DIPLOMA IN EDUCATION IN HINDI | D. ED COURSE DETAILS IN HINDI
DIPLOMA IN EDUCATION यह एक स्पेशलाइज्ड एकेडमी प्रोग्राम है जो कि उन विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है जो teaching और education के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।यह डिप्लोमा कोर्स वह विद्यार्थी लेते हैं जो कि अपना कैरियर एक एजुकेटर या टीचर के रूप में बनाना चाहते हैं अलग-अलग लेवल पर जैसे कि प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन।
D.ED कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को educational theories, teaching methodology, classroom management और assessment strategies की अच्छी नॉलेज और अंडरस्टैंडिंग दी जाती है। diploma in education के अंदर विद्यार्थियों को educational psychology, curriculum development, pedagogical techniques जैसे विषय पढ़ाई जाएंगे।
D.ED के अंदर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का अनुभव दिया जाता है जिसके अंदर क्लासरूम ऑब्जरवेशन का स्टूडेंट टीचिंग शामिल है और यह एक इंटीग्रल कॉम्पोनेंट है इस कोर्स का। यह प्रैक्टिकल ट्रेनिंग विद्यार्थियों को अपनी जो थियोरेटिकल नॉलेज है उसकी रियल वर्ल्ड के अंदर आजमाने का मौका देती है जिसे जो जरूरी स्किल है उनको डेवलप किया जा सके।
D.ED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी के पास एजुकेशन के अंदर करियर बनाने के लिए जो भी जरूरी फाऊंडेशनल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल्स है वह उसके पास होती है। यह कोर्स एक स्टेपिंग स्टोन की तरह है जो कि विद्यार्थियों को एजुकेशन फील्ड के अंदर आगे पढ़ने और कैरियर बनाने का मौका देती है।
D.ED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
DIPLOMA IN EDUCATION कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपको कम से कम 50% लाने होंगे।
यह कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष की होनी चाहिए।
D.ED COURSE DURATION IN HINDI
DIPLOMA IN EDUCATION यह दो साल का कोर्स होता है जिसके अंदर आपको टीचिंग और एजुकेशन के बारे में नॉलेज दी जाती है।
आप अगर इस कोर्स को फुल टाइम करते हैं तो उसकी अवधि 2 साल की होगी, पार्ट टाइम इस कोर्स को करते हैं तो उसकी अवधि 3 साल की होगी।
SYLLABUS OF D.ED COURSE IN HINDI
नीचे डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से और इस कोर्स के अंदर कुल 4 सेमेस्टर होते हैं।
SEMESTER 1:
- INTRODUCTION TO EDUCATION
- CHILD DEVELOPMENT
- PSYCHOLOGICAL FOUNDATION OF EDUCATION
- SCHOOL MANAGEMENT
SEMESTER 2:
- METHODS OF TEACHING
- MEASUREMENT AND EVOLUTION IN EDUCATION
- CURRICULUM DEVELOPMENT
- EDUCATIONAL TECHNOLOGY
SEMESTER 3:
- LANGUAGE PEDAGOGY
- MATHEMATICS EDUCATION
- SCIENCE EDUCATION
- SOCIAL STUDIES EDUCATION
SEMESTER 4:
- PRACTICUM
- COMMUNITY EDUCATION
- INCLUSIVE EDUCATION
- SPECIAL EDUCATION
हम आपको बता दे कि यह सिलेबस सिर्फ एक ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इस प्रोग्राम के अंदर ऐसे विषय भी होते हैं जीने विद्यार्थी अपनी पसंद के हिसाब से ले सकता है और अपनी चाहिए थी फील्ड के अंदर कैरियर बन सकता है।
ADMISSION PROCESS OF DIPLOMA IN EDUCATION IN HINDI
आप भी अगर डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप एडमिशन ले सकते हैं।
1.) सबसे पहले आपको चेक करना है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं यानी क्या आप इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करते हैं या नहीं। उसके बाद आपको अपने मनपसंद की कोई कॉलेज को सेलेक्ट कर लेना है।
2.) कॉलेज को सेलेक्ट करने के बाद आपको उसे कॉलेज के अंदर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और जरूरी डॉक्यूमेंट एप्लीकेशन फॉर्म के साथ देने हैं और एप्लीकेशन फीस देना है। फिर आपको उसे एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना है।
3.) आपकी कॉलेज के अंदर अगर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना है और इंटरव्यू भी लिया जाता है तो आपको इंटरव्यू भी देना है।
4.) एप्लीकेशन फॉर्म के बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी और आपको चेक करना है कि क्या इस लिस्ट के अंदर आपका नाम है या नहीं
5.)आप अगर सिलेक्ट हो गए हैं तो आपको एनरोलमेंट प्रक्रिया को पूरा करना है जिसके अंदर फीस को जमा करवाना, डॉक्यूमेंट को जमा करवाना शामिल है।
BEST COLLEGES FOR DIPLOMA IN EDUCATION COURSE IN HINDI
वैसे तो आप अपनी आसपास के कॉलेज के अंदर यह कोर्स कर सकते हैं लेकिन नीचे भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।
- JAMIA MILLIA ISLAMIA, NEW DELHI
- ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
- BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
- LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, PHAGWARA
- GURU GOVIND SINGH INDRAPRASTHA UNIVERSITY, DWARKA
- DELHI UNIVERSITY, NEW DELHI
- UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
- CHRIST UNIVERSITY, BENGALURU
- ARYABHATTA KNOWLEDGE UNIVERSITY, PATNA
- CHAUDHARI DEVI LAL UNIVERSITY, SIRSA
D. ED COURSE FEES IN HINDI
D.ED कोर्स करने की फीस उसे पर निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज से कर रहे हो, आपकी कॉलेज किस प्रकार की है और आपकी कॉलेज किस जगह पर है।
आप अगर गवर्नमेंट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹30000 तक होती है सालाना।
आप अगर प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹100000 तक हो सकती है सालाना।
D.ED COURSE JOBS IN HINDI
नीचे नौकरियों की लिस्ट दी गई है कि आप यह कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं।
- Primary School Teacher
- Secondary School Teacher
- Higher Education Instructor
- Education Consultant
- Curriculum Developer
- Educational Administrator
- Private Tutor
- Training Coordinator
- Childcare Center Supervisor
- Education Researcher
- Content Developer for Educational Resources
- Community Education Officer
- Adult Education Instructor
- Special Education Teacher
- School Counselor
D.ED COURSE JOB SALARY IN HINDI
जो नौकरी की सैलरी होती है डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स करने के बाद वह अच्छी होती है और वह देश जहां पर क्वालिफाइड टीचर की डिमांड बढ़ रही है।
डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स को करने के बाद जो आपकी एवरेज सैलेरी होती है वह 2.5 से 6 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और आज के समय क्वालिफाइड टीचर की डिमांड बहुत ज्यादा है।
FAQS
1.) DIPLOMA IN EDUCATION कोर्स कितने साल का होता है?
Diploma in education यह 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर चार सेमेस्टर होते हैं और टीचिंग और एजुकेशन के बारे में नॉलेज दी जाती है।
2.) D.ED कोर्स के अंदर कौन-कौन से SUBJECT आते हैं?
D.ED कोर्स के अंदर educational psychology, teaching methodology, classroom management, curriculum development और assessment strategy जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।