BMS KYA HAI | BMS COURSE DETAILS IN HINDI
BMS यानी bachelor of Management studies यह एक अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को मैनेजमेंट और बिजनेस के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है जो कि विद्यार्थियों को बिजनेस के बारे में नॉलेज और जो जरूरी स्किल है उनको सीखता है।
BMS कोर्स के अंदर core management subject शामिल होते हैं जैसे की organisational behaviour, marketing, finance, human resource और strategic management। BMS कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को बिजनेस प्रिंसिपल के बारे में सीखना है और विद्यार्थियों को करियर के लिए तैयार करना होता है।
BMS कोर्स के अंदर सिर्फ ट्रेडिशनल बिजनेस सब्जेक्ट नहीं होते बल्कि उनसे रिलेटेड फील्ड के सब्जेक्ट जैसे की economic, statistics और information technology को भी पढाया जाता है। BMS कोर्स के अंदर इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट और केस स्टडीज शामिल होती है, जिसकी वजह से वह अपने थियोरेटिकल नॉलेज को रियल वर्ल्ड के अंदर इस्तेमाल कर पाते हैं और अनुभव प्राप्त करते हैं।
BMS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को communication, leadership और teamwork के बारे में भी सिखाया जाता है और skills को डेवलप किया जाता है। BMS कोर्स विद्यार्थियों को बिजनेस और मैनेजमेंट के अंदर अपना करियर बनाने के लिए एक अच्छी खासी नॉलेज प्रदान करता है।
ADMISSION PROCESS OF BMS COURSE
आप भी अगर बीएमएस कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जो स्टेप से उनको फॉलो करके आप यह कोर्स कर सकते हैं और एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
1.) पहले चेक की जगह क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं है यानी जो इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है उसको आप मैच करते हैं या नहीं।
2.) अब जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं क्या उसे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है उसको चेक कीजिए अगर देनी पड़ती है तो आप उसे एंट्रेंस परीक्षा को पास कीजिए।
3.) आपकी कॉलेज में अगर पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होता है तो उसको अटेंड कीजिए अगर नहीं होता है तो कोई बात नहीं।
4.) आप अगर एडमिशन के लिए सिलेक्ट हो गए हो तो जितने भी जरूरी डॉक्यूमेंट से उनको जमा करवा लीजिए जैसे की 12वीं की मार्कशीट, एंट्रेंस परीक्षा का स्कोर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
5.) उसके बाद जो भी आपका एडमिशन फीस है उसको भर दीजिए और उसके बाद आपको एडमिशन मिल जाएगा।
ELIGIBILITY CRITERIA OF BMS COURSE
BMS कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।
कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।
कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन मेरिट के हिसाब से दिया जाता है जिसके अंदर किसी भी एंट्रेंस परीक्षा की जरूरत नहीं होती।
ENTRANCE EXAM LIST FOR BMS COURSE
कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है एडमिशन लेने के लिए और कुछ कॉलेज के अंदर नहीं देना पड़ता। नीचे कुछ एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप पास करके एडमिशन ले सकते हैं अपनी मनपसंद कॉलेज के अंदर।
- CUET
- AIMA
- IPMAT
- JEMAT
- MH-CET
- SNAP
- XAT
- NMIMS NMAT BY GMAC
BMS COURSE DURATION
BMS कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और दो सेमेस्टर 1 साल के अंदर पढ़ाए जाते हैं।
पहले 2 साल के अंदर विद्यार्थियों को बिजनेस और मैनेजमेंट के अंदर जो फाऊंडेशनल सब्जेक्ट है वह पढ़ाए जाते हैं।
Third year के अंदर विद्यार्थियों को एक या दो एरिया के अंदर स्पेशलाइज्ड किया जाता है जैसे कि फाइनेंस,मार्केटिंग और हुमन रिसोर्स। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को मौका मिलता है रिसर्च प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप को करने का और पूरा करने का।
SYLLABUS OF BMS COURSE
नीचे बीएमएस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से और हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एक overview है और यह अलग भी हो सकता है।
SEMESTER 1:
- FOUNDATION OF HUMAN SKILLS
- BUSINESS ENVIRONMENT
- INTRODUCTION TO FINANCIAL ACCOUNTS
- BUSINESS MATHEMATICS
- PRINCIPLES OF MANAGEMENT
SEMESTER 2:
- INDUSTRIAL LAW
- MANAGERIAL ECONOMICS
- BUSINESS STATISTICS
- COMPUTER FUNDAMENTALS FOR BUSINESS
- ORGANIZATIONAL BEHAVIOR
SEMESTER 3:
- BUSINESS ACCOUNTING
- MARKETING MANAGEMENT
- FINANCIAL MANAGEMENT
- QUANTITATIVE METHODS FOR BUSINESS
- BUSINESS COMMUNICATION
SEMESTER 4:
- HUMAN RESOURCE MANAGEMENT
- PRODUCTION AND OPERATION MANAGEMENT
- BUSINESS RESEARCH METHOD
- ELECTIVE I
- ELECTIVE II
SEMESTER 5:
- BUSINESS POLICY AND STRATEGY
- INTERNATIONAL BUSINESS
- MANAGEMENT OF CHANGE
- ELECTIVE III
- ELECTIVE IV
SEMESTER 6:
- BUSINESS ETHICS AND SOCIAL RESPONSIBILITY
- ENTREPRENEURSHIP DEVELOPMENT
- PROJECT WORK
- ELECTIVE V
- ELECTIVE VI
BEST COLLEGE LIST FOR BMS COURSE
नीचे भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है।NIRF की रैंकिंग के हिसाब से
- ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
- NARSI MOHAN JI COLLEGE OF COMMERCE AND ECONOMICS, MAHARASHTRA
- KJ SAUMYA COLLEGE OF ARTS AND COMMERCE ,MAHARASHTRA
- AJAR COLLEGE OF COMMERCE AND ECONOMICS ,MAHARASHTRA
- JAY HIND COLLEGE, MAHARASHTRA
- SYDENHAM INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES RESEARCH AND ENTREPRENEURSHIP EDUCATION, MAHARASHTRA
- NMIMS SCHOOL OF BUSINESS MANAGEMENT, MAHARASHTRA
- SYMBIOSIS INSTITUTE OF BUSINESS MANAGEMENT, MAHARASHTRA
- SHAHID SUKHDEV COLLEGE OF BUSINESS STUDIES, DELHI
- SHRI GURU GOBIND SINGH COLLEGE OF COMMERCE, DELHI
WHAT IS THE FEES OF BMS COURSE
BMS कोर्स की फीस निर्भर करते हैं कि आप किस कॉलेज के अंदर कर रहे हो गवर्नमेंट है या प्राइवेट।
BMS कोर्स आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस 8000 से 25000 रुपए हो सकती है सालाना।
BMS कोर्स आप अगर प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस 35000 से 250000 रुपए तक हो सकती है सालाना।
BMS COURSE JOBS IN HINDI
नीचे उन नौकरियों की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप यह कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।
- Marketing Manager
- Financial Analyst
- Human Resources Manager
- Operations Manager
- Sales Manager
- Business Consultant
- Project Manager
- Supply Chain Manager
- Entrepreneur
- Risk Analyst
- Investment Banker
- Management Analyst
- Retail Manager
- Market Research Analyst
- Corporate Trainer
BMS COURSE SALARY
BMS कोर्स करने के बाद जो आपकी स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह 3 से 5 लाख रुपए होती है सालाना। और यह सैलरी 10 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।
Sales executive, marketing executive, human resource executive, finance executive जो स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह तीन से पांच लख रुपए होती है सालाना।
Business Development executive, management trainee, customer relationship manager जो सैलरी होती है वह 4 से 6 लाख रुपए होती है सालाना।
Business analyst, project manager की सैलरी 5 से 7 लाख रुपए होती है सालाना। Team leader, assistant manager की जो सैलरी होती है वह 6 से 9 लाख रुपए होती है सालाना।
यह तो सिर्फ एक एवरेज सैलेरी है और यह अलग-अलग हो सकते हैं कि आप कौन से पद पर काम कर रहे हो, किस कंपनी में काम कर रहे हो आदि।
FAQS
1.)BMS COURSE क्या है?
BMS यानी bachelor of management study, यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में नॉलेज देता है।
2.) BMS full form in medical in Hindi
BMS का full form, bachelor of management study है और यह 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।
3.) BMS कोर्स कितने साल का होता है?
BMS कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।
4.) BMS कोर्स के अंदर कौन-कौन से subject शामिल होते हैं?
BMS COURSE के अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे की organisational behaviour, marketing finance, human resource, strategic management, economics, statistics और information technology।