top

BUMS COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2024

BUMS COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2023

WHAT IS BUMS COURSE IN HINDI | BUMS COURSE DETAILS IN HINDI

BUMS COURSE जिसका full form BACHELOR OF UNANI MEDICAL AND SURGERY है, यह एक प्रोफेशनल अंडरग्रैजुएट डिग्री है ट्रेडीशनल मेडिसिन की फील्ड के अंदर जिसे unani tibb के नाम से जाना जाता है।


Unani medicine पुराने सिस्टम है healing की जो की Greeks के अंदर सबसे पहले चालू हुई थी। BUMS मैं विद्यार्थियों को unani medicine के बारे में सिखाया जाता है और उसकी philosophy, diagnostic method और treatment modalities के बारे में भी सिखाया जाता है।


BUMS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों दी जाती है। विद्यार्थियों को UNANI MEDICINE के बारे में सिखाया जाता है जिसके अंदर four humors का कंसेप्ट और इन humors का बैलेंस हेल्थ मेंटेन के अंदर महत्व। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों anatomy, physiology, pathology, pharmacology के बारे में भी सिखाया जाता है। विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है जिसके अंदर वे treatment और diagnosing के बारे में सीखते हैं और अनुभव प्राप्त करते हैं।


BUMS कोर्स को पूरा करने के बाद Unani medical professionals की नौकरी करने के लिए एलिजिबल हो जाता है। यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थी नौकरी कर सकता है या तो वह आगे पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री भी कर सकता है अपने नॉलेज और स्किल को बढ़ाने के लिए।


BUMS ADMISSION PROCESS IN HINDI


आप भी अगर BUMS कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप एडमिशन ले सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको NEET परीक्षा के लिए रजिस्टर करना है और उसके बाद आपको NEET परीक्षा को देना है और NEET परीक्षा को क्वालीफाई करना है।


2.) NEET परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद आपको BUMS COUNSELING के लिए रजिस्टर करना है।


3.) BUMS COUNSELING के अंदर आपको पार्टिसिपेट होना है जिसके अंदर आप अपनी NEET Ranking के हिसाब से कॉलेज है उनको आप सेलेक्ट कर पाओगे।


4.) काउंसलिंग के हिसाब से और कॉलेज के अंदर कितनी सीट है उसके हिसाब से आपको BUMS कॉलेज के अंदर एडमिशन मिलेगा।


5.) कॉलेज के अंदर एडमिशन मिलने के बाद आपको जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट से एडमिशन लेने के लिए उनको कॉलेज के अंदर जमा करवाना है और एडमिशन की फीस है उसको भरना है। आपको एनरोलमेंट प्रक्रिया को कंप्लीट करना है और BUMS कोर्स के अंदर आपको एडमिशन मिल गया।


ELIGIBILITY CRITERIA FOR BUMS COURSE IN HINDI


BUMS कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपका जो विषय है वह फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी , इंग्लिश होना चाहिए और आपके काम से कम 50% होने चाहिए।


उसके बाद आपको NEET परीक्षा को पास करना होगा और आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


DURATION OF BUMS COURSE IN HINDI


BUMS कोर्स 5.5 साल का होता है जिसके अंदर एक साल के इंटर्नशिप शामिल होती है।


पहले 4 साल के अंदर एकेडमिक स्टडी शामिल होती है और 1 साल कंपलसरी इंटर्नशिप का होता है। इस कोर्स के अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं जिसके अंदर आपको अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं।


SYLLABUS OF BUMS COURSE IN HINDI


नीचे BUMS कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से और हम आपको बता दें कि यह तो सिर्फ ओवरव्यू है सिलेबस का और यह कॉलेज के हिसाब से थोड़ा अलग-अलग हो सकता है।


SEMESTER 1:

  • ANATOMY I
  • PHYSIOLOGY I
  • BIOCHEMISTRY I
  • KULLIYAT UMOORE TABIYA I (BASIC PRINCIPLE OF UNANI MEDICINE I)
  • TASHREEHUL BADAN I (ANATOMY I)


SEMESTER 2:

  • ANATOMY II
  • PHYSIOLOGY II
  • BIOCHEMISTRY II
  • KULLIYAT UMOORE TABIYA II (BASIC PRINCIPLE OF UNANI MEDICINE II)
  • TASHREEHUL BADAN II (ANATOMY II)


SEMESTER 3:

  • PHARMACOLOGY I
  • PATHOLOGY I
  • MAGNAFUEL AZA (PHARMACOLOGY I)
  • AMRAZ-E-UMUNI (GENERAL DISEASE)
  • USUL-E-MOALIJAT (PRINCIPLES OF TREATMENT)


SEMESTER 4:

  • PHARMACOLOGY II
  • PATHOLOGY II
  • MAGNAFUEL AZA (PHARMACOLOGY II)
  • AMRAZ-E-UMUNI (GENERAL DISEASE)
  • USUL-E-MOALIJAT (PRINCIPLES OF TREATMENT)


SEMESTER 5:

  • UNANI MATERIA MEDICA I
  • UNANI SURGERY I
  • AMRAZ-E-NISWANI WA ATFAL (DISEASE OF WOMEN AND CHILDREN)
  • lIMUL-ADVIA (MATERIA MEDICA I)
  • JARAHAT-E-AMALI (PRACTICAL SURGERY I)


SEMESTER 6:

  • UNANI MATERIA MEDICA II
  • UNANI SURGERY II
  • AMRAZ-E-NISWANI WA ATFAL (DISEASE OF WOMEN AND CHILDREN)
  • lIMUL-ADVIA (MATERIA MEDICA II)
  • JARAHAT-E-AMALI (PRACTICAL SURGERY II)


SEMESTER 7:

  • UNANI MATERIA MEDICA III
  • UNANI GYNECOLOGY AND OBSTETRICS
  • AMRAZ-E-DAHILIYA ( DISEASE OF DIGESTIVE SYSTEM)
  • lIMUL-ADVIA (MATERIA MEDICA III)
  • AMRAZ-E-NISWANI WA ATFAL (DISEASE OF WOMEN AND CHILDREN)
  • lIMUL-ADVIA (MATERIA MEDICA II)


SEMESTER 8:

  • UNANI MATERIA MEDICA IV
  • UNANI PEDIATRICS
  • AMRAZ-E-TOWLEEDI (DISEASE OF RESPIRATORY SYSTEM)
  • lIMUL-ADVIA (MATERIA MEDICA IV)
  • AMRAZ-E-NISWANI WA ATFAL (DISEASE OF WOMEN AND CHILDREN)


SEMESTER 9:

  • COMMUNITY MEDICINE I
  • UNANI MEDICINE AND SURGERY PRACTICAL TRAINING
  • AMRAZ-E-JISMANIYAT (DISEASE OF NERVOUS SYSTEM)
  • AMRAZ-E-MUSHIR (DISEASE OF JOINTS AND MUSCLE)
  • AMRAZ-E-JILD WA MUZMAH (DISEASE OF SKIN AND HAIR)


SEMESTER 10:

  • COMMUNITY MEDICINE II
  • UNANI MEDICINE AND SURGERY PRACTICAL TRAINING
  • AMRAZ-E-KHAUN (DISEASE OF BLOOD)
  • AMRAZ-E-MOWAZI (DISEASE OF METABOLISM)
  • AMRAZ-E-MUTADDI (INFECTIOUS DISEASE)


INTERNSHIP:

  • आपको रोटेशनल इंटर्नशिप करनी होगी अलग-अलग अस्पताल के डिपार्टमेंट जैसे की मेडिसिन, सर्जरी, गायनेकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन आदि।

BEST COLLEGES FOR BUMS COURSE IN HINDI


नीचे BUMS कोर्स करने के लिए कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है उसकी एक लिस्ट दी गई है।

  • JAMIA HAMDARD UNIVERSITY, NEW DELHI
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY
  • NTR UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE,VIJAYAWADA
  • SHIVAJI UNIVERSITY, KOLHAPUR
  • ARYABHATTA KNOWLEDGE UNIVERSITY, PATNA
  • GLOCAL UNIVERSITY, SAHARANPUR
  • AYURVEDIC AND UNANI TIBBIA COLLEGE, NEW DELHI
  • DEOBAND UNANI MEDICAL COLLEGE, SAHARANPUR
  • JAMIA TIBBIYA DEOBAND , SAHARANPUR
  • JVM UNANI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, PUNE


BAMS COURSE FEES IN HINDI


BUMS कोर्स फीस उस पर निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज में यह कोर्स कर रहे हैं, कॉलेज किस जगह पर है और क्या कॉलेज प्राइवेट है या गवर्नमेंट आदि।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹5000 से ₹20000 तक हो सकती है सालाना।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹6 लाख तक हो सकती है सालाना।


JOBS AFTER BUMS COURSE IN HINDI


नीचे नौकरियों की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप यह कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।

  1. Unani Medical Practitioner
  2. Researcher in Unani Medicine
  3. Lecturer/Professor in Unani Medical Colleges
  4. Healthcare Consultant in Unani Medicine
  5. Public Health Officer in Unani Healthcare
  6. Unani Pharmacist
  7. Hospital Administrator in Unani Hospitals/Clinics
  8. Medical Officer in Government Health Departments
  9. Health Educator in Unani Medicine
  10. Traditional Medicine Consultant
  11. Wellness Consultant in Unani Medicine
  12. Pharmaceutical Sales Representative for Unani Products
  13. Editorial roles in Unani Medical Publications
  14. Clinical Trials Coordinator for Unani Medicine
  15. Health Policy Analyst in Traditional Medicine
  16. NGO or Nonprofit Organization roles in Healthcare
  17. Medical Tourism Coordinator for Unani Treatments
  18. Quality Control Officer in Unani Herbal Industry
  19. Regulatory Affairs Officer for Unani Medicines
  20. Medical Writer specializing in Unani Medicine


BUMS COURSE JOB SALARY IN HINDI


BUMS कोर्स करने के बाद जो आपके एवरेज सैलेरी होती है वह 3 से 10 लाख रुपए के बीच होती है सालाना।


आप अगर थैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट है तो आपकी सैलरी तीन से पांच लाख रुपए के बीच होती है सालाना। आप अगर कंसलटेंट की नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 5 से 7 लाख रुपए के बीच होती है सालाना।


आपकी जो सैलरी है वह उस पर निर्भर करती है कि आप कौन से पद पर काम कर रहे हैं और आपका अनुभव कितना है।


FAQS


1.)BUMS कोर्स कितने साल का होता है?


BUMS कोर्स 5.5 साल का होता है जिसके अंदर 1 साल के इंटर्नशिप शामिल होती है।


2.) BUMS कोर्स के अंदर कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?


BUMS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को pharmacology, medicine, principle of Unani medicine, anatomy और इससे जुड़े हुए बहुत सारे विषय आपको पढ़ाए जाते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close