक्टर और हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप आगे M.PHARM, MBA IN PHARMACEUTICAL MANAGEMENT, MPH जैसे कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)B.PHARM क्या है?


BACHELOR OF PHARMACY ए कंडक्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर फार्मेसी और फार्मास्यूटिकल साइंस से जुड़े हुए टॉपिक सिखाए जाते हैं।


2.) B.PHARM कोर्स कितने साल का होता है?


B.PHARM 4 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


3.)B.PHARM करने के लिए क्या योग्यता है?


B.PHARM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close