CMA COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY | SYLLABUS & FEES | JOBS & SALARY | 2024

CMA COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY | SYLLABUS & FEES | JOBS & SALARY | 2023

CMA COURSE DETAILS IN HINDI | CMA KYA HAI

CMA यानी CERTIFIED MANAGEMENT ACCOUNTANT, ICMAI (INSTITUTE OF COST ACCOUNTANT OF INDIA) द्वारा भारत के अंदर प्रदान किया जाता है। CMA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को फाइनेंस और अकाउंटिंग के बारे में सिखाया जाता है और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और डिसीजन मेकिंग के अंदर जो जरूरी स्किल है वह सिखाई जाती है।


CMA कोर्स को तीन भागों के अंदर बेचा गया है: FOUNDATION, INTERMEDIATE और FINAL। इन तीन भागों की अपनी अलग-अलग परीक्षाएं होती है जिन्हें आप पास करके अगले भाग के अंदर जा सकते हैं। तीन भागों को पास करने के बाद आपको यह डिग्री प्राप्त होती है।


CMA कोर्स के अंदर बहुत सारे टॉपिक आते हैं जैसे की financial accounting, cost accounting, taxation, financial management, corporate laws और ethics।CMA कोर्स भारत के अंदर बहुत ज्यादा regarded किया जाता है क्योंकि CMAs ऑर्गनाइजेशन के अंदर बहुत गंभीर रोल निभाते हैं कॉस्ट मैनेजमेंट, बजटिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग के अंदर।


CMA certification आपको बहुत ज्यादा करियर के विकल्प देता है खासकर उन सेक्टर के अंदर जहां पर कॉस्ट कंट्रोल और स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट कठिन होती है।CMA भारत के अंदर एक बहुत अच्छा कोर्स है जो कि विद्यार्थियों को मैनेजमेंट अकाउंटिंग की फील्ड के अंदर लीडरशिप पोजिशन के लिए तैयार करता है।


ADMISSION PROCESS OF CMA COURSE IN HINDI


1.) सबसे पहले आपको ICMAI की ऑफिशल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद आप कौन से लेवल से यह कोर्स करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना है।


2.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और उसके बाद जरूर डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और एप्लीकेशन फीस को भरना है।


3.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन को सबमिट करना है और अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर देना है।


4.) फिर आपको एंट्रेंस एग्जाम को देना है और ICMAI की वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा का रिजल्ट देखना है अगर आपने एंट्रेंस परीक्षा को पास कर दिया होगा तो आप CMA के अंदर इनरोल हो पाओगे।


5.) कोर्स के अंदर इनरोल होने के बाद आपको कोर्स की फीस को भरना है और उसके बाद आपको यह कोर्स को करना है और परीक्षा को पास करना है और CMA का सर्टिफिकेशन प्राप्त करना है।


CMA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


FOUNDATION LEVEL:


FOUNDATION LEVEL के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम दसवीं कक्षा को पास करना होगा और अपने 12वीं कक्षा को भी पास किया हुआ है तो आप इस लेवल के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।


आपने अगर diploma in commerce, diploma in ruler service को भी पास किया हुआ है तो आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है ।


आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


INTERMEDIATE LEVEL:


अपने अगर 12वीं कक्षा को पास किया है तो आप इस लेवल को करने के लिए योग्य है।


आपने अगर फाऊंडेशन लेवल को पास कर लिया है तो आप इंटरमीडिएट लेवल के अंदर पढ़ाई करने के लिए योग्य है।


आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष की होनी चाहिए।


FINAL LEVEL:


आपने अगर इंटरमीडिएट लेवल को पास कर लिया है तो आप फाइनल लेवल को करने के लिए योग्य है।


आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए।


DURATION OF CMA COURSE IN HINDI


CMA कोर्स का जो ड्यूरेशन होता है वह 3 साल का होता है जिसके अंदर तीन लेवल होते हैं और तीनों लेवल को पास करने के बाद आपको इस कोर्स का सर्टिफिकेशन मिलता है।


FOUNDATION LEVEL 6 महीने से लेकर 1 साल का होता है।


INTERMEDIATE LEVEL 1 से 1.5 साल का होता है।


FINAL LEVEL वह भी 1 से 1.5 साल का होता है।


विद्यार्थियों को 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए सर्टिफिकेशन पास करने के लिए।


SYLLABUS OF CMA COURSE IN HINDI


CMA कोर्स को तीन भागों के अंदर डिवाइड किया गया है और तीनों भागों को पास करने के लिए आपको परीक्षा को पास करना होगा और नीचे इसका सिलेबस दिया गया है।


FOUNDATION COURSE:

  • FUNDAMENTALS OF BUSINESS LAWS AND BUSINESS COMMUNICATION
  • FUNDAMENTALS OF FINANCIAL AND COST ACCOUNTING
  • FUNDAMENTAL OF BUSINESS MATHEMATICS AND STATISTICS
  • FUNDAMENTAL OF BUSINESS ECONOMIC AND MANAGEMENT


INTERMEDIATE LEVEL:

  • BUSINESS LAW AND ETHICS
  • FINANCIAL ACCOUNTING
  • DIRECT AND INDIRECT TAXATION
  • COST ACCOUNTING
  • OPERATION MANAGEMENT AND STRATEGIC MANAGEMENT
  • CORPORATE ACCOUNTING AND AUDITING
  • FINANCIAL MANAGEMENT AND BUSINESS DATA ANALYTICS
  • MANAGEMENT ACCOUNTING


FINAL LEVEL:

  • CORPORATE AND ECONOMIC LAWS
  • STRATEGIC FINANCIAL MANAGEMENT
  • DIRECT TAX LAWS AND INTERNATIONAL TAXATION
  • STRATEGIC COST MANAGEMENT
  • COST AND MANAGEMENT AUDIT
  • CORPORATE FINANCIAL REPORTING
  • INDIRECT TAX LAWS AND PRACTICE
  • STRATEGIC PERFORMANCE MANAGEMENT AND BUSINESS VALUATION
  • RISK MANAGEMENT IN BANKING AND INSURANCE
  • ENTREPRENEURSHIP AND STARTUP


FEES OF CMA COURSE IN HINDI


FOUNDATION LEVEL की रजिस्ट्रेशन फीसा होती है वह ₹6000 होती है और इंस्टॉलमेंट ₹17000 की होती है और उसकी टोटल फीस ₹23000 होती है।


INTERMEDIATE LEVEL की रजिस्ट्रेशन फीस ₹22000 होती है और ₹1000 इंस्टॉलमेंट होती है और टोटल फीस 23000 की होती है।


FINAL LEVEL की जो रजिस्ट्रेशन फीस होती है वह ₹25000 होती है और 1000 के इंस्टॉलमेंट होती है और टोटल फीस 26000 रुपए होती है।


JOBS AFTER CMA COURSE IN HINDI


CMA कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Management Accountant
  • Financial Analyst
  • Cost Accountant
  • Budget Analyst
  • Controller
  • Finance Manager
  • Chief Financial Officer (CFO)
  • Internal Auditor
  • Risk Manager
  • Financial Planning and Analysis (FP&A) Manager
  • Treasury Analyst
  • Business Analyst
  • Corporate Controller
  • Cost Manager
  • Investment Analyst
  • Project Accountant
  • Compliance Officer
  • Management Consultant
  • Forensic Accountant
  • Performance Analyst
  • Revenue Analyst
  • Business Intelligence Analyst
  • Strategic Planner
  • Operations Analyst
  • Financial Controller
  • Decision Support Analyst
  • Corporate Finance Manager
  • Tax Analyst
  • Accounting Systems Analyst
  • Financial Reporting Analyst

SALARY OF JOBS AFTER CMA COURSE IN HINDI


CMA कोर्स करने के बाद जो आपकी एवरेज सैलेरी होती है वह 6 से 7 लाख रुपए के बीच होती है सालाना।


Financial analyst की सैलरी 15 से 25 लाख रुपए होती है सालाना, cost accountant की एवरेज सैलेरी 10 से 15 लाख रुपए होती है सालाना, internal auditor की एवरेज सैलेरी 8 से 12 लाख रुपए होती है सालाना, tax manager की एवरेज सैलेरी 15 से 25 लाख रुपए होती है सालाना।


financial planner and analyst किजो एवरेज सैलेरी होती है वह 12 से 18 लाख रुपए होती है सालाना और business analyst की जो एवरेज सैलेरी होती है वह 12 से 20 लाख रुपए होती है सालाना।


FAQS


1.)CMA कैसे बने?


CMA बनने के लिए सबसे पहले आपको इस कोर्स के तीन लेवल को पास करना होगा उसके बाद आपको CMA कोर्स का सर्टिफिकेशन मिल जाएगा और आप CMA बन जाओगे।


2.) CMA कोर्स कितने साल का होता है?


CMA कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर तीन लेवल शामिल होते हैं और यह तीन लेवल को पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेशन मिलता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close