BJMC COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2024

BJMC COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2023

BJMC कोर्स | BJMC COURSE DETAILS IN HINDI

BJMC जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को journalism और mass communication से जुड़ी हुई नॉलेज और स्किल प्रदान की जाती है। यह कोर्स छात्रों को मीडिया और कम्युनिकेशन किस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है।


BJMC कोर्स के अंदर थियोरेटिकल कॉन्सेप्ट और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान की जाती है जिसके अंदर news reporting, media ethics, public relations, advertising, digital media और communication theories के बारे में सिखाया जाता है।BJMC कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को सारी मीडिया फॉर्मैट्स print, broadcast और digital के बारे में सिखाया जाता है।


BJMC कोर्स के अंदर वेरियस प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल असाइनमेंट के द्वारा विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग, इफेक्टिव कम्युनिकेशन और एथिकल प्रैक्टिसेज कि स्किल डेवलप की जा सके।BJMC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी journalism, broadcasting, advertising, public relation, content creation और digital media की फील्ड के अंदर काम करने के लिए योग्य हो जाता है।


BJMC कोर्स ए का बेहद ही अच्छा कोर्स है जो कि विद्यार्थियों को मीडिया प्रोफेशन के लिए तैयार करता है जिसकी वजह से विद्यार्थी journalism और mass communication की फील्ड के अंदर अपना योगदान दे सके।


BJMC COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BJMC कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उसके काम से कम 50% होने चाहिए।


BJMC कोर्स करने के लिए विद्यार्थी की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।


BJMC COURSE DURATION IN HINDI


BJMC कोर्स 3 साल का होता है जो की 6 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


BJMC कोर्स के अंदर print media, electronic media, news media और ad & public relation जैसी फील्ड उपलब्ध होती है।


BJMC ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BJMC कोर्स करने के लिए आप भारत की सबसे अच्छी कॉलेज जी के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। कुछ परीक्षाएं नेशनल ऑल स्टेट लेवल पर होती है और कुछ परीक्षाएं कॉलेज अपनी खुद की करती है। नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • SAT
  • JMI ENTRANCE EXAM
  • IIMC ENTRANCE EXAM 
  • JNUEE
  • AMU ENTRANCE EXAM

इसके अलावा भी बहुत सारी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है और आप पहले चेक कर लीजिए कि आप जिस कॉलेज के अंदर जाने वाले हैं क्या उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है या नहीं।


BJMC SYLLABUS IN HINDI


नीचे BJMC कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से और हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO JOURNALISM
  • MASS COMMUNICATION THEORIES
  • MEDIA LAWS AND ETHICS
  • INTRODUCTION TO PHOTOGRAPHY AND VIDEOGRAPHY
  • COMMUNICATION SKILLS


SEMESTER 2:

  • NEWS REPORTING AND EDITING
  • FEATURE WRITING
  • INTRODUCTION TO ADVERTISING
  • PUBLIC RELATIONS
  • MEDIA RESEARCH METHODS


SEMESTER 3:

  • PRINT JOURNALISM
  • ELECTRONIC JOURNALISM
  • NEW MEDIA JOURNALISM
  • DEVELOPMENT COMMUNICATION
  • GENDER AND MEDIA


SEMESTER 4:

  • ADVANCED REPORTING AND EDITING
  • INVESTIGATIVE JOURNALISM
  • SOCIAL MEDIA MARKETING
  • MEDIA PLANNING AND STRATEGY
  • MEDIA PSYCHOLOGY


SEMESTER 5:

  • INTERNSHIP
  • MEDIA ENTREPRENEURSHIP
  • MEDIA ETHICS AND SOCIAL RESPONSIBILITY
  • CROSS CULTURAL COMMUNICATION
  • MEDIA PSYCHOLOGY


SEMESTER 6:

  • PROJECT WORK
  • MEDIA LAWS AND ETHICS
  • MEDIA MARKETING AND AUDIENCE ENGAGEMENT
  • CORPORATE COMMUNICATION
  • MEDIA ENTREPRENEURSHIP

BJMC COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2023



BJMC ADMISSION PROCESS IN HINDI


आप भी अगर BJMC कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप एडमिशन ले सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं।


2.) फिर देखना है कि क्या आप जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं क्या आपको एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा या नहीं।


3.) जिन विद्यार्थियों ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच कर लिया है और अगर एंट्रेंस परीक्षा थी और उसे पास कर लिया है तो फिर उनको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होगा।


4.) एप्लीकेशन फॉर्म और जो डॉक्यूमेंट जमा करवाए थे उनके आधार पर जो भी विद्यार्थी सिलेक्टर होंगे उनके शॉर्ट लिस्टिंग होगी।


5.) जिन विद्यार्थियों के नाम शॉर्ट लिस्टिंग में आया था उनको फिर यूनिवर्सिटी और कॉलेज की फीस भरने के बाद, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उनका एडमिशन कॉलेज के अंदर कंफर्म हो जाएगा।


BJMC COLLEGES LIST IN HINDI


BJMC कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन सी कॉलेज अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INDIAN INSTITUTE OF MASS COMMUNICATION, NEW DELHI
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF MEDIA AND COMMUNICATION, PUNE
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA UNIVERSITY, NEW DELHI
  • SYMBIOSIS CENTRE FOR MEDIA AND COMMUNICATION, PUNE
  • DEPARTMENT OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION, UNIVERSITY OF DELHI
  • XAVIER INSTITUTE OF COMMUNICATION, MUMBAI
  • LADY SHRIRAM COLLEGE FOR WOMEN, NEW DELHI
  • DEPARTMENT OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION, PUNJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH
  • SCHOOL OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION, UNIVERSITY OF HYDERABAD
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, PHAGWARA
  • ASIAN SCHOOL OF JOURNALISM, NEW DELHI
  • AMITY SCHOOL OF COMMUNICATION, NOIDA
  • GD GOENKA SCHOOL OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION, GURGAON
  • INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES, NOIDA
  • KR MANGALAM UNIVERSITY, GURGAON


BJMC FEES IN HINDI


BJMC कोर्स करने की फीस निर्भर करते हैं कि आप भारत की कौन सी जगह से किस कॉलेज के अंदर पढ़ रहे हैं।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 तक हो सकती है सालाना।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹200000 तक हो सकती है सालाना।


BJMC JOBS IN HINDI


BJMC कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसके एक लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. Journalist
  2. News Reporter
  3. Editor
  4. Content Writer
  5. Public Relations Specialist
  6. Copywriter
  7. Broadcast Reporter
  8. Social Media Manager
  9. Advertising Executive
  10. Media Analyst
  11. Photojournalist
  12. Radio Jockey (RJ)
  13. Video Editor
  14. Digital Marketing Specialist
  15. Event Manager
  16. Communication Officer
  17. Documentary Filmmaker
  18. Media Researcher
  19. Scriptwriter
  20. News Anchor


BJMC SALARY IN INDIA


BJMC कोर्स करने के बाद जो एवरेज सैलेरी होती है वह 3 से 10 लाख रुपए हो सकती है सालाना।


आप अगर न्यूज़ एंकर की जॉब करते हैं तो उसकी एवरेज सैलेरी 5 से 15 लाख रुपए तक हो सकती है, रिपोर्टर की एवरेज सैलेरी 3 से 6 लाख रुपए हो सकती है, कंटेंट राइटर और कॉपीराइटर की एवरेज सैलेरी तीन से सात लाख रुपए तक हो सकती है, सोशल मीडिया मैनेजर की एवरेज सैलेरी 3 से 5 लाख रुपए तक हो सकती है, मीडिया टीचर की एवरेज सैलेरी 3 से 6 लाख रुपए तक हो सकती है।


FAQS


1.)BJMC क्या है?


BJMC जिसका फुल फॉर्म bachelor of journalism and mass communication हैं, यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को जर्नालिज्म और कम्युनिकेशन के बारे में सिखाया जाता है।


2.)BJMC के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?


BJMC कोर्स के अंदर journalism, media ethics, public relation, advertising, digital media, communication theories और news reporting जैसे बहुत सारे विषय शामिल होते हैं।


3.)BJMC कोर्स कितने साल का होता है?


BJMC कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close