WHAT IS BSMS | BSMS COURSE DETAILS IN HINDI
BSMS जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF SIDDHA MEDICINE AND SURGERY है, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की ट्रेडीशनल इंडियन मेडिसिन पर फोकस करता है। इस प्रोग्राम के अंदर आपको SIDDHA MEDICINE और इससे जुड़े हुए विषय पढ़ाए जाएंगे।
SIDDHA MEDICINE एक असिएंट सिस्टम है हेल्थ केयर फील्ड के अंदर जो की साउथ इंडिया से आई थी Dravidian culture से।BSMS कोर्स इसलिए तैयार किया गया है ताकि विद्यार्थियों को सिद्धा मेडिसिन और उसके प्रिंसिपल्स और प्रैक्टिस के बारे में नॉलेज दि जा सके।
BSMS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को anatomy, physiology, pathology, pharmacology, toxicology और clinical medicine जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। Siddha philosophy, diagnostic methods और treatment modalities BSMS कोर्स को बाकी मेडिकल कोर्स से अलग बनाते हैं।SIDDHA MEDICINE, holistic approach पर निर्भर करती है जिसके अंदर शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण शामिल है।
BSMS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को siddha medicine के साथ-साथ उसके अंदर कौन से मेडिसिनल प्लांट्स, मिनरल्स और एनिमल प्रोडक्ट उपयोग किए जाते हैं उसके बारे में भी सिखाया जाता है।BSMS कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और क्लीनिकल एक्स्पोज़र भी शामिल है।
BSMS कोर्स का लक्ष्य है कि वे विद्यार्थियों को मॉडर्न मेडिकल साइंस के साथ-साथ ट्रेडिशनल सिद्धा सिस्टम के बारे में सिखाएं जो की हेल्थ केयर सेक्टर के अंदर ज्यादा योगदान करें। यह कुछ पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प है नौकरी करने के।
BSMS COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI
आप भी अगर BSMS कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप एडमिशन ले सकते हैं।
1.) सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और सबमिट करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और एंट्रेंस परीक्षा स्कोर शामिल करना होगा।
2.) विद्यार्थियों को NEET-UG परीक्षा देनी होगी जो की एक नेशनल लेवल एंट्रेंस परीक्षा है जिसके अंदर आपको chemistry, biology, physics और botany से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों को इस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
3.) जितने भी विद्यार्थी परीक्षा को क्वालीफाई करेंगी उन विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा जिसके अंदर विद्यार्थियों के मार्क्स के आधार पर सीट अलॉटमेंट की जाएगी। विद्यार्थियों को उनके रैंक के हिसाब से कॉलेज के अंदर सीट अलॉटमेंट की जाएगी।
4.) विद्यार्थियों को allotted seat को इफेक्ट करना होगा और जरूरी फीस को भरना होगा और उसके बाद विद्यार्थियों को एडमिशन फॉर्मेलिटी और फीस को कंप्लीट करना होगा।
बहुत सारी कॉलेज के अंदर NEET-UG को क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज ऐसी है जो कि अपना खुद का एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं और उसके हिसाब से एडमिशन देते हैं। आप अपने हिसाब से कोई एक एंट्रेंस परीक्षा देकर एडमिशन ले सकते हैं।
BSMS COURSE ELIGIBILITY IN HINDI
BSMS कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश कंपलसरी सब्जेक्ट होने चाहिए। 12वीं कक्षा के अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।
BSMS कोर्स करने के लिए आपको NEET-UG एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। कुछ प्राइवेट कॉलेज अपना एंट्रेंस परीक्षा लेती है और उसके हिसाब से आपको एडमिशन दिया जाता है।
आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए BSMS कोर्स करने के लिए।
BSMS COURSE DURATION IN HINDI
BSMS COURSE 5.5 साल का होता है। पहले 4.5 साल के अंदर क्लासरूम स्टडी शामिल होती है और आखिर का जो 1 साल होता है उसके अंदर इंटर्नशिप होती है।
BSMS कोर्स के अंदर कुल 10 सेमेस्टर होते हैं और 1 साल के कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है। यह सब पूरा करने के बाद आपको BSMS कोर्स पूरा करने का एक सर्टिफिकेट मिलता है और आप बहुत सारे जगह पर काम करने के लिए योग्य बन जाते हैं।
BSMS COURSE SYLLABUS IN HINDI
BSMS कोर्स 5.5 साल का होता है और इसके अंदर कुल 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इसका सिलेबस दिया गया है। हम आपको बता दे कि यह सिलेबस सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।
SEMESTER 1:
- INTRODUCTION TO SIDDHA MEDICINE
- HISTORY AND DEVELOPMENT OF SIDDHA MEDICINE
- BASIC PRINCIPLES OF SIDDHA MEDICINE
- ANATOMY AND PHYSIOLOGY I
SEMESTER 2:
- ANATOMY AND PHYSIOLOGY II
- BIOCHEMISTRY
- PHARMACOLOGY
SEMESTER 3:
- PATHOLOGY
- MICROBIOLOGY
- SIDDHA PHARMACOLOGY AND THERAPEUTICS I
SEMESTER 4:
- SIDDHA PHARMACOLOGY AND THERAPEUTICS II
- SIDDHA DIAGNOSIS AND CLINICAL METHODS
- SIDDHA SURGERY AND ORTHOPEDICS
SEMESTER 5:
- SIDDA GYNECOLOGY AND OBSTETRICS
- SIDDHA PEDIATRICS
- SIDDHA DERMATOLOGY AND VENEREOLOGY
SEMESTER 6:
- SIDDHA NEUROLOGY AND PSYCHIATRY
- SIDDHA OPHTHALMOLOGY AND ORTHOKERATOLOGY
- SIDDHA SOCIAL AND PREVENTIVE MEDICINE
SEMESTER 7:
- SIDDHA RESEARCH METHODOLOGY
- SIDDHA PHARMACY AND PHARMACOLOGY
- SIDDHA MEDICAL ETHICS AND JURISPRUDENCE
SEMESTER 8:
नीचे दिए गए विषय में से आप कोई भी एक विषय अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं:
- SIDDHA PANCHAKARMA THERAPY
- SIDDHA YOGA AND MEDITATION
- SIDDHA MARMA THERAPY
- SIDDHA TOXICOLOGY AND POISON MANAGEMENT
SEMESTER 9-10:
- INTERNSHIP
ENTRANCE EXAM LIST FOR BSMS COURSE IN HINDI
BSMS कोर्स करने के लिए आपको NEET-UG एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है। भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज के अंदर आपको इस परीक्षा को पास करने के बाद एडमिशन मिलता है।
भारत के अंदर कुछ कॉलेज ऐसी है जो अपना खुद का एंट्रेंस परीक्षा लेती है और कुछ राज्य लेवल की भी परीक्षा होती है। आप अगर NEET-UG परीक्षा को नहीं देना चाहते तो आप नीचे दी गई कोई भी परीक्षा में से दे सकते हैं।
- NEET
- BVP CET
- JCECE
- FMGE
BEST COLLEGE LIST FOR BSMS COURSE IN HINDI
BSMS कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन से कॉलेज अच्छी है उसकी एक लिस्ट दी गई है।
- NATIONAL INSTITUTE OF SIDDHA, CHENNAI
- GOVERNMENT SIDDHA MEDICAL COLLEGE, TIRUCHIRAPALLI
- SHRI SIGN RAM MEDICAL COLLEGE OF SIDDHA AYURVEDIC AND HOMEOPATHY, TAMIL NADU
- TAMILNADU GOVERNMENT SIDDHA MEDICAL COLLEGE, PALAYAMKOTTAI
- GOVERNMENT SIDDHA MEDICAL COLLEGE, VIJAYAWADA
- GUJARAT AYURVEDIC UNIVERSITY, JAMNAGAR
- DR BR AMBEDKAR SIDDHA MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, BANGALORE
- NTR UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE, VIJAYAWADA
- KERALA UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE, THRISSUR
- DR YSR UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE, VIJAYAWADA
BSMS COURSE FEES IN HINDI
BSMS कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप कौन सी कॉलेज में पढ़ रहे हो, आपके कॉलेज कौन सी है और कॉलेज किस जगह पर है।
आप अगर BSMS कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹300000 तक हो सकती है सालाना।
आप अगर BSMS कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹5000 से ₹50000 तक हो सकती है सालाना।
BSMS COURSE JOBS IN HINDI
BSMS कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हो और किस सेक्टर में कर सकते हो उसकी एक लिस्ट दी गई है।
- Siddha Practitioner
- Researcher in Siddha Medicine
- Lecturer/Professor in Siddha Medical Colleges
- Consultant in Ayush Hospitals
- Wellness Consultant
- Pharmacist in Siddha Pharmacy
- Clinical Trial Coordinator
- Public Health Officer
- Health Educator in Siddha Medicine
- Siddha Medical Officer in Government Health Departments
- Siddha Pharmacist
- Ayurvedic Product Development Scientist
- Regulatory Affairs Specialist in Siddha Medicine
- Healthcare Administrator in Ayush Institutions
- Medical Writer specializing in Siddha Medicine
- Yoga and Naturopathy Instructor
- Alternative Medicine Consultant
- Wellness Coordinator in Spa and Wellness Centers
- Entrepreneur in Herbal Medicine Business
- Medical Tourism Facilitator with a focus on Siddha treatments.
DR. READY LABORATORIES, SUN PHARMACEUTICAL INDUSTRIES, CIPLA, LUPIN, APOLLO HOSPITAL यह सारी टॉप कंपनियों है जिसके अंदर आप काम कर सकते हैं।
BSMS COURSE JOB SALARY IN HINDI
BSMS कोर्स करने के बाद जो आपकी एवरेज सैलेरी है वह 3 से 5 लाख रुपए हो सकती है सालाना।
आप research and development की फील्ड के अंदर काम करते हैं तो आपकी सैलरी 5 लाख रुपए होती है सालाना। Teaching और consulting की फील्ड के अंदर काम करते हो तो आपकी सैलरी 3 से 4 लाख रुपए होती है सालाना।
FAQS
1.)BSMS क्या है?
BSMS यानी bachelor of Siddharth medicine and surgery, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर आपको ट्रेडीशनल इंडियन-SIDDHA MEDICINE के बारे में और उससे जुड़े हुए विषय के बारे में पढाया जाएगा।
2.) BSMS कोर्स के अंदर कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?
BSMS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को anatomy, physiology, pathology, pharmacology, toxicology और clinical medicine जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे।