top

BUSINESS IDEAS FOR WOMEN IN HINDI | LADIES KE LIYE BUSINESS | 2024

BUSINESS IDEAS FOR WOMEN IN HINDI | LADIES KE LIYE BUSINESS | 2023


आज के समय महिलाएं घर बैठे बिजनेस करना चाहती है। वे उन business ideas की तलाश में रहती है जिसे वे घर बैठ कर सके और गांव में रहते हैं तो भी वह कर सके। आज के इस BLOG के अंदर हम जानेंगे कि महिलाएं घर बैठे कौन-कौन से बिजनेस कर सकती है, गांव में भी रहती है तो कौन से बिजनेस कर सकती है और ऑनलाइन भी करना चाहिए तो कौन सी बिजनेस कर सकती है।

BUSINESS IDEAS FOR WOMEN IN HINDI | LADIES BUSINESS IDEAS IN HINDI

नीचे 15 सबसे अच्छे और लोकप्रिय बिजनेस आईडियाज है जिन्हें महिलाएं घर बैठ कर सकती है और पैसे कमा सकती है।


1.) ONLINE TUTORING


आप अगर कोई भी एक विषय के अंदर अच्छे हो तो आप विद्यार्थियों को ऑनलाइन ट्यूटोरिंग सर्विस ऑफर कर सकते हो।


ऑनलाइन ट्यूटोरिक बिजनेस चालू करने के बहुत सारे फायदे जैसे की कम खर्चे में चालू हो जाता है, आप अपने समय के हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं आदि। यहां पर बहुत सारे प्लेटफार्म है जो की online tutor को विद्यार्थियों के साथ कनेक्ट करते हैं जैसे Tutorme और Chegg tutors।


2.) COACHING


आप अगर एक सर्टिफाइड कोच हो और आपको कोचिंग के अंदर इंटरेस्ट है तो आप अपना कोचिंग बिजनेस चालू कर सकते हैं जिसमें आप लोगों को उनके लक्ष्य को पाने के लिए मदद कर सकते हैं।


कोचिंग के बिजनेस को सफल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक niche को सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड सर्टिफिकेशन और ट्रेनिंग लेनी होगी जिससे लोगों को पता कर चले कि आप एक अच्छे कोच हो, उसके बाद आपको अपना कोचिंग प्रोग्राम डेवलप करना है और उसकी फीस को सेट करना है उसके बाद अपनी एक मजबूत ऑनलाइन प्रेजेंस बनानी है।


3.) START A HOME BASED FOOD BUSINESS


आप अपना एक घरेलू फूड बिजनेस चालू कर सकते हैं जिसके अंदर आप चीजों को बनाकर उसे बेच सकते हैं। आप तरह-तरह की चीज बना सकते हैं जैसे कि केक, पेस्ट्री, पिकल्स और अन्य फूड प्रोडक्ट। आप अपने बनाए हुए प्रोडक्ट लोकल मार्केट, fairs और ऑनलाइन बेच सकते हैं।


फूड बिजनेस चालू करने के लिए कम खर्च होता है, आप अपने हिसाब से अपनी टाइमिंग को सेट कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से फूड प्रोडक्ट बना सकते हैं और आप डायरेक्ट अपने कस्टमर से कनेक्ट हो सकते हैं।


4.) OPEN A SMALL RETAIL STORE


आप अपना एक जनरल स्टोर , क्लॉथिंग स्टोर और handmade crafts का स्टोर खोलकर अपनी वस्तुओं को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आप अपने जो प्रोडक्ट है उसे लोकल मार्केट या wholesaler से से खरीद कर उसे लोगों को बेच सकते हैं।


यह बिजनेस के फायदे हैं कि आप डायरेक्ट कस्टमर से कनेक्ट हो सकते हैं, यह बिजनेस फ्लैक्सिबल और एडेप्टेबल है और इसके अंदर ग्रोथ और एक्सपेंशन के भी chance है।


5.) OFFER PERSONAL SERVICE


इस बिजनेस के अंदर हेयर ड्रेसिंग, मेकअप, टेलरिंग और मेसेज थेरेपी शामिल है। आप यह सारी सर्विस इस बिजनेस के अंदर लोगों को प्रोवाइड कर सकते हैं। यह बिजनेस आप अपने घर पर कर सकते हैं लोकल सालून पर कर सकते हैं या क्लाइंट के घर जाकर भी कर सकते हैं।


यह बिजनेस चालू करने के लिए आपको सबसे पहले मेकअप और इससे जुड़ी हुई स्किल को सिखाना पड़ेगा और उसके बाद आप यह बिजनेस चालू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।


6.) FARMING AND GARDENING


आपके पास यदि जमीन है तो आप उसके अंदर फलो और सब्जी को GROW करके उन्हें बेच सकते हैं। आप अपने इन फलो और सब्जी को लोकल मार्केट, ऑनलाइन पर बेच सकते हैं या अपनी खुद की दुकान चालू करके उसे बेच सकते हैं।


इस बिजनेस के अंदर आपको सिर्फ देखभाल करनी होती है जिसमें आपका कुछ ज्यादा टाइम भी नहीं जाता और आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।


7.) ONLINE COURSES


आप अगर किसी भी विषय के अंदर एक्सपर्ट है तो आप उसका एक कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं। ऑनलाइन पर ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने कोर्स को बनाकर उसे बेच सकते हैं जैसे की Teachable और Udemy। ऑनलाइन कोर्सेज नॉलेज को शेयर करने के लिए एक अच्छा जरिया है और इससे पैसिव इनकम भी हम बना सकते हैं। 


इस बिजनेस के अंदर आपको अपने कोर्स को बनाकर इन प्लेटफार्म पर रख देना है और विद्यार्थी को अच्छा लगेगा तो वह आपका कोर्स खरीदेगा।


8.) CRAFTS AND HOBBIES


आपको अगर अलग-अलग वस्तुएं बनाने में मजा आता है और आपकी यह Hobby है तो आप अपना यह बिजनेस चालू कर सकते हैं जिसके अंदर आप वस्तुएं बनाकर उसे लोकल मार्केट या ऑनलाइन बेच सकते हैं।


इस बिजनेस के अंदर आप handmade jewellery, homemade soaps and candles, baked goods, craft supplies और holiday crafts जैसी वस्तुएं बेच सकते हैं।


9.) CUSTOM TAILORING AND SAREE BUSINESS


आपके अंदर अगर कपड़े सिलने की कल है तो आप अपना टेलरिंग बिजनेस चालू कर सकते हैं जिसके अंदर आप लोगों को उनके हिसाब से डिजाइन वाले कपड़े बनाकर बेच सकते हैं, आप रिपेयरिंग सर्विस भी प्रदान कर सकते हैं और अलग-अलग डिजाइन के कपड़े बनाकर बेच सकते हैं।


आप अगर घर पर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं तो महिलाएं अच्छी-अच्छी साड़ियां wholesaler से खरीद कर उन्हें बेच सकते हैं। यह एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है जो वह कर सकते हैं।


10.) PERSONALIZED GIFTS AND CRAFTS


आप किसी भी वस्तु पर अपना पर्सनल टच देकर उसे सुंदर बनाकर उसे वस्तु को आप बेच सकते हैं। इस बिजनेस के अंदर आप वस्तुओं पर अलग-अलग डिजाइन करके और अपने हाथों की बनाई हुई वस्तुओं को बेच सकते हैं।


इस बिजनेस के अंदर आप personalised mugs, custom made jewellery, handmade photo album and scrapbook और hand painted Canvas or Tote bag जैसी वस्तुएं बेच सकते हैं।


HOUSEWIFE KE LIYE GHAR BAITHE BUSINESS | HOUSEWIFE KE LIYE BUSINESS


नीचे उन बिजनेस आईडियाज की लिस्ट दी गई है जिन्हें हाउसवाइफ घर बैठ कर सकती है और पैसे कमा सकती है।

  1. Catering Services
  2. Home-based Beauty Salon
  3. Tutoring Services
  4. Event Planning
  5. Handmade Crafts Stall
  6. Tailoring and Alterations
  7. Local Grocery Store
  8. Cooking Classes
  9. Boutique or Clothing Store
  10. Home-based Bakery
  11. Interior Decorating Services
  12. Plant Nursery
  13. Freelance Photography
  14. Pet Sitting Services
  15. Home-based Daycare
  16. Fitness Classes
  17. Laundry Services
  18. Handloom Weaving
  19. Mobile Repair Services
  20. Antique or Vintage Resale Shop


GHARELU BUSINESS IDEAS IN HINDI | MAHILAON KE LIYE GHAR BAITHE KAAM


नीचे ऐसे विदेश आइडिया दिए गए हैं जिन्हें आप घर बैठ कर सकते हैं और गांव की महिलाएं भी इन बिजनेस आईडियाज को कर सकती है।

  1. Handmade Crafts and Artisan Products
  2. Cottage Industry (e.g., weaving, pottery)
  3. Catering Services (Home-based)
  4. Vegetable and Herb Gardening
  5. Poultry Farming
  6. Homemade Food Products (jams, pickles, etc.)
  7. Tailoring and Sewing Services
  8. Beauty and Wellness Services (e.g., home-based salon)
  9. Plant Nursery
  10. Herbal Medicine Production
  11. Goat Rearing
  12. Beekeeping
  13. Online Tutoring or Coaching
  14. Handloom Weaving
  15. Homemade Soap and Beauty Product Making
  16. Pet Care Services
  17. Home-based Dairy Farming
  18. Mobile Repair Services
  19. Recycling and Upcycling Business
  20. Rural Tourism Services


ONLINE BUSINESS FOR WOMEN IN HINDI | MAHILAON KE LIYE ONLINE BUSINESS


कोई महिला अगर ऑनलाइन बिजनेस करना चाहती है तो नीचे दी गई जो लिस्ट है वह ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज की है जिन्हें महिलाएं कर सकती है ऑनलाइन।

  1. E-commerce Store (selling handmade crafts, clothing, etc.)
  2. Virtual Assistant Services
  3. Online Tutoring or Coaching
  4. Blogging
  5. Social Media Management
  6. Affiliate Marketing
  7. Freelance Writing
  8. Digital Marketing Services
  9. Graphic Design Services
  10. E-book Authoring
  11. Online Clothing Boutique
  12. Web Design Services
  13. Online Counseling or Life Coaching
  14. Virtual Event Planning
  15. Online Fitness Training
  16. Podcasting
  17. Online Handmade Jewelry Store
  18. Virtual Interior Design Services
  19. Stock Photography
  20. E-learning Courses (teaching skills or knowledge)


FAQS


1.) महिलाएं घर बैठे कौन-कौन से बिजनेस कर सकती हैं?


महिलाएं घर बैठे फ्रीलांसिंग, वर्चुअल अस्सिटेंट, ब्लॉगिंग और ई-कॉमर्स जैसे बिजनेस कर सकती है।


2.) महिलाएं बिजनेस के साथ घर की जिम्मेदारियां कैसे बैलेंस कर सकती है?


महिलाएं अच्छी प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट के साथ अपने बिजनेस को घर की जिम्मेदारों के साथ बैलेंस कर सकती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close