top

BE COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BE COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023

BE COURSE KYA HAI | BE COURSE DETAILS IN HINDI

BE जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF ENGINEERING हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की फील्ड के अंदर तैयार करता है। यह प्रोग्राम 4 साल का होता है जिसके अंदर विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल और प्रैक्टिस सिखाई जाती है।


BE कोर्स के अंदर बहुत सारी engineering disciplines होती है जैसे की civil, mechanical, electrical, computer, chemical, aerospace engineering और बहुत सारी। इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल कोर्सवर्क, लैबोरेट्री एक्सपेरिमेंट और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट शामिल होते हैं।


BE कोर्स की शुरुआत में विद्यार्थियों को मैथमेटिक्स, फिजिक्स और बेसिक इंजीनियरिंग प्रिंसिपल सिखाए जाते हैं और जैसे-जैसे वह आगे बढ़ते हैं उनको उनके फील्ड के हिसाब से अलग-अलग टॉपिक सिखाए जाते हैं। इस कोर्स को इस तरह से बनाया गया है कि विद्यार्थी की problem solving abilities, critical thinking और analytical skills डेवलप किया जाए।


BE उसको पूरा करने के बाद विद्यार्थी इंजीनियरिंग की फील्ड के अंदर काम करने के लिए योग्य बन जाता है और वह आगे पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री भी कर सकता है।


BE COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BE कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स कंपलसरी सब्जेक्ट होने चाहिए। आपके काम से कम 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है। विद्यार्थी की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 23 वर्ष की होनी चाहिए।


जो विद्यार्थी डिप्लोमा के बाद यह कोर्स करना चाहते हैं उनको BE कोर्स के अंदर डायरेक्ट सेकंड ईयर के अंदर एडमिशन ले सकते है।


BE COURSE DURATION IN HINDI


BE कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं।BE कोर्स के अंदर क्लासरूम लेक्चर, लैबोरेट्री एक्सपेरिमेंट और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होता है।


पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल सब्जेक्ट और इंजीनियरिंग प्रिंसिपल सिखाए जाते हैं। दूसरे साल के अंदर विद्यार्थी ने जो भी फील्ड सिलेक्ट की है उसके core सब्जेक्ट सिखाए जाते हैं। तीसरे साल के अंदर उसे एडवांस्ड इंजीनियरिंग कोर्सेज पढ़ाई जाते हैं और आखिर के साल के अंदर प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नशिप शामिल होती है।


ENTRANCE EXAM LIST FOR BE COURSE IN HINDI


भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है और नीचे भारत की सबसे कठिन और अच्छी एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है जिन्हें पास करके आप यह कोर्स कर सकते हैं।

  • JEE MAIN
  • JEE ADVANCED
  • WBJEE
  • KCET
  • MHT-CET


नीचे दी गई सारी यूनिवर्सिटी लेवल की एंट्रेंस परीक्षा है;

  • BITSAT
  • VITEEE
  • SRMJEEE
  • COMEDK UGET
  • KIITEE
  • SITEEE
  • AMUEEE


ADMISSION PROCESS OF BE COURSE IN HINDI


आप भी अगर यह कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप यह कोर्स कर सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है कि क्या आप यह कोर्स करने के लिए योग्य है या नहीं।


2.) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करने के बाद आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना है और उसे पास करना है।


3.) जिन विद्यार्थियों ने एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लिया है उनको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है जिसके अंदर उनकी पर्सनल डिटेल्स, एकेडमिक क्वालीफिकेशन, एंट्रेंस परीक्षा स्कोर और अन्य इनफॉरमेशन शामिल होती है। इसके साथ उनका जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होता है।


4.) आपकी एंट्रेंस परीक्षा स्कोर और अन्य फैक्टर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसके अंदर जो विद्यार्थी सेलेक्ट हो गए हैं उनकी लिस्ट होगी। जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट के अंदर नाम आया है उनको काउंसलिंग करनी होगी जिसके अंदर उनको कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा उनकी रैंकिंग के हिसाब से और उनका प्रोग्राम सेलेक्ट करना होगा।


5.) जिन विद्यार्थियों ने अपना इंस्टीट्यूशन और प्रोग्राम सेलेक्ट कर दिया है और उसके बाद एडमिशन फीस को भरकर उनका एडमिशन कंफर्म हो जाता है।




BE COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023



BE COURSE SPECIALIZATION IN HINDI


नीचे BE कोर्स के अंदर आप कौन-कौन सी फील्ड के अंदर कोर्स को कर सकते हैं यानी कौन-कौन सी ब्रांचेस के अंदर इस कोर्स को कर सकते हैं,उसकी एक लिस्ट दी गई है।

  • Civil Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Electrical Engineering
  • Electronics Engineering
  • Computer Engineering
  • Chemical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Biomedical Engineering
  • Environmental Engineering
  • Instrumentation Engineering
  • Mining Engineering
  • Metallurgical Engineering
  • Textile Engineering
  • Agricultural Engineering
  • Industrial Engineering
  • Production Engineering
  • Automobile Engineering
  • Marine Engineering
  • Ceramic Engineering
  • Construction Engineering
  • Information Technology
  • Power Systems Engineering
  • Electronics and Telecommunication Engineering
  • Communication Engineering
  • Biochemical Engineering
  • Mechatronics Engineering
  • Geotechnical Engineering
  • Structural Engineering
  • Water Resources Engineering
  • Robotics Engineering


यह तो सिर्फ सबसे लोकप्रिय ब्रांच की लिस्ट दी गई है और इसके अलावा भी कई ब्रांचेस में भी आप एडमिशन ले सकते हैं अपने हिसाब से।


BE COURSE COLLEGE IN HINDI


BE कोर्स करने के लिए सबसे अच्छी कॉलेज IIT, NIT, IIIT होते हैं लेकिन नीचे इन सब को छोड़कर भारत की सबसे अच्छी कॉलेज की लिस्ट दी गई है।

  • BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE
  • VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY
  • MANIPAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY
  • BITS MISHRA, RANCHI
  • COLLEGE OF ENGINEERING, PUNE
  • THAPAR INSTITUTE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY
  • DAYANANDA SAGAR COLLEGE OF ENGINEERING, BENGALURU
  • RV COLLEGE OF ENGINEERING
  • SRM INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA


BE COURSE FEES IN HINDI


BE कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप कौन सी कॉलेज से कर रहे हैं और आपकी कॉलेज प्राइवेट है या गवर्नमेंट।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 तक हो सकती है सालाना।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹200000 तक हो सकती है सालाना।


BE COURSE JOBS IN HINDI


BE कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट दी गई है।

  1. Civil Engineer
  2. Mechanical Engineer
  3. Electrical Engineer
  4. Computer Engineer
  5. Chemical Engineer
  6. Aerospace Engineer
  7. Environmental Engineer
  8. Biomedical Engineer
  9. Electronics Engineer
  10. Software Engineer
  11. Structural Engineer
  12. Petroleum Engineer
  13. Industrial Engineer
  14. Materials Engineer
  15. Automotive Engineer
  16. Network Engineer
  17. Telecommunications Engineer
  18. Geotechnical Engineer
  19. Power Systems Engineer
  20. Process Engineer
  21. Robotics Engineer
  22. Data Scientist
  23. Quality Assurance Engineer
  24. Control Systems Engineer
  25. Project Manager (Engineering Projects)
  26. Renewable Energy Engineer
  27. Water Resources Engineer
  28. Nuclear Engineer
  29. Marine Engineer
  30. Manufacturing Engineer
  31. Operations Research Analyst
  32. Artificial Intelligence Engineer
  33. Instrumentation Engineer
  34. Cybersecurity Engineer
  35. Systems Engineer
  36. Mining Engineer
  37. Biotechnology Engineer
  38. Urban Planning Engineer
  39. Telecommunication Network Planner
  40. Railway Engineer

BE COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BE कोर्स करने के बाद जो आपकी एवरेज सैलेरी होती है वह 6 से 7 लाख रुपए होती है सालाना। इस कोर्स के अंदर बहुत सारी स्पेशलाइजेशन होती है इसीलिए आपकी स्पेशलाइजेशन के हिसाब से आपकी सैलरी अलग होती है।


आप अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो आपकी एवरेज सैलेरी आठ लाख रुपए हो सकती है सालाना। कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की 7.5 लाख रुपए होती है सालाना, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की 6.5 लाख रुपए होती है सालाना, मैकेनिकल इंजीनियर की 6 लाख रुपए होती है सालाना, सिविल इंजीनियर की साढे 5.5 लाख रुपए होती है सालाना।


FAQS


1.)BE कोर्स क्या है?


BE कोर्स जिसका फुल फॉर्म bachelor in engineering हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग फील्ड के अंदर तैयार करती है।


2.)BE कोर्स कितने साल का होता है?


BE कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं और इंटर्नशिप भी होती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close