top

PART TIME BUSINESS IDEAS IN HINDI | LOW INVESTMENT IDEAS | 2024

PART TIME BUSINESS IDEAS IN HINDI | LOW INVESTMENT IDEAS | 2023

आपको अक्सर ऐसा लगा होगा कि जो मैं जॉब कर रहा हूं उससे मेरी ज्यादा कमाई नहीं हो पाती तो आपने ज्यादा पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आजमाएं होंगे। आपको ऐसा ख्याल आया ही होगा कि क्या मैं अपनी जॉब के साथ कोई ऐसा part time business कर सकता हूं जो कि मुझे अच्छा पैसा कम कर दे। आज के इस Blog के अंदर हम कुछ ऐसे ही पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में जानेंगे जो आप अपने जॉब के साथ कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।


PART TIME BUSINESS IN HINDI | PART TIME BUSINESS IDEAS IN HINDI


नीचे ऐसे part time business की लिस्ट दी गई है जो कि आप अपने जॉब के साथ कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।


1.) SOCIAL MEDIA MANAGEMENT


आजकल बहुत सारे बिजनेस अपने मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर रहते हैं तो इसके कारण जो सोशल मीडिया मैनेजर है उनकी डिमांड आज के समय बढ़ रही है।


आपको अगर सोशल मीडिया मैनेजमेंट का नॉलेज है तो आप इस बिजनेस को चालू कर सकते हैं जिसके अंदर आपको कंटेंट को बनाना, सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना और फॉलोअर के साथ एंगेज करने का काम शामिल है।


2.) VIRTUAL ASSISTANT SERVICES


VIRTUAL ASSISTANT उनके जो क्लाइंट और कस्टम हर है उनको एडमिनिस्ट्रेटिव टेक्निकल और क्रिएटिव असिस्टेंट प्रदान करते हैं।


Virtual assistant के अंदर ईमेल को मैनेज करना, अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करना, रिसर्च करना और सोशल मीडिया ग्राफिक्स को बनाने का काम शामिल है।


3.) CONTENT CURATION AND CREATION


Content curation के अंदर इंटरनेट पर जितनी भी वैल्युएबल कंटेंट है उनका शोध के और web के across शेयर करने का काम शामिल होता है।


Content creation के अंदर आपको ओरिजिनल कंटेंट को प्रोड्यूस करना होता है जैसे कि आर्टिकल, ब्लॉक पोस्ट और सोशल मीडिया पोस्ट।


4.) CURATING AND SELLING DIGITAL PRODUCTS


इस बिजनेस के अंदर आपको डिजिटल प्रोडक्ट जैसे e-books, online course, templates को बनाकर उनको बेचना होता है।


इस बिजनेस के द्वारा आप ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच पाओगे और इस बिजनेस से आप पैसिव इनकम जनरेट कर पाओगे।


5.) CREATING AND SELLING PERSONALIZED GIFT


Personalized gifts को बनाना और बेचना यह एक प्रॉफिटेबल पार्ट टाइम बिजनेस है। इस बिजनेस के द्वारा आप अपने क्रिएटिविटी को दर्शाते हैं, लोगों से पर्सनल लेवल पर कनेक्ट हो पाते हैं और एक steady income जनरेट कर पाते हैं।


इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी मार्केट को टारगेट करना है, हाई क्वालिटी प्रोडक्ट बनाना है और डिजाइन टूल के अंदर इन्वेस्ट करना है और अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनानी है।


6.) ORGANIZING AND LEADING ONLINE WORKSHOP OR COURSES


आपकी जी भी विषय के अंदर expertise हैं उसे आप ऑनलाइन कोर्स और वर्कशॉप को लीड करके शेयर कर सकते हैं। इसके अंदर टीचिंग स्किल्स, इंडस्ट्री इनसाइट्स और यूनिक नॉलेज को शेयर करना शामिल है।


इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको अपना अच्छा ऑनलाइन कोर्स या वर्कशॉप बनानी है और उसकी आपको अच्छे से मार्केटिंग करनी है और हाई क्वालिटी इनफॉरमेशन लोगों को प्रदान करनी है।


7.) PRINT-ON DEMAND (POD) BUSINESS


POD एक low-risk और एडेप्टेबल बिजनेस मॉडल है। इस बिजनेस के अंदर आप क्रिएटिव डिजाइन को वैरायटी प्रोडक्ट पर प्रिंट करेंगे जैसे की टी-शर्ट,फोन केसेस और बहुत कुछ।POD के अंदर आपको इन्वेंटरी को हैंडल नहीं करना है और इसके बजाय आप एक POD पार्टनर को रख सकते हैं जो प्रिंटिंग और शिपिंग का काम करता हो।


यह बिजनेस चालू करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी क्रिएटिविटी डिजाइनस को बनाना है और अपना एक अच्छा पार्टनर सिलेक्ट करना है और ऑनलाइन स्टोर या मार्केटप्लेस को सेटअप करना है।


8.) UPCYCLING AND RESELLING FURNITURE


इस बिजनेस के अंदर आपको जो पुराने फर्नीचर होते हैं उनको अच्छे से स्टाइलिश करके आप उन्हें ऑनलाइन या तो लोकल मार्केट के अंदर बेच सकते हैं।


यह बिजनेस चालू करने के लिए आपके पास अच्छी फर्नीचर की नॉलेज होनी चाहिए, क्रिएटिविटी होनी चाहिए और मार्केटिंग की स्किल होनी चाहिए।


9.) CREATING AND SELLING CUSTOMIZED CANDLES


इस बिजनेस के अंदर आप अपने हाथों से यूनिक कैंडल को नेचुरल इनग्रेडिएंट के साथ बनाकर उसे बेच सकते हैं। आप अपनी इस कैंडल को ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर या तो crafts fair पर बेच सकते हैं।


10.) OFFERING PET CARE SERVICES


इस बिजनेस के अंदर आप pet care services को प्रोवाइड कर सकते हैं जैसे की walking, sitting, grooming आदि। यह एक अच्छा विकल्प है एनिमल लवर के लिए जो कि अपने हिसाब से काम कर सकते हैं अपने ही शेड्यूल के हिसाब से।


11.) TEACHING ONLINE MUSIC LESSON


इस बिजनेस के अंदर आप अपना जो म्यूजिकल टैलेंट है उसे लोगों को सीखने के अंदर उपयोग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।


यह बिजनेस चालू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ऑडियंस को टारगेट करना है, सीखने के लिए एक प्लेटफार्म को सेलेक्ट करना है और अपना लेसन प्लान डेवलप करना है उसके बाद आपको price structure कोई एस्टेब्लिश करना है और अपनी सर्विस को मार्केट करना है और अच्छे से विद्यार्थियों को सीखना है।


12.) PROVIDING VIRTUAL ASSISTANT FOR LANGUAGE LEARNING


इस बिजनेस के अंदर आप विद्यार्थियों को नई भाषाएं सीख सकते हैं वर्चुअल लैंग्वेज ट्यूटोरिंग और कन्वर्जन प्रैक्टिस के द्वारा। आप विद्यार्थियों को ऑनलाइन चैट और मैसेजिंग प्लेटफार्म पर सीख पाएंगे।


PART TIME BUSINESS IDEAS IN VILLAGE IN HINDI


नीचे ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज दिए गए जिन्हें आप गांव में बैठे भी कर सकते हैं।

  1. Vegetable Farming
  2. Poultry Farming
  3. Handicrafts and Artisan Products
  4. Beekeeping
  5. Goat Rearing
  6. Cottage Industry (e.g., weaving, pottery)
  7. Home-based Food Catering
  8. Rural Tourism Services
  9. Plant Nursery
  10. Fishing
  11. Dairy Farming
  12. Herbal Medicine Production
  13. Mobile Repair Services
  14. Tailoring and Sewing
  15. Organic Farming Consultation
  16. Tutoring Services
  17. Bicycle Repair Shop
  18. Handloom Weaving
  19. Candle Making
  20. Pet Care Services

PART TIME BUSINESS IDEAS WITH LOW INVESTMENT IN HINDI


नीचे ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया दिए गए हैं जिन्हें आप कम पैसों के अंदर चालू कर सकते हैं।

  1. Freelance Writing
  2. Graphic Design Services
  3. Social Media Management
  4. Online Tutoring
  5. Virtual Assistance
  6. Handmade Crafts Sales
  7. Pet Sitting Services
  8. Affiliate Marketing
  9. Blogging
  10. Photography Services
  11. House Cleaning Services
  12. Lawn Care Services
  13. Mobile App Development (Freelance)
  14. Event Planning
  15. Fitness Coaching
  16. Car Detailing
  17. Consulting Services
  18. Online Reselling (e.g., through platforms like eBay or Etsy)
  19. Language Translation Services
  20. E-commerce (Dropshipping)

PART TIME BUSINESS IDEAS WITH JOB


नीचे ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज दिए गए हैं जिन्हें आप आपकी नौकरी के साथ कर सकते हैं।

  1. Delivery Driver
  2. Virtual Assistant
  3. Customer Service Representative
  4. Content Creator (YouTube, Podcasting)
  5. Social Media Manager
  6. Online Survey Taker
  7. Data Entry Clerk
  8. Mystery Shopper
  9. Fitness Instructor
  10. Ride-sharing Driver
  11. Freelance Graphic Designer
  12. Language Tutor
  13. Online Moderator
  14. Event Staff
  15. App Tester
  16. Brand Ambassador
  17. Stock Photographer
  18. Online Researcher
  19. Resume Writer
  20. Product Tester

ONLINE PART TIME BUSINESS IDEAS IN HINDI


नीचे ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया दिए गए हैं जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

  1. Freelance Writing
  2. Virtual Assistant Services
  3. Online Tutoring
  4. Social Media Management
  5. Affiliate Marketing
  6. Dropshipping
  7. E-commerce Store (e.g., Shopify)
  8. Blogging
  9. Graphic Design Services
  10. Stock Photography
  11. Online Coaching
  12. Web Design Services
  13. Remote Consulting
  14. App Development (Freelance)
  15. Digital Marketing Services
  16. Podcasting
  17. Virtual Event Planning
  18. YouTube Channel
  19. Online Fitness Training
  20. Remote Data Entry

JOB KE SATH BUSINESS KAISE KARE


नौकरी के साथ पार्ट टाइम बिजनेस करना कठिन हो सकता है लेकिन हम इसे अच्छे प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट के साथ कर सकते हैं और नीचे आपको बताया गया है कि आप नौकरी के साथ कैसे पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया को लेना है जो की आपका इंटरेस्ट का हो और जिसे आप अपना जो शेड्यूल है उसके अंदर फिट बैठा पाए।


2.) दूसरी बात यह है कि आपको अपने बिजनेस और अपनी नौकरी को अलग-अलग रखना है दोनों को मिक्स नहीं कर लेना है और आपको ऐसा टाइम मैनेजमेंट करना है कि आप इस टाइम के अंदर बिजनेस का काम करेंगे और दूसरे टाइम के अंदर नौकरी का काम करेंगे।


3.) जब भी संभव हो अपने टास्क को prioritize और delegate करें। यदि आप offord कर सकते हैं तो वर्चुअल अस्सिटेंट और फ्रीलांसर को hire करें ताकि आप अपने फ्री टाइम के अंदर जो स्ट्रैटेजिक टास्क है उन्हें आप कर पाए।


4.) टेक्नोलॉजी का उपयोग करें अपने बिजनेस ऑपरेशन के अंदर ताकि जो टाइम पास के अंदर स्पेंड होता है वह काम हो सके। Invoicing, scheduling, customer relationship management और social media marketing के लिए ऑनलाइन टूल का उपयोग करें।


5.) अपने बिजनेस के बारे में बिजनेस एंपलॉयर के साथ बिजनेस के बारे में कम्युनिकेट करें। ध्यान रखें कि आपका जो बिजनेस का काम है और नौकरी का काम है दोनों मिक्स ना हो जाए।


6.) आपको ध्यान रखना है कि आपको खुद को overwork नहीं करना है। लॉन्ग टर्म सक्सेस के लिए आपको हेल्दी वर्क लाइफ को बैलेंस करना है।


7.) अपने मित्र, परिवार और मेंटर का सपोर्ट लेने में घबराए मत। ऐसे लोगों के साथ रहे जो आपको इनकरेजमेंट और एडवाइस प्रदान करते हो।


8.) आपको हमेशा बदलाव के लिए तैयार रहना है और हमेशा अपने बिजनेस को इवॉल्व करते रहना है।


FAQS


1.) Beginners के लिए सबसे अच्छे part time business Ideas कौन से है?


Freelance writing, online tutoring, graphic design services, affiliate marketing यह कुछ अच्छे पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज है शुरुआती लोगों के लिए।


2.) क्या part time business, sustainable income जनरेट कर सकते हैं?


हां, ऐसे कई सारे पार्ट टाइम बिजनेस है जो की पोटेंशियल रखते हैं अच्छी इनकम जनरेट करने के लिए। अच्छी इनकम जनरेट करने के लिए आपको डेडीकेशन, कंसिस्टेंसी और इफेक्टिव बिजनेस स्ट्रैटेजिस को काम में लेना होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close